• 350 भारतीय शहरों में 475 रक्त दान शिविरों का आयोजन, भारत के अब तक के विशालतम रक्त दान अभियान की तैयारी
• देशव्यापी स्तर पर विख्यात अस्पतालों के साथ गठबंधन
एचडीएफसी बैंक शुक्रवार, 10 दिसम्बर 2010 को एक राष्ट्रव्यापी रक्त दान अभियान का आयोजन करने जा रहा है। भारत के 350 शहरों के रक्त दाता प्रात: 9.00 बजे से लेकर सायं 5.00 बजे तक निर्धारित 475 से अधिक केन्द्रों में रक्त दान करने में सक्षम हो सकेंगे। यह देश का एक दिन में सबसे विशाल रक्त दान अभियान होगा, जिसमें अनेक बैंक कर्मियों समेत ढेर सारे लोगों द्वारा रक्त दान किये जाने की संभावना है। बैंक ने इन सभी केन्द्रों में तकनीकी सहायता के लिये महत्वपूर्ण अस्पतालों एवं रक्त बैंकों के साथ गठबंधन किया है।
यह एचडीएफसी का ऐसा चौथा वाषिZक रक्त दान शिविर है। बैंक ने वर्ष 2007 में इस पहल की शुरूआत की थी, जब 4000 से अधिक वॉलंटियर्स ने एक राष्ट्रीय सरोकार के लिये बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तबसे लेकर यह शिविर आकार और महत्ता के सन्दर्भ में निरन्तर वृद्धि करता रहा है। सबसे प्रथम वर्ष में 400 से अधिक यूनिट्स रक्त का एकत्रण किया गया। इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि के साथ वर्ष 2008 में 9000 से अधिक यूनिट्स तथा वर्ष 2009 में 13,500 से अधिक यूनिट्स रक्त का एकत्रण किया गया।
होलसेल बैंकिंग ऑपरेशंस के कंट्री हेड, श्री भावेश जावेरी ने कहा कि, “रक्त बहुमूल्य है। यह जान कर प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्यZ में शामिल हो रहे हैं। प्रत्येक दिन के प्रत्येक मिनट में किसी न किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्त केवल एक वॉलंटियर रक्तदाता, जो कि हमारे व आप जैसा एक व्यक्ति है, से प्राप्त हो सकता है। इसलिये सभी लोग बेहद महत्वपूर्ण हैं। आप के रक्तदान के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हमारे देश में समस्या कहीं अधिक गंभंीर है, क्योंकि यहां पर रक्त की मांग एवं पूर्ति के बीच में काफी गहरी खाई है और यह दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कृपया आज ही रक्त दान के लिये अपने आप को तैयार करें तथा सुरक्षित एवं निरन्तर रक्त आपूर्ति के हमारे मिशन में शामिल हो जायें।“
विस्तृत जानकारी hdfcbank.com पर उपलब्ध है।
रक्तदान के इच्छुक लोग इसके साथ संलग्न स्थल-सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के विषय में:
वर्ष 1995 में हाउसिंग डेव्हलपमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन (एचडीएफसी), भारत की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा प्रवर्तित एचडीएफसी बैंक देश के अग्रणी बैंकों में से एक है। यह व्यापक पैमाने पर अपने वित्तीय उत्पादों की श्रृंखला अपने 19 मिलियन से अधिक ग्राहकों को अपने मल्टीपल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल द्वारा देश भर में अपनी सेवाएं मुहैया कराता हैं। बैंक की शाखाएं देश भर में फैली हुई हैं। इसके अलावा बैंक एटीएम, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये, भी ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। बहुत कम समय में ही यह बैंक अपने व्यावसायिक क्रियाकलापों के तीनों ही क्षत्रों-रिटेल बैंकिंग, होलसेल बैंकिंग और ट्रेजरी परिचालन के क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत बना चुका है।
बैंक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह तकनीकी का उपयोग करता है और इसके माध्यम से वह अपने ग्राहकों को विश्व स्तर की सेवाएं प्रदान करता है। पिछले 15 वषोZं में बैंक अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में पूरी तरह सफल रहा है और बैंक की लाभप्रदता और संपित्त की गुणवत्ता में भी काफी वृद्धि हुई है।
30 सितम्बर 2010 को भारत के 819 शहरों में फैले बैंक के नेटवर्क में 1,765 शाखाएं और 4721 एटीएम थे।
30 सितम्बर 2010 को समाप्त तिमाही में बैंक को 57.71 बिलियन रूपये (5,7770.7 करोड़ रूपये) की आय हुई, जबकि 30 सितम्बर 2009 को समाप्त तिमाही में बैंक को 50.45 बिलियन रूपये (5,045.4 करोड़ रूपये) की आय हुई थी। आलोच्य तिमाही में बैंक को 34.87 बिलियन रूपये (3,487.0 करोड़ रूपये) का शुद्ध राजस्व प्राप्त हुआ, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 15.9 प्रतिशत अधिक था। 30 सितम्बर 2010 को समाप्त तिमाही में बैंक को 9.12 बिलियन रूपये (912.1 करोड़ रूपये) का शुद्ध लाभ हुआ, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 32.7 प्रतिशत अधिक है।
30 सितम्बर 2009 को बैलेंस शीट का आकार 1939.41 बिलियन रूपये (193,941.0 करोड़ रूपये) था जो कि 30 सितम्बर 2010 को 28.9 प्रतिशत बढ़कर 2499.83 बिलियन रूपये (249,983.0 करोड़ रूपये) पहुंच गया। इसी प्रकार 30 सितम्बर 2009 की तुलना में 30 सितम्बर 2010 को बैंक की जमा राशियों में 30.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1953.21 बिलियन रूपये (195,321 करोड़ रूपये) के स्तर पर पहुंच गया।
31 मार्च 2010 को समाप्त वर्ष में बैंक को 199.80 बिलियन रूपये (19980.5 करोड़ रूपये) की आय हुई थी।
भारतीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के अग्रणी पब्लिकेशन, बैंक के क्रियाकलापों एवं इसकी गुणवत्ता की सराहना करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com