भ्रष्टाचार के विरूद्व लडाई लड रहे अन्ना हजारे दिल्ली की जंतर मंतर रोड पर एक दिन का सांकेतिक सामूहिक उपवास पर बैठे उन्हीं के समर्थन मे जनपद मुख्यालय अछूता नही रहा कलेक्ट्रेट मे धरना देकर प्रदर्शन किया गया जनलोकपाल बिल को लागू करने की पुरजोर उठाई गयी समाज के लिये वन्देमातरम का जयघोष करके भ्रष्टतंत्र को खत्म करने हेतु अपनी गर्जना को बरकरार रखा । प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे की आवाज पर लोगो का हुजूम फिर सडको पर उतरने को बेताव हो उठा बस जरूरत है एक सशक्त जनपदीय नेत्रत्व की रविवार के कचहेरी पर अवकाश रहने पर भी उस सन्नाटे को तोडता हुआ ये जयघोष बहुत सार्थक रहा जहा पर सत्यवीर सिह आर्य समरादित्य सिह, टीपी सिह, राधेश्याम कपूर, भगत बाबा तेजगिरी आदि मौजूद रहे । उसके पूर्व अलग गुट बनाये राधेश्याम कपूर और बाबा तेजगिरी अलग साथियो के साथ अलग गुट बनाये जयघोष कर रहे थे। फिर दोनो गुटो मे आपसी सहमति से समझौता हुआ और दोनो गुट एक ही साथ आ गये । इस बात को जनसाधारण को नेताओ की नाटकबाज करार दिया पिहानी सहित जनपदवासिओं, सांकेतिक धरनाप्रदर्शन दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे अन्ना हजारे के समर्थन मे बैठे जनपद मे कई जगह किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com