लोहा मन्डी रेलवेगंज के एक कारखाने मे वाहर से ताला लगा हुआ था मशीनो मे जंग लगी हुई पाई गयी यानि मशीन पूरी तरह से बन्द थी गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा, सीओ सिटी त्रिभुवन सिह, मुख्य खाद निरीक्षक अमित प्रकाश, फूड इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिह और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारी की। जेपी एण्ड कम्पनी के नाम से रजिस्टर्ड फर्म जो रामपाल गुप्ता के नाम से थी जिनका स्वर्गवास हो चुका है कारखाने की देखभाल उनका पुत्र अनिल और जगदीश जो उस समय फरार थे, चला रहे है कमलेश नामक नौकर निवासी उनौती थाना टढि़यावाॅ को हिरासत मे लेकर 158 टीन, 139 कनस्तर, 15 किलो खुला तेल बरामद हुआ तेल बनाने का केमिकल और पाउडर भी मिला कमरा सील कर दिया गया यह तेल शुद्व बता कर के 80 रूपये किलो की दर से बेचा जा रहा था । जानकारी के मुताबिक ये शुद्व तेल कानपुर से आता था ज्यादातर दुकान दार कस्बायी ग्रामीण क्षेत्रो के थे जो 65 रू0 मे लेकर 80 के भाव से बेचते थे बेचने का कार्य पिहानी चुंगी स्थिति एक दुकानदार के यहाॅ से सप्लाई होती थी । आशंका है यो बटर यलो ब्रान्ड तेल है जो लीवर और ह्रदय को नुकसान पहुचाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com