मौसम के तेवर काफी सख्त हो गये है घना कोहरा शाम से सुबह से तक की गलन सूरल आखो से ओझल रहता है रात के समय सुबर तक गलन ठन्ड का तापमान 7 ड्रिग्री से नीचे तथा दिन का तापमान 10 के आसपास रहने से बूढे बीमार और बच्चे जो स्कूल जाते है उनकी परेशानी बढ गई है वेधशाला प्रभारी जयशंकर मिश्र के अनुसार मौसम के तेवर अभी और तीखे होगे गलन और ठन्ड बढने की सम्भावना है दो दिन के अन्दर 5 ड्रिग्री सेल्सियस से गिरावट दर्ज हुई है प्रशासन ने सडको पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दे दिये जिससे राहगीरो को कुछ मदद मिल सकेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com