Archive | हरदोई

निकाय चुनाव पर आयोग का निर्णय घोषित

Posted on 12 January 2012 by admin

हरदोई जनपद की विधानसभा चुनाव के बाद स्थानीय निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये चुनाव आयोग ने कमर कसकर पूरी तैयारी कर ली है। इस सम्बन्ध मे आरक्षण की स्थिति मे अपनी मोहर लगाकर उन पर आपत्तिया मागी गई है जिन पर जनपद की 7 नगर पालिका 6 नगर पंचायते और 243 वार्डो के आरक्षण की सूचिया जारी करके जिसमे नगर पालिका हरदोई मे वार्ड संख्या 26 सण्डीला मे 25 बिलग्राम मे 25 मल्लावा मे 25, सांन्डी मे 25 शहाबाद मे 25, पिहानी मे 25, एवं नगर पंचायम गोपामऊ मे 12, कछौना पतसेनी मे 12, बेनीगंज मे 10, माधौगंज और कुरसठ की 10, 10 व पाली मे 13 वार्ड है, इनके आरक्षण की स्थिति बिलकुल स्पष्ट कर दी है, इन पर अगर किसी को आपत्तिया है तो 18 जनवरी तक भेज दे। शहर नगर पालिका हरदोई की स्थिति का विवरण इस प्रकार है, अनुसूचित महिला वार्ड सख्या 4, सिविल लाइन पश्चिमी अनुसूचित जाति वार्ड 5, पेनीपुरवा वार्ड 6 सिविल लाइन पूर्वी पिछडा वर्ग महिला वार्ड 25, सराय थोक पश्चिमी वार्ड 1 आलूथोक उत्तरी वार्ड न0 20 वहरा सौदागर पूर्वी पिछडा वर्ग वार्ड 18, वैटगंज दक्षिणी वार्ड 14, बोर्डिग हाउस वार्ड 16, आलूथोक दक्षिणी वार्ड 3, लक्ष्मीपुरवा महिला वार्ड 19, अशरफटोला वार्ड 9, महेश बाल्मिकीनगर वार्ड 24, रेलवे गंज मध्य वार्ड न0 7, मंगलीपुरवा वार्ड 12, लाइनपुरवा अनारक्षित वार्ड 2, उचा थोक वार्ड 22, वहरा सौदागर पश्चिमी वार्ड 13, सराय थोक पूर्वी वार्ड 23, वहरा सौदागर मध्य वार्ड 17, नुमायश पुरवा वार्ड 21, मोमीनाबाद वार्ड 11, देविन पुरवा वार्ड 26, वैटगंज उत्तरी वार्ड 15, नई बस्ती वार्ड 8, आवास विकास कालोनी वार्ड संख्या 10, चन्दीपुरवा आदि शामिल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी सुप्रीमों ने शराफत को हटाया राजेश यादव को जिला अध्यक्ष बनाया

Posted on 11 January 2012 by admin

सपा मे संगठन का फेरबदल अभी थमा नही है। मंशा पार्टी सुप्रीमो की कार्यकर्ता या नेता जो समाजवादी पार्टी का है नही समझ पा रहा कि इन पर विराम लगेगा या ऐसे ही चुनाव के वक्त तक चलता रहेगा अबकी बार शराफत अली को हटाकर राजेश यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया तथा शहर का अध्यक्ष वशीम अहमद सिद़ीकी को नगर अध्यक्ष बनाकर बैठाया गया शराफत को प्रान्तीय कार्यकारिणी के लिये नामित सदस्य बनाकर उनके आंशू पोछे गये इस विषय मे शराफत अली ने पत्रकारों के पूछने पर बताया कि पार्टी का सिपाही हॅू। जो जिम्मेदारी हमें दी जायेगी उसे मै पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई की सण्डीला सीट पर बढा दलितों का दबदबा

Posted on 11 January 2012 by admin

नये परिशीमन के बाद सण्डीला सीअ पर सभी राजनैतिक हस्तियों का गणित का खाखा बिगड़ चुका है विधान सभा क्षेत्र पर पहले मुस्लिम बिरादरी का पूरा कब्जा था अब वो कट चुका है इस प्रकार दलितों का दबदबा बढ गया फिर भी अनुमान के अनुसार सवर्ण ब्राहमण ठाकुर इस क्षेत्र मे तुरुब के पत्ते शाबित हो सकते है। पुराने समीकरण मे बेहंदर ब्लाक की 56 ग्राम पंचायते कट गयी है, और सण्डीला, भरावन, अतरौली कोथावा ब्लाक जुडे है। बेहन्दर ब्लाक का जो हिस्सा कटा वह मुस्लिम वाहुल्य क्षेत्र था। इसके कटने से सण्डीला का जो क्षेत्र आया वो दलित वाहुल्य हो गया। नये समीकरण मे सवर्ण हर जाति को प्रभावित कर सकते है इस प्रकार कुल अनुपातिक आकडा इस प्रकार है। कुल वोटर 3.06 लाख, जिसमे दलित 80175 और पिछडा वर्ग 70301, ब्राम्हृण 40348, क्षत्रिय 35896, मुस्लिम 43676, वैश्य 17886 शेष अन्य जातिया। भाजपा ने ब्राम्हृणो की खातिर बेदव्रत बाजपेई को उतारा और मुस्लिम वोटो को लुभाने के लिये कई बार पाला बदल चुकी बेगम इसरत रसूल को काग्रेस ने उतारा। ठाकुरो के वोटो के लिये सपा ने महावीर प्रसाद पर दांव लगाया जबकि पूर्व चुनाव बेगम इसरत रसूल सपा से लडा था, वही वसपा केे कैबिनेट मन्त्री अब्दुल मन्नान से कुछ अन्तर से हार गई थी वो फिर सपा छोड अब काग्रेस से भाग्य अजमा रही है। प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला ब्राम्हृण और ठाकुर मतदाता करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

क्या समीकरण इसी प्रकार बनते-बिगड़ते रहेगें

Posted on 10 January 2012 by admin

विधानसभा चुनाव ज्योज्यो नजदीक आता जा रहा है, खुलकर कोई भी प्रत्याशी अपना प्रचार प्रसार नही कर पा रहा है, कारण है कि कब पार्टी हाईकमान उनका टिकट कटकार किसी और प्रत्याशी को घोषित कर देंगा और उनकी गाॅठ का पैसा जो उसकी जेब मे है बेकार हो जायेगा, इससे उम्मीदवार पेशोवेश मे है क्या करे या क्या न करे जैसे बालामऊ सुरक्षित सीट से पहले काग्रेस के विशम्भर दयाल को टिकट दिया गया। पहली सूची के अनुसार उसकी अगली सूची मे उनका टिकट काटकर काग्रेस पार्टी ने पूर्व सेवा निवृत्त आइएएस आर ऐ प्रसाद को टिकट थमा दिया । हालाकि काग्रेस पार्टी अपना हर कदम फूक फूक कर उठा रही है, तब भी पार्टी की तरह से नया चेहरा उतारा है। जिला संगठन को खबर नही लग पाई परन्तु राजनैतिक समीकरण बदल कर केन्द्रिय चुनाव समिति ने अपना दाव खेल दिया ये उलट पलट सभी कारण क्या गुल खिलायेगे, ये वक्त ही बता सकता है। दिल्ली मे बैठी काग्रेस हाईकमान ने जिला संगठन को भी खुश कर दिया, उसने जिला संगठन केद पूर्व शहर अध्यक्ष रहे और वर्तमान मे जिला अध्यक्ष अजय सिह को सवायजपुर से टिकट देकर उनको खुश कर दिया। वो छात्र जीवन से राजनीति कर रहे है उन्होने हरदोई विधानसभा सीट से भी चुनाव लड चुके है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षित करने वाला व्यक्ति लगायेगा अंगूठा

Posted on 10 January 2012 by admin

अब बेसिक शिक्षा विभाग के गुरू जी के हस्ताक्षर बनाने से काम नही चल सकेगा, उनकी रोजप्रतिदिन कोई भी हस्ताक्षर कर दे या किसी एक दिन आकर हस्ताक्षर बना दिया, इससे अब शासन ने सब प्रकार अंकुश लगा दिया। कामयाबी न मिलने पर ये निर्णय लिया गया कि शिक्षिक अब हस्ताक्षर नही प्रतिदिन अंगूठे का निशान विघालय मे देगें। ताकि इस विधि के द्वारा उनकी गैर हाजिरी पर अंकुश लग सकेगा। अभी तक की तमाम कोशिशे बेइमानी साबित हुई है।अब इसके लिये ये विधि अपनायी जायेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी सियाराम निर्मल ने बताया कि इम्प्रेषन मशीन द्वारा हस्ताक्षर करने पर परियोजना निदेशालय योजना पर विचार कर रहा है। व्यवस्था को हरी झन्डी मिलते ही अमल शुरू हो जायेगा, तब विघालय के रजिस्टर की वजह गुरूजी मशीनो मे अपना अंगूठा लगाकर अपनी हाजिरी भरेगे। इस व्यवस्था का स्वरूप भी बदलेगा और अंकुश भी लगेगा। मशीन स्वचालित होगी, और अध्यापको का अंगूठा पहले से ही सुरक्षित होगा। अंगूठा रखते ही उस व्यक्ति की हाजिरी अपने आप लग जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आचार संहिता का पालन पकड़ी गई इक्कीस लाख की नगदी

Posted on 08 January 2012 by admin

चुनाव आचार संहिता के नियमान्र्तगत स्टैटिक सर्विलान्स एवं फ्लाइन्ग स्कार्ट टीम के तलाशी अभियान मे इक्कीस लाख की नगदी पकडी गई। बिलग्राम थाना क्षेत्र मे चेकिग करते हुये पुलिस ने सयुक्त आपरेशन मे 17.95 लाख रूपये लोनार थाने के जगदीशपुर मे 2.97 लाख की बरामदगी की गई। सन्तोष जनक जानकारी उपलब्ध न हो सकी, तो आयकर विभाग ने प्रशासनिक उच्चाधिकारियो को सूचित किया। रकम को चुनाव खर्च के लिये जोडा जा रहा है। सीओ बिलग्राम मधुवन सिह, एसडीएम सतीश चन्द्र, इस्पेक्टर के0पी0 सिह, एसआई राधारमण आदि ने गाडियो की सघन चेकिग अभियान के अन्तर्गत तलाशी कर रहे थे तभी इण्डिका गाडी यूपी 78-2356 को रोककर तलाशी ली गई, गाडी पर सवार डिर्टजेन्ट के व्यापारी मुकेश अचिमानी ने 2.50 लाख रूपये बताये जो कम्पनी के है। परन्तु तलाशी लेने पर कार की डेस्क बोर्ड मे सात लाख रूपये तथा एक बैग मे छः लाख रूपये बरामद किये गये। इसी प्रकार दूसरी गाडी एचआर 55 जी 1976 मे रूपापुर निवासी अनुज कटियार पाली थाना क्षेत्र निवासी वीरेन्द्र मोहन की गाडी से करीब सौ रूपये एवं पाच सौ रूपये की गड्डियो मे तीन लाख की बरामदगी की गई। सम्बन्धित बरामदगी की तब्दीश विस्तार पूर्वक की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिशन 2012, कहा तक कौन होगा कामयाब

Posted on 08 January 2012 by admin

हरदोई टिकट के बटवारे को लेकर सभी दलो मे एक जैसी स्थिति बनी हुई है। चाहे सपा हो, भजपा, बसपा और काग्रेस असन्तोष की एक लहर ऐसी सभी पार्टिओ मे चल रही है। टिकट न मिलने की स्थिति मे सपा से अलग हुये सुखसागर मिश्रा उर्फ मधुर, धर्मग्य मिश्रा, पद्मराग उर्फ पम्मू जिन्होने दूसरी पार्टियो का दामन थाम कर अपना टिकट पक्का कर लिया, वही भाजपा के रामबहादुर सिह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, अखिलेन्द्र नाथ मोन्टी बाबू, जिला उपाध्यक्ष तथा पूर्व विधायिका कलारानी मिश्रा के बेटे है, इन्होने ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। और सपा के युवा नेता युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिह वीरू ने टिकअ न मिलने के कारण सपा का दामन छोडकर काग्रेस का दामन थाम लिया है। वही बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद नरेश अग्रवाल तथा उनके बेटे सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने भी वसपा का दामन छोड़ सपा का दामन थामा। एैसे मे सभी पार्टियो की दलिय स्थिति ये है कि पार्टी अन्दर की अन्तर्कलह आने वाले समय मे क्या सन्देश दे रही है, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा की सुप्रीमो ने चुनाव के पूर्व ही पराजय मान ली है: सांसद पीएल पूनिया

Posted on 06 January 2012 by admin

photo-news-no-01अनुसूचित जाति, जनजाति के अध्यक्ष एवं काग्रेस पार्टी के सांसद पीएल पूनिया ने कहा है कि दलित एवं गरीबो के प्रेम का नाटक उनके हितैषी बनकर पांच साल पूर्व सत्ता की कुर्सी पर पहुची मायावती का दलित प्रेम की परिभाषा जनता समझ चुकी है वो अपनी कुर्सी बचाने के लिये प्रयत्नशील जरूर है जो अपने ही पार्टी के दागी नेताओ को हटाकर साफ सुथरी कार्यशैली का दम भरते नजर आ रही है, परन्तु ये कार्यवाही अभी तक उन्होने ये क्यो नही की जब प्रदेश भर मे दलितो के साथ अत्याचार हो रहा था, अमानुषिक व्यवहार हो रहा था, उनका सवा हिस्सा भी नही हुआ वो बेदाग रहा ये बात उन्होने नघेटा रोड काग्रेस कार्यालय पर बसपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा। उन्होने कहा मुख्यमन्त्री का दलित प्रेम, गरीब प्रेम एक धोखा है। रैली मे कुछ और कहती है और चिठ्ठी लिखते समय कुछ और ही हो जाती है। अगर ऐसा नही होता तो एफडीआई का उन्होने विरोध क्यो किया। इतने दिन सत्ता मे रहने के बाद आरक्षण क्यो नही किया गया किसने उन्हे रोका था ये तो राज्य का अधिकार है। पत्रकारो से वार्ता करते हुये उन्होने कहा और उदाहरण देकर समझाया कि बसपा सरकार का असली चेहर उनकी कथनी और करनी के अन्तर को समझाया। अन्ना प्रकरण पर पूनिया बोले जनता ने वास्तविकता समझकार उनसे किनारा कर लिया है, मुम्बई की रैली इसका उदाहरण काफी है। बसपा सुप्रीमो ने अपनी पराजय स्वीकार करके मुख्यमन्त्री आवास को खाली करके पूर्व मुख्यमन्त्री आवास मे चली गई है, उनके विषय मे इससे बडा प्रमाण हम और क्या दे सकते है। हार स्वीकार करने का ताजा प्रमाण है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव आयोग के निर्देशो का पार्टी प्रत्याशिओं द्वारा अवहेलना

Posted on 06 January 2012 by admin

photo-news-no-02निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश आचार सघिता का पाठ जिला प्रशासन के माध्यम से जनसाधारण तक पहुचाया जा रहा है उसका खुला उल्लंघन कोई और नही पार्टी प्रत्याशी खुले रूप से कर रहै है किसी भी पार्टी के कार्यालय पर ये देखा जा सकता है। कल काग्रेस कार्यालय पर आये पीएल पूनिया के आगमन पर कागे्रस पार्टी के प्रत्याशी कुछ इस तरह से पार्टी का झन्डा बैनर, पोस्टर गाडियो पर लगाकर आये थे कही पर नही लग रहा था कि चुनाव आयोग का इनको डर है या आचार सघिता क्या होती है उन्हे नही मालूम, जबकि उस समय कार्यालय पर पत्रकारो का जमाबाडा, सुरक्षा हेतु पुलिसकर्मी और काग्रेस पार्टी के शीर्षथ्थ नेता उस समय मौजूद थे, परन्तु किसी का ध्यान इन बातो पर गया कि नही ये प्रशासन का दायित्व है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनीति का पाठ पढ़ाया वही शख्स चुनाव में सामने आया

Posted on 04 January 2012 by admin

पूर्व मन्त्री जनपद की राजनीति के माहिर खिलाड़ी नरेश अग्रवाल ने कल सपा के नगर कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक पहचान जिसे हमने दी वही व्यक्ति चुनाव में लड़ने हमारे विरोध मेंआया है। हरदोई की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया और इस बार भी जनता वही करेगी। हमारा अटूट विश्वास हैऔर इस पर हम कायम हैं। सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा अथक परिश्रम के द्वारा जिस दल को हमने मजबूती प्रदान की उसी दल ने हमारे साथ धोखा किया है। जनता इसका मुँह तोड़ जबाव देगी इसका बदला जनता जरूर लेगी। वह भी इसका मुँह तोड़ जबाव देगी हम और जनता दोनो मिलकर इस चुनाव को लड़ेंगे इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बलराम पाल, नाजिम खाँ, रामबक्स समेत कई गाँव के प्रधान मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in