Posted on 11 December 2011 by admin
भरावन क्षेत्र मे चुनावी अन्दाज मे एक सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के पूर्व मन्त्री डा0 अशोक बाजपेई ने जनता इन्टर कालेज भरावन मे कहा कि सूबे की जनता सरकार और पार्टी दोनो से ऊब चुकी है और छुटकारा पाने के लिये उचित समय के इन्तजार मे है वह उचित समय कुछ ही समय मे जनता को मिलने वाला है बसपा सरकार मे जो खाद 450 रू0 मे मिलनी चाहिये वह उसे एक हजार रूपये मिल रही है जनता इस सरकार को उखाड फेंकेगी सांसद ऊषा वर्मा ने कहा सण्डीला क्षेत्र हमेशा से सपा का रहा है भरावन की जनता कुवॅर महावीर सिह को एक परिवार की तरह मानती आई है। सुशीला सरोज ने इस अवसर पर कहा कि यहाॅ की जनता से हमारा पुराना लगाव है हंगामा करना हमारा मगसद कभी नही रहा परन्तु अब तस्वीर बदलनी चाहिये। जनता कब तक चुप बैठगी जनता की कमाई का गाढ़ा पैसा मूर्तिओं और पार्को पर खर्च हो रहा है जिलाध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि सपाइओ पर जुल्मोसितम का कहर जो वरसा रखा है उसका बदला लेने जनता का काम है । कुवॅर महावीर सिह ने दलाली खत्म करने की बात कही सभा मे गाॅव के प्रधान परवनलाल, रामपाल, विमलेश तिवारी, अनिल वर्मा, दिनेश पाल सिह आदि मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 December 2011 by admin
लोहा मन्डी रेलवेगंज के एक कारखाने मे वाहर से ताला लगा हुआ था मशीनो मे जंग लगी हुई पाई गयी यानि मशीन पूरी तरह से बन्द थी गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा, सीओ सिटी त्रिभुवन सिह, मुख्य खाद निरीक्षक अमित प्रकाश, फूड इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिह और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारी की। जेपी एण्ड कम्पनी के नाम से रजिस्टर्ड फर्म जो रामपाल गुप्ता के नाम से थी जिनका स्वर्गवास हो चुका है कारखाने की देखभाल उनका पुत्र अनिल और जगदीश जो उस समय फरार थे, चला रहे है कमलेश नामक नौकर निवासी उनौती थाना टढि़यावाॅ को हिरासत मे लेकर 158 टीन, 139 कनस्तर, 15 किलो खुला तेल बरामद हुआ तेल बनाने का केमिकल और पाउडर भी मिला कमरा सील कर दिया गया यह तेल शुद्व बता कर के 80 रूपये किलो की दर से बेचा जा रहा था । जानकारी के मुताबिक ये शुद्व तेल कानपुर से आता था ज्यादातर दुकान दार कस्बायी ग्रामीण क्षेत्रो के थे जो 65 रू0 मे लेकर 80 के भाव से बेचते थे बेचने का कार्य पिहानी चुंगी स्थिति एक दुकानदार के यहाॅ से सप्लाई होती थी । आशंका है यो बटर यलो ब्रान्ड तेल है जो लीवर और ह्रदय को नुकसान पहुचाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
प्राप्त सूचना के अनुसार हमारे संवाददाता द्वारा जब जनपद मे कई विभागो मे उनके आलाअफसर और अधीनस्थ कर्मचारी पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मे लिप्त पाये गये जैसे स्वास्थ विभाग शिक्षा विभाग विकास विभाग बिजली विभाग परिवहन विभाग पीडब्ल्यूडी इनमे लिप्त कई कर्मचारी और कुछ अधिकारीगण भ्रष्टाचार के तहत करोडो रूपयो की सम्पत्ति बना ली अगर उच्चस्तरीय जाच की जाये तो इसका ब्यौरा उपलब्ध हो सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
व्र्ष 2006 मे महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा को केन्द्र की सरकार ने बड़ी ही उम्मीदों के साथ संसद मे पास कराकर लागू की थी तब भारतीयों ने सोंचा था हमारी तकदीर बदल जायेगी सबसे पहले इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से शुरु की गयी तब पहले साल ही हरदोई के निवासियों ने इसे हांथों हांथ लिया जरुरत मन्द फायदा उठाने को बेताब हो उठे सर्वप्रथम उसी साल लाभ हेतु साढे 3 लाख लोंगो ने अपने नामों को रजिस्टर्ड करवाया परन्तु पूरे वर्ष मे इतने लोगों को वह खुशी नही मिल पायी मिलनी चाहिये प्रधान और प्रशासनिक कर्मचारियों ने मनमुताबिक जरूरतमन्दो के साथ खिलवाड करते रहे तभी के आकडे गवाह बने 100 दिन के रोजगार मे केवल 20 से 25 हजार की गिनती पर ही विराम लगा यानि 3,84,251 जाव कार्ड धारक 100 दिन रोजगार की गारन्टी पाई गयी जिले के आलाअफसर 100 दिन की बात करते हुये नही थके कागजी फरमान जारी रहे उन्होंनंे हकीकत को देखने की जरूरत नही समझी इस खेल मे बाकायदा जिले के अफसर कर्मचारी गाॅव के प्रधान सभी का हिस्सा तयसुदा कार्यक्रम मे चलता रहा । बैंक भी इससे अछूते नही रहे, केवल टढियाॅवा की ग्राम पंचायते, भरखनी ब्लाक, माननगला के कार्डधारक मनरेगा की शिकायत ऊपर तक पहुचा चुके है जब इस सम्बन्ध मे सीडीओ से पूछा गया तो जाब कार्डधारक प्रधानो को और उनके बीडीओ को जिम्मेदार ठहरा रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 December 2011 by admin
प्रदेश के कैबनेट मंत्री अब्दुल मन्नान ने कहा कि आजादी के बाद किसी भी प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के ग्रामीणो के विकास के लिये इतना ध्यान नही दिया जितना बसपा की सरकार द्धारा शहर और ग्रामीण क्षेत्र मे आवास बनवाने के लिये बसपा की सरकार कर रही है। समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिये सरकार प्रयत्नशील है। कैबनेट मंत्री अब्दुल मन्नान ने मल्हेरा गाॅंव के ग्रामीणो द्धारा आयोजित एक कार्यक्रमों मे शिरकत करते हुये बोल रहे थे। उन्होने वहाॅं पर कहा विकास कार्यो मे कोई कमी नही आने दी जायेगी वहाॅ 28 कार्यो का लोकार्पण भी किया। मंत्री जी ने कहा 15 वर्षो से जिन लोगों को जनता ने हासिये पर डाल दिया वही लोग वेष बदल कर जनता को वरगलाकर दोयश भावना से खिलाफत कर रहे है। जनता को इनसे सावधान रहना है शिविर मे क्षेत्रीय जनता की समस्यायें सुनकर मौके पर ही निस्तारण भी किया। लोकार्पण मे तीस प्राथमिक स्कूल 2 उच्च प्राथमिक स्कूल 26 अतिरिक्त कक्ष 19 इन्दिरा आवास सहित 58 कार्यो का मौके पर लोकार्पण किया बालिका आर्शीवाद योजना 15 बालिकाओं को एफ0डी 15 बालिकाओं को छात्रवृत्ति भी दी इस मौके पर बी0एस0ए सियाराम निर्मल ग्रामीण प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता विनोद पाण्डे अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 09 December 2011 by admin
देश भक्त सैनिकों की पत्नियो को झन्डा दिवस पर जिलाधिकारी ऐ0के0 सिह राठौर ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उन्होनंे कहा कि इन परिवारांे को सहयोग राशि देने मे लोगो को गर्व करना चाहिये कतराना नही, हमारी स्वतंत्रता आज इन जावांज सैनिको की वजह से ही सुरक्षित है । सरकारी अधिकारी हो या कर्मचारी या आम नागरिक सभी को इस पुनीत कार्य मे सहयोग करना चाहिये । शहर के प्रेक्षाग्रह मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप जलाकर किया उन्होने कहा कि जिनके घर उजड़ गये या अपंग हो गये उनकी पत्नियो को सहयोग देना या आर्थिक मदद देना झन्डा दिवस के रूप मे एक सार्थक कदम है । अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम तभी तब तक सुरक्षित है जब तक हमारी सीमा की रक्षा इन जावांज सिपाहियो के हाथ मे है । इन्ही की बदौलत हम प्रतिवर्ष आजादी का दिवस मनाते है । शहीदो की स्मृति मे कवि सुरेश पाल ने देशभक्त के ओजस्वी कविता का पाठ किया । सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी जिला सैनिक कल्याण पुर्नवास अधिकारी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थिति रहे । प्रेक्षाग्रह मे जब वीर नारियों को सम्मान देने हेतु बुलाया गया तो इनमे से अधिकांश नारियो को बीते समय की याद ताजा हो गई और वे फफक कर रो पड़ी अपने आसुओ को छिपा न सकी । जिलाधिकारी द्वारा तीन हजार पाच सौ की चेक तथा राइफल कमान ने दस हजार रूपये भी प्रदान किये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 09 December 2011 by admin
कोहरा शीत गलन एवं धुन्ध होने से सडक हादसो मे काफी इजाफा हो रहा है श्रद्वालुओं की एक बस पलट गई कई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गये एक की मृत्यु हुई वाकी घायलो को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया । मालूम जानकारी के अनुसार मथुरा जनपद से बाबा जय गुरूदेव के कार्यक्रम मे भाग लेकर लौट रही एक बस तडक घने कोहरे के कारण सहिजनवा गाव के सामने पलट गई गई ग्रामीणो ने पहुॅचकर मदद करके 15 लोगो को जख्मी हालत मे बाहर निकाला सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया लोनार थाना क्षेत्र का सहिजनवा गाव चालक के अनुसार सामने से कोई जानवार आ जाने से सन्तुलन खो बैठे और दुघर्टना हो गई । दुसरी घटना मे सांडी का तत्यौरा गाव निवासी जीतराम का 21 वर्षीय पुत्र राजकुमार अपने साथी हुसेपुर निवासी बाबूराम का पुत्र विमलेश 24 वर्षीय के साथ बाइक से मुख्यालय आ रहा था तेज गति से सामने से आ रही मारूति वैन ने प्रातः नौ बजे भिडन्त मे टक्कर मारी दोना लहुलुहान होकर गिर गये राजकुमार को चिकित्को को मृत घोषित करके विमलेश को भर्ती कर लिया । पुलिस पंचनामा करवा कर शव विच्छेदन गृह भेजा तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज होगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 09 December 2011 by admin
महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना मे चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसमे नये गरीबो का चयन अभी नही किया जायेगा चयनितो को शीघ्र ही पेन्शन देने का कार्यक्रम समयानुसार प्रारम्भ किया जायेगा इन दो वर्षो मे चयनित पात्रो को पहली किश्त के बाद दुसरी किश्त भेजने से पहले सत्यापन दोबारा होगा । गरीबो के स्थलीय सत्यापन के लिये सभी ब्लाक मे खन्ड विकास अधिकारी को पत्र दिया गया है जिसमे सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी । प्रदेश सरकार की गरीबो की ये योजना प्रथम वर्ष मे जिले मे 40190 पात्र थे दुसरे वर्ष मे झुग्गी झोपडी मे निवास करने वालो के चयन पर वारह हजार गरीबो के परिवारो के ऐडी चोटी का जोर लगाकर किया गया अब कुल पात्रो की संख्या वावन हजार एक सौ नब्बे हो गई इस सम्बन्ध मे समाज कल्याण और अपर जिलाविकास अधिकारी ने बताया कि सत्यापन कराने का पत्र जारी हो चुका है रिपोर्ट आने पर दुसरी किश्त भेज दी जायेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 December 2011 by admin
विधान सभा चुनाव 2012 का समय ज्यौ-ज्यौ नजदीक आ रहा है जनपद मे उपलब्ध 3500 कंट्रोल यूनिट तथा 4500 बैलेट यूनिट को सुरक्षित कर दिया जायेगा। इनको बाहर से आयी इंजीनियरों की टीम जांच मे लगी हुयी है। समय ज्यादा लग सकता है परन्तु सबकुछ ठीक ठाक ही निपटाया जायेगा। चुनाव आयोग द्धारा उन सभी अधिकारियों की सूची मांगी गयी जो लम्बे समय से विभागों मे जमे बैठे है। इस पर निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सूची भेज दी गयी है अन्य सूचनायें आॅन लाइन कम्प्यूटरीकृत भेजा जा रहा है। इससे अधिकारियों और कर्मचाारियों को पसीना छूट रहा है हैदराबाद से आयी तीन सदस्यीय जांच टीम जांच मे लगी हुयी है। जो ई0वी0एम मसीने असम राज्य से जिले मे आयी है। ये टीम एक दिन मे 50 मसीनो की जांच कर रही है अभी तक 3400 कटंªोल यूनिट 2032 बैलेट यूनिट की जांच कर पायी हैं। ई0वी0एम को कंट्रोल रुम मे सुरक्षिमत कर दिया जायेगा चुनाव से पूर्व एक बार फिर इनकी जांच होगी नम्बरों को आॅन लाइन करके आयोग को सूचना भेजी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 December 2011 by admin
मंगल का दिन जिले के निवासियो को बहुत भारी पड़ा कही पर बस दुर्घटना हुयी तो रेलवे ट्रैक पर भौजी की मृत्यू हर दुर्घटना पर पीडि़त परिवार के परिजन पोस्ट मार्टम हाउस पर विलाप करते देखे गये सेना का एक जवान रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला उसके शव से निकले परिचय पत्र पर जानकारी मिली वो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। असम राइफल्स का जवान असम मे ड़यूटी समाप्त कर नवीन पोस्टिंग पर पूना जाने के लिये सफर कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने पहुचकर पोस्टमार्टम हेतु शव को कब्जे ंमे लिया और सेना के अफसरों सहित परिजनों को भी सूचना भेजी अन्य घटनाओं मे अरवल थाना क्षेत्र क चांदा महमद पुर निवासी सुनील दुबे (30) वर्ष गोली मारकर आत्महत्या कर ली टडि़यावां क्षेत्र में घने कोहरे से एक बस पेड़ से टकरायी एक की मृत्यु हुयी 35 घायल हुये मृतक की पहचान भड़ायल निवासी सत्यपाल के रुप मे हुयी लोनार थाना क्षेत्र का देश राज (55) वर्षीय घरेलू कलाह सम्पत्ति के बटवारे मे बहू के रिपोर्ट करने पर हुयी बदनामी से फांसी लगाकर जान दे दी। इसी प्रकार बेनीगंज थाना क्षेत्र के अरुण (30) वर्ष घर मे विवाद होने पर अपने आप को गोली मार ली। और जान चली गयी । इसी प्रकार की घटनाओं का पोस्टमार्टम हाउस पर बोलबाला रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com