अब बेसिक शिक्षा विभाग के गुरू जी के हस्ताक्षर बनाने से काम नही चल सकेगा, उनकी रोजप्रतिदिन कोई भी हस्ताक्षर कर दे या किसी एक दिन आकर हस्ताक्षर बना दिया, इससे अब शासन ने सब प्रकार अंकुश लगा दिया। कामयाबी न मिलने पर ये निर्णय लिया गया कि शिक्षिक अब हस्ताक्षर नही प्रतिदिन अंगूठे का निशान विघालय मे देगें। ताकि इस विधि के द्वारा उनकी गैर हाजिरी पर अंकुश लग सकेगा। अभी तक की तमाम कोशिशे बेइमानी साबित हुई है।अब इसके लिये ये विधि अपनायी जायेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी सियाराम निर्मल ने बताया कि इम्प्रेषन मशीन द्वारा हस्ताक्षर करने पर परियोजना निदेशालय योजना पर विचार कर रहा है। व्यवस्था को हरी झन्डी मिलते ही अमल शुरू हो जायेगा, तब विघालय के रजिस्टर की वजह गुरूजी मशीनो मे अपना अंगूठा लगाकर अपनी हाजिरी भरेगे। इस व्यवस्था का स्वरूप भी बदलेगा और अंकुश भी लगेगा। मशीन स्वचालित होगी, और अध्यापको का अंगूठा पहले से ही सुरक्षित होगा। अंगूठा रखते ही उस व्यक्ति की हाजिरी अपने आप लग जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com