विधान सभा चुनाव 2012 का समय ज्यौ-ज्यौ नजदीक आ रहा है जनपद मे उपलब्ध 3500 कंट्रोल यूनिट तथा 4500 बैलेट यूनिट को सुरक्षित कर दिया जायेगा। इनको बाहर से आयी इंजीनियरों की टीम जांच मे लगी हुयी है। समय ज्यादा लग सकता है परन्तु सबकुछ ठीक ठाक ही निपटाया जायेगा। चुनाव आयोग द्धारा उन सभी अधिकारियों की सूची मांगी गयी जो लम्बे समय से विभागों मे जमे बैठे है। इस पर निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सूची भेज दी गयी है अन्य सूचनायें आॅन लाइन कम्प्यूटरीकृत भेजा जा रहा है। इससे अधिकारियों और कर्मचाारियों को पसीना छूट रहा है हैदराबाद से आयी तीन सदस्यीय जांच टीम जांच मे लगी हुयी है। जो ई0वी0एम मसीने असम राज्य से जिले मे आयी है। ये टीम एक दिन मे 50 मसीनो की जांच कर रही है अभी तक 3400 कटंªोल यूनिट 2032 बैलेट यूनिट की जांच कर पायी हैं। ई0वी0एम को कंट्रोल रुम मे सुरक्षिमत कर दिया जायेगा चुनाव से पूर्व एक बार फिर इनकी जांच होगी नम्बरों को आॅन लाइन करके आयोग को सूचना भेजी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com