एसएसजी फार्मा प्रा. लि. जिनका फ्लैगशिप ब्रांड सतमोला के नाम से जाना जाता है जो कि अपाचन या अजीर्ण के लिए जाना माना उपचार है, ने आज चाय के उत्पाद लांच करने की घोषणा की। एक खास तरह से बनाया गया उत्पाद जो अनूठा स्वाद भी देगा। इस प्रोडक्ट लाइन का युएसपी है।
यह उत्पाद दो सब ब्रांड के अन्तर्गत उपलब्ध होगा, सतमोला गोल्ड और सतमोला क्लाॅसिक और 250 ग्रा., 500 ग्रा. और 1 किग्रा. के पैकिंग में उपलब्ध होगा। ये उत्पाद पाॅलीपैक में मिलेगा जबकि 1 किग्रा. का पैकेट एक खास तरह के डिजाइन करे हुए मल्टीपरपज टिन की पैकिंग में मिलेगा।
एसएसजी फार्मा प्रा. लि. के सीईओ श्री उज्ज्वल बनर्जी ने कहा, ’’सतमोला चाय - क्लाॅसिक और गोल्ड दोनो ही उत्तर प्रदेश में हमारे पहले से मिल रहे क्वालिटी, सेहतमंद उत्पादों में एक और कडी है। हमारी कम्पनी ने भारत में बहुत उन्नति की है और इसलिए अपना पोर्टफोलिओ आगे बढाकर अन्तर्राष्ट्रीय दर्जे के प्रोडक्ट लाकर अपने प्रत्येक उपभोक्ताओं को सेहतमंद और लाईफस्टाइल चुनने का अधिकार देते हैं।’’
ये नया उत्पाद लखनऊ में और उसके आस पास 4000 रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है इसके अलावां 40 डिस्ट्रीब्यूटर भी नियुक्त किये गये हैं। कम्पनी जल्द ही इस प्रोडक्ट को भारत भर में उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com