विष्व बैंक पोषित योजना से शासन द्वारा जिले के लिए करीब सात करोड़ की लागत से सात गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए निर्माण कार्यो को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण करवाने की मंजूरी मिल गई हैं जिसके द्वारा लखनऊ मुख्यालय ईटजरिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बावन ब्लाॅक के ओधरपुर संपर्क मार्ग से सुहेड़ी गांव तक 1.90 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 90.93 लाख में हरियावां ब्लाॅक के अहमदी रोड़ से बिलहैया गांव तक 1.75 किलोमीटर का निर्माण कार्य 82.40 लाख में कराया जाएगा। पिहानी ब्लाॅक का मनकापुर बहेरा गांव का 1.50 किलोमीटर का मार्ग निर्माण कार्य में 80.19 लाख, भरखनी ब्लाॅक के आमतौरा से पतौरा से मामपुर तक 2.40 किलोमीटर का मार्ग 1 करोड़ 8 लाख 30 हजार की धनराषि स्वीकृत हुई तथा टोडरपुर ब्लाॅक के बेहटागोकुल से पिहानी रोड़ तक के लिए 3.20 किलोमीटर पर 1 करोड़ 41 लाख 47 हजार की मंजूरी मिली है। इसके अलावा हरपालपुर से नंदखेड़ा 3.25 किलोमीटर के लिए 1 करोड़ 37 लाख 85 हजार तथा महरौला पुर से पिथनापुर के लिए 2.65 किलोमीटर लंबी सड़क हेतु 1 करोड़ 21 लाख 33 हजार की राषि स्वीकृत की गई है। यह सभी सड़के हाॅटमिक्स के द्वारा बनाई जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com