Archive | कारोबार

एसएसजी फार्मा ने लखनऊ में चाय के कई प्रोडक्ट लांच किए

Posted on 11 July 2012 by admin

एसएसजी फार्मा प्रा. लि. जिनका फ्लैगशिप ब्रांड सतमोला के नाम से जाना जाता है जो कि अपाचन या अजीर्ण के लिए जाना माना उपचार है, ने आज चाय के उत्पाद लांच करने की घोषणा की। एक खास तरह से बनाया गया उत्पाद जो अनूठा स्वाद भी देगा। इस प्रोडक्ट लाइन का युएसपी है।
यह उत्पाद दो सब ब्रांड के अन्तर्गत उपलब्ध होगा, सतमोला गोल्ड और सतमोला क्लाॅसिक और 250 ग्रा., 500 ग्रा. और 1 किग्रा. के पैकिंग में उपलब्ध होगा। ये उत्पाद पाॅलीपैक में मिलेगा जबकि 1 किग्रा. का पैकेट एक खास तरह के डिजाइन करे हुए मल्टीपरपज टिन की पैकिंग में मिलेगा।
एसएसजी फार्मा प्रा. लि. के सीईओ श्री उज्ज्वल बनर्जी ने कहा, ’’सतमोला चाय - क्लाॅसिक और गोल्ड दोनो ही उत्तर प्रदेश में हमारे पहले से मिल रहे क्वालिटी, सेहतमंद उत्पादों में एक और कडी है। हमारी कम्पनी ने भारत में बहुत उन्नति की है और इसलिए अपना पोर्टफोलिओ आगे बढाकर अन्तर्राष्ट्रीय दर्जे के प्रोडक्ट लाकर अपने प्रत्येक उपभोक्ताओं को सेहतमंद और लाईफस्टाइल चुनने का अधिकार देते हैं।’’
ये नया उत्पाद लखनऊ में और उसके आस पास 4000 रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है इसके अलावां 40 डिस्ट्रीब्यूटर भी नियुक्त किये गये हैं। कम्पनी जल्द ही इस प्रोडक्ट को भारत भर में उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अक्षय कुमार को पीने की लत क्यों लगी है?

Posted on 09 July 2012 by admin

brook-bond-pic-akshay-kumarसबके चहेते एक्शन स्टार अक्षय कुमार और उनकी वर्तेवमान सिने नायिका सोनाक्षी सिन्हा के बीच आजकल कुछ छोटी छोटी लडाईयां हो रही हैं। हाल ही में, इन दो सितारों ने राउडी राठौड में अपने धमाकेदार काम से दर्शकों को खुश किया था। कुछ दिन पहले, सोनाक्षी के जन्मदिन पर अक्षय ने एक बडा आयोजन भी ेकया था। लेकिन अब अक्षय को सोनाक्षी की नाराजगी झेलनी पड रही है।  इन दोनों के बीच ..  इस विषय में कुछ आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनाक्षी और अक्षय दोनों ही अपने फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं और आधुनिक तकनीकों की मदद से अपने आप को तंदुरूस्त रखते हैं। लेिकन कुछ दिनों से अक्षय एक नयी आदत के शिकार हुए हैं, जिसकी वजह से इन दोनों सहकलाकारों में झगडे हो रहे हैं।  बालीवुड के इस खिलाडी नं.१ को पीने की लत लगी है! और यही वो आदत है, जो उनके आगामी चित्रों में उनके साथ काम कर रही सोनाक्षी नाराज है।  लेिकन आप इस बात का गलत मतलब मत लीेजए, अक्षय अभी भी मदिरा पान से दूर हैं! दरअसल बात यह है कि, हमारे इस एक्शन स्टार की शूटिंग के समय, शूटिंग के बीच में और बाद में भी एक के बाद एक चाय के पीने की आदत  पडी है। हाल ही में चाय के शौेकीन बने अक्षय अपने निजी सहायक को हर दिन पाइपिंग हॉट टी का एक बडा फ्लास्क लेकर आने के  लिए कहते हैं।  हर दिन मार्शल आर्ट्स, जाॅगिंग, स्वीेमिंग जैसी कसरत करके अपनी सेहत का ध्यान रखनेवाले अक्षय अब अपनी  नियमित दिनचर्या में दो कप से  ज्यादा चाय पीने लगे हैं। इतना ही नहीं, अक्षय अब जोर देकर कह रहे हैं कि वो सोनाक्षी को भी पूरी तरह चायबाज बना देंगें। लेकिन, छम्मक छल्लो, छैल छबीली अवतार में रुपहले परदे पर  धूम मचाने वाली मादक अदाकारा सोनाक्षी, अक्षय की इस कल्पना को हंसी में उडाकर कहती है कि यह सब पागलपन है।  वो कहती हैं, मैं और अक्षय हमेशा स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती से जुडी जानकारी एक दूसरे को देते रहते हैं, लेकिन यह नयी आदत, एक पागलपन है। अक्षय तो पानी की तरह चाय पीते रहते हैं और इससे स्वास्थ्य को मिलनेवाले फायदे भी बताते रहते हैं.. लेकिन मुझे इन बातों में बिल्कुल विश्वास नहीं है।  एक बार हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और उन्होने एक स्टेप के बीच में ही मुझे छोड दिया, क्योकि उन्हें हर घंटे के तय समय पर चाय पीनी थी। क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं?  लेकिन अक्षय अपने बचाव में कहते हैं, .. अरे भाई,  आप बस रूको और देखते रहो! यह खिलाडी कभी भी ेकसी चुनौती से हार नहीं मानता है।  बहुत जल्द, मैं उसे कुल्हड में मसाला चाय पिलाउंगा।  ठीक है अक्षय, हम भी इस बात का इंतजार करना चाहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विदेशों से भारत में रूपये ट्रांसफर करने की सेवा

Posted on 06 July 2012 by admin

ऐक्सिस बैंक, भारत में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक और एक्सप्रेस मनी से भारत में इनवार्ड मनी ट्रांसफर सेवायें प्रदान करने वाले यूएई एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लि. ने हाल ही में क्राॅस बाॅर्डर इनवार्ड रेमिटेंसेज (विदेशों से भारत में रूपये ट्रांसफर करने की सेवा) के लिये इन्सटेंट मनी ट्रांसफर (आईएमटी) की पेशकश करने की घोषणा की है। यह वैश्विक मनी ट्रांसफर ब्रांड एक्सप्रेस मनी की रूपये स्थानांतरण करने की क्षमता के इस्तेमाल के माध्यम से प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को क्राॅस बाॅर्डर इनवार्ड रेमिटेंसेज की सेवायें प्रदान करेगा। ऐक्सिस बैंक ने इम्पेज पेमेंट सिस्टम्स के साथ साझेदारी कर सितंबर 2010 में इंसटेंट मनी ट्रांसफर (आईएमटी) को लाॅन्च किया था, जो भारत में एक नई और खोजपरक मोबाइल आधारित घरेलू रेमिटेंस सेवा थी। ऐक्सिस बैंक ने अब मौजूदा आईएमटी प्लेटफाॅर्म के दायरे को बढ़ाकर इस सेवा का क्राॅस बाॅर्डर इंवार्ड रेमिटेंसेज तक विस्तार किया है। इस पेशकश के एक हिस्से के रूप में, भारत से बाहर अन्य देशों में निवास कर रहे भारतीय 125 देशों में एक्सप्रेस मनी के 135000 एजेंट लोकेशन्स में से किसी का भी इस्तेमाल कर भारत में अपने करीबी और चहेतों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर रूपये भेज सकते हैं। भारतीय बाजार के लिये यह मोबाइल आधारित क्राॅस बाॅर्डर रेमिटेंस सर्विस अपनी तरह की पहली अनूठी सेवा है और इसके माध्यम से भारत में प्रवास कर रहे भारतीयों को रूपये प्राप्त करने में काफी सुविधा होगी और उन्हें बाधा रहित अनुभव प्राप्त होगा। इस पेशकश के परिणामरूवरूप 24 ग् 7 सेवा के आधार पर प्राप्तकर्ता त्वरित रूप से रूपये प्राप्त कर सकेंगे और इसके साथ ही वे समय की बचत करने में भी सक्षम हो सकेंगे, क्योंकि इससे रूपये प्राप्त करने के लिये हर समय किसी एजेंट तक पहुंचने की जरूरत नहीं रह जायेगी। ऐक्सिस बैंक के प्रेसीडेंट और हेड - ट्रेजरी और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग पी. मुखर्जी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘क्राॅस बाॅर्डर रेमिटेंसेज के क्षेत्र में ऐक्सिस बैंक खोजपरक और मूल्यवर्द्धित सेवायें प्रदान करने पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है और आईएमटी उत्पाद को इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं के लिये उपलब्ध विभिन्न माध्यमों में जोड़ा गया है, ताकि वे इस प्रकार की रेमिटेंस सेवायें प्राप्त करने में सक्षम हो सकें। इस समाधान के जरिये ग्राहकों को एजेंट तक पहुंचने और हर बार पैसे प्राप्त करने के लिये उनके समक्ष दस्तावेज पेश करने की जरूरत नहीं रह जायेगी।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रकाश छाबडि़या को फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एक्जक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया

Posted on 28 June 2012 by admin

प्रहलाद छाबडि़या, चेयरमैन तथा किशन छाबडि़या, वाॅइस चेयरमैन, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज आयोजित कंपनी की बोर्ड बैठक में अपने संबंधित पदों से सेवानिवृत्त होने की घोषणा की। बोर्ड ने किशन छाबडि़या को चेयरमैन एमिरैट्स के रूप में नियुक्त किया है। श्री प्रकाश छाबडि़या, मैनेजिंग डाॅयरेक्टर को एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद हेतु सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। एस.एस. धानोरकर, असिस्टेंट मैनेजिंग डाॅयरेक्टर को प्रोन्नत करके मैनेजिंग डाॅयरेक्टर बनाया गया है। उपरोक्त सभी नियुक्तियां 11 अगस्त, 2012 से प्रभावी होंगी। कंपनी को एक मल्टी-लोकेशनल प्लाॅस्टिक्स प्रोसेसिंग तथा पेट्रोरसायन कंपनी के रूप में विकसित करने के लिए 1971 में प्रथम पीवीसी पाइप एक्सट्रूडर की स्थापना के बाद किए गए कठिन परिश्रम और अनुकरणीय दूरदृष्टि के लिए बोर्ड ने श्री पी.पी.छाबडि़या और श्री के.पी. छाबडि़या के प्रति आभार प्रकट किया। उद्योग जगत में किए गए योगदान के कारण इन्हें अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्लाॅस्टिक उद्योग में किए गए असाधारण योगदान हेतु केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया की ओर से हाल ही में दिया गया लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड भी शामिल है। फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वर्तमान में भारत में पीवीसी पाइप के सबसे बड़े निर्माता हैं और पीवीसी रेजिन के दूसरे सबसे बड़े निर्माता हैं। 31 मार्च, 2012 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी का कारोबार 2100 कर®ड रूपए का रहा। इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में प्रहलाद छाबडि़या ने कहा,‘‘हमारे कर्मचारियों और भाग धारकों की ओर से बीते वर्षों में प्रदर्शित निष्ठा और लगाव के लिए मैं उनका हार्दिक आभारी हूं। अगली पीढी को कमान सौंपने के लिए सेवानिवृत्त होते हुए मुझे प्रसन्नता है और पूरा विश्वास है कि श्री प्रकाश छाबडि़या, कंपनी को और भी ऊंचाईयों पर ले जाते हुए उन मूल्यों को बरकरार रखेंगे जो फिनोलेक्स का आधार हैं।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वार्षिक सप्लायर अवार्ड का आयोजन

Posted on 24 June 2012 by admin

स्पेन्सर रिटेल लिमिटेड ने अपने पहले वार्षिक सप्लायर अवार्ड का आयोजन द बंगाल क्लब में अपने सप्लायर पार्टनरों के योगदान केा और प्रतिबद्धता को सराहने के लिए किया। ये अवार्ड उन सप्लायरों को सम्मान देने के लिए है जो प्रोडक्ट को सही समय पर सही जगह पर उपलब्ध कराते हैं।
द बेस्ट सप्लायर अवार्ड की श्रेणी जैसे प्रोसेसड फूड, बीवरेज, एल्कोहलिक बीवरेज, डेयरी, बेकरी, होम केयर और पर्सनल केयर इत्यादि। क्राफ्ट फूड (कैडबरी इण्डिया लिमिटेड) को बेस्ट एफएमसीजी सप्लायर अवार्ड से नवाजा गया है। दूसरा स्थान हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड को मिला। रीजनल सप्लायरर्स में मुखोरोचक को पहला स्थान मिला और साज फूड (बिस्क फार्म) को दूसरा। ओले रीजेनेरिस्ट को साल के बेस्ट प्रोडक्ट लांच का खिताब मिला। स्पेन्सर का हाइपर साउथ सिटी देश का सबसे बडा आउटलेट है।
विजेताओं को कई मापदण्डो पर मापा गया जो कि दोनों ही स्पेन्सर और इसके विक्रेताओं पर लागू होते हैं और व्यापार की बढोत्तरी में योगदान करते हैं और समस्त क्षेत्रों में बेहतर कार्य कुशलता और ग्राहक संतुष्टि का ध्यान रखतेे हैं।
स्पेन्सर्स रिटेल लिमिटेड के प्रेसीडेन्ट और सीईओ, श्री विनीत कपिला ने कहा, ’’स्पेन्सर्स रिटेल की वृद्धि का एक अहम हिस्सा है उनकी भागीदारियों का लम्बा साथ। उनका योगदान, उनकी प्रतिबद्धता और उनका लगातार उम्मीदों पर खरा उतरना। विश्व स्तर की सप्लाई श्रृंखला होने के लिए जरूरी है गुणवत्ता, क्षमता, व्यवस्था और कीमत पर ध्यान देना और इसके लिए हम अपने सप्लायर और पार्टनर के बीच के रिस्ते को मजबूत बनाने में लगे रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सीआरबी टर्बो को ड्यूराशील्डज्ड बूस्टर्स से लैस करके नए रूप में लाॅन्च किया

Posted on 13 June 2012 by admin

कैस्ट्राॅल इंडिया ने नई पीढ़ी के ट्रकों के लिए अपने प्रीमियम आंशिक सिंथेटिक डीजल इंजन आॅयल-कैस्ट्राॅल सीआरबी टर्बो को ड्यूराशील्डज्ड बूस्टर्स से लैस करके नए रूप में लाॅन्च किया है। कैस्ट्राॅल सीआरबी टर्बो की रि-लाॅन्च के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सौगात बासुराॅय, कैस्ट्राॅल इंडिया के मार्केटिंग प्रभाग के उप प्रमुख ने कहा, ‘‘भारतीय ल्युब्रिकेंट उद्योग में कैस्ट्राॅल इंडिया सदैव नवप्रवर्तन व प्रौद्योगिकी के अग्रिम मोर्चे पर रहे हैं। बीते वर्षों में, हमने अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो में निरंतर सुधार करते हुए नई प्रस्तुतियां की हैं और वाहनों की उन्नत होती प्रौद्योगिकी के अनुरूप नवीनतम प्रौद्योगिकी का समावेश अपने उत्पादों में किया है। कैस्ट्राॅल सीआरबी टर्बो ड्यूराशील्डज्ड बूस्टर्स के साथ, कैस्ट्राॅल की ओर से नवीनतम पेशकश है, जो खासतौर से उच्च प्रदर्शनक्षमता वाले ट्रकों के लिए निर्मित की गई है।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सोनी इंडिया का वित्त वर्ष 2012 में 6.5 लाख वायो बेचने का लक्ष्य

Posted on 07 June 2012 by admin

e14a_group02पेश है एसेंट कलर कलरके साथ अनोखे श्रैपष् डिजाइन वाला वायो ई14ए और पहला अल्ट्राबुक वायो टी

ऽ    सोनी वायो पिछले साल की तुलना में वित्त वर्ष 2011 में शानदार 100 प्रतिशत (तिमाही) वृद्धि हासिल की
ऽ    वित्त वर्ष 2012 में वितरण नेटवर्क को बढ़ाकर 4,500 आउटलेट करनेे और 15 नए वायो फ्लैगशिप स्टोर खोलने की योजना
ऽ    सभी नए वायो माॅडल पर मुफ्त आॅन-साइट सर्विस की घोषणा, जुलाई 2012 से लागू
ऽ    ब्रैंड एम्बेसैडर करीना कपूर के साथ ”स्पार्क अ ट्रैंड“ नामक नए अभियान की घोषणा
ऽ    वित्त वर्ष 2012 में वायो की मार्केटिंग के लिए 90 करोड़ रुपये आवंटित
लखनऊ 06 जून, 2012,: सोनी इंडिया ने वित्त वर्ष 2012 में 6.5 लाख वायो यूनिट बेचने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की जो वित्त वर्ष 2011 में 5 लाख यूनिट से अधिक है। सोनी इंडिया ने अपनी प्राॅडक्ट पोर्टफोलियो में अब तक का सबसे बड़ा विस्तार करते हुए इस वर्ष एसेंट कलर के साथ अनोखे रैप डिजाइन वाला वायो ई14ए, अल्ट्राबुक और ई, एस और जेड सीरीज के नए माॅडल भी बाजार में उतारे हैं। सोनी 500 नए चैनल काउंटर्स के जरिए अपने वितरण नेटवर्क को और मजबूत बनाएगा और इस प्रकार वित्त वर्ष 2012 में कुल काउंटरों की संख्या 4,500 हो जाएगी। पहली बार सोनी ने सभी वायो माडलों पर  आॅन-साइट सपोर्ट उपलब्ध कराने की शुरुवात की हैं जो जुलाई 2012 से शुरू हो रही है। वायो की मार्केटिंग के लिए सोनी वित्त वर्ष 2012 में 90 करोड़ रुपये की भारी धनराशि निवेश करेगा जिसकी शुरुवात ब्रैंड एम्बेसैडर करीना कपूर के साथ ”स्पार्क अ ट्रैंड“ नामक नए अभियान से हो रही है।
वित्त वर्ष 2012 में वायो बिजनेस के बारे में बात करें तो दरअसल यह सफलता की अदृभुत कहानी रही है। वित्त वर्ष 2011 में 5 लाख वायो यूनिट बेचकर पहली बार वायो उपभोक्ता नोटबुक बाजार में मार्केट लीडर बन कर उभरा है और आईडीसी (इंटरनेशनल डाटा काॅर्पोरेशन) के शोध के नतीजों के अनुसार वित्त वर्ष 2011 की तीसरी तिमाही में इसने बाजार के 20 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया। इस गजब की वृद्धि के बीच वायो भारत में सबसे तेजी से बढ़ता लैपटोप ब्रैंड बन चुका है क्योंकि उद्योग की 25 प्रतिशत औसत वृद्धि की तुलना में इसकी वृद्धि 100 प्रतिशत रही है। आईएमआरबी (इंडियन मार्केट रिसर्च ब्यूरो) की ओर से कराए गए शोध के अनुसार टाॅप-आॅफ-दा-माइंड, स्वाभाविक और एडेड रिकाॅल के आधार पर भारत में सभी लैपटोप ब्रैंड में सबसे मजबूत रिकाॅल ब्रैंड भी रहा। सीआरएन सर्वे के अनुसार वायो को बिजनेस पार्टनर्स ने भी सर्वोच्च रेटिंग दी है इसके साथ ही खासतौर से चैनल के मुनाफे, चैनल मार्केटिंग और प्रशिक्षण एवं चैनल पालिसी एवं प्रबंधन के आधार पर भी इसे बहुत अच्छी रेटिंग मिली है।
सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री मस्सारू तामागावा ने कहा, ”भारतीय बाजार में वायो की अपवादात्मक वृद्धि पर मुझे बहुत गर्व है तथा हमें आशा है कि बेहतरीन उत्पादों, गतिशील वितरण नेटवर्क और नूतन मार्केटिंग के सशक्त बिजनेस स्तम्भों को और मजबूत बनाने के जरिए वृद्धि की यह गति जारी रहेगी। वित्त वर्ष 2012 तक कुल मिलाकर सोनी इंडिया की सेल्स में वायो का योगदान 20 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत होने की उम्मीद है।“
इस वर्ष सोनी ने अपने प्राॅडक्ट पोर्टफोलियो में वायो लैपटोप की बहुत आकर्षक नई रेंज पेश की है।
वायो ई14ए  सीरीज स्टाइलिश नए रैप डिजाइन के साथ लैपटोप के किनारों पर एसेंट कलर, टचपैड और कीबोर्ड की खूबी के साथ उपलब्ध है। अगर आप फैशन के शौकीन हैं तो मैचिंग कलर के पैड स्किन और माउस के साथ पर्सनलाइजेशन किट से आप अपने स्टाइल में चार चांद लगा सकते हैं। यह लैपटोप  55,990 से 65,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं।
वायो टी रू सोनी का पहला अल्ट्राबुक है जिसे डेस्क माॅनिटर्स, प्रोजेक्टर्स और इथरनेट जैसी आपकी जरूरत के डिवाइसेज से आसानी से और सीधे कनेक्ट किया जा सकता है। वीजीए और एलएएन केबल कनेक्टर्स के अतिरिक्त यूएसबी 3.0, यूएसबी 2.0 और एचडीएमआई पोट्र्स के साथ यह पीसी डोंगल्स की जरूरत वाली मिनि और माइक्रो कनेक्टर्स की असुविधा के बिना सभी तरह के डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है। 11.6 और 13.3 इंच के आकार के स्क्रीन में उपलब्ध यह अल्ट्राबुक सिर्फ 45,990 रुपये की प्रारंभिक और बहुत प्रतिस्पद्र्धी कीमत पर उपलब्ध है।
बेस्ट-इन-क्लास फुल एचडी डिस्प्ले, 5.5 घंटे की बैटरी लाइफ और सिर्फ 1 किलोग्राम के अल्ट्रा वेट जैसी आकर्षक और आधुनिक खूबियों के साथ वायो जे़ड मोबिलिटी और परफोर्मेन्स का अल्टीमेट फ्यूजन है। नई जेड सीरीज नए ताजगी भरे डिजाइन में उपलब्ध है जिसे वायो की 15वीं वर्षगांठ पर 1,79,00 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
अनोखे हेक्साशेल डिजाइन के साथ वायो ई नए रूप-रंग के साथ-साथ वायो एस पूरी तरह संतुलित मोबाइल पीसी है। लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और हल्का वजन इसे बिजनेस ट्रैवलर्स के लिए श्रेष्ठ बनाता है। इसमें पूर्ण फ्लैट एक्सटैंडिड बाॅडी और पोर्ट रेप्लिकैटर विकल्प भी उपलब्ध है।
नई वायो ई सीरीज में अनोखा रैप डिजाइन है। 27,990 रुपये की प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध यह प्राॅडक्ट उन विद्यार्थियों और युवा प्रोफेशनल्स के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है जो अपनी पसंद के आकार के अनुसार स्क्रीन और तीन ताजगीभरे रंगों में से चुन सकते हैं।
प्राॅडक्ट की  यह रेंज सोनी के सभी सेंटर्स फ्लैग्शिप स्टोर्स और प्रमुख इलेक्ट्राॅनिक एवं आईटी स्टोर्स में उपलब्ध  होगी।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि नए और स्टाइलिश उत्पाद सारे भारत में पहुंचते हैं सोनी ने अत्यधिक आक्रामक विस्तार की योजना बनाई है। वितरण नेटवर्क का उद्देश्य 4,000 आउटलेट से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2012 में 4,500 आउटलेट करना है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2012 में 15 विशिष्ट वायो फ्लैग्शिप स्टोर्स खोलने की योजना भी बनाई है इस तरह समर्पित वायो चैनल के रूप में कुल संख्या 50 तक पुहंच जाएगी।
सोनी वित्त वर्ष 2012 में वायो मार्केटिंग के लिए 90 करोड़ रुपये खर्च करेगा। ब्रैंड एम्बेसैडर करीना कपूर के साथ  मल्टी-मीडिया प्रचार अभियान “स्पार्क अ ट्रैंड” से इसकी शुरुवात हो रही है। नया अभियान बेहद सफल कलर अभियान के सिलसिले की अगली कड़ी है और इसमें वायो के संशोधित डिजाइन और फैशन अपील तथा खासतौर से उत्कृष्ट उत्पादों पर केंद्रित खूबी है जो नई ई14ए सीरीज को बेहद खास बनाती हैं।
इसके शुभारंभ के अवसर पर करीना कपूर ने कहा, ”“स्पार्क अ ट्रैंड” अभियान के लिए एक बार फिर सोनी वायो के साथ जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है जिसमें नई वायो ई14ए सीरीज के गजब के डिजाइन को उभरा जाएगा। वायो नए स्टाइल का ट्रेंडसेटर उत्पाद है तथा रंग, फैशन, स्टाइल और मनोरंजन की बहुत अनोखी ब्रैंड खूबियों से भरपूर है तथा नए अभियान में ये सभी तीन खूबियों पर पूरा बल दिया गया है। मुझे आशा है कि इस अभियान से ब्रैंड की छवि को और चमकाने में मदद मिलेगी तथा इसे आॅडियन्स की खूब सराहना मिलेगी।“
इस ब्रैंड अभियान को प्रिंट और टेलीविजन विज्ञापनों, सिनेमा, आउटडोर, दुकानों के आगे, पीआर और वेब जैसी एटीएल और बीटीएल गतिविधियों का पूरा समर्थन मिलेगा।
सोनी इंडिया प्रा. लि. का परिचय
सोनी इंडिया नए जमाने की टेक्नोलोजी, डिजिटल परिकल्पना और बेहतरीन आफ्टर सेल्स सर्विस की प्रतिष्ठा के साथ देश के सबसे अधिक मान्यताप्राप्त उपभोक्ता ब्रैंड में से एक है। भारत में सोनी 10,400 से अधिक डीलरों एवं वितरकों, 270 विशिष्ट सोनी आउटलेट्स तथा 20 डायरेक्ट शाखाओं के वितरण नेटवर्क के जरिए देश के सभी प्रमुख कस्बों और शहरों में उपलब्ध है। सोनी इंडिया के 255 सर्विस आउटलेट हैं इसलिए देश भर में यह सशक्त सर्विस के रूप में मौजूदगी दर्ज कराता है। ग्राहकों से अच्छा बर्ताव करने वाले कर्मचारी और पूरी तरह जानकार सेल्स स्टाफ की खूबी के कारण सोनी के विशिष्ट स्टोर्स ‘सोनी सेंटर‘  तेजी से भारत में कंपनी का सबसे अधिक नजर आने वाला चेहरा बनते जा रहे हैं। सोनी की सर्विस की एक अनोखी खूबी अत्यधिक प्रेरित और अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारी हैं और ऐसी आकर्षक एवं संवेदनशील सर्विस उपलब्ध कराते हैं जो आजकल बहुत दुर्लभ है।
अधिक विवरण के लिए कृपया www.sony.co.in देखें
आप हमें यहां भी फोलो कीजिएः
फेसबुक http://www.facebook.com/SonyIndia
यू ट्यूब http://www.youtube.com/sonyindia
ट्विटर http://twitter.com/sony_india

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अपनी अलमारी को बैग्सकार्ट.कॉम के आकर्शक हैंडबैग से सजाएं

Posted on 07 June 2012 by admin

हैंडबैग, पर्स और क्लच के लिए भारत का प्रमुख ऑनलाइन स्टोर बैग्सकार्ट.कॉम फैशन पसंद लोगों के लिए हाईडिजाइन, वकारो, एस्बेडा, एनवायरोसैक्स, बैगइट आदि जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों से डिजिटल, एनीमल एवं फ्लोरल प्रिंटों में आकर्षक हैंडबैगों की व्यापक रेंज मुहैया कराने के लिए तैयार है।

वकारो द्वारा डिजिटल प्रिंटों में क्लासिक हैंडबैग की विशेष रेंज बैग्सकार्ट के विशिष्ट कलेक्शन में नई पेशकश है। उसकी एनवायरोसैक्स रेंज से पर्यावरण अनुकूल हैंडबैग रंग, मैटेरियल, डिजाइन आदि के संदर्भ में विभिन्न विकल्पों में उपलब्ध हैं और आपके सामान रखने की भरपूर जगह के हिसाब से कई कॉलम से लैस हैं। चाहे आप फ्लोरल प्रिंट यानी फूलदार प्रिंट में, डिजिटल के साथ लेदर बैग, एनीमल या ट्राइबल प्रिंट और समकालीन स्टाइलिश डिजाइन वाले रंगारंग हैंडबैग की तलाश कर रहे हों या लेदर झोला खरीदने को इच्छुक हों, बैग्सकार्ट आपके लिए ऐसे स्टाइल और ठाठ-बाट को परिभाषित करने के लिए कई उचित विकल्पों की पेशकश करती है जो आपको भीड़ से अलग दिखने में मददगार होंगे।

बैग्सकार्ट.कॉम कहीं भी, किसी भी समय एक यादगार ऑनलाइन खरीदारी अनुभव की पेशकश करती है। प्रतिष्ठित ब्रांडों के बेजोड़ वर्ग के साथ बैग्सकार्ट.कॉम एक पसंदीदा ऑनलाइन खरीदारी मंच बन गया है। रंगारंग एवं फैशनेबल प्रिंटों और अपनी स्टाइल को पुनर्भाषित करने के लिए इस मौसम में फिर से बैग्सकार्ट.कॉम के आकर्षक एवं विशिष्ट कलेक्शन का लुत्फ उठाएं।

कीमत रेंजः 500 रुपये से 12,000 रुपये तक
उपलब्धताः http://www.bagskart.com/

बैग्सकार्ट.कॉम के बारे मेंः

बैग्सकार्ट.कॉम भारत का ऐसा प्रतिष्ठित ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है जो पैकिंग से जुड़ी आपकी सभी चिंताओं को दूर करने का वादा करता है। रोजाना आॅफिस जाने वाले फैषनपरस्त लोगों और अक्सर यात्रा करने वाले लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैग्सकार्ट ने पुरुशों एवं महिलाओं दोनों के लिए हैंडबैग, क्लच (फाॅर्मल एवं कैजुअल), लैपटाॅप बैग, वैलेट, ट्रेवल बैग (लगेज) और बेल्ट के बेमिसाल कलेक्षन की पेषकष की है। कैजुअल क्लाॅथ फिनिष से लेकर श्रेश्ठ चमड़े में उपलब्ध बैगों की रेंज आपके लिए ऐसा नया कलेक्षन है जो आपको दूसरी जगह कहीं नहीं मिला हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तोशिबा ने लांच किया भारत में अपना पहला 3डी स्मार्ट टीवी अब आपके स्क्रीन पर होगी इंटरनैट की एक नई दुनिया

Posted on 18 May 2012 by admin

vl-20-pictureआविष्कार और अत्याधुनिक तकनीक में विश्व लीडर तोशिबा काॅर्पोरेशन, जापान की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली कंपनी तोशिबा इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपना पहला फुल एचडी 3डी स्मार्ट टीवी ’तोशिबा वीएल20’ लांच किया है। 17एमएम के स्लिम सिल्वर कलर बैज़ल की आउटलाइन वाला वीएल20 3डी स्मार्ट टीवी आकर्षक स्लिम स्वाइवल स्टैंड डिजाइन के साथ पेश किया गया है जो आपके लिविंग स्पेस को और सुंदर बना देगा। जापान में विकसित वीएल20 में टीवी ऐप्लीकेशंस- तोशिबा प्लेसिस के माध्यम से आप भरपूर व इंट्रैक्टिव काॅन्टेंट तक पहुंच सकते हैं।

इस लांच पर तोशिबा इंडिया के डीएस डिविज़न के निदेशक श्री टेंगुओ वू ने कहा, ’’हमारे पहले 3डी स्मार्ट टीवी का लांच निश्चित तौर पर इंट्रैक्टिव कंज्यूमर ऐंटरटेनमेंट के एक नए आयाम में तोशिबा को आगे ले जाने में मददगार होगा। वीएल20 3डी स्मार्ट टीवी सिरीज़ का लांच इस बात का परिचायक है कि तोशिबा उपभोक्ताओं को बेमिसाल क्वालिटी व विश्वसनीयता देने के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रयासरत है।’’

REGZA वीएल सिरीज़
    ऐक्टिव 3डी
    2डी-3डी कन्वर्ज़न
    एमएचएलन्न् (एमएचएल 1 शामिल है)
    तंग बैज़ल डिज़ाइन
    स्मार्ट-टीवीः तोशिबा प्लेसिस
    1920 गुणा 1080 पिक्सल
    100भ््र ड्राइव पैनल
    डाॅल्बी® डिजिटल
    ऐम्बिऐंट लाइट सेंसर
    आॅटो सिग्नल बूस्टर
    ऐक्टिव बैकलाइट कंट्रोल
    3डी कलर मैनेजमेंट
    डोंगल के साथ वायरलैस लैन
    एचडीडी (यूएसबी) काॅन्टेंट्स प्ले
    आॅटोमैटिक पावर डाउन
    डीएमपी (डीएलएनए न्न्)
    3डी ग्लासिस ग्1
    स्क्रीन का आकारः
-40वीएल20ः 102सेमी (40)
-46वीएल20ः 117सेमी (46)

3डी स्मार्ट टीवी की यह नई श्रृंखला डाॅल्बी® डिजिटल साॅल्यूशन और एमएचएलन्न् टैक्नोलाॅजी से युक्त है। यह टीवी उन लोगों को संतुष्टि देने में सक्षम है जो प्रखर व स्पष्ट 2डी व 3डी दृश्यों की तलाश में हैं। वीएल20 सिरीज़ में ’तोशिबा प्लेसिस’ इंटरफेस दर्शकों को सोशल नैटवर्किंग सेवाएं इस्तेमाल करने व आॅनलाइन काॅन्टेंट देखने में मदद देता है। एक बटन की क्लिक पर कई स्मार्ट ऐप्लीकेशंस उपलब्ध हैं। आप अपने पंसदीदा टीवी कार्यक्रम 3डी में देख सकते हैं, अपने पसंदीदा गेम्स खेल सकते हैं और इंटरनैट सर्फ कर सकते हैं, दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं तथा फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट्स पर अपडेट चैक कर सकते हैं।

तोशिबा प्लेसिस
तोशिबा प्लेसिस इंटरनैट दुनिया के लिए आपका प्रवेशद्वार है। इसका हर ’प्लेस’ उपभोक्ता को यह सुविधा देता है कि वह अपने स्मार्ट टीवी पर काॅन्टेंट की भरीपूरी दुनिया में पहुंच सके।
 म्यूजि़क प्लेस- तोशिबा म्यूजि़क प्लेस से अपने टीवी पर असीमित संगीत का आनंद लीजिए। संगीत की विभिन्न श्रेणियों से आप अपने राहत के पलों के लिए संगीत का चयन कर सकते हैं।
 वीडियो प्लेस- ’वीडियो आॅन डिमांड’ फीचर उपभोक्ता को टीवी पर बाधारहित मूवीज़ स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। आपको सिर्फ तोशिबा वीडियो प्लेस पर लाॅग-इन करना है और अपने स्मार्ट टीवी के जरिए आप उत्कृष्ट वीडियोज़ तक पहुंच सकते हैं।
 गेम प्लेस- चाहे आप कैज़्ाुअल गेमर हों या हार्डकोर प्लेयर, गेम प्लेस पर कई तरह के गेम हैं जहां हर आयु वर्ग के लिए गेम मौजूद हैं। बच्चे, बड़े, परिवार सभी यहां गेम का मज़ा ले सकते हैं।
 न्यूज़ प्लेस- खबरों, खेल व अन्य सूचनाओं की ताज़ा जानकारी प्राप्त कीजिए अपने स्मार्ट टीवी पर।
 सोशल प्लेस- अपने दोस्तों व परिवार से फोटोज़ व वीडियोज़ शेयर कीजिए, चाहे वे कहीं भी हों।

बेहतरीन कनैक्टिविटी
कनैक्टिविटी का स्तर बढ़ाते हुए रेग्ज़ा (REGZA) वीएल20 3डी स्मार्ट टीवी बहुत से कनैक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।
 वायरलैस लैन- वीएल20 एक वायरलैस लैन रैडी टीवी है जो उपभोक्ताओं को वायरलैस इंटरनैट अनुभव प्रदान करता है, बिना लाइनों की अस्तव्यस्तता के। 3डी स्मार्ट टीवी यूएसबी वायरलैस डोंगल के साथ आता है जो उपभोक्ता को यह सुविधा देता है कि सरलता से प्लग करें और सुविधापूर्ण वायरलैस फंक्शन का आनंद लें।
 एमएचएलन्न्- मोबाइल हाई-डेफिनिशन लिंक, 1080पी एचडी वीडियो व डिजिटल आडियो समेत डिजिटल काॅन्टेंट को अपलोड करने और वीएल20 टीवी पर प्ले बैक करने की सुविधा देता है। इसके लिए बस एक केबल को 5-पिन इंटरफेस से जोड़नी होती है। यह मोबाइल फोन व एमएचएलन्न् युक्त अन्य उपकरणों से प्लेबैक में मदद देता है और उपभोक्ता को यह सुविधा देता है कि वह अपनी खुद की मूवी समेत काॅन्टेंट की विस्तृत रेंज तक पहुंच, शेयर व मजा ले सके।
 डीएलएनए न्न् डिजिटल लिविंग नैटवर्क अलायंस का स्टैंडर्ड वीएल20 सिरीज़ टीवी इंटिग्रेटिड होम नैटवर्क कनैक्टिविटी देता है। कंप्यूटर, इंटरनैट व अन्य स्त्रोत से टीवी पर काॅन्टेंट को स्ट्रीम करने में मदद देता है। ऐसा नहीं है कि वह स्त्रोत सिर्फ तोशिबा के उत्पाद ही हो सकते हैं, कोई उत्पाद जो डीएलएनए को सपोर्ट करता है वह स्त्रोत बन सकता है।
 वीएल20 सिरीज़ में दो यूएसबी पोर्ट भी हैं जो न सिर्फ आॅडियो फाॅरमैट, जेपीईजी प्लेबैक और 28 किस्म के वीडियो फाॅरमैट (DivX®, MKV) को सपोर्ट देते हैं बल्कि एचडीडी समेत बाहरी उपकरणों को भी सपोर्ट प्रदान करते हैं। एक एचडीएमआई पोर्ट है जो किसी भी एचडीएमआई सक्षम एचडी स्त्रोत से अनकाॅम्प्रैस्ड मल्टीमीडिया स्ट्रीम्स को प्ले कर सकता है। एक पीसी पोर्ट, काॅम्पोजि़ट व काॅम्पोनेंट वीडियो पोर्टस् और डिजिटल आॅडियो आउटपुट इस सैट के बोर्ड कनैक्टिविटी फीचर को संपूर्णता देते हैं।

उत्कृष्ट तस्वीर
तोशिबा वीएल20 3डी स्मार्ट टीवी सिरीज़ के हृदयस्थल में मौजूद है REGZA इंजिन टैक्नोलाॅजी जो उम्दा पिक्चर क्वालिटी प्रदान करती है। इसकी विविध व प्रचंड पिक्चर क्वालिटी बेमिसाल है। पारंपरिक एलईडी टीवी के मुकाबले इसकी रंग सटीकता काफी बेहतर है। अद्वितीय 3डी व्यूइंग के लिए इस उत्पाद के साथ तोशिबा 3डी ग्लासेस का एक सैट भी दिया जा रहा है।
 क्रांतिकारी तोशिबा टैक्नोलाॅजीस जैसे क्लीयरस्कैन 100 प्रो और 2डी टू 3डी कन्वजऱ्न, वीएल20 पर 3डी काॅन्टेंट देखते हुए फुल एचडी में शानदार व गतिशील पिक्चर क्वालिटी प्रदान करते हैं।
 वीएल20 की 10-बिट वीडियो प्रोसैसिंग शक्ति वीडियो प्रोसैसिंग के समय इनपुट डाटा क्वालिटी की 10-बिट क्वालिटी को बनाए रखती है, जो एक अरब से भी अधिक रंगों का उत्पादन करती है, जिसके फलस्वरूप अधिक कुदरती तस्वीर उत्पन्न होती है।
 वीएल20 3डी स्मार्ट टीवी सिरीज़ में एक विकसित फीचर ’’3डी कलर मैनेजमेंट’’ भी है जो रंग, सैचुरेशन व ब्राइटनैस को एडजस्ट करता है, बिना रंगों पर असर डाले तथा और अधिक कुदरती दिखने वाली तस्वीर पेश करता है।

अन्य सभी तोशिबा पावर टीवी की ही तरह वीएल20 एलईडी टीवी ’आॅटो सिग्नल बूस्टर’ और ’आॅटोव्यू’ फीचरों के साथ आता है। आॅटो सिग्नल बूस्टर संकेतों की संवेदनशीलता को बढ़ाता है और कमज़ोर संकेत वाले क्षेत्रों में व्यूइंग को संभव बनाता है; जबकि आॅटोव्यू फीचर कमरे की ब्राइटनैस पर निगरानी करता है और उसके अनुसार बैकलाइट व तस्वीर संबंधी अन्य मानकों को व्यवस्थित करता है। यह लगातार छवियों के हल्केपन व कालेपन का विश्लेषण करता रहता है, अधिक काॅन्ट्रास्ट बनाए रखने के लिए व्यवस्थित करता है और ऊर्जा की खपत को कम रखते हुए संचालन लागत को कम करता है।

तोशिबा वीएल20 एलईडी पावर टीवी 102सेमी (40) और 117सेमी (46) के स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमशः 75,990 रुपए और 85,990 रुपए है। तोशिबा के सभी पावर टीवी अत्याधुनिक जापानी टैक्नोलाॅजी की विश्वसनीयता के साथ आते हैं, जो कि कड़े गुणवत्ता परीक्षणों का परिणाम है। कंपनी ने भारत भर में अपने सेवा केन्द्रों का नैटवर्क भारत के 195 शहरों में फैला लिया है, देश में तोशिबा के कुल 202 सेवा केन्द्र हैं। ये सभी केन्द्र समर्पित काॅलसेंटर से जुड़े हैं जो कि हफ्ते के सातों दिन सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक काम करते हैं। तोशिबा काॅल सेंटर से 1800-200-8674 / 1800-11-8674 पर काॅल कर से संपर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Bharti Airtel and Axis Bank announce strategic alliance for financial inclusion

Posted on 17 May 2012 by admin

•    Combine strengths of banking and telecom sectors to deliver banking services through the ubiquitous mobile platform
•    Launches ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’, a no-frills savings bank account of Axis Bank on Airtel’s mobile platform, in partnership with Infosys
•    Money transfer with cash-out now available across leading remittance corridors; customers can save money and earn interest too

photo_aixs-nd-airtelBharti Airtel, through its wholly owned subsidiary Airtel mCommerce Services Limited, and Axis Bank today announced a partnership for extending banking and payment services to India’s unbanked millions through the ubiquitous mobile platform. This alliance will leverage the companies’ respective strengths in telecom and banking sectors to empower financially excluded citizens of India with banking products and services towards enhancing their livelihood and quality of life.

With the partnership announced today, no-frills savings account of Axis Bank will be opened for customers on the Airtel Money platform called ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ offering customers banking transactions including cash deposit, money transfer and withdrawal. These accounts will provide convenient, safe and secure savings avenue to Financial Inclusion customers’ paying them savings account interest and also enabling them to make remittances. To begin with, savings and remittance solutions will be provided in the top four remittance corridors involving Delhi and Mumbai on the sending side and Bihar and East UP on the receiving side. Thereafter these services may be extended to other remittance corridors in the country. Gradually other banking products and services like micro Recurring Deposits, micro Fixed Deposits, small loans and micro-insurance products will also be provided through this platform.

Commenting on the occasion, Sanjay Kapoor, CEO – India & South Asia, Bharti Airtel said, “Following the recent pan India launch of airtel money, we are today excited to collaborate with Axis Bank to further strengthen our mCommerce proposition for customers. According to estimates, nearly 43% of our country’s population does not have bank accounts and continues to rely on cash for majority of transactions as well as payments. The all new ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ acts as a no-frills bank account that comes with remittance capabilities which empower customers to send money, withdraw cash from the nearby designated airtel money outlets, keep money safe and even enjoy interest on savings through their mobile device. With Axis Bank’s expertise in banking and Airtel’s extensive distribution network that spans over 1.5 million outlets, together, we are confident that this association will play a transformational role in furthering economic empowerment and fast-tracking India’s financial inclusion agenda”.

Speaking at the launch event held in Mumbai, Shikha Sharma, MD & CEO, Axis Bank said, “We are delighted to partner with Airtel for strengthening our financial inclusion initiative. Our alliance with Airtel will help the Bank to reach out to excluded segments of our population, both in rural and urban centres, with reasonably priced banking and financial services.”

Infosys, a global leader in consulting and technology, is the technology innovation partner for the launch of ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’. With Infosys WalletEdge™ and Finacle™ Digital Commerce, this alliance will leverage the company’s proven IP and expertise in mobile commerce towards delivering banking and payment services to India’s unbanked millions.

The ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ offers the following key features:
•    A no-frills account of Axis Bank on the Airtel Money platform
•    Cash Deposit / Withdrawal from authorised ‘airtel money – Axis Bank’ outlets
•    Remittance of funds to other ‘airtel money Super Accounts’
•    Remittance to other bank accounts through NEFT (to be enabled soon)
•    Savings bank interest on balances

Mobile customers can visit nearest authorised ‘airtel money – Axis Bank outlets’  and open ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ on their mobile phones by submitting the prescribed application form and KYC documents.

The focused target segment of the ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ will be remittance corridors and unbanked areas, where there is greater need of easy money transfers and savings, which will be possible with this account and the need for other financial products like deposits, insurance, loans etc. that will get enabled soon. Going forward, the mobile platform can also facilitate other micro-payments. Such collaboration between India’s leading mobile and banking services providers represents a model partnership meant for making the idea of inclusive banking a reality for customers in India.

About Bharti Airtel Limited
Bharti Airtel Limited is a leading integrated telecommunications company with operations in 20 countries across Asia and Africa. Headquartered in New Delhi, India, the company ranks amongst the top 5 mobile service providers globally in terms of subscribers. In India, the company’s product offerings  include 2G, 3G and 4G services, fixed line, high speed broadband through DSL, IPTV, DTH, enterprise  services  including  national  & international  long  distance  services  to  carriers.  In the rest of the geographies, it offers 2G, 3G mobile services. Bharti Airtel had over 253 million customers across its operations at the end of April 2012. To know more please visit, www.airtel.com

About Axis Bank: Axis Bank is the third largest private sector bank in India. Axis Bank offers the entire spectrum of services to customer segments covering Large and Mid-Corporates, SME, Agriculture and Retail Businesses.
With its 1622 branches (including extension counters) and 10,000 ATMs across the country, as on date, the network of Axis Bank spreads across 1050 cities and towns, enabling the Bank to reach out to a large cross-section of customers with an array of products and services. The Bank also has overseas offices in Singapore, Hong Kong, Shanghai, Colombo, Dubai and Abu Dhabi.

The Bank’s website www.axisbank.com offers comprehensive details about its products and services.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in