Posted on 22 December 2011 by admin
गौसगंज कछौना कस्बे की जमीन पर 600मेगावाट की दो विद्युत इकाइयों की स्थापना हेतु जमीन अधिग्रहण करने पर मामला जोर पकड़ रहा है। सम्बन्धित जमीन पर किसानों की तरफ से 200लोगों ने अपनी आपत्तियाँ दर्ज करवा रखी हैं। सण्डीला तहसील के निकट रैसों, बंधुआमऊ क्षेत्र में 600मेगावाट की दो इकाइया यूपीएसआईडीसी परियोजना ने ग्राम समाज की भूमि और किसानों की खेती योग्य भूमि करीब 1000एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। किसानों के खाता सं0 को दर्शाकर नोटिसें भी गाँव में चस्पा कर दी गई हैं। जिससे किसानों में हड़कम्प मचा हुआ है किसानों का आरोप है कि बगैर विश्वास में लिये यह अधिग्रहण अवैध है क्योंकि अधिकारियों ने मुआवजा सम्बन्धी कोई भी वार्ता हमसे नहीं की किसान जो भूमिहीन हो गये हैं उनका यही कहना है हम जान दे देंगे परन्तु जमीन नहीं देंगे। करीब 200किसानों ने जिलाधीश सहित उससे सम्बन्धित सभी अधिकारियों के यहाँ लखनऊ तक में आपत्ति दर्ज करवा दी है जिनमें प्रमुख 26माँगे हैं। ग्रामवासी रंजना सिंह का कहना है गाँव की जमीन 80फीसदी खेती लायक है। अधिगृहीत भूमि पर टयूबवेल, पूजा, घर, पेंड़, बोरिंग सभी कुछ मौजूद है। किसानों के तेवर देखकर कम्पनी के अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में है जिससे वह निकल नहीं पा रहे हैं। अधिकारी भूमि अधिगृहण लखनऊ ने आदेश में कहा है कि 25दिसम्बर को आपत्तियों की अन्तिम तारीख निश्चित की है परन्तु सम्बन्धित जिला हरदोई में कोई भी आपत्तियाँ नहीं ली जा रही हैं। यह दोहरा मापदण्ड क्यों? सरकार को इसका जबाव जनता को देना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 December 2011 by admin
जनपद के इतिहास का यह गौरवशाली दिन है जब यूपी के दो जिलों मे से एक हरदोई को एकता के लिये प्रदर्शन के हेतु चुना गया। प्रदेश के साथ देश की एकता को प्रदर्शित मे हरदोई जनपद को मिली ये अनूठी मिशाल बताते हुये केन्द्रिय खेल मंत्रालय की राष्ट्रीय एकता सदभावना योजना के तहत नेहरु युवा केन्द्र स्पोर्ट स्टेडियम मे मुख्य अतिथि के रुप मे जिला अधिकारी एके सिंह राठौर ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र के सामने दीप प्रज्वाल्लित करने के बाद ही कही केन्द्र की समन्वयक डा0 अर्चना अग्रवाल ने कहा यह आयोजन देश और प्रदेश की अनूठी पेशकस हैं जिसमे आन्ध््रा प्रदेश तामिलनाडु, बिहार यूपी, मध्य प्रदेश के जनपदों की टीमे भाग ले रही है। इस अवसर पर जिला जज गोपाल सिंह चन्देल मु विकास अधिकारी ऐ0के द्धिवेदी अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा डीपीओ प्रकाश कुमार सहित कई अधिकारी शामिल हुये राष्ट्रीय एकता शिविर मे महाराष्ट्र की टीम ने प्रस्तुत किया नारी वेष की चलो कुछ करके दिखाये के साथ मंच पर मौजूद थी तो आन्दरा की टीम देश की एकता को प्रदर्शित कर रही थी। महाराज गंज जनपद की टीम ने एक चतुर नार बड़ी होशियार पर नृत्य पेश करके ठहाके लगाने पर मजबूर किया। लम्बारी नृत्य ने सभी के मन को मोहा ये समस्त कार्यक्रम जनपद हरदोई मे 19 से 25 दिसम्बर तक कलाकारों की धूम जनपद के नक्शे पर रहेगी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 December 2011 by admin
प्रत्येक संदिग्ध आदमी पर पुलिस विभाग के सिपाही से लेकर थानाध्यक्ष तक की नजर रखने का आदेश देकर जिले के कप्तान आर0के0श्रीवास्तव ने फरमान जारी करके नवीन व्यवस्था लागू कर दी है। उनके अनुसार समस्त थाना प्रभारियों को सूचना देकर निर्देशित किया गया है। अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कहीं पर बेवजह टहलते हुए या ठहरा हुआ पाया जाये तो तुरन्त उसकी आई0डी0प्रूफ अवश्य देखें। वह कहां का रहने वाला है उस क्षेत्र में क्यों आया है उसकी पहचान क्या है। पहचान न देने पर उसको हिरासत में लेकर तब तक पूँछतांछ जारी रखें जब तक संतुष्ट न हो जायं तभी उसे छोंड़ा जाय। जन सामान्य को इसकी जानकारी पर्चा छपवाकर उसे बंटवाकर करवायी जाय जिससे आम नागरिक वेवजह परेशानी से बचे और अपने पास बाहर जाते समय पहचान पत्र साथ में रखे। नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी आफिसर के द्वारा परिचय पत्र मांगने पर उसे अवश्य दिखायें। हिस्ट्रीशीटरों को अपने क्षेत्र से बाहर जाने की अवस्था में सम्बन्धित थाना प्रभारी को अपनी जानकारी अवश्य देनी होगी। अगर उसके द्वारा दी गयी सूचना गलत पायी जाय तो उसकी गिरफ्तारी करके पूँछताँछ अवश्य की जाय। ऐसा आदेश जिला पुलिस अधीक्षक के मातहत जिले के थाना प्रभारियों एवं विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 December 2011 by admin
केन्द्र सरकार द्वारा लागू किया गया फूड सेफ्टी एण्ड स्टैन्डर्ड एक्ट (एफएसएसए) की बारिकियों को समझाने का प्रयास जिलाधिकारी ऐ0 के0 सिह राठौर ने व्यापार उघोग संगठन उ0 प्र0 की जिला इकाई द्वारा आयोजित गोष्ठी को अग्रवाल धर्मशाला रेलवेगंज कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुई कही। डीएम ऐ0के0 सिह राठौर ने कि एफएसएसए के नियमो का पालन हर हाल मे जरूरी है खाघ पान की शुद्वता निश्चित करना और उनका सही स्वरूप मे ग्राहक के पास पहुचे यही उद्देश्य है, व्यापारी लाभ जरूर उठाये तथा मिलावट मानवता के विरूद्व होगी। ये भी सोचना चाहिये कि इसी मे व्यापारी का हित है । सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा ने कहा कि समाज मे व्याप्त बीमारियो का देनदाता व्यापारी न बने ऐसा होने पर मानवता से अपराध करना होगा। खाघ निरीक्षक अमित प्रकाश वर्मा ने कहा कि एक्ट मे सर्विसलान्स की व्यवस्था है कितनी मिलावट है किस एक्ट के तहत आर्थिक दन्ड देने का प्रावधान बनता है जानमाल की सजा का भी एक्ट मे प्रावधान रखा गया है। सिगल विन्डो व्यवस्था पर सारी समस्या एक ही जगह पर सुनी जायेगी। सेक्शन 26 मे व्यापारी स्वतः अपनी व्यवस्था ठीक करे । उन्होने कहा बारह लाख के टर्नओवर पर फार्म बी की महत्वा समझाई व्यापारी एक हजार जमा करके स्वतः अपना नमूना जांच हेतु भेज सकता है। फार्म 5 ऐ का महत्व समझाया व्यापार संगठन के कार्यशाला मे पवन जैन, बालकिशन जिन्दल, सुमन जैन, अचल अग्रवाल, नरेश गोयल आदि शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 December 2011 by admin
सण्डीला की औद्योगिक इकाई की बहुचर्चित केमिकल फैक्ट्री अमित हैक्टोकेमेलिन्टस इण्डिया लिमिटेड को जो एक वर्ष पूर्व रिसाव होने से आधा दर्जन लोगों के काल के गाल में चले जाने से बन्द हो गयी थी। फैक्ट्री प्रशासन खतरनाक फास्जिन प्लान्ट को गुजरात में स्थानान्तरित करने का निर्णय लिया है। जिससे फैक्ट्री प्रशासन कर्मचारियों को बेरोजगार होने से बचाने हेतु कह रहा है। कम्पनी का टी0पी0 तथा बी0एन0टी0सी0एफ0 प्लान्ट जिससे न तो गैस बनती है न निकलती है को ही यहाँ पर चलाया जायेगा। फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर डाॅ0बी0एन0लाल ने बताया कि दुर्घटना के बाद राजनैतिक दबाव, राज्य सरकार के असहयोग तकनीकी कारणों के चलते जनभावनाओं का आदर करते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि फैक्ट्री के फास्जिन प्लान्ट को गुजरात स्थानान्तरित करने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया में टीम को 3-4 महीने का समय लग सकता है। जो ब्यालिंग प्लान्ट यहाँ पर चलाया जायेगा वह 75डिग्री के ऊपर है उससे किसी प्रकार का खतरे की सम्भावना नहीं है। उन्होने यह भी बताया कि गुजरात में 5प्लान्ट हमारे चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त 60 अन्य इकाइयाँ वहाँ पर कार्यरत हैं। वहाँ की सरकार उद्योगों के प्रति संवेदनशील एवं सहयोगपूर्ण रवैया रखती है। सण्डीला हादसा मात्र एक संयोग था। मानक की कमी नहीं थी। इसको बन्द करवाने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा रही। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दबाव में सतही जाँच करके रिपोर्ट लगा दी। उक्त दुर्घटना का स्काडा सिस्टम न चलने तथा थ्रिलर के काम न करने से यह दुर्घटना हुई। डायरेक्टर ने यह भी बताया कि मानक को गलत करने का सिस्टम ठीक नहीं था। डायरेक्टर को गलत धाराओं में दोषी पाया गया। घटना के कारण साक्ष्यों को मिटा दिया गया जाँच टीम ने अगर स्काडा चलाने की कोशिश की होती तो सत्य सामने आ जाता। प्रशासन ने विधि विरूद्ध फैक्ट्री बन्द करवायी है। हमारे लाख प्रयास करने पर भी चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 December 2011 by admin
बसपा सांसद नरेश अग्रवाल और विधायक नितिन अग्रवाल ने गांधी भवन के सभागार में आयोजित जनकल्याणकारी शिविर में लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं में लाभान्वित किया। सांसद अग्रवाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी, सरकार के द्वारा दी जा रही जन समुदाय के हितांे के लिए सर्वसमाज हितकारी योजना में उचित लाभ पात्रों तक पहुँचायें। सांसद ने यह भी कहा कि बसपा की सरकार में गरीबों के उत्थान में पात्रों को लाभ मिले यही शासन की मंशा है ताकि कोई भी पात्र बंचित न रहने पाये। उन्होने यह भी कहा हम स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करके उनका सत्यापन कर रहे हैं। डी0एम0 ए0के0सिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि पात्रों को लाभ पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है हमने निर्देश दिये हैं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसका क्रियान्वयन भी हो रहा है। सीडीओ ने कहा कि अगर कोई पात्र बंचित रह जाता है और लाभार्थी है तो वह किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से या स्वयं हमसे सम्पर्क कर सकता है। विधायक नितिन अग्रवाल ने गरीब बालिका आशीर्वाद योजना में 87 शादी, बीमारी अनुदान योजना में 20, पारिवारिक लाभ योजना में 03, केसीसी में 11, कृषि लाभार्थी को 21 अनुदान चेकें प्रदान की। उन्होने 43 छात्र/छात्राओं को स्कूल ड्रेस, सावित्रीबाई फूले शिक्षा मदद योजना में साइकिलें वितरित की। शिविर में डीडीओ पी0के0सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 December 2011 by admin
जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर ने सभी क्षेत्राधिकारियों को यह निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मांगी गयी समस्त जानकारी सही एवं तथ्यपरक ढंग से देने को कहा है उन्होने कहा कि संवदेनशील, अति संवेदनशील बूथों को सूचीबद्ध करें। जहाँ मतदाता 1500 से ज्यादा है, डी0एम0 कलेक्ट्रेट में निर्वाचन आयोग के अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को सूचीबद्ध करें उनके मुखिया का नाम, सदस्यों का नाम, पता, मोबाइल नं0 सभी चीजों की सूचनायें एस0पी0 कार्यालय में जमा कर देवें। उन्होने यह भी कहा कि एस0डी0एम0 और सी0ओ0 अपने-अपने क्षेत्रों के फोटोग्राफरों, फोटो खींचने वालों से नाम पते मोबाइल सभी कुछ अपने पास रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर उनके कैमरे, वीडियो का उपयोग किया जा सके। एसडीएम राकेश मिश्रा ने कहा निर्वाचन आयोग जो भी जानकारी मांगेगा वह सब सही-सही उपलब्ध करवाना आप सबकी जिम्मेदारी बनती है। एएसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह सब करवाने की मंशा यह है कि मतदान निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक हो। ऐसे लोगों की सूची बनायी जाय जो फर्जी मतदान करते और करवाते हैं। इस प्रकार के दबंग किस्म के लोगों को अलग से सूचीबद्ध किया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 December 2011 by admin
मौसम के तेवर काफी सख्त हो गये है घना कोहरा शाम से सुबह से तक की गलन सूरल आखो से ओझल रहता है रात के समय सुबर तक गलन ठन्ड का तापमान 7 ड्रिग्री से नीचे तथा दिन का तापमान 10 के आसपास रहने से बूढे बीमार और बच्चे जो स्कूल जाते है उनकी परेशानी बढ गई है वेधशाला प्रभारी जयशंकर मिश्र के अनुसार मौसम के तेवर अभी और तीखे होगे गलन और ठन्ड बढने की सम्भावना है दो दिन के अन्दर 5 ड्रिग्री सेल्सियस से गिरावट दर्ज हुई है प्रशासन ने सडको पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दे दिये जिससे राहगीरो को कुछ मदद मिल सकेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 December 2011 by admin
जनपद की एसओजी टीम तथा शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय गिरोह के शातिर बदमास इनामी सरगना और उसके तीन कुख्यात बदमास जिनकी तलाश शहजहाॅपुर, फरूखाबाद, रामपुर,और बरेली जनपद की पुलिस को थी, गिरफ्तारी करके बड़ी कामयाबी हासिल की। इन्ही बदमासो की शाहाबाद पुलिस को भी तलाश थी जिन्होने स्वास्थ्य कर्मी के यहाॅ पर डकैती डाली थी। इस घुमन्तू जाति के बदमास की गिरफ्तारी मे शाहाबाद कोतवाल आर0पी0 साही एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह की मुख्य भूमिका रही जिन्होने सूचना पर शहजहाॅपुर रोड के पंखिया गिरोह के सदस्यो की गिरफ्तारी को अन्जाम दिया। इनका सरगना शहजहाॅपुर इस्लामनगर थाना क्षेत्र के पंखाखेड़ा गाॅव का निवासी आबिद उर्फ रमजानी है। यह रामपुर की डकैती मे भी 2009 से फरार अभियुक्त था। इसके ऊपर इस समय 2500 रूपये का इनाम रामपुर की पुलिस ने घोषित कर रखा था उसके दो साथियो मे एक मदनापुद थाना इस्लाम नगर के ग्राम पंखाखेड़ा का सरताज उर्फ ताज एवं तीसर साथी राजेपुर थाना क्षेत्र का चाचूपुर निवासी रियाज शातिर किस्म का बदमास है उसी शातिराना ढंग से अपने शिकार को मार-मार करके अधमरा करके लूटपाट को अन्जाम देता है एएसपी रूचिता चैधरी के अनुसार स्वास्थ्य कर्मी के घर से लूटपाट के कपडे साड़ी जेवर ये पंखिया गिरोह के सदस्य जनजाति के है और आलीशान मकानो मे रहकर अपनी पहचान छिपाकर घटना को अन्जाम देते है इस गिरोह के सदस्य किसी न किसी बैंड बाजा कम्पनी के यहाॅ काम करते है और मुखबिरी करके गिरोह के सरगना को सुचना देते है फिर घटना और समय का निश्चय हो जाने पर लूटपाट की कार्यवाही करके जघन्य डकैती अपराध मे शामिल रहे है । लूटपाट करते समय इनके सदस्य केवल वांस के लाठी डंडे का प्रयोग करके मरणासन्न अवस्था मे घर के सदस्यो को छोेड़कर चल देते है। गिरोह के वाकी सदस्यो की गिरफ्तारी मे पुलिस लगी हुई है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 December 2011 by admin
भ्रष्टाचार के विरूद्व लडाई लड रहे अन्ना हजारे दिल्ली की जंतर मंतर रोड पर एक दिन का सांकेतिक सामूहिक उपवास पर बैठे उन्हीं के समर्थन मे जनपद मुख्यालय अछूता नही रहा कलेक्ट्रेट मे धरना देकर प्रदर्शन किया गया जनलोकपाल बिल को लागू करने की पुरजोर उठाई गयी समाज के लिये वन्देमातरम का जयघोष करके भ्रष्टतंत्र को खत्म करने हेतु अपनी गर्जना को बरकरार रखा । प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे की आवाज पर लोगो का हुजूम फिर सडको पर उतरने को बेताव हो उठा बस जरूरत है एक सशक्त जनपदीय नेत्रत्व की रविवार के कचहेरी पर अवकाश रहने पर भी उस सन्नाटे को तोडता हुआ ये जयघोष बहुत सार्थक रहा जहा पर सत्यवीर सिह आर्य समरादित्य सिह, टीपी सिह, राधेश्याम कपूर, भगत बाबा तेजगिरी आदि मौजूद रहे । उसके पूर्व अलग गुट बनाये राधेश्याम कपूर और बाबा तेजगिरी अलग साथियो के साथ अलग गुट बनाये जयघोष कर रहे थे। फिर दोनो गुटो मे आपसी सहमति से समझौता हुआ और दोनो गुट एक ही साथ आ गये । इस बात को जनसाधारण को नेताओ की नाटकबाज करार दिया पिहानी सहित जनपदवासिओं, सांकेतिक धरनाप्रदर्शन दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे अन्ना हजारे के समर्थन मे बैठे जनपद मे कई जगह किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com