हरदोई जनपद की विधानसभा चुनाव के बाद स्थानीय निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये चुनाव आयोग ने कमर कसकर पूरी तैयारी कर ली है। इस सम्बन्ध मे आरक्षण की स्थिति मे अपनी मोहर लगाकर उन पर आपत्तिया मागी गई है जिन पर जनपद की 7 नगर पालिका 6 नगर पंचायते और 243 वार्डो के आरक्षण की सूचिया जारी करके जिसमे नगर पालिका हरदोई मे वार्ड संख्या 26 सण्डीला मे 25 बिलग्राम मे 25 मल्लावा मे 25, सांन्डी मे 25 शहाबाद मे 25, पिहानी मे 25, एवं नगर पंचायम गोपामऊ मे 12, कछौना पतसेनी मे 12, बेनीगंज मे 10, माधौगंज और कुरसठ की 10, 10 व पाली मे 13 वार्ड है, इनके आरक्षण की स्थिति बिलकुल स्पष्ट कर दी है, इन पर अगर किसी को आपत्तिया है तो 18 जनवरी तक भेज दे। शहर नगर पालिका हरदोई की स्थिति का विवरण इस प्रकार है, अनुसूचित महिला वार्ड सख्या 4, सिविल लाइन पश्चिमी अनुसूचित जाति वार्ड 5, पेनीपुरवा वार्ड 6 सिविल लाइन पूर्वी पिछडा वर्ग महिला वार्ड 25, सराय थोक पश्चिमी वार्ड 1 आलूथोक उत्तरी वार्ड न0 20 वहरा सौदागर पूर्वी पिछडा वर्ग वार्ड 18, वैटगंज दक्षिणी वार्ड 14, बोर्डिग हाउस वार्ड 16, आलूथोक दक्षिणी वार्ड 3, लक्ष्मीपुरवा महिला वार्ड 19, अशरफटोला वार्ड 9, महेश बाल्मिकीनगर वार्ड 24, रेलवे गंज मध्य वार्ड न0 7, मंगलीपुरवा वार्ड 12, लाइनपुरवा अनारक्षित वार्ड 2, उचा थोक वार्ड 22, वहरा सौदागर पश्चिमी वार्ड 13, सराय थोक पूर्वी वार्ड 23, वहरा सौदागर मध्य वार्ड 17, नुमायश पुरवा वार्ड 21, मोमीनाबाद वार्ड 11, देविन पुरवा वार्ड 26, वैटगंज उत्तरी वार्ड 15, नई बस्ती वार्ड 8, आवास विकास कालोनी वार्ड संख्या 10, चन्दीपुरवा आदि शामिल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com