Archive | कारोबार

एवॉन ने फुट वक्र्स रेंज को प्रस्तुत करते हुए नई शुरुआत की

Posted on 22 December 2012 by admin

avon-foot-worksसख्त सर्दियों में अपने पैरों की प्यार भरी देखभाल के लिए
सर्दियों में पैरों और मूड को अक्सर बेहतर करने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत होती है। आप इन सर्दियों में अपने पैरों को सुरक्षित एवं खूबसूरत बनाए रखने और पैरों की त्वचा को शानदार बनाए रखने के लिए एवॉन की फुट वक्र्स रेंज को आजमा सकते हैं। क्रीमी वनीला और करंट बेरीज के शानदार अरोमेटिक मिश्रण सहित फुट वक्र्स पैरों में नमी का संतुलन बनाए रखता है और पैरों को नर्म, कोमल और मुलायम बनाए रखता है। इस रेंज का प्रत्येक उत्पाद एक-दूसरे से बढक़र है और यह घर पर पैरों को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हुए एट-होम स्पा जैसा अनुभव देता है। वनीला का मिश्रण खुश्क और पैरों की कटी फटी त्वचा को भी शानदार ढंग से ठीक करते हुए खूबसूरत बनाता है। आप इन उत्पादों के उपयोग से अपने पैरों को खुशनुमा अहसास दे सकते हैं।

अवधारणा
सर्दी के महीनों में आपको अपने पैरों को कुछ अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है! सर्दियों में आपके पैरों में अक्सर दरारें और खुश्की हो जाती हैं। सर्दी, खुश्क हवा और नमी की कमी के चलते खुश्क त्वचा एडिय़ों के आसपास काफी स्पष्ट दिखने लगती है। कटी फटी एडिय़ां, खुश्क पैर और सपाट त्वचा से चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है और इन समस्याओं से आप किसी संक्रमण का शिकार भी हो सकता है।

ये फुट वक्र्स विंटर केयर कलेक्शन आपके पैरों को रेश्मी अहसास के साथ ही स्पाइसी फ्रूटी अरोमा भी देता है।
तकनीक: फुट वक्र्स कलेक्शन में ये तीन आवश्यक चीजे हैं
कम्फर्टिंग सोक: ये पैरों की सफाई, मुलायमता और नरमी को बढ़ाते हुए उन्हें एक ताजगी भरा अहसास देता है।
स्मूदिंग स्क्रब: यह चमड़ी को हल्का कर उसे नई चमक प्रदान करता है और खुश्क और रूखा सूखापन समाप्त कर पैरों को रेशम जैसा मुलायम बनाता है।
मॉसच्यूराइजिंग क्रीम: इस सामग्री का प्राकृतिक मिश्रण जिसमें शेया बट्टर, मॉसचराइजर हैं जो कि खुश्क सर्दी में पैरों को नरम बनाता है।
परिणाम: वनीला और बेरी से बना फुट वक्र्स पैरों को नरम, मुलायम और रेश्मी बनाता है और पैरों की देखभाल का एक नया ही अनुभव प्रदान करता है। इसकी शानदार महक पैरों को एक नई चमक प्रदान करने के साथ ही एक शानदार अहसास देता है।
मूल्य:
फुट वक्र्स बेरी बनीला कम्फर्टिंग सोक एमआरपी: 219 रुपए
फुट वक्र्स बेरी बनीला स्मूदिंग स्क्रब  एमआरपी: 219 रुपए
फुट वक्र्स बेरी बनीला मॉसच्यूराइजिंग क्रीम एमआरपी: 219 रुपए
फुट वक्र्स फुटफाइल एमआरपी: 99 रुपए
कहां से खरीदें: हमारे पर्सनल एवॉन प्रतिनिधियों से एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है। एवॉन प्रतिनिधि से संपर्क के लिए एवॉन के टोल फ्री नंबर पर कॉल करेंरू 1860-500-2866 या देखें: www.in.avon.com
एवॉन: परिचय
एवॉन, महिलाओं के लिए कंपनी, एक प्रमुख वैश्विक सौंदर्य प्रसाधन कंपनी है जो कि वार्षिक तौर पर 10 बिलियन डॉलर की आय करती है। विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी एवॉन 100 से अधिक देशों में महिलाओं के लिए विपणन करती है और इसके करीब 64 लाख स्वतंत्र एवॉन बिक्री प्रतिनिधि हैं। एवॉन के उत्पादों में ब्यूटी उत्पाद और फैशन एसेसरीज शामिल हैं, जिनमें अच्छी तरह से मान्यताप्राप्त ब्रांड नाम एवॉन कलर, एन्यू, स्किन-सो-सॉफ्ट, एवॉन सॉल्यूशंस और एवॉन नेचुरल्स शामिल हैं। एवॉन और इसके उत्पादों के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें: www.in.avon.com या एवॉन के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें: 1860-500-2866. अगर आप एवॉन प्रतिनिधि के तौर पर रजिस्टर होना चाहते हैं तो लॉग ऑन करें:
http://www.in.avon.com/PRSuite/dreamJobApply.page

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मां पूनम सिन्हा क¨ पहली बार एक साथ फेम ब्लीच के नए विज्ञापन में

Posted on 19 December 2012 by admin

fem-joint-imageभारत की अग्रणी नेचुरल ब्यूटी केयर कंपनी डाबर इन्डिया लि. ला रहे हैं फिल्म अभिनेत्र्ाी सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मां पूनम सिन्हा क¨ पहली बार एक साथ फेम ब्लीच के नए विज्ञापन में। इस नए विज्ञापन में सोनाक्षी और पूनम सिन्हा फेम के नए अ©र इम्प्रूव्ड फेशियल ब्लीच रेंज की प्राकृतिक खूबिय¨ं क¢ बारे में बतायेंगी।
इस अभियान में पूनम सिन्हा, जोकि वास्तविक जीवन में एक पूर्व मिस इण्डिया रही हैं, अपनी अभिनेत्री पुत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपने प्राकृतिक सौन्दर्य का रहस्य बांटते हुए दिखाई गयी हैं। ये दोनों फेम की ‘‘लांग लास्टींग हेल्दी फेयरनेस’’ - जो कि केसर, मोती और दूध जैसे प्राकृतिक तत्वों से आती हैं - का सन्देश देंगी। इस कैम्पेन में मां-बेटी की अटूट जोड़ी को दर्शाया गया है, कैसे एक मां अपनी बेटी की सच्ची दोस्त और मार्गदर्शक बनके उसे एक स्टार की तरह चमकनें में मदद करती हैं।
अभियान की धोषणा करतें हुए डाबर इन्डिया लि. के स्किन केयर मार्केटिंग हेड श्री संजय सिंघल ने कहारू ‘‘फेम भारत की सबसे विश्वसनीय ब्यूटी केयर ब्रांड है। फेम भारत की पहली फेशियल ब्लीच ब्रांड है ज¨ पिछले दो दशकों से अधिक से भारतीय महिलाअ¨ं क¨ हेल्दी फेयरनेस प्रदान करने में अग्रणी रहीं हैं। सोनाक्षी पिछले 2 वर्षों से फेम के साथ जुडी हुई हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फेम ब्लीच से जोड़नें में सहायक भी रही हैं। आज फेम ब्लीच रेंज ल¨ग¨ं क¨ मोती एवं केसर जैसे प्राकृतिक तत्वों की मदद से हेल्दी और बेदाग गोरापन प्रदान करता है। यह पहली ऐसी ब्लीच ब्रांड हंै जोकि डमर्¨टाॅलाजिक्ली जांची-परखी एंव प्रमाणित हैं अ©र इसे ब्यूटी एक्स्पर्टस् पसंद करतंे हैं। इस अभियान मेे हमने फेम की नयी रेंज के नेचुरल एवं सुरक्षित गुण¨ं क¨ प्रस्तुत किया हैं जिससे माताऐं भी अपनी बेटियों कीे सुंदरता की देखभाल के लिए इसके प्रयोग करनें की सलाह देती है।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजेश सिंह जनरल मोटर्स के नये वाइस प्रेसीडेंट - मार्केटिंग नियुक्त

Posted on 19 December 2012 by admin

rajesh-singhजनरल मोटर्स इण्डिया ने आज श्री राजेश सिंह को नया वाइस प्रेसीडेंट सेल्स, मार्केटिंग तथा आफ्टर सेल्स नियुक्त करने की घोषणा की, यह नियुक्ति 1 जनवरी 2013 से प्रभावी होगी।
राजेश सिंह सम्पूर्ण वाहन, सर्विस और मार्केटिंग, बिक्री की जिम्मेदारी सम्भालेंगे। वे गुडगाँव स्थित कार्पोरेट कार्यालय से सम्बद्ध होंगे तथा जनरल मोटर्स के प्रसीडेंट तथा मैनेजिंग डायरेक्टर को रिपोर्ट करेंगे।
इस मौके पर जनरल मोटर्स के अध्यक्ष श्री लोवेल पेडाॅक ने कहा कि जनरल मोटर्स का मानना है कि भारत में वृद्धि के अनेक अवसर है तथा हमें खुशी है श्री राजेश सिंह माकेटिंग, सेल्स, सर्विस आपरेशन का कार्यभार सम्भालेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि श्री राजेश सिंह अपने दीर्घ अनुभव के चलते जनरल मोटर्स के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।
श्री राजेश सिंह को इस क्षेत्र का 20 वर्ष का अनुभव है, उन्होनें अपने कैरियर की शुरूआत 1992 में मारूति के साथ की थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

1 लाख इंजन का लक्ष्य 13 दिसम्बर 2012 को पार कर लिया

Posted on 15 December 2012 by admin

जनरल मोटर्स ने अपने तालेगाँव उत्पादन केन्द्र में पावरट्रेन सुविधा की मदद से 1 लाख इंजन का लक्ष्य 13 दिसम्बर 2012 को पार कर लिया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि शेवरले बीट और शेवरले क्रूज की बढती लोकप्रियता के तथा शेवरले पोर्टफोलियो और शेवरले शैल-यू वीए के प्रति लोगों के रूझान के चलते प्राप्त की गई है।
gm-india-talegaon-facility-rolls-out-100000th-engineतालेगाँव इंजन फेसेलिटी जनरल मोटर्स का विश्व का प्रथम पावरट्रेन प्लांट है जो पेट्रोल और डीजल इंजनों का एक साथ निर्माण करता है। यह अतुलनीय प्लांट नवंबर 2010 में 230 बिलियन धनराशि से निर्मित किया गया था। इस की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1 लाख 60 हजार इंजन है तथा 2 वर्ष की अवधि के दौरान प्लांट ने 1 लाख के लक्ष्य को पार करने के साथ ही गुणवता को बरकरार रखा है।
इस मौके पर जनरल मोटर्स इंडिया के प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री लाॅवेल पैडाॅक ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव का क्षण है। 1 लाख वाहन का पार करना भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। शेवरले शैल-यूवीए की लांचिग तथा भविष्य में शेवरले शैल तथा शेवरले इनज्वाय की लांचिंग के साथ हम प्रोडक्शन में इजाफा करेंगे। हमारी नजर नये लक्ष्यों और कीर्तिमानों पर है तथा हम इंडियन आटोमोबाइल्स मार्केट में उत्तम वाहन उतारेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोटो ने इलाहाबाद में अपना पहला और उत्तर प्रदेश में 10वां स्टोर खोला

Posted on 15 December 2012 by admin

allahabad2इटैलियन स्पोर्ट्स कंपनी लोटो स्पोर्ट्स इटैलिया ने इलाहाबाद में अपना पहला एक्सक्लूसिव आउटलेट खोला है। उत्तर प्रदेश में यह लोटो का 10वां स्टोर है। लोटो के स्टोर भारत में प्रमुख स्थानों दिल्ली ध् एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पुणे, कोलकाता, मध्य प्रदेश, जम्मू, असम, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, और बिहार में पहले से मौजूद हैं।
इलाहाबाद में नए स्टोर को डिजाइन करने में ब्रांड के अंतरराष्ट्रीय मानकों का ख्याल रखा गया है और लोटो के अन्य मोनो ब्रांड स्टोर की तरह शॉप फिटिंग्स ऐसे हैं जो ब्रांड के खास रीटेल कलर और अवधारणा पर फोकस करते है। इसमें ब्रांड के खास रीटेल कलर कंसेप्ट - व्हाइट, रेड और ब्लैक का उपयोग किया गया है। इन रंगों का उपयोग ग्रे फ्लोरिंग, लैक्वर्ड ग्रे और लाल फर्नीचर पर किया गया है। इससे स्टोर को ब्राइटनेस के साथ-साथ व्यावहारिकता भी मिलती है। नया स्टोर करीब 700 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें पूरा लोटो कलेक्शन है। इनमें प्योर परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स (फुटबॉल और टेनिस) से लेकर लीजर गतिविधियां और पुरुषों व महिलाओं के फुटवीयर, अपैरल तथा उपस्करों के कंपलीट असॉर्टमेंट शामिल हैं।
देश में इस ब्रांड के लाइसेंसी स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड का लोटो स्पोर्ट्स इंटैलिया के साथ 15 साल के लिए लाइसेंस करार है जो जनवरी 2011 से प्रभावी है।
भारत में लोटो स्पोर्ट्स इटैलिया मोनो ब्रांड स्टोर्स की संख्या बढ़कर 65 हो गई है और यह संख्या इस लाइसेंसिंग करार के विस्तार के जरिए तेजी से कई गुना होने के लिए तैयार है। मोनो ब्रांड स्टोर्स के साथ-साथ स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड ने 200 से ज्यादा शॉप इन शॉप्स के जरिए एक सफल उपस्थिति स्थापित की है। इसके लिए यह बड़ेे मल्टीब्रांड आउटलेट का उपयोग करता है। इनमें शॉपर्स स्टॉप, रिलायंस फुटप्रिंट्स, सेंट्रल, पैंटलून्स, प्लैनेट स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सेंट्रल बैंक के ईडी ने की समीक्षा

Posted on 15 December 2012 by admin

69-ed-m-mukherjeeसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक (ईडी) मलय मुखर्जी ने अंचल की व्यवसायिक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने व्यवसाय में तेज प्रगति के लिए जरूरी सुझाव व निर्देश दिए। ईडी ने बैंक की बख्शी का तालाब शाखा का निरीक्षण करने के साथ ग्राहकों से वार्ता भी की। इस वर्ष सितंबर तक छमाही परिणामों पर चर्चा करते हुए मलय मुखर्जी ने कहा कि बैंक का कुल कारोबार 3.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया हैं। देश में बैंक की 4100 से अधिक शाखाएं कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को बैंक 101 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस सफर में सेंट्रल बैंक ने बैंकिंग उद्योग को कई नई योजनाएं दी हैं। लखनऊ अचंल के प्रबन्धक आर एन स्यंदोलिया ने बताया कि लखनऊ अचंल 342 शाखाओ के माध्यम से प्रदेश के 40 जिलो के निबासियो को बैकिग सेवा दे रहा है ।एक वर्ष के दौरान 45 नई शाखा खोली गई है । कार्यपालक निदेशक (ईडी) मलय मुखर्जी उनके साथ महाप्रबंधक आरबी गुप्ता भी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फेसबुक और नोकिया ने आॅन-द-गो कनेक्षन में वृद्धि करने के मकसद से की भागीदारी की घोशणा

Posted on 12 December 2012 by admin

ऽ    नया नोकिया आषा 205, जो कि नोकिया की सबसे किफायती पेषकष है, फेसबुक एक्सेस करने के लिए एक अलग की से सुसज्जित पहला नोकिया हैंडसेट
ऽ    नोकिया ने षुरू की स्लैम - तेज रफ्तार कन्टेंट षेयरिंग के लिए नई सर्विस

nokia-asha-205नोकिया आषा 205 - षानदार सोषल फोन
ऽ    टैक्टिाइल क्वर्टी कीबोर्ड
ऽ    फेसबुक के लिए खास हाॅट की
ऽ    नया स्लैम फीचर
ऽ    नया एक्सप्रेस ब्राउज़र: 85ः डेटा कम्प्रेषन
ऽ    नोकिया सोषल फेसबुक, ई-बडी, ट्विटर, जीमेल
ऽ    ईए गेम्स: 40 फ्री गेम्स
ऽ    नियरबाय एप्लीकेषन
ऽ    आइडिया सैलुलर उपभोक्ताओं के लिए 3 माह तक फेसबुक मुफ्त

नोकिया और फेसबुक ने आज यहां एक अनूठी भागीदारी की घोशणा की है जिसके चलते नए नोकिया आषा 205 में बिल्ट-इन फेसबुक बटन उपलब्ध कराया गया है। नोकिया आषा 205 पहला नोकिया फोन है जिसमंे खासतौर से उन ग्राहकों के लिए अलग से फेसबुक बटन दिया गया है फेसबुक के लोकप्रिय फीचर्स तक वन-क्लिक एक्सेस की सुविधा हासिल करना चाहते हैं। साथ ही यह नोकिया की सबसे किफायती क्वर्टी पेषकष भी है।
तेज रफ्तार, तत्काल कन्टेंट षेयरिंग के लिए स्लैम नोकिया आषा 205 ऐसा पहला मोबाइल फोन हैं जिनमें नोकिया की एक्सक्लुसिव स्लैम खूबी को जोड़ा गया है। स्लैम की मदद से उपभोक्ता इस फोन पर मल्टीमीडिया कन्टेंट जैसे फोटो, म्युजि़क और वीडियो आदि को अपने यार-दोस्तों तथा परिजनों के साथ तुरंत षेयर कर सकते हैं। स्लैम अधिकांष ब्लूटूथ-इनेबल्ड मोबाइल फोन पर काम करती है और इसके लिए डिवाइसों को पेयर करने की जरूरत नहीं होती। इसकी एक और खूबी यह है कि कन्टेंट प्राप्तकर्ता के पास स्लैम’ होना जरूरी नहीं है। सिर्फ कुछ क्लिक भर से ही ग्राहक अपना कन्टेंट दूसरे डिवाइस पर तत्काल ’स्लैम‘ कर सकते हैं और यह ब्लूटूथ से अधिक तेज रफ्तार से मुमकिन है तथा इसके लिए इंटरनेट डाटा खपत भी आवष्यक नहीं होता।
श्री केविन डी’सूज़ा, कंट्री ग्रोथ मैनेजर, फेसबुक इंडिया ने कहा, ’’दुनियाभर में लोग फेसबुक मोबाइल का इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ संपर्क में रहने और षेयर करने के लिए करते हैं। हम नोकिया के साथ भागीदारी कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को फेसबुक का बेहतरीन अनुभव दिलाना चाहते हैं। हमारी यह भागीदारी दुनियाभर में ग्राहकों को फेसबुक का षानदार अनुभव दिलाते हुए उन्हें अपने मित्रों से संपर्क में रहने का अवसर देगी।‘‘
श्री विरल ओज़ा, डायरेक्टर मार्केटिंग, नोकिया इंडिया ने कहा, ’’विष्वभर में युवा ग्राहक सामाजिक स्तर पर संपर्क बढ़ाने के लिए फेसबुक का अधिकाधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। नोकिया आषा 205 का लाॅन्च इस बढ़ती जरूरत के मद्देनज़र ही किया गया है जो उन्हें सुविधाजनक कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा, ’’हमने पाया कि नोकिया आषा डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले बहुत से ग्राहक सामाजिक स्तर पर बेहद सक्रिय होते हैं और हमने फेसबुक के साथ भागीदारी कर ऐसे ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाने की आकांक्षा के चलते ही फेसबुक बटन उपलब्ध कराया है।‘‘
नोकिया आषा 205 ग्राहकों को हरेक फोन एॅप के लिए आसानी से फेसबुक को एक्सेस करने की सुविधा देता है और साथ ही उसके बेहद लोकप्रिय फीचर मैसेजिंग के इस्तेमाल की सहूलियत भी देता है। यानी अब ग्राहक फेसबुक के मैसेजिंग फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे क्योंकि हर फोन पर वे
ऽ    देख सकते हैं कि उनके कौन-से दोस्त आॅनलाइन हैं और उनके साथ तत्काल चैटिंग षुरू कर सकते हैं
ऽ    मैसेज और ग्रुप चैट तत्काल षुरू कर सकते है, रियल टाइम में नोटिफिकेषन और रिस्पाॅन्स तथा दोस्तों के अपडेट
ऽ    नोकिया हैंडसेटों पर, पुष नोटिफिकेषन को आॅन करें और पाएं फेसबुक का अधिक संवादपरक अनुभव तथा दोस्तों के साथ रियल टाइम में मैसेज आदान-प्रदान करने की सुविधा
ऽ    कहीं भी आने-जाने पर, अपने ज्यादा से ज्यादा परिचितों / लोगों से संपर्क बना सकते हैं, भले ही वे कोई भी डिवाइस क्यों न इस्तेमाल कर रहे हों
नोकिया आषा 205 का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक आसानी से अन्य फेसबुक खूबियों जैसे फोटो षेयरिंग और स्टेटस अपडेट आदि की सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने आसपास लोगों से एक बटन को छूने भर से जुड़ सकते हैं। फेसबुक अनुभव को और भी रोचक बनाने के लिए नोकिया ने आइडिया सैलुलर के साथ गठबंधन किया है। नोकिया आषा 205 इस्तेमाल करने वाले आइडिया के ग्राहक इस हैंडसेट की खरीद के पहले तीन महीने तक इस पर फेसबुक को मुफ्त आधार पर एक्सेस कर सकते हैं।
नोकिया आषा 205: षानदार सोषल फोन
नोकिया आषा 205 में सुखद अनुभव दिलाने वाला क्वर्टी कीबोर्ड लगा है। साथ ही इसमें नया फेसबुक बटन भी है जो सामाजिक तौर पर सक्रिय लोगों के लिए एक जोरदार सुविधा है जिसकी मदद से वे अपनी फेसबुक प्रोफाइल को तेजी से एक्सेस कर सकते हैं ईबडी चैट, ट्विटर और साथ ही जीमेल सरीखी लोकप्रिय ईमेल एकाउंट्स सपोर्ट से सुसज्जित नोकिया आषा 205 इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह ग्राहकों को सोषल नेटवर्क के संपर्क में बना रहने की सुविधा देता है।
नोकिया आषा 205 की अन्य प्रमुख खूबियों में षामिल हैं:
ऽ    ईबडी स्क्रीन नोटिफिकेषन जिससे यूज़र्स को नए संवाद की मिनट-दर-मिनट जानकारी मिलती है
ऽ    40 फ्री ईए गेम्स डाउनलोड करने की सुविधा, साथ ही नोकिया स्टोर पर उपलब्ध हजारों अन्य एॅप्स को डाउनलोड किया जा सकता है, कुल-मिलाकर संपूर्ण मोबाइल मनोरंजन पैकेज
ऽ    सिंगल सिम तथा डूएल सिम माॅडलों में है नोकिया की एक्सक्लुसिव ईज़ीस्वैप टैक्नोलाॅजी जो ग्राहकों को डिवाइस आॅफ किए बगैर ही सिम कार्ड बदलने की सुविधा देती है
ऽ    षानदार स्टैंडबाय टाइम: सिंगल सिम के साथ 37 दिनों तक और डूएल सिम के साथ 25 दिनों तक नोकिया आषा 205 क्यान, मजेन्टा और आॅरेन्ज रंगों में उपलब्ध है। नोकिया आषा 205 की कीमत 3,499 रु है और यह भारत में 24 दिसंबर, 2012 से उपलब्ध होगा।
नया डिवाइस नोकिया एक्सप्रेस इंटरनेट प्लेटफार्म आधारित है जो कि नोकिया की क्लाउड टैक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करते हुए डाटा खपत को 85ः तक कम करता है और इस तरह उपभोक्ताों को अधिक रियायती इंटरनेट एक्सेस की सुविधा मिलती है। इसमें एक वैब एॅप नोकिया नियरबाय भी है जिसकी मदद से ग्राहक नज़दीकी सुविधाओं जैसे रेस्तराओं, खरीदारी मंजिलों और एटीएम मषीनों आदि का पता लगा सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 पेश करने की घोषणा की

Posted on 25 November 2012 by admin

nokia-asha-308-and-309-groupआकर्षक कीमत पर उपभोक्ताओं के अनुभव को नया रूप देते हुए नोकिया इंडिया ने दो नए स्मार्ट फोन - नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 पेश करने की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन के आशा टच परिवार में  शामिल होने जा रहे आधुनिक डिवाइस हैं जो अगले एक अरब लोगों को इंटरनेट से जोड़ने के उपभोक्ता के सफर को प्रोत्साहन देने के लिए पेश किए जा रहे हैं। नोकिया आशा 308 और नोकिया 309 बेहद किफायती कैपेसिटिव टच डिवाइस हैं जो क्लाउड एक्सेलरेटिड नोकिया एक्सपे्रस ब्राउजर से लैस हैं। ये डिवाइस ज्यादा तेज एवं ज्यादा सस्ते ब्राउजिंग अनुभव, नोकिया मैप्स, नोकिया म्यूजिक, एप्स, 40 प्रीमियम EM गेम्स और एकीकृत सोशल नेटवर्किंग अनुभव के लिए श्रेष्ठ हैं तथा उपभोक्ताओं को बिलकुल नई कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
नाकिया आशा टच रेंज
फन टू यूज - कुछ भी खोजने के लिए तीन होमस्क्रीन्स: एक एप्स के लिए, एक आपके पसंदीदा शाॅर्टकट्स के लिए और एक डायलर जैसे आपके सबसे अधिक प्रयुक्त एप के लिए।
ज्यादा तेज और ज्यादा सस्ता इंटरनेट क्लाउड एक्सेलरेटिड नोकिया एक्सपे्रस ब्राउज के साथ
यू अ्यूब और अन्य फेवरिट स्ट्रीमिंग साइट्स से वीडियो स्ट्रीम कीजिए
डाउनलोड के लिए 40 फ्री EM गेम्स
प्रीलोडेड सोशल एप्लिकेशन्स से अपना फेसबुक और ट्विटर नेटवर्क एक्सेस करें
नोकिया मैप्स और नोकिया नीयरबाई एप्लिेकेशन्स के साथ खोजें, शेयर करें और पाएं
नोकिया मयूजिक - 26 भाषाओं में 4.5 मिलियन से अधिक गीतों की कैटालोग
इसके अतिरिक्त नई डिवाइसेज में नोकिया नीयरबाई एप पहले ही लोड की गई है जो उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी स्थानों को खोजने और शेयर करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। यह एप भारत में उपभोक्ताओं की रुचि के 7 मिलियन से अधिक स्थानों की जानकारी देती है। खासतौर से जयपुर में यह एप उपभोक्ता को 7,500 शाॅपिंग स्थलों, 900 पर्यटन स्थानों और भोजन और अन्य काम के लिए 500 से अधिक स्थानों के एक्सेस की सुविधा देता है !
इस अवसर पर नोकिया इंडिया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक (उत्तर) श्री रवि कुंवर ने कहा, ” नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 का शुभारंभ अगले एक अरब लोगों को कनेक्ट करने की अपनी रणनीति को अमल में लाने तथा इस उद्देश्य को हासिल करने में सफल होने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रकट करता है। नए जमाने के हाइपर सोशल और आकांक्षी उपभोक्ताओं को अनोखी कीमत पर स्मार्टफोन का अनुभव उपलब्ध कराने के लिए हम अपने डिवाइसेज को निरंतर नया रूप दे रहे हैं। नीयरबाई एप्लिकेशन, नोकिया मैप्स, नोकिया म्यूजिक की खूबियों से लैस नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 हमारे उपभोक्ताओं को विविधतापूर्ण अनुभव उपलब्ध कराने में नए बेंचमार्क स्थापित करेंगे।  ”
ड्युअल सिम नोकिया आशा 308 और सिंगल सिम नोकिया आशा 309 उपभोक्ताओं को कम कीमत पर वेब एक्सेस की सुविधा देते हैं। स्मार्टर इंटरनेट अनुभव को हकीकत में बदलने के लिए नोकिया ने नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर का नया संस्करण जारी किया है जो 85 प्रतिशत अधिक कुशल मोबाइल ब्राउजिंग उपलब्ध कराता है तथा पारंपरिक ब्राउजर्स की तुलना में रिच वेब एप्लिकेशन्स तक तेजी से एक्सेस की सुविधा देता है।
नोकिया नीयरबाई - नए नोकिया आशा 308 और नाकिया आशा 309 डिवाइसेज
वेब एप्प से लैस
मोबाइल फोन पर इंटरनेट अब ब्राउजर के जरिए वेब पेज एक्सेस तक ही सीमित नहीं रहा। यह नई सेवाओं की खोज करने और फोन के बिल को ज्यादा बढ़ाए बिना हर तरह के एप्प का आनंद लेने का साधन बन गया है। नोकिया नीयरबाई ज्यादा किफायती कीमत पर डिवाइसेज में अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में नोकिया की लीडरशिप का नवीनतम उदाहरण है।
नोकिया नीयरबाई नोकिया मैप्स 2.0 से अतिरिक्त एप्लिकेशन है तथा नए नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 में प्रीलोडेड उपलब्ध है। यह नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर के जरिए शुरू की जा सकती है। यह फोन इस्तेमाल करने वाले को पहले से कुछ जाने बिना ही जगहों की खोज, तलाश और शेयर करने में मदद करता है। उदाहरण के लिए यह उपभोक्ता की अपनी लोकेशन के पास या कहीं और के स्थान की खोज करने में मदद करेगा। नोकिया नीयरबाई फोन की लोकेशन के 10 किमी के दायरे में खोज करता है तथा ईट एंड ड्रिंक, शाॅपिंग इत्यादि जैसी प्रसिद्ध श्रेणियों में परिणाम प्रस्तुत करता है। इसके बाद उपभोक्ता  बड़ी आसानी से उस श्रेणी को चुन सकते हैं जिसे वह खोजना चाहते हैं तथा उपलब्ध विकल्प नक्शे पर देख सकते हैं। फिर वे अपने विशेष स्थान की तलाश कर सकते हैं और रेटिंग्स पढ़ सकते हैं तथा समीक्षा कर सकते हैं और अपने लोकेशन या पीओआई को आसानी से फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।
इस तरह की क्षमता आमतौर पर सिर्फ ज्यादा कीमत वाले डिवाइसेज में उपलब्ध है लेकिन नोकिया एक्सप्रेस क्लाउड बेस्ड इंटरनेट प्लेटफार्म यह नया और रोमांचक अनुभव आशा टच और सीरीज 40 डिवाइसेज में उपलब्ध कराता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

औद्योगिक निवेश नीति-2012 को स्वीकृत कर प्रभावी कर दिया गया है

Posted on 23 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में नये उद्योगों के स्थापित होने तथा पूर्व से स्थापित औद्योगिक इकाइयांे के सतत् उत्पादनरत रहने, उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के मूलभूत अधिकारों एवं उनके हितों के पूर्ण सरंक्षण, उद्यमियों को उत्पीड़न से बचाने, भ्रष्टाचार से मुक्त वातावरण बनाने तथा नये निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012 को स्वीकृत कर प्रभावी कर दिया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, श्रम श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों के निरीक्षण उद्देश्यपरक बनाने तथा उनकी आवृत्ति कम से कम करने के उद्देश्य से वर्ष 2006 में औद्योगिक इकाइयों में श्रम कानूनों के प्रवर्तन हेतु स्वप्रमाणन व्यवस्था लागू की गई थी परन्तु यह संज्ञान में आया है कि उक्त व्यवस्था को कतिपय कारणों से प्रभावी रूप से लागू नहीं किया जा सका है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि नयी व्यवस्था के अनुसार समस्त औद्योगिक इकाईयां श्रम विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक वर्ष 31 जनवरी तक विवरण पत्र श्रम विभाग के स्थानीय कार्यालय में भरकर जमा करेंगी। इस संबंध में निर्धारित प्रपत्र का प्रारूप तैयार कर श्रमायुक्त, उ0प्र0 सेवायोजकों के मान्यता प्राप्त औद्योगिक संगठनों को इस उद्देश्य से उपलब्ध करायेंगे कि वे औद्योगिक संगठन अपने सदस्यों को उक्त प्रारूप पर विवरण जमा कराने हेतु उपलब्ध करायेंगे। साथ ही श्रमायुक्त उ0प्र0 की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उक्त प्रारूप उद्यमियों की सुविधा हेतु अपलोड कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाईयों से निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्राप्त विवरण पत्रों का परीक्षण कर कारखानों के संबंध में अधिकतम से प्रारम्भ कर श्रमिकों की संख्या के आधार पर तथा दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों एवं अन्य आवर्त अनुसूचित नियोजनों के संबंध में नियोजनवार प्राप्त  विवरणों की  संख्या के आधार पर प्रत्येक वर्ष 20 प्रतिशत औद्योगिक इकाईयों की एक संयुक्त टीम द्वारा विवरण पत्र में दिये गये तथ्यों का भौतिक सत्यापन विभाग द्वारा कराया जायेगा।
श्री शैलेश कृष्ण ने बताया कि कारखानों के संबंध में विवरण पत्रों का सत्यापन श्रम प्रवर्तन अधिकारी/सहायक श्रमायुक्त, सहायक निदेशक/उप निदेशक कारखाना की संयुक्त टीम, संबंधित औद्योगिक इकाई के वरिष्ठ प्रबन्धन प्रतिनिधि तथा यथा सम्भव श्रमिकों की पंजीकृत यूनियन के प्रतिनिधि की उपस्थिति में करेगी। 20 प्रतिशत इकाईयों के चयन हेतु रोस्टर का निर्धारण दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों तथा अन्य अनुसूचित नियोजनों के संबंध में संबंधित क्षेत्र के उप/अपर श्रमायुक्त द्वारा कारखानों के निरीक्षण के संबंध में रोस्टर का निर्धारण संबंधित उप श्रमायुक्त तथा उप निदेशक कारखाना द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा और निरीक्षण की सूचना संबंधित इकाई को कम से कम 7 दिन पूर्व उपलब्ध कराई जायेगी। जिन औद्योगिक इकाईयों द्वारा निर्धारित समयावधि में उक्त विवरण संबंधित कार्यालयों को उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र में स्थित सेवायोजक संगठन के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए उन्हें विवरण पत्र प्रस्तुत करने हेतु 15 दिन का अतिरिक्त समय प्रदान करते हुए एक अवसर दिया जायेगा तथा विस्तारित अवधि में भी विवरण पत्र प्राप्त न होने की दशा में संबंधित जिले/मण्डल के जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त से अनुमोदन प्राप्त कर नियमानुसार उनका निरीक्षण किया जा सकेगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि औद्योगिक इकाईयों द्वारा वार्षिक विवरण प्राप्त होने की दशा में रेण्डम आधार पर निरीक्षण में यदि अनुपालन शत-प्रतिशत पाया जाता है तो इन इकाईयों को एक ग्रीन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा, जिससे उन्हें आगामी 05 वर्षों तक निरीक्षण से छूट प्राप्त होगी। परन्तु यदि वार्षिक विवरणों के सत्यापन में अनुपालन में कोई कमी पाई जाती हंै तो उनके निराकरण हेतु औद्योगिक इकाई को एक माह का समय प्रदान किया जायेगा। यदि ये उल्लंघन मात्र तकनीकी अथवा लघु हैं तथा वर्तमान विधिक व्यवस्थाओं के अन्तर्गत उपशमन योग्य हैं तो संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा उनका उपशमन कर दिया जायेगा। यदि एक माह की अवधि में भी औद्योगिक इकाईयों द्वारा कमियों का निराकरण संतोषजनक रूप से नहीं किया जाता है तथा पाये गये उल्लंघन वृहद एवं गम्भीर हों तो इकाई का सचेत करते हुए प्रबन्धन के विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही की जा सकती है, परन्तु यथासम्भव यह प्रयास किया जाए कि संबंधित इकाई द्वारा उक्त उल्लंघन को दूर करते हुए अनुपालन कर दिया जाए। अभियोजन की कार्यवाही केवल अंतिम विकल्प के रूप में ही अपनाई जायेगी।
प्राप्त विवरणों का सत्यापन करते समय अथवा औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी उद्यमियों/प्रबन्धकों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें तथा उद्यमियों का श्रम कानून के प्राविधानों की आवश्यक जानकारी देते हुए उन्हें अनुपालन करने हेतु उत्प्रेरित करें। इस संबंध में उद्यमियों को अनुपालन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा औद्योगिक संगठनों के सहयोग से गोष्ठियां आदि भी आयोजित की जाएं तथा औद्योगिक संगठनों का सहयोग श्रम कानूनों के प्राविधानों के अनुपालन हेतु प्राप्त किया जाए।
विभाग द्वारा वार्षिक रिटन्र्स को आॅन लाइन प्रस्तुत करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा अनुपालन की रिपोर्ट श्रम विभाग और संबंधित औद्योगिक इकाई की बेवसाइट पर रखी जाएगी, जिससे जन सामान्य को भी अनुपालन की प्रास्थिति की जानकारी हो सके। निरीक्षण/सत्यापन की यह प्रक्रिया कारखाना अधिनियम-1948 के अन्तर्गत खतरनाक कारखानों तथा भारतीय ब्वायलर अधिनियम-1923 के अन्तर्गत लागू नहीं होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आवंटित लक्ष्यो की शत् प्रतिशत उपलब्धि हेतु आह्वाह्न किया

Posted on 21 November 2012 by admin

slbc-2011121राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ. प्र.) की त्रैमासिक बैठक बड़ौदा हाउस, अंचल कार्यालय, लखनऊ स्थित ‘सर सयाजीराव गायकवाड‘ हाल में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एस. के. जैन, कार्यकारी निदेशक, बैंक आॅफ बड़ौदा, मुम्बई द्वारा की गयी. बैठक में प्रदेश शासन से प्रमुख सचिव (संस्थागत वित्त) अवनीश अवस्थी; भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक डा0 रबी एन. मिश्रा; नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एन. कृष्णन तथा विभिन्न विकास विभागों, वित्तीय संस्थानों तथा केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ कार्यपालकों/अधिकारियों ने भाग लिया. डी. के. गर्ग, महाप्रबंधक, बैंक आॅफ बड़ौदा एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ. प्र.) ने सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुये बैंकों द्वारा विभिन्न मानको में दर्ज प्रगति का संक्षिप्त परिचय दिया तथा वित्तीय समावेशन प्लान, किसान क्रेडिट कार्ड, वार्षिक ऋण योजना आदि के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यो की शत् प्रतिशत उपलब्धि हेतु आह्वाह्न किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में एस. के. जैन, कार्यकारी निदेशक, बैंक आॅफ बड़ौदा, मुम्बई ने वर्तमान राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रकाश डालते हुये इस बैठक की महत्ता व विभिन्न ऐजेन्डा बिन्दुओं यथा ऋण जमा अनुपात, शाखा विस्तार कार्यक्रम, वित्तीय समावेशन आदि पर विस्तृत चर्चा की. उन्होने गत् 16 नवम्बर 2012 को वित्त मंत्री, भारत सरकार द्वारा उत्तरी क्षेत्रों के माननीय मुख्य मंत्रियों व बैंक प्रमुखो के साथ सम्पन्न बैठक के मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराते हुये आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक डा0 रबी एन मिश्रा ने सदन को संबोधित करते हुये सभी ऐजेन्सीज के समग्र व संयुक्त प्रयासों की महत्ता पर बल दियामुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड एन. कृष्णन ने कृषि क्षेत्र हेतु नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं तथा कृषि ऋण प्रवाह को तेज करने की आवश्यकता बताई ताकि चालू रबी सीजन में किसानों की ऋण आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके. बैठक के अन्त में विकास पाण्डेय, महाप्रबंधक, बैंक आॅफ इण्डिया ने धन्यवाद
प्रस्ताव ज्ञापित किया.।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in