Archive | Companies

देश की तीसरी बड़ी सीमेन्ट उत्पादक कम्पनी है जेपी सीमेन्ट : एसकेपी गुप्त

Posted on 13 December 2010 by admin

photo_no_1140 वषोZं से अविरत चल रही विकास यात्रा के फलस्वरूप इन्जीनियरिंग एंव कन्स्ट्रक्सन में अग्रणी, जेपी ग्रुप आज सीमेन्ट, हाईड्रोपावर, थर्मलपावर, विन्डपावर, एक्सप्रेसवे, हािस्पटैलिटि - टूरिस्म, रीयल एस्टेट, माइनिंग, पावर ट्रांसमिशन, आईटी,, खेलकूद और शिक्षा के क्षेत्रों में तीव्रता से आगे बढ़ रहा है। जेपी ग्रुप भारत के 14 राज्यों में 50000 से अधिक कुशल कार्यकर्ताओं एंव क्षमतावान प्रबन्धकों की टीम द्वारा संचालित ग्रुप हैं।

वर्ष 1986 में 10 लाख टन वाषिZक सीमेन्ट उम्पादन से प्रारम्भ करने के बाद निरन्तर प्रगति करता हुआ जेपी सीमेन्ट वर्ष 2011 तक 360 लाख टन वाषिZक उत्पादन के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। जेपी सीमेन्ट की प्रगति की इस रफ्तार ने 10 लाख टन एकल इकाई वाली कम्पनी से बढ़ाकर इसे 360 लाख टन बहुल इकाई वाली एक राष्ट्र्रीय इकाई बना दिया है एवं म0प्र0 एवं उ0प्र0 में कुल सीमेन्ट उत्पादन में हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गई हैं एवं कम्पनी देश की तीसरी बड़ी सीमेन्ट उत्पदन के रूप में स्थापित हो गई है। भारतीय सीमेन्ट उद्योग में अपने आप में यह एक अनूठा उदाहरण हैं।

समूह की जेपी शक्तिमान सीमेन्ट चादर की दूसरी इकाई चुनार में वर्ष 2011 से उत्पादन प्रारम्भ हो जाएगा। जेपी समूह अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के क्रम में अपने प्लान्ट के आसपास के लोगों को समृद्धि एवं आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है। इसी परिप्रेक्ष्य में कम्पनी ने जेपीनगर(रीवा) में सोया एवं मस्टर्ड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की है जिससे उत्पादन मार्च 2011 तक प्रारम्भ हो जाएगा।

जेपी समूह अपने साथ साथ अपने व्यवसायिक सहयोगियों की प्रगति का पूरा ख्याल रखती है। इसी क्रम में कम्पनी ने अपने सीमेन्ट व्यवसायियों एवं अन्य बिजनेस एसोसिएट्स को जेपी शक्तिमान सीमेन्ट चादर के व्यवसाय में प्राथमिकता दी है एवं आने वाले समय में सोया एवं मस्टर्ड आयल एवं खाद के व्यवसाय में भी कम्पनी अपने व्यवसायिक सहयोगियों को पूर्ण प्राथमिकता देने को वचनबद्ध हैं।

यह जानकारी कम्पनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक एसकेपी गुप्त ने जौनपुर में एक प्रेसवार्ता के दौराना बताया। इस अवसर पर कम्पनी के फील्ड अफीसर एसपी मिश्रा,केके त्रिपाठी एवं सेल्स प्रमोटर विनोद कुमार गुप्ता, सन्तोष कुमार गुप्ता तथा स्थानीय डीलर उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत में पर्यटन व पर्यटन उद्योग को बढ़ावा

Posted on 13 December 2010 by admin

भारत में पर्यटन व पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने ेके लिए देश की प्रमुख प्रदशZनी इण्डिया ट्रैवल मार्ट (आईटीएम) का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन तथा उत्तर प्रदेश ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन (यूपीटीएए) के सहयोग से किया जा रहा है। पर्यटन प्रदशZनी पर्यटन भवन, फंन रिपब्लिक मॉल के सामने, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित की गई। इस प्रदशZनी में उत्तर प्रदेश प्रदेश पर्यटन मेजबान (होस्ट) राजय तथा मलेिशया पर्यटन सहभागी (पार्टनर) देश के रूप में भाग ले लिया। अजय गुप्ता, निदेशक, आईटीएम के अनुसार विभिन्न पर्यटन विभाग पर्यटकों की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर आर्कशक पैकेजस तथा सुविधायें उपलब्ध करा रही है। इस प्रदशZनी में भारत के विभिन्न राज्यों तथा विदेशों में घूमने के लिए जाने वाले पर्यटकों को देश-विदेश की कम्पनियोें से सीधे बातचीत का मौका मिलेगा। साथ ही यात्रा एवं पर्यटन से जुड़े सभी लोगों को आपस में विचार विमशZ का एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराएगा ताकि वे सभी मिलकर पर्यटन उद्योग को नयी दिशा दे सकें।इस प्रदशZनी में मलेिशया, उत्तर प्रदेश पर्यटन, गुजरात पर्यटन, जम्मू एव कश्मीर पर्यटन, हिमाचल प्रदेश पर्यटन, झारखण्ड पर्यटन, छत्तीसगढ़ पर्यटन, केरल पर्यटन, मध्य प्रदेश पर्यटन आदि राज्यों के पर्यटन विकास निगम एवमं पर्यटन विभाग भाग लिया जो अपने देश व राज्यों के पर्यटन, भ्रमण स्थलों तथा सुविधाओं के बारे में नवीनतम जानकारियां देगे तथा उनके बारे में प्रसार सामग्री भी उपलब्ध कराया। मेक माई ट्रिप, बुद्धा एअर प्रा लि, कैम्बे ग्रुप आफ होटल्स एवं रिसोर्ट, होटल रंग महल, ओरछा रिसोर्ट, होटल गंगा सदन, होटल देवी ग्रेण्ड, सिस्वान जंगल रिसोर्ट, दि विवेण्डी रिसोर्ट मनाली, ईस्ट ब्राउन रिसार्ट िशमला, बैनन रिसार्ट मनाली आदि देश के विभिन्न भागों के उम्दा किस्म के होटल, रिसोर्ट, हैरिटेज होटल तथा अवकाश गृहों आयुर्वेदिक एवं औशधि केन्द्रों, टूर आपरेटर, ट्रैवेल एजेन्ट, साहसिक पर्यटन, अवकाश, हनीमून एवं पैकेज टूर आयोजक आदि बड़ी कम्पनियां अपनेउत्पादों को प्रदिशZत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एचडीएफसी बैंक का राष्ट्रव्यापी `रक्त दान अभियान´ 10 दिसम्बर को

Posted on 07 December 2010 by admin

•    350 भारतीय शहरों में 475 रक्त दान शिविरों का आयोजन, भारत के अब तक के विशालतम रक्त दान अभियान की तैयारी
•    देशव्यापी स्तर पर विख्यात अस्पतालों के साथ गठबंधन

एचडीएफसी बैंक शुक्रवार, 10 दिसम्बर 2010 को एक राष्ट्रव्यापी रक्त दान अभियान का आयोजन करने जा रहा है। भारत के 350 शहरों के रक्त दाता प्रात: 9.00 बजे से लेकर सायं 5.00 बजे तक निर्धारित 475 से अधिक केन्द्रों में रक्त दान करने में सक्षम हो सकेंगे। यह देश का एक दिन में सबसे विशाल रक्त दान अभियान होगा, जिसमें अनेक बैंक कर्मियों समेत ढेर सारे लोगों द्वारा रक्त दान किये जाने की संभावना है। बैंक ने इन सभी केन्द्रों में तकनीकी सहायता के लिये महत्वपूर्ण अस्पतालों एवं रक्त बैंकों के साथ गठबंधन किया है।

यह एचडीएफसी का ऐसा चौथा वाषिZक रक्त दान शिविर है। बैंक ने वर्ष 2007 में इस पहल की शुरूआत की थी, जब 4000 से अधिक वॉलंटियर्स ने एक राष्ट्रीय सरोकार के लिये बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तबसे लेकर यह शिविर आकार और महत्ता के सन्दर्भ में निरन्तर वृद्धि करता रहा है। सबसे प्रथम वर्ष में 400 से अधिक यूनिट्स रक्त का एकत्रण किया गया। इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि के साथ वर्ष 2008 में 9000 से अधिक यूनिट्स  तथा वर्ष 2009 में 13,500 से अधिक यूनिट्स रक्त का एकत्रण किया गया।

होलसेल बैंकिंग ऑपरेशंस के कंट्री हेड, श्री भावेश जावेरी ने कहा कि, “रक्त बहुमूल्य है। यह जान कर प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि  प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्यZ में शामिल हो रहे हैं। प्रत्येक दिन के प्रत्येक मिनट में किसी न किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्त केवल एक वॉलंटियर रक्तदाता, जो कि हमारे व आप जैसा एक व्यक्ति है, से प्राप्त हो सकता है। इसलिये सभी लोग बेहद महत्वपूर्ण हैं। आप के रक्तदान के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हमारे देश में समस्या कहीं अधिक गंभंीर है, क्योंकि यहां पर रक्त की मांग एवं पूर्ति के बीच में काफी गहरी खाई है और यह दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कृपया आज ही रक्त दान के लिये अपने आप को तैयार करें तथा सुरक्षित एवं निरन्तर रक्त आपूर्ति के हमारे मिशन में शामिल हो जायें।“

विस्तृत जानकारी hdfcbank.com पर उपलब्ध है।
रक्तदान के इच्छुक लोग इसके साथ संलग्न स्थल-सूची का अवलोकन कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के विषय में:

वर्ष 1995 में हाउसिंग डेव्हलपमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन (एचडीएफसी), भारत की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा प्रवर्तित एचडीएफसी बैंक देश के अग्रणी बैंकों में से एक है। यह व्यापक पैमाने पर अपने वित्तीय उत्पादों की श्रृंखला अपने 19 मिलियन से अधिक ग्राहकों को अपने मल्टीपल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल द्वारा देश भर में अपनी सेवाएं मुहैया कराता हैं। बैंक की शाखाएं देश भर में फैली हुई हैं। इसके अलावा बैंक एटीएम, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये, भी ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। बहुत कम समय में ही यह बैंक अपने व्यावसायिक क्रियाकलापों के तीनों ही क्षत्रों-रिटेल बैंकिंग, होलसेल बैंकिंग और ट्रेजरी परिचालन के क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत बना चुका है।

बैंक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह तकनीकी का उपयोग करता है और इसके माध्यम से वह अपने ग्राहकों को विश्व स्तर की सेवाएं प्रदान करता है। पिछले 15 वषोZं में बैंक अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में पूरी तरह सफल रहा है और बैंक की लाभप्रदता और संपित्त की गुणवत्ता में भी काफी वृद्धि हुई है।

30 सितम्बर 2010 को भारत के 819 शहरों में फैले बैंक के नेटवर्क में 1,765 शाखाएं और 4721 एटीएम थे।

30 सितम्बर 2010 को समाप्त तिमाही में बैंक को 57.71 बिलियन रूपये (5,7770.7 करोड़ रूपये) की आय हुई, जबकि 30 सितम्बर 2009 को समाप्त तिमाही में बैंक को 50.45 बिलियन रूपये (5,045.4 करोड़ रूपये) की आय हुई थी। आलोच्य तिमाही में बैंक को 34.87 बिलियन रूपये (3,487.0 करोड़ रूपये) का शुद्ध राजस्व प्राप्त हुआ, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 15.9 प्रतिशत अधिक था। 30 सितम्बर 2010 को समाप्त तिमाही में बैंक को 9.12 बिलियन रूपये (912.1 करोड़ रूपये) का शुद्ध लाभ हुआ, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 32.7 प्रतिशत अधिक है।

30 सितम्बर 2009 को बैलेंस शीट का आकार 1939.41 बिलियन रूपये (193,941.0 करोड़ रूपये) था जो कि 30 सितम्बर 2010 को 28.9 प्रतिशत बढ़कर 2499.83 बिलियन रूपये (249,983.0 करोड़ रूपये) पहुंच गया। इसी प्रकार 30 सितम्बर 2009 की तुलना में 30 सितम्बर 2010 को बैंक की जमा राशियों में 30.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1953.21 बिलियन रूपये (195,321 करोड़ रूपये) के स्तर पर पहुंच गया।

31 मार्च 2010 को समाप्त वर्ष में बैंक को 199.80 बिलियन रूपये (19980.5 करोड़ रूपये) की आय हुई थी।

भारतीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के अग्रणी पब्लिकेशन, बैंक के क्रियाकलापों एवं इसकी गुणवत्ता की सराहना करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वीडियोकॉन मोबाइल फोंस ने सबसे पहले डुकाटी सीरिज मोबाईल फोन -वी6200 प्रस्तुत किए

Posted on 04 December 2010 by admin

इंटरनेशनल सुपर बाइक मेजर डुकाटी मोटर्स पीएलसी से ब्राण्ड लाइसेंसिंग प्राप्त कर ई-कम्पास, थर्मामीटर,बैरोमीटर, एलिमीटर, पेैडोमीटर,सूर्योदय तथा सूर्यास्त समय , यूवी सेंसर तथा  मेपइण्डिया से प्री बण्डल्ड साल्युशंस ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टर(जीपीएस) जैसी खुबियों सहित मोबाइल प्रस्तुत करने वाली पहली  भारतीय कंपनी

shruti_hassan__mrअग्रणी व्यवसाय समूह वीडियोकॉन इण्डस्ट्रीज को भारत में सबसे पहला डुकाटी ब्राण्ड लाइसेेंस्ड मोबाइल फोन प्रस्तुत करने की घोषणा करते हुए अत्यधिक गर्व हो रहा है । इसके साथ  वीडियोकॉन मोबाइल फोंस ने मो-बाइकिंग  की एक अदभूत अवधारणा प्रस्तुत की है ।

मो- बाइकिंग केवल एक शब्द ही नहीं और भी बहुत कुछ है । यह एक भावना है। यह असीमित रोमंाच की भावना है । यह एक उभरती हुई जीवनशैली है  जहां एडवेंचर गेम्स को आराम का नया तरीका माना जाता है ।

ब्लॉक पर नवीनतम फोन वीडियोकॉन का डुकाटी सीरिज स्पोर्ट फोन-वी6200 है ।इस फोन को वीडियोकॉन इण्डस्ट्रीज के निदेशक श्री सौरभ धूत, वीडियोकॉन मोबाइल फोंस एण्ड डी2एच के सीईओ श्री अनिल खेडा तथा डुकाटी मोटर्स के प्रतिनिधि तथा सीईओ डुकाटी इण्डिया श्री आशिष चोरडिया ने ब्ल्यू सी, मुम्बई में प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर वीडियोकॉन समूह के निदेशक श्री सौरभ धूत ने कहा कि “ जिस तरह से वीडियोकॉन ने बाजार को स्वीकार किया है, उससे हम अत्यधिक प्रसन्न हैं । इस फोन को प्रस्तुत कर वीडियोकॉन ने एक नए युग की श्ुारूआत की है । वीडियोकॉन सदैव नए दिलचस्प तत्वों को हासिल करने की खोज में संलग्न रहा है तथा उसने हमेशा इस उद्योग में एक प्रतिमान स्थापित करने का प्रयास किया है। हमे आशा है कि यह मोबाइल फोन उद्योग में वांछित नयापन निर्मित करेगा , यह एक क्रान्तिकारी फोन है जिसमें ऐसी विशेषताएं एवं उपयोग है जिसे पहले कभी देखा नहीं गया हेै । “

वीडियोकॉन मोबाइल्स एण्ड डी2एच के सीईओ श्री अनिल खेरा ने सगर्व यह कहा कि: “हमें अपने नए फोन वी6200 को  जो कि एक नवाचार  है, प्रस्तुत करते हुए अत्यधिक गर्व की अनुभूति हो रही हैै। हमारी इच्छा है कि एडवेंचर स्पोर्टस की नई उभरती जीवन शैली तथा युवा उमंग को संबोधित करें । “
प्रेस वार्ता के दौरान फोन को प्रस्तुत करने वाली हस्तियों में अभिनेत्री श्रुति हासन भी उपस्थित थी । उन्होने इस अदभूत प्रस्तुति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “ मुझे इस नवाचार उत्पाद की प्रस्तुति के अवसर पर जोडा जाना सम्मान की बात है यह वास्तव में एक अदभूत फोन है । मोबाइल फोन के साथ डुकाटी का सम्बंध जुडना अत्यधिक रोमांचकारी है तथा मेरा विश्वास है कि यह भरपूर सफलता हासिल करेगा । मैने तथा मेरे परिवार ने एक पीढी तक वीडियोकॉन को विकसित होते देखा है । मैं आने वाले वषोZं में उनकी अपार सफलता की कामना करती हंेू ।

उत्पाद के बारे में
यह एक ऐसा फोन है जो स्पोर्टी डिजाइन के साथ एण्टी स्लिप िग्रप , स्कू्र फे्रम बॉडी चेसिस तथा डस्ट रेसिस्टेण्ट कीज के साथ आया है तथा इसका साइड कंट्रोल अपने आप में अदभूत है । इसमें विशेष स्पोटर्स खुबिया तथा डिजाइन है तथा इसका ब्राण्ड लाइसेंस डुकाटी के साथ जुडा हुआ है । इसे पाकर ग्राहक नििश्चत ही आनन्दित होंगे। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह देश में अपनी तरह का एकमात्र फोन है।

वी  6200 उन व्यक्तियों के लिए एकदम सही सन्तुलन है जो ऐसा उपकरण चाहते हैं जो महज फोन न होकर उनकी रोमांच की भावनाअेा को भी अभिव्यक्त करता हो । ं

इस फोन को किसी भी रोमांच  उत्साही व्यक्ति की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है  तथा यह एक सम्पूर्ण मो-बाइक अनुभव प्रदान करता है । वीडियोकॉन वी 6200 में ई-कम्पास  ( दिशाओं की पहचान के लिए ), थर्मामीटर (तापमान मापने के लिए ), बैरोमीटर ( वायु का दाब मापने के लिए ), एलिमीटर ( ऊंचाई का पता लगाने के लिए ), स्पीडोमीटर ( कदमों की संख्या गिनने के लिए ) , जीपीएस सिस्टम, यूवी सेंसर (यह पता  लगाने के लिए क्या आप खतरनाक पराबैंगनी किरणों का सामना तो नहीं कर रहे हैं )तथा एण्टी स्लिप िग्रप खुरदरी बॉडी । इसमें 2 मेगा पिक्सल कैमरा, डयुअल एलईडी टार्च, 6 एमएम टीएफटी स्क्रीन, मेप इण्डिया से आजीवन वैधता वाली जीपीएस नेविगेशन सिस्टम के साथ पहले से लगा 4 जीबी मेमोरी कार्ड तथा नार्मल तथा स्पोटर्स  2 हेड सेटस और कस्टमाइज्इड एलईडी पल्स इण्डिकेटर्स जैसी खुबिया शामिल हेैं ।  इसके साथ ही इसमें मोबाइल ट्रेकर, एफएम के साथ एफएम रिकार्डर तथा सूर्याेदय तथा सूर्यास्त मीटर भी लगा है ।

दिलचस्प बात यह है कि इस फोन को तीन मोड - फोन, फन तथा स्पोर्टस मोड पर चलाया जा सकता है । यह डुकाटी ब्राण्डेड स्पोटर्स बॉटल तथा एक आर्म बैण्ड जिसमें केस तथा मेपइण्डिया जीपीएस मैन्युअल के साथ प्रदान किया जाता है ।

इतना ही नहीं, वीडियोकॉन मोबाइल फोन ने यह घोषणा भी की है कि फोन तथा उसकी अवधारणा को प्रवर्तित करने के लिए  भारत की प्रीमियर मोटरसाइिक्लंग कम्युनिटी ,पोर्टल तथा मैग्जीन एक्सबीएचनी के साथ एक रोड ट्रिप आयोजित की जाएगी । दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से आयोाजित होने वाली वीडियोकोन मोबाइल फोंस ट्रिप 8 ‘शहरों में जाकर नए वी 6200 और डुकाटी सुपर बाइक्स  का प्रदशZन कर देखने वालों को मो-बाइकिंग का नया और पहला अनुभव भी प्रदान करेगी ।

वीडियोकॉन के बारे में

वीडियोकॉन का नया लोगो फ्ल्युइड  “वी“ के साथ एक नया सन्देश परिवर्तन का अनुभव जोडा गया है जो कि इस समूह की नई पहचान को प्रदर्शित करता है जिसे भारत के शीर्षस्थ ब्राण्डों में एक माना गया है । यह वीडियोकॉन के स्टेटिक से एनर्जीटिक पर तेजी से  जाने के नए फोकस का भी परिचायक है । वीडियोकॉन मोबाइल के बा्रण्ड प्रचार अभियान में कहा गया है -“ वी इस द न्यू मी “ । यह ब्राण्ड प्रचार अभियान युवाओं के अथक स्वभाव जिसमे केवल परिवर्तन ही स्थाई है का परिचायक है । मोबाइल फोन आज सभी के अन्तर्मन  का हिस्सा बन गया है तथा धीरे धीरे यह अपने आप मे सम्पूर्ण संसार बन गया हेै ।

वीडियोकॉन समूह की सफलता कई आधारस्तम्भों पर टिकी हुई है जो कि इस समूह द्वारा वषोZ से निर्मित तथा स्थापित सम्बंधों पर आधरित होने के साथ इसके व्यापार तथा चैनल पार्टनरों से पारस्परिक सम्बंध तथा विश्वाास का आधार है । वीडियोकॉन ने बहु बं्राण्ड रणनीति अपनाकर बाजार में एक मजबूत रास्ता तैयार किया है क्योकि इसने अपने विकास के साथ साथ देश के ग्राहको तथा यहां की सामाजिक -आर्थिक व्यवस्था को भी अपने साथ  जोड रखा है । बाजार मेें मिलने वाले उत्पादों मे वीडियोकॉन ने 85 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बनाकर एक गौरवपूर्ण भारतीय उत्पाद कहलाने का गौरव भी हासिल किया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केईसी के शुद्ध राजस्व 14.3: आर्डर बुक रु0 7,000 करोड़ तक पहुंची

Posted on 02 December 2010 by admin

केईसी इन्टरनेशनल लि. (केईसी), इन्फ्रास्ट्रक्चर ईपीसी जगत में एक अग्रणी नाम है तथा पावर ट्रान्समीशन ईपीसी कारोबार में विश्व का लीडर है, जिसने 30, सितम्बर, 2010 को समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही के लिए लेखा अपरीक्षित समेकित परिणामों की आज घोषणा की है।, आरपीजी एन्टरप्राजेज का केईसी इन्फ्रास्ट्रक्चर में रु0 17,000 करोर्ड का कारोबार है।

कंपनी का समेकित शुद्ध राजस्व गत वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में रु0 875 करोड़ की बजाय रु0 1000 करोड़ हुआ, 14.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

अपवादात्मक मदों से पहले कर से पहले लाभ (पीबीटी) रु0 71.5 करोड़ जो कि 7.1 प्रतिशत राजस्वों पर है तथा राजस्वों के 6.9 प्रतिशत पर रु0 60.8 करोड़ की तुलना में है, इस तिमाही के दौरान अपवादात्मक मदों में रु0 8.5 करोड़ है जो कि कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम के अन्तर्गत है।
गत वर्ष की इसी तिमाही में राजस्वों के 4.8 प्रतिशत पर रु0 42.1 करोड़ की तुलना में राजस्वों के 4.3 प्रतिशत पर 42.7 करोड़ कर के बाद का लाभ (पीएटी) था।

कंपनी के इिक्कटी शेयरों का उप-विभाजन कर शेयर का मूल्य विभक्त करने का अनुमोदन कंपनी के बोर्ड ने प्रदान किया है जो कि 10 रुपये की फेस वैल्यू प्रति शेयर किया गया है।

इन नए ऑर्डरों के साथ, कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक अब तक सर्वाधिक पर पहुंच गई हैए रु0 7000 करोड़
“सितम्बर 2010 में यूएसए में एसएई टॉवर्स के अधिग्रहण के आधार पर उत्तर अमेरिका क्षेत्र में केईसी की निरन्तर सफलता कनाडा ऑर्डर से बनी है, केईसी, एसएई टॉवर्स के साथ, अमेरिका के देशों के बड़े बाजारों पर विशेश रुप से पूंजी लगाने के लिए तैयार है।
आगे बढ़ते हुए, जिसे बल मिला है सशक्त ऑर्डर बुक तथा संभावित निविदाओं की बड़ी धनरािश से, रमेश चाण्डक, एमडी तथा सीईओ, केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड, ने कहा कि, निकट भविष्य´´ में शानदार कारोबार कर दिखाने के लिए हम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोदी नैचुरल्स ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ रिफाइण्ड सनफ्लावर ऑयल लॉन्च किया

Posted on 02 December 2010 by admin

नई दिल्ली,  नवंबर, 2010: खाद्य तेलों की उत्पादक एवं वितरक कंपनी मोदी नैचुरल्स लिमिटेड ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ रिफाइण्ड सनफ्लावर ऑयल के लॉन्च की घोषणा की है। `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ के लॉन्च के साथ कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को स्वस्थ उत्पाद प्रदान करना है। इस तेल में विटामिन `ई` और `के` की प्रचुर मात्रा है तथा सन्तृप्त वसा की मात्रा बहुत कम है।

इस तेल को अधिक शुद्ध करने के लिये कंपनी आधुनिक यूरोपियन तकनीक का प्रयोग कर रही है, जो कि इस तेल को अत्यधिक हल्का बना देती है। इससे तले हुए भोजन में तेल की मात्रा बहुत कम होती है। सनफ्लावर ऑयल में स्वास्थ्य के लिये लाभप्रद गुण होते हैं, जैसे कोलेस्ट्रॉल का सन्तुलन और त्वचा की सुरक्षा। इसकी ख्याति विश्वभर के खाद्य उत्पादकों के बीच है। इस तेल का स्वाद हल्का है और इससे बनाया गया भोजन लंबे समय तक ताजा रहता है। `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ का दाम वाजिब है और यह 85 रूपये के मूल्य पर एक लीटर के पाउच में उपलब्ध है। इसके 15 लीटर वाले जार का मूल्य 1200 रूपये है।
मोदी नैचुरल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अक्षय मोदी ने कहा कि, “तराई सन-लाइट एडवांस्ड खाद्य तेलों की प्रथम श्रेणी का अग्रणी ब्राण्ड है। अपने लॉन्च के दौरान `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ प्रमुख एवं मध्यम दर्जे की रिटेल दुकानों पर उपलब्ध होगा, इस प्रकार से यह अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा। इस तेल में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले लोगों के लिये सर्वश्रेष्ठ अवयव हैं और हम अपने ग्राहकों को यह विश्वास दिलाते हैं कि हम उन्हें शुद्धतम एवं स्वाष्टितम सनफ्लावर ऑयल प्रदान करेंगे।´´
कंपनी ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ को ब्राण्डेड खाद्य तेलों की श्रेणी में लॉन्च किया है। यह श्रेणी 25 से 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्धि दर से भारतीय एफएमसीजी उद्योग की सबसे तेजी से बढ़ती श्रेणियों में से एक के रूप में उभर रही है। मोदी नैचुरल्स भारतीय ग्राहकों के लिये स्वास्थ्यप्रद एवं तन्दुरूस्ती प्रदान करने वाले उत्पादों की आपूर्ति करेगा।

मोदी नैचुरल्स लिमिटेड के विषय में
वर्ष 1974 में मोदी समूह के दूरदशीZ उद्यमी श्री डी.डी. मोदी द्वारा संस्थापित मोदी नैचुरल्स आज तेजी से बढ़ती कंपनी के रूप में उभरी है। यह यात्रा वर्ष 1974 में एक ऑयल मिल से शुरू हुई थी, जिसके बाद वर्ष 1979 में पंजाब में चावल की भूसी का तेल बनाने के लिये एक संयन्त्र की स्थापना की गई। वर्ष 1985 में इस कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया। आज इस कंपनी के पास प्रतिदिन 100,000 लीटर तेल शोधित करने की क्षमता है और पैक खाद्य तेल के अपने नये ब्राण्ड के लॉन्च के साथ मोदी नैचुरल्स एक सुदृढ़ वितरण तन्त्र के जरिये उपभोक्ता श्रेणी के अन्य प्रमुख ब्राण्ड भी लॉन्च करने में सक्षम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हुण्डई मोटर इण्डिया ने तेज गति से 20 लाख का आंकड़ा छुआ घरेलू उत्पादन और विक्रय का कीर्तिमान

Posted on 02 December 2010 by admin

12 वषोZं की अवधि में तीव्रतम 20 लाख कारों के उत्पादन की उपलब्धि

नयी दिल्ली, 2 दिसम्बर 2010: हुण्डई मोटर इण्डिया लि. (एचएमआईएल), जो कि दूसरी सबसे  बड़ी कार निर्माता और यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी है, ने आज घरेलू बाजार में  अपने वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 20 लाख (2 मिलियन) पहुंचाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि  हासिल की है।

इस अवसर पर, एच. वी. पार्क, मैनेजिंग डॉयरेक्टर तथा सीईओ, एचएमआईएल ने कहा कि,  `आज हमारे हुण्डई परिवार के लिए ऐतिहासिक गर्व का दिन है। अपने सभी सहभागियों के  साथ इस उपलब्धि की खुशियां बांटते हुए हमें अत्यधिक प्रसन्नता है और हमारा मानना है कि  भारतीय बाजारों के लिए हमारी सम्पूर्ण प्रतिबद्धता और हमारे ग्राहकों द्वारा हमारे उत्पादों में  दर्शाए गए विश्वास के कारण ही यह सम्भव हो सका है। कहना न होगा कि हम यहां के  बाजार में निरन्तर `ब्राण्ड हुण्डई´ को आगे विकसित करना जारी रखेंगे और सर्वश्रेष्ठ उत्पाद तथा  तकनीक को पेश करते रहेंगे।´

पहली सैंट्रो कार सितम्बर 1998 में निकली थी। तब से ही एचएमआईएल ने निरन्तर नई  उपलब्धियों के कीर्तिमान हासिल किए हैं। संयन्त्र को केवल 17 महीनोें के रिकार्ड समय में  स्थापित करने से लेकर केवल छह महीनों में दूसरे सबसे बड़े कार निर्माता बनने और 25  महीनों में ही 150,000 कारें प्रस्तुत करने तक, हुण्डई ने हर किसी की अपेक्षाओं को पूरा किया  है। हुण्डई मोटर ने 20 लाख कारोें के उत्पादन की इस उल्लेखनीय विशिष्टता को केवल 12  वषोZं के रिकार्ड समय में प्राप्त किया है। दिसम्बर 2009 में, एचएमआईएल ने 25 लाख  इकाइयों के तीव्रतम उत्पादन और विक्रय का रिकार्ड बनाया। इन उपलब्धियों के साथ,  एचएमआईएल इस विशिष्ट स्थिति को प्राप्त करने वाले भारत में दूसरे कार निर्माता बन गई  है।

एचएमआईएल के विषय में  हुण्डई मोटर इण्डिया लिमिटेड (एचएमआईएल), हुण्डई मोटर कंपनी (एचएमसी), दक्षिण कोरिया  की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है और भारत में यात्री कारों की सबसे ब़ड़ी निर्यातक  तथा दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है। एचएमआईएल वर्तमान में सभी वर्गों में यात्री कारों के  7 मॉडल्स पेश करती है। ए2 सेगमेंट में सैंट्रो, आई10 और आई20, तथा ए3 सेगमेंट में एक्सेंट  और वेरना ट्रांसफॉर्म, ए5 सेगमेंट में सोनाटा ट्रांसफॉर्म तथा एसयूवी सेगमेंट में सेंटा एफई  शामिल हैं।

चेन्नई के निकट एचएमआईएल का पूर्ण एकीकृत उत्पादन संयन्त्र, देश में सबसे आधुनिक  उत्पादन, गुणवत्ता और परीक्षण क्षमताओं से सुसज्जित है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए,  एचएमआईएल ने फरवरी 2008 में अपने दूसरे संयन्त्र को आरम्भ किया, जिसने उत्पादन में अतिरिक्त 300,000 इकाई प्रतिवर्ष का योगदान करते हुए, एचएमआईएल की कुल उत्पादन  क्षमता को 600,000 इकाई प्रति वर्ष तक बढ़ाया है।

भारतीय ग्राहकों को उत्कृष्ट विश्वस्तरीय तकनीक उपलब्ध कराने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता  पर कायम रहते हुए, एचएमआईएल ने कई मिलियन डॉलर निवेश करके एक आधुनिक  अनुसंधान व विकास इकाई की स्थापना हैदराबाद के साइबर सिटी में की है। ऑटोमोबाइल  इंजीनियरिंग के लिए उत्कृष्टता का केन्द्र बनना और बदलती ग्राहक आवश्यकताओें के अनुरूप  तीव्र टर्नअराउण्ड टाइम सुनिश्चित करना इसका लक्ष्य है।

कॉम्पैक्ट कारों के लिए एचएमसी के वैश्विक निर्यात केन्द्र के रूप में, केवल एक दशक में ही  10 लाख कारों के निर्यात की उपलब्धि प्राप्त करने वाली एचएमआईएल भारत की पहली  ऑटोमोटिव कंपनी है। एचएमआईएल वर्तमान में ईयू, अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका और  एशिया प्रशान्त क्षेत्रों के 115 से अधिक देशों को अपनी कारें निर्यात करते हैं। ये लगातार छह  वषोZं से देश के नम्बर एक यात्री कार निर्यातक बने हुए हैं। अपनी संवृद्धि और विस्तार  योजनाओं में सहयोग के लिए, एचएमआईएल ने वर्तमान में पूरे भारत में 304 डीलरों और 622  सर्विस प्वाइंट्स का सुदृढ़ नेटवर्क खड़ा किया हुआ है, जिसका 2010 में और भी अधिक  विस्तार किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टोयोटा किलोZस्कर मोटर ने पेश किया एटियोस सेडैन

Posted on 01 December 2010 by admin

स्टाइलिंग में नयापन, श्रेणी में सर्वश्रेश्ठता, आराम में लाजवाब, असरदार माइलेज और टोयोटा के मशहूर क्यूडीआर का अनूठा संयोग
•    टीएमसी के अध्यक्ष अकियो टोयोडा ने पेश की एटियोस
•    एटियोस सेडैन की एक्स ‘ाोरूम कीमत 4.96 लाख रु. है
•    आज से शुरू है सेडैन की बुकिंंग
•    अप्रैल 2011 में हैचबैक पेश की जाएगी
•    हैचबैक का नाम है `एटियोस लीवा´

exterior-1टोयोटा किलोZस्कर मोटर ने आज एटियोस सेडैन पेश किया और इस तरह भारत के बेहद प्रतिस्पर्धी बी सेगमेंट बाजार में भी कम्पनी का प्रवेश हुआ। विशेश कर भारत के ग्राहकों के मद्देनज़र पेश है - `दुनिया की पहली, भारत की पहली, मेरी पहली।

एटियोस सेडैन के चार वैरियंट - जे, जी, वी एवं वीएक्स - हैं जिनकी दिल्ली में एक्स ‘ाोरूम कीमत 4,96000 रु. से 6,86,500 रु. के बीच होगी। कार के मुख्य आकशZण में स्टाइलिंग में नयापन, अपनी श्रेणी की कारों में सबसे अच्छा केबिन और सामान रखने की जगह, अधिक आरामदेह, अधिक इ±धन सक्षम और विश्वप्रसिद्ध टोयोटा क्यूडीआर की मौजूदगी खास तौर पर उल्लेखनीय हैं।

एटियोस को टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और टोयोटा के संस्थापक परिवार के उत्तराधिकारी श्री आकियो टोयोडा ने पेश किया। गौरतलब है कि कम्पनी के प्रमुख बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा थी। इस अवसर पर श्री अकीरा ओकेबे (वरिश्ठ प्रबंध निदेशक, टीएमसी), श्री सोइशिरो ओकुदायरा (प्रबंध अधिकारी, टीएमसी), श्री ओसामु नगाता (प्रबंध अधिकारी, टीएमसी), श्री योशिनोरी नोरिताके (मुख्य अभियन्ता-एटियोस, टीएमसी), श्री विक्रम किलोZस्कर (उपाध्यक्ष, टीकेएम), श्री हिरोशी नाकागावा (प्रबंध निदेशक, टीकेएम) और श्री सन्दीप सिंह (उपाध्यक्ष -विपणन, टीकेएम) भी उपस्थित थे।

एटियोस पेश करने के अवसर पर टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री अकियो टोयोडा ने कहा, “भारत को हमारी सम्पूर्ण रणनीतिक विकास की योजनाओं में मुख्य स्थान दिया गया है और एटियोस को पेश करना टोयोटा के लिए न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में एक मील का पत्थर कायम करना है। टोयोटा की `सर्वोपरि ग्राहक´ के दशZन में गहरी आस्था रही है इसलिए एटियोस की परिकल्पना से लेकर उसे आज यहां पेश करने तक, संभावित ग्राहकों के महत्वपूर्ण फीडबैक को हमने खास अहमियत दी है। टोयोटा में हम यह मानते है कि `कार सड़कों के लिए बनती है´ और एटियोस पूरे भारत की सड़कों पर वास्तविक परीक्षण का उत्पाद है। हमने कोलकाता से मुम्बई और हिमालय की तराई से भारतीय उपमहाद्वीप के अन्तिम छोर तक हजारों किलोमीटर हर प्रकार की सड़कों पर परीक्षण किया है ताकि चालकों को आने वाली कठिनाइयों का वास्तविक ज्ञान हो।
भारत के ग्राहकों की बदलती उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए टोयोटा में हम उनकी राय पर अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे। तकनीकी विकास के प्रति सतर्क रहते हुए हम ऐसे उत्पाद पेश करते हैं जिन्हें भारत के ग्राहक अवश्य पसन्द करेंगे।´´

इस अवसर पर बोलते हुए टीकेएम के एमडी श्री हिरोशी नाकागावा ने कहा, “एटियोस हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसे आज यहां पेश करने के साथ टोयोटा ने भारत में एक नई ‘ाुरुआत की है। वस्तुत: हमारी नई पेशकश से मध्यम आय वर्ग के भारतीय ग्राहकों की टोयोटा खरीदने की तमन्ना पहली बार पूरी होगी। मुझे इस बात की घोशणा करने का गर्व है कि हमारे नए प्लांट में हमारी योजना के अनुसार एटियोस का उत्पादन ‘ाुरू हो जाएगा। हमारा यह प्लांट आज देश के वाहन उत्पादन क्षेत्र में सबसे अधिक पर्यावरण अनुकूल है।

इस वशZ के ‘ाुरू में ही हमने घोशणा की कि 2012 की तीसरी तिमाही में `टोयोटा किलोZस्कर ऑटो पार्ट्स´ में स्थानीय तौर पर इंजन और ट्रांसमिशन का उत्पादन ‘ाुरू किया जाएगा जिससे एटियोस की अधिक से अधिक सुविधाएं स्थानीय तौर पर अनुकूलित होंं। टोयोटा से भारत में न केवल आर्थिक प्रगति होगी बल्कि इससे इसके परिचालन क्षेत्र का सामाजिक विकास भी होगा और कुल मिला कर टोयोटा सब की पसन्द की, सबसे प्रशंसित कम्पनी होगी।

इटियोस  के मुख्य अभियन्ता श्री योशिनोरी नोरिताके ने उत्पाद विकसित करने के बारे में कहा : “हमारे लिए कार की डिजाइनिंग से पहले भारतीय कार खरीदारों की जरूरतों को समझ लेना बहुत जरूरी था। हमें पता चला कि भारतीय ग्राहक दाम को लेकर बहुत सजग हैं, लेकिन वहीं वह अपने परिवार के लिए जगह और आराम, और अपनी ‘ाान में इजाफा के लिए स्टाइल चाहते हैं। एटियोस सेडैन का एक मजबूत पक्ष उसकी सही मायानों में सेडैन सी बनावट है। यह सेडैन के प्लैटफॉर्म पर डिज़ाइन की गई है, न कि इसको बूट वाली `हैच´ की तरह पेश किया गया है। ‘ाानदार पैकेजिंग के कारण यह कम्पैक्ट है और साथ ही इसमें जगह भी भरपूर है। जापान और भारत के 2000 से ज्यादा इंजिनियरों ने बीते चार वशो± के दौरान मिल कर काम किया है, जिनका मकसद सिर्फ एक था - एटियोस के ग्राहकों को `गाड़ी के मालिक होने खुशी´ और `ऊंचे दर्जे की जिन्दगी´ का आनन्द देना।´´

भारत में एटियोस की बिक्री और मार्केटिंग की रणनीति पर बोलते हुए टीकेएम के मार्केटिंग के डीएमडी सन्दीप सिंह ने कहा : “हमने अपने लक्षित ग्राहकों को आकिशZत करने की एक विस्तृत रणनीति तैयार की है और अपने कई कैम्पेन के जरिये एटियोस ब्राण्ड को भारत में सफलतापूर्वक स्थापित करने का हमारा लक्ष्य है। श्री ए.आर.रहमान को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर बना कर हमने ‘ाुभारंभ किया है ताकि एटियोस के मूल्यों और भारत के लोगों के बीच पहली नज़र में एक रिश्ता कायम हो सके। अपने ग्राहकों को क्यू-क्लास कार का मजा देने के अपने वादों को पूरा करने के लिए बिक्री और सेवा के हमारे मौजूदा नेटवर्क को बढ़ाते हुए वशZ के अन्त तक 150 डीलरशिप जोड़ने का लक्ष्य है। एटियोस सेडैन की बुकिंग आज से ‘ाुरू हो रही है और जनवरी 2011 से डेलीवरी दी जाएगी।

इसी अवसर पर हम अपने हैचबैक वज़Zन के नाम की घोशणा करते हैं - एटियोस लीवा, जिसकी अप्रैल 2011 से बिक्री ‘ाुरू होगी।

कार की रूप-रेखा
(क) बाहरी रूप-रेखा
खास फ्रंट िग्रल के साथ स्माइल लाइन, बारीक तराशा सफेZस और आगे एवं पीछे डाइनामिक कैरेक्टर लाइन से एटियोस का वजूद अधिक दमदार बनता है। रियर में `फ्लुंट फ्लोइंग सी पिलर, राउण्डेड एण्ड और थ्री डाइमेंशनल किम्बनेशन लैम्प हैं जिनकी वजह से अलग-अलग एंगल से कार की बाहरी रूप-रेखा में निखार आता है।

(ख) अन्दर की रूप-रेखा
सीटें आर्गेनॉमिकली डिजाइन की गई हैं जिनके साथ हेड रेस्ट जुड़ी हैं। इंस्ट्रुमेंट पैनल पर साफ तौर पर अलग-अलग इन्फॉर्मेशन एरिया और ऑपरेशन एरिया हैं और बड़े सेंटर मीटर पर एक नज़र में सब साफ दिखता है। एटियोस का केबिन अपनी श्रेणी की कारों में सबसे अच्छा है और इसमें 595 लीटर का `लगेज स्पेस´ है। 13 एल का कूल्ड ग्लव बॉक्स, 7 एक लीटर के बॉट्ल होल्डर, मोबाइल होल्डर और समान रखने की ऐसी कई अन्य जगहें हैं।

(ग) बेहतर प्रदशZन और आरामदेह
नए विकसित 1.5 ली के 16 वी डीओएचसी इंजन, 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन युक्त, से प्राप्त अधिक आउटपुट के दम पर चलाने के मामले में एटियोस का प्रदशZन अपनी श्रेणी में सबसे अच्छा है। टॉर्क का आरपीएम कम होने की वजह से गीयर कम बदलना पड़ेगा और ‘ाहर में भी लोग तनाव लिए बिना कार चलाने का मजा लेंगे।

एटियोस की बेहतर माइलेज 17.6 कि.मी. प्रति लीटर एआरएआई द्वारा परीक्षित है।

बेहद आराम से घुमने वाली इलैक्टिªक पावर स्टीयरिंग और टिल्ट स्टीयरिंग से कार चलाना ऑर्गेनॉमिकली आरामदेह होगा। स्टीयरिंग के साथ ऑडियो कंट्रोल है ताकि कार चलाना और आरामदेह हो।

फ्लैट टाइप रीयर फ्लोर डिज़ाइन की वजह से पीछे बैठे यात्री भी आराम से मूवमेंट कर सकते हैं। बॉडी की ठोस बनावट और विश्व स्तरीय मैक फर्सन स्ट्रट के साथ एटियोस का डैम्पेनिंग परफॉरमेंस भी बेहतर है जिससे सफर का बेहतर अनुभव मिलता है।

केबिन में ‘ाुद्ध हवा के लिए अव्वल दर्जे का `क्लीन एयर फिल्टर´ है जो सभी ग्रेड में बतौर स्टैण्डर्ड उपकरण है।

(घ) सुरक्षा
एटियोस में सुरक्षा के कई एक्टिव और पैसिव फीचर हैं ताकि कार सुरक्षा के वैिश्वक मानकों के अनुसार हो। सुरक्षा के विभिन्न फीचर हैं : (प) विशेश बॉडी ‘ोल जो ऊर्जा सोखने में सक्षम है (पप) चालक और यात्री के लिए एयर बैग और (पपप) एबीएस और ईबीडी।

कॉिम्बमीटर के बीच में होने से आंखों को कम घुमाना पड़ता है - जाहिर है, चालक सड़क पर अधिक ध्यान दे सकता है।

(³) खास ट्रीटमेंट
भारत की अलग-अलग जलवायु और उपयोग की अलग-अलग परिस्थितियों के अनुकूल बनाने के लिए एटियोस का खास ट्रीटमेंट किया गया है और सुरक्षा के कई उपाय भी किए गए हैं जैसे :
-170 मिमी. का बेहतर ग्राउण्ड िक्लयरेंस।
-बॉडी के अन्दर बेहतर सुरक्षा ताकि फ्यूल और ब्रेक लाइन को जोखिम न पहुंचे।
-उन हिस्सों में इस्पात की जंगरोधी चादरें जिनमें जंग लगने और पत्थर से चोट खाने का डर रहता है
-रॉकर मोल्ड और फेण्डर पर ऐसे पेंट जो उखड़े नहीं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रर्दान के नजरिए से स्पीक एाया ऑनलाइन के लिए उत्तर प्रदो टॉप पर

Posted on 28 November 2010 by admin

कंपनी कानपुर में अपने श्रेष्ठ प्रर्दान करने वालों को 100 से ज्यादा लैपटॉप वितरित करेगी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पैनल के लिए सीधी पंहुच देता है

कलाकारों की राष्टीय सूची में उत्तर प्रदो टॉप पर रहा है - एायाई उप महाद्वीप सबसे बड़ा एकीकृत आनलाइन सर्वेक्षण समूह। कंपनी ने 100 से ज्यादा लैपटॉप कंप्यूटर कानपुर में अपने दल के सदस्यों को और 200 से ज्यादा लैपटॉप अपने स्टार सदस्यों को यू-पी- में वितरित किए है। स्पीक एाया ऑनलाइन के पूरे भारत में एक लाख से ज्यादा पैनल के सदस्य हैं। कंपनी अपने पैनल के सदस्यों का आधार बढ़ाने पर ध्यान दे रही है जिससे 10 लाख से ज्यादा सदस्यों की कमी को पूरा किया जा सके और एाया में इस 750 यूएस डॉलर के तेजी से बढ़ते बाजार में आगे की सोच ही मुख्य बिन्दू है, जिससे 2010-2011 तक 115 यूएस डॉलर के बेंचमार्क को पार करने की उम्मीद की जा सकती है। परंपरागत अनुसंधान फर्म बाजारों के विपरीत स्पीक एाया बहुमूल्य राय प्रदान करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को कीमत देता है।

पैनेलिस्ट एक उपयोक्ता होता है जो स्पीक एाया के सर्र्वें में भाग लेता है। स्पीक एाया के साथ पैनल का सदस्य नामांकित हो सकता है यदि उम्मीदवार के पास ाीर्ष 10 बाजार अनुसंधान कंपनियों के साथ एक मौजूदा ऑनलाइन सदस्य है जिसकी वर्ष में 1000 डॉलर  वैध सालाना कमाई प्रमाणित हो। वैकल्पिक रूप से एक व्यक्ति 60 डॉलर देकर परीक्षा दे सकता है और पास होने पर साक्षात्कार प्रयाि से होकर वह पैनल का सदस्य बन सकता है। नये व अन्य पैनलों को प्राक्षण लेना होता है जो उन्हें एक स्वतंत्र मीडिया संगठन ‘‘ऑनलाइन सर्वे टूडे’’ द्वारा प्रदान किया जाता है तथा उन्हें प्राक्षण सामग्रीयों को पढ़ना होता है जो उन्हे ‘‘ई-बुलेटिन’’ के रूप में भेजा जाता है।

स्पीक एाया ऑनलाइन के राष्टीय अध्यक्ष श्री तारक बाजपेयी ने कहा कि, ‘‘हमने अपनी आपूर्ति श्रृंखला को रणनीतिक रूप से विकसित किया है जिससे हम अपने मौजूदा व आने वाले क्लाइंटों की आवयकताओं को पूरा कर सके और साथ ही साथ उन क्लाइंट को भी संतुष्ट कर सके जो एक खास र्दाक वर्ग तक पंहुचना चाहते हैं। इस बढ़े हुए पूर्ति के आधार पर हम एक एकीकृत मंच से कहीं पर भी उच्च गुणवत्ता वाले पैनलों को अपने ााेधकर्ताओं और नूमने के खरीदारों को प्रदान कर सकने की स्थिति में है।

स्पीक एाया ऑनलाइन पैनल उन संगठनों के लिए उपयुक्त है जो बाजार अनुसंधान कराना चाहते हैं क्योंकि यह लागत को कम करने में मदद करता है, राजस्व के बहाव को तैयार करता है और पैनल का संघर्षण कम करने में मदद करता है जिससे पैनल के रिटर्न ंचे रहते हैं। मुझे लगता है कि हमारे उत्पाद पर भरोसे का सबसे ज्यादा आकर्षण इसका सरल होना है, हम अपने साझीदारों के लिए सैम्पल और राजस्व के अवसरों में निष्पक्ष रहते हैं और मेरा विवास है कि वे अब इसे समझने लगे हैं। आने वाले महीनों में हम अनुसंधान उद्योग की आवयकताओं को पूरा करने के लिए गुणात्मक आपूर्ति बनाए रखने के अपने उददेय को जारी रखेगें। हमारा लक्ष्य भौगोलिक व खास आवयकताओं की और होगा।

स्पीक एाया ऑनलाइन सर्वेक्षण के संचालन के लिए अधिकारियों की आवयकताओं को खत्म करके  अनुसंधान में एक बदलाव ले आया है। कीमती समय लगाने के बावजूद, पूर्वनूमान का बहुत थोड़ा या बिल्कुल भी लाभ नही मिलता था और इसका लाभ बाजार अनुसंधान कंपनिया या अधिकारी उठाते थे। लेकिन अब परिस्थितिया बदल गई हैं। स्पीक एाया ऑनलाइन ने अपनी राय से पैनल के सदस्यों को मजबूती प्रदान की है और इसके लिए उन्हें भुगतान भी किया जाता है।

स्पीक एाया ऑनलाइन एक वित्त, निवो कंपनी या बैंक नही है। स्पीक एाया ऑनलाइन किसी भी पैनेलिस्ट से अपने सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए किसी से भी किसी भी प्रकार का भुगतान नही लेती है। अनुभवी पैनेलिस्ट स्पीक एाया ऑनलाइन में बिना किसी भुगतान के ाामिल हो सकते हैं और अपने द्वारा भरे गए सही सर्वे के लिए भुगतान भी प्राप्त कर सकतें है। बदले में स्पीक एाया ऑनलाइन को भारतीय और अन्तराष्टीय बाजार अनुसंधान संगठन द्वारा उनके किए गए कार्यों के लिए भुगतान प्राप्त होता है। जो लोग संभावित उपभोक्ता ऑनलाइन सर्वेक्षण व्यापार के लिए नए हैं उनके लिए सदस्यता के साथ एक आवधिक प्राक्षण प्राप्त करने का विकल्प होता है, लेकिन यह स्वंय किसी भी आय की गारंटी नही है। प्रासंगिक सर्वेक्षण कार्यमों में भाग लेना और सही सर्वेक्षण नियमित रूप से भरना ही आय उत्पन्न करता है। यह आवधिक प्राक्षण स्पीक एाया ऑनलाइन से स्वतंत्र है।

यह अवार्ड कार्यम दुनिया में नंबर एक कंपनी होने के स्पीक एाया ऑनलाइन के दृढ़ संकल्प की प्रतिबद्धता को दिखाता है। अगला एचिवर अवार्ड और बड़े स्तर पर होगा जिसमें जीतने वाले को टोयोटा फॉर्च्यूनर, टाटा सफारी, फोर्ड फिगो, लैपटाप तथा सिंगापुर/मनीला के सारे व्यय दिए जाएंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कलाकारों की राष्ट्रीय सूची में उत्तर प्रदेश टॉप पर रहा है

Posted on 27 November 2010 by admin

एशियाई उप महाद्वीप सबसे बड़ा एकीकृत आनलाइन सर्वेक्षण समूह। कंपनी ने 100 से ज्यादा लैपटॉप कंप्यूटर कानपुर में अपने दल के सदस्यों को और 200 से ज्यादा लैपटॉप अपने स्टार सदस्यों को यू.पी. में वितरित किए है। स्पीक एशिया ऑनलाइन के पूरे भारत में एक लाख से ज्यादा पैनल के सदस्य हैं। कंपनी अपने पैनल के सदस्यों का आधार बढ़ाने पर ध्यान दे रही है जिससे 10 लाख से ज्यादा सदस्यों की कमी को पूरा किया जा सके और एशिया में इस 750 यूएस डॉलर के तेजी से बढ़ते बाजार में आगे की सोच ही मुख्य बिन्दू है, जिससे 2010-2011 तक 115 यूएस डॉलर के बेंचमार्क को पार करने की उम्मीद की जा सकती है। परंपरागत अनुसंधान फर्म बाजारों के विपरीत स्पीक एशिया बहुमूल्य राय प्रदान करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को कीमत देता है।

स्पीक एशिया ऑनलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तारक बाजपेयी ने कहा कि, “हमने अपनी आपूर्ति श्रंृखला को रणनीतिक रूप से विकसित किया है जिससे हम अपने मौजूदा व आने वाले क्लाइंटों की आवश्यकताओं को पूरा कर सके और साथ ही साथ उन क्लाइंट को भी सन्तुष्ट कर सके जो एक खास दशZक वर्ग तक पंहुचना चाहते हैं। इस बढ़े हुए पूर्ति के आधार पर हम एक एकीकृत मंच से कहीं पर भी उच्च गुणवत्ता वाले पैनलों को अपने शोधकर्ताओं और नूमने के खरीदारों को प्रदान कर सकने की स्थिति में है।

स्पीक एशिया ऑनलाइन पैनल उन संगठनों के लिए उपयुक्त है जो बाजार अनुसंधान कराना चाहते हैं क्योंकि यह लागत को कम करने में मदद करता है, राजस्व के बहाव को तैयार करता है और पैनल का संघर्षण कम करने में मदद करता है जिससे पैनल के रिटर्न ऊंचे रहते हैं। मुझे लगता है कि हमारे उत्पाद पर भरोसे का सबसे ज्यादा आकर्षण इसका सरल होना है, हम अपने साझीदारों के लिए सैम्पल और राजस्व के अवसरों में निष्पक्ष रहते हैं और मेरा विश्वास है कि वे अब इसे समझने लगे हैं। आने वाले महीनों में हम अनुसंधान उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गुणात्मक आपूर्ति बनाए रखने के अपने उददेश्य को जारी रखेगें। हमारा लक्ष्य भौगोलिक व खास आवश्यकताओं की और होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in