Archive | Companies

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार किया

Posted on 28 December 2010 by admin

एसबीआई लाइफ ने अपनी वर्तमान उत्पाद श्रृंखला को और विस्तारित करते हुए एक नई श्रृंखला लॉन्च की है जिसमें-सरल लाइफ, चाइल्ड यूलिप- स्मार्ट स्कॉलर और एचएनआई को लक्षित-स्मार्ट एलीट योजनाएं शामिल हैं। उपभोक्ताओं के विविध वर्गों की आवश्यकतापूर्ति के लिए उत्पाद श्रृंखला को जीवन स्तर आवश्यकताअों तथा विविध जोखिम प्रारूपों को ध्यान में रखकर डिजाईन किया गया है। इस सम्बंध में श्री एम.एन.राव, प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, `यह नई श्रृंखला, विविध प्रारूपों तथा आय वर्गों, जीवन स्तर आवश्यकताओं और जोखिम स्तरों के अनुरूप ग्राहकों की सेवा करने में हमें और सक्षम बनाएगी जो कि हमारी आवश्यकताओं के अनुसार योजनाएं प्रस्तुत करने की रणनीति के अनुरूप है और हम अपनी प्रस्तुतियों की श्रृंखला को और भी विस्तृत बनाते रहेंगे जिससे हमारे ग्राहक, अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ समाधानों का चयन कर सकें।´ मध्य-आय वर्ग की बचत और सुरक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए, सरल लाइफ नामक एक परंपरागत एण्डोमेंट प्लान वाजिब वाषिZक प्रीमियम दरों पर उपलब्ध है जो लगभग रू. 4,000 से शुरू होती हैं। पॉलिसी के त्वरित निर्गमन को सुगम बनाने के लिए, उत्पाद को चिकित्सकीय-जांच से मुक्त रखा गया है। ग्राहक प्रीमियम चुकता करने की वाषिZक, छमाही, तिमाही या मासिक अवधि के विकल्पों में से चुन सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आपका पुराना स्वेटर एक जीवन बचा सकता है

Posted on 27 December 2010 by admin

यूनीनॉर का राहत अभियान गरीब और बेघरों के लिए राज्य के लोगों से इस सदीZ के लिए गर्म कपड़े जुटाने में लगा

सदीZ के इस मौसम में उत्तर भारत में शीत लहर से प्रभावित लाखों लोगों की मदद करें। आपको केवल पुराने कपड़े, पुराने जूते, बेडशीट, सोफा कवर, पर्दे आदि के माध्यम से सहयोग करना है। इन सब चीजों का दान यूनीनॉर के स्टोर मैरी गोल्ड बििल्डंग, यूजीएफ, 4 - शाहनजफ रोड, सपू्र मार्ग, लखनऊ में किया जा सकता है। सभी कपड़े और अन्य प्राप्त योगदानों को विश्वसनीय गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से प्रदेश भर में जरूरतमन्द और उत्तर भारत के बाकी लोगों के बीच वितरित किया जाएगा। लखनऊ के निवासी 31 दिसम्बर 2010 तक स्टोर पर दान कर सकते है।

अपने राहत अभियान के तहत यूनीनॉर यूपी के 9 शहरों में गरीबो और बेघर लोगों को कंबल का वितरण करेगा - जिसमें खुर्जा, मथुरा, बरेली, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद देहरादून और उत्तराखण्ड शामिल हैं। कंपनी सोशल नेटविर्कंग प्लेटफामोंZ जैसे फेसबुक पर लोगों को इस प्रयास में शामिल होने व योगदान करने के लिए तैयार कर रही है।

इस अवसर पर यूनीनॉर में कार्पोरेट मामलों के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री राजीव बावा ने कहा कि, “हर साल हजारों गरीब और बेघर लोग उत्तर भारत की शीत लहरों का शिकार होकर मारे जाते हैं। हम सब एक साथ सहयोग करके इसमें फर्क ला सकते हैं। मैंने आगरा के लोगों से इस प्रयास में शामिल होने व गर्म कपड़े देने की अपील की। हमारे प्रयास से जिन्दगी बच सकती है।´´

इस वर्ष के अन्त तक आप यूनीनॉर के स्टोर पर पुराने कपड़े, जूते व लिनेन दे सकते हैं। दान करने वालों से यह निवेदन है कि जो कपड़े वे दान करे वह पहनने योग्य हो।


यूनीनॉर के बारे में

यूनिनॉर भारत की दूसरी सबसे बड़ी बहुआयामी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड तथा विश्व की छठे नंबर मोबाइल सेवा नार्वे की कंपनी टेलीनॉर ग्रुप के संयुक्त उपक्रम यूनीटेक वायरलेस की ब्राण्ड है। टेलीनॉर ग्रुप ने इस संयुक्त उपक्रम में 6135.63 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस तरह कम्पनी में उसकी हिस्सेदारी 67.25: हो गई है।

कंपनी के पास भारत के सभी 22 सिर्कल में मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यूएएस लाइसेंस है। इसे इन 22 में से 21 सिर्कलों में अपनी सेवाएं देने के लिए स्पैक्ट्रम भी आबंटित किया जा चुका है। इस समय यूनिनॉर की सेवाएं तेरहा सर्कलों - उत्तर प्रदेश (पिश्चम), उत्तर प्रदेश (पूर्व), बिहार, उड़ीसा, कोलकाता, पिश्चम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरला, आंध्र प्रदेश, मुम्बई, महाराष्ट्र और गुजरात में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सहारा हॉिस्पटल में एकेडमिक व रिसर्च सेंटर शुरू करने की घोषणा

Posted on 24 December 2010 by admin

•    ड्रग, अप्रोच एवं टेक्नोलॉजी शोध के लिए अन्तरराष्ट्रीय मेडिकल संस्थानों के साथ सक्रिय सहयोग की योजना
•    यह केन्द्र मरीजों के लिए अत्याधुनिक एवं उच्च गुणवत्तायुक्त प्रोटोकॉल बेस्ट केयर मुहैया करायेगा

pic-11मल्टी - डिसििप्लनरी, सुपर-स्पेशियल्टी, टर्शियरी केयर हॉिस्पटल सहारा हॉिस्पटल ने सहारा हॉिस्पटल्स एकेडमिक एवं रिसर्च सेन्टर के शुýआत की घोषणा की। यह केन्द्र, जो कि हॉिस्पटल द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय मेडिकल संस्थाओं, विश्व-विद्यालयों तथा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्रालय द्वारा स्वीकृत ख्यातिलब्ध चिकित्सीय शोध संस्थानों के साथ सहयोग करेगा। यह केन्द्र बहुकेन्द्रित शोध के सम्पूर्ण क्षेत्र से सम्बद्ध होगा, जिसमें नयी-नयी ड्रग्स, सुगमता, तकनीक एवं उपाय शामिल होंगे।

ज्ञातव्य है कि इस केन्द्र ने एक स्वतन्त्र इथिक्स कमेटी बनायी है जिसमें वैज्ञानिक एवं बहुत ही विश्वसनीय एवं कुछ साफ-सुथरी छवि के लोग रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर नज़र रखेंगे। यह टीम वरिष्ठ फैकल्टी मेम्बर्स की खास देखभाल के तहत काम करेगी। ये वरिष्ठ फैकल्टी मेम्बर्स नामी-गिरामी शिक्षा संस्थाओं के हैं, जिन्होंने हाल ही में सहारा हॉिस्पटल में अपनी सेवाएं देनी शुरू किया है। एकेडमिक सेल के सेन्टर हेड एस.जी.पी.जी.आई. के पूर्व डीन एवं पैथालॉजी के हेड डा. आर.के. गुप्ता होंगे, जबकि इस सेन्टर की इथिक्स कमेटी के चेयरमैन सी.डी.आर.आई. (लखनऊ) के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एवं क्लीनिकल फार्मेकोलॉजी के हेड डा. ओ.पी. अस्थाना होंगे।

उल्लेखनीय है कि सहारा हॉिस्पटल एकेडमिक एवं शोध केन्द्र अस्पतालों का अकादमीय क्रियाकलापों को आगे बढ़ाने की योजना में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका अगला कदम निकट भविष्य में अकादमीय पाठ्यक्रम एवं सहयोग भी विचाराधीन है।

इस अवसर पर डा. एच.पी. कुमार, डायरेक्टर - मेडिकल हेल्थ, सहारा हािस्पटल ने कहा, “एकेडमिक एवं रिसर्च सेंटर की स्थापना की घोषणा अस्पताल के लिए अत्यन्त गर्व की बात है। ख्यातिलब्ध फैकल्टी एवं सहारा हॉिस्पटल में उपलब्ध अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं इस सेंटर को संचालित करती रहेंगी। एक तरफ तो यह केन्द्र अत्याधुनिक प्रक्रियाएं, तकनीकी एवं कुशल सेवाएं देगा, दूसरी ओर सभी मरीजों को शिष्टाचार के आधार पर उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं व सेवाएं भी मुहैया करेगा।´´

सहारा हॉिस्पटल के विषय में -
सहारा हॉिस्पटल सुपरस्पेशियलिटी टर्शियरी केयर डेस्टिनेशन है जो लखनऊ में फरवरी 2009 में खुला था। वर्तमान में सहारा हॉिस्पटल लगभग 350 बेड के साथ क्रियाशील है और अपने दूसरे चरण के पूर्ण होने पर इसमें लगभग 554 बेड किये जाने की योजना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Sahara Hospital Academic and Research Center launched

Posted on 24 December 2010 by admin

•    Plans to actively collaborate with International Medical Institutions for Drug, approach and technology research
•    The Center will bring latest know how and highest quality of protocol based care to all patients

pic-11Sahara Hospital, the multi-disciplinary, super-speciality, Tertiary Care hospital, today, announced the launch of Sahara Hospitals Academic and Research Center. The Center, which in itself is a major step forward taken by the Hospital will collaborate with national and international medical institutions, universities and research firms of repute for clinical researches approved by Ministry of Science and Technology, Government of India. The center will be involved in entire gamut of researches and multicentric trials including on new Drugs, approaches, technologies and devices.

The Center has established an independent Ethics committee comprising of scientific and public figures of high standing and impeccable credentials to oversee the conductance of Research projects and multi-centric trials conducted under the principal investigatorship of senior faculty members who have recently joined the Sahara hospital from renowned academic institutions. The Academic cell of the Center is headed by Dr. R. K. Gupta, Former Dean and HOD of Pathology at SGPGI while the Chairman of Ethics Committee of the Center is Dr. O. P. Asthana, Former Deputy Director and Head Clinical Pharmacology of Central Drug Research Institute (CDRI), Lucknow.
Sahara Hospital Academic and Research Center is an important step in implementing the Hospitals plans of furthering Academic activities. In the near future, Academic courses and collaborations are on the anvil.

Speaking on the occasion, Dr. H.P. Kumar, Director – Medical Health, Sahara Hospital, said “It is a matter of extreme pride for us to announce the establishment of Sahara Hospital Academic and Research Center. Reputed faculty and international class facilities at Sahara Hospital are the engines behind the center. The center at one end will bring latest know how of processes, technology and practices to our experts, while on other hand will help in offering highest quality of protocol based care to all patients.”

About Sahara Hospital
Sahara Hospital is a multi- specialty, tertiary care destination that opened in Lucknow in February 2009. Sahara Hospital is currently operating with approximately 350 beds and upon completion of its second phase, it is planned to have approximately 554 beds.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक का लखनऊ भ्रमण

Posted on 24 December 2010 by admin

इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री जे0 पी0 दुआ  दिनॉंक 23 एवं 24 दिसम्बर, 2010 को अपने दो दिवसीय भ्रमण पर लखनऊ हैं। इस दौरान वह उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रेस प्रतिनिधियों एवं विशिश्ट शासकीय पदाधिकारियों से मिले जिसमें श्री आर.के. जैन, महाप्रबंधक, लखनऊ, श्री विकास कुमार, उप महाप्रबंधक, लखनऊ मण्डल एवं अन्य अतिथिगण द्वारा इस अवसर उपस्थित थे।

श्री दुआ दिनांक 24.12.2010 को लखनऊ मण्डल कीे बड़ी शाखाओं के शाखा प्रबंकों को संबोधित करेंगे तथा लघु एवं मध्यम उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है।

श्री जे.पी.दुआ, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा प्रेस को बताया गया कि इलाहाबाद बैंक के गौरवमयी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर इलाहाबाद से अपनी यात्रा वशZ 1865 में शुरू कर की एवं145 वशोZं की लम्बी तथा मजबूती के साथ परम्पराओं निर्वाहन कर रहा है। बैंक के द्वारा विगत वशों में सभी क्षेत्रों में प्रगति दर्शाई है और बैंक की छवि में निरन्तर सुधार हो रहा है। इलाहाबाद  बैंक का दिनांक  30.09.2010 तक कुल  व्यसाय रू. 1,96,800 करोड पार कर गया है।  बैंक लगभग 2400 शाखाओं के नेटवर्क को पूर्ण सी.बी.एस. के साथ कार्य कर रहा है।

श्री दुआ द्वारा सूचित किया गया कि उत्तर प्रदेश  बैंक का मुख्य कार्य क्षेत्र है जिसमें  713 शाखाएं, 14 मण्डलीय कार्यालय, 13 अग्रणी बैंक जिलें, 7 केन्द्रीयकृत रिटेल बैंकिंग बुटीक, 68 एटीएम, 5 आरसेटी, 1 एफएलसीसी, 1 सीपीएच, 3 विशिश्ट शाखाएं ,9 विदेश विनिमय शाखाओं का नेटवर्क है तथा अकेले उत्तर प्रदेश में बैंक के कुल व्यवसाय का  लगभग 20 प्रतिशत की  हिस्सेदारी के साथ कार्य कर रहा है।

श्री दुआ द्वारा अवगत कराया गया कि दिसम्बर, 2010 बैंक के द्वारा `यू.पी फोकस´ के रूप में समर्पित है। आम जन-मानस तक बैंक की पहुंंच बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए, नए खाता खोलना, जमा संग्रहण अभियान, ऋण वितरण, समझौता एवं एक मुश्त समाधान योजना के माध्यम से अनर्जक आस्तियों (एन.पी.ए.) की वसूली सहित विभिन्न विशेश अभियान चलाये जा रहे हैं।

बैंक ने 300 दिनों की सावधि जमा पर 8 : ब्याज तथा वरिश्ठ नागरिकों को 8.5 : ब्याज दिया जा रहा है । विशेश ऋण योजनाओं के माध्यम से सीड प्रोसेसिंग यूनिट, डाक्टर एवं नर्सिंग होम, भारतीय खाद्य निगम एवं राजकीय एजेिन्सयों से लीज पर गोदाम, वाणििज्यक वाहन,चावल यूनिट, आढ़ातियों, राजकीय ठेकेदारों आदि की जरूरत हेतु रिण । इनके अतिरिक्त फेस्टिवल बोनैन्जा एवं कुछ रिटेल रिणों पर 1 : की ब्याज तथा 0.5 :  प्रोसेसिंग फीस में दिनांक 31.12.2010 तक  छूट दी जा रही है।श्री दुआ द्वारा सूचित किया कि गया कि बैंक द्वारा वर्तमान में `ग्रीन इलाहाबाद अभियान´ बैंक के उद्गम स्थल इलाहाबाद शहर में चलाया जा रहा है।

श्री दुआ ने अवगत कराया  कि बैंक पूर्णतया सी.बी.एस. हो गया है तथा तकनीकी सेवाओं में रूचि लेने वाले ग्राहकों को इंटरनेट बेैंकिंग,एस.एम.एस.बैंकिंग, आन-लाइन ई-पेमेंट इत्यादि सहित प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं बैंक द्वारा प्रदान की जा रही हैं। ग्राहकों को सुविधाएं प्रदान करने के अपने प्रयासों में बैंक ने उत्तर प्रदेश वाणििज्यक कर संस्थान के गेट-वे के रूप में बैंक के इण्टरनेट बैंकिंग सुविधा द्वारा यू.पी.वैट के भुगतान के लिए ई-कलेक्शन की सुविधा प्रदान का रखी है।

बैंक ने देश भर के पेंशन भोगी ग्राहकों (रेलवे, रक्षा, दूर-संचार आदि केन्द्रीय कर्मियों) के लिए केन्द्रीय पेंशन प्रोसेसिंग सेल (सी.पी.सी.सी.) की स्थापना भी लखनऊ में की है जिसके द्वारा सिंगल विण्डो पद्धति के अन्तर्गत पेंशन सम्बंधी प्रक्रियाएं एवं ग्राहकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इलाहाबाद बैंक ने महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना के अन्तर्गत 1.10 लाख खातों के साथ  मूल बैंकर है। बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन योजना को समस्त 13 अग्रणी जिलों में पूरा कर लिया है यह योजना दिनांक 13.09.2010 को बैकुण्ठपुर गांव से आरम्भ की गइ जिसमें मै. इन्टीग्रा सिस्टम्स प्रा.लि. द्वारा 5100 स्मार्ट कार्ड पंजीकृत किए गये हैं

श्री दुआ ने अवगत कराया कि दिनांक 31.08.2010 को नई दिल्ली में महामहिम राश्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल द्वारा वशZ 2009-10 में समस्त सरकारी बैंकों में एम.एम.एम.ई. रिणों में उत्कृश्ट सेवा प्रदान करने के लिए सभी बैंक इलाहाबाद बैंक को प्रथम राश्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बैंक ने  जरूरतमन्दो उद्यमियों को सुगम एवं त्वरित रिण प्रदान करने के उद्देश्य विशिश्ट एस.एम.ई.-उत्तर प्रदेश के सभी अग्रणी जिलों में स्थापित किए गए हैं।

श्री दुआ ने प्रेस को संबोधित करते हुए आगे बताया कि इलाहाबाद बैंक उत्तर प्रदेश में एक केन्द्र बिन्दु है जिसमे बैंक के द्वारा व्यवसाय में वृिध्द हेतु, ग्राहक सेवा में अतिरक्त सुधार तथा गुणवत्ता पूर्ण तथा कस्टमर फे्रन्डली, त्वरित नवीनतम तकनीकी ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।    ं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एसयूडी लाइफ ने उत्तर प्रदेश में विकास की अहम योजनाओं की घोषणा की

Posted on 24 December 2010 by admin

100_3101स्टार यूनियन डाय.इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसयूडीद्ध लाइफ ने आज उत्तर प्रदेश क्षेत्र करे प्रति अपनी कटिबद्धता का प्रदर्शन किया और दो महत्त्वपूर्ण घोषणाएं कीं रू

•    लखनऊ  में एसयूडी लाइफ  का क्षेत्रीय कार्यालय खुला
•    रणनीतिक गठजोड़ – उत्तर प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक . आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के साथ

लखनऊ में क्षेत्रीय कार्यालय खुलना कंपनी की रणनीति का भाग है। इसके तहत संरचना में भारी निवेश किया जाना है और उत्तर प्रदेश में उपलब्ध बीमा की संभावना का लाभ उठाना है।

एसयूडी लाइफ . आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बीच गठजोड़ दोनों ही साझेदारों के लिए महत्त्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे एसयूडी लाइफ उत्तर प्रदेश के बाजार में और भीतर तक जा सकेगा। राज्य में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की 306 शाखाएं हैं और एसयूडी लाइफ को इसका लाभ मिलेगा। इस गठजोड़ से आर्यावर्त ग्रामीण अपने ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला पेश कर पाएगा।

इस मौके पर अपने विचार रखते हुए स्टार यूनियन डाय.इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीईओ श्री कमलजीत सहाय ने कहाए ष्उत्तर प्रदेश  हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण बाजार है और हमें जीवन बीमा उत्पादों के साथ.साथ रोजगार के मौकों को लेकर अच्छी संभावनाओं का अनुमान है। अपना क्षेत्रीय कार्यालय खुलने के बाद हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में अपने ग्राहकों के लिए खासतौर से तैयार किए गए जीवन बीमा और वित्तीय योजना समाधान पेश करना है। अब वे हमारी अपनी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ सेवाएं और उत्पाद हासिल कर पाएंगे। सेवा स्तर भी टक्कर का होगा और यह सब उनके घर पर डिलीवर किया जाएगा। हम आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी करके और अपने ग्राहकों को बीमा समाधान की पेशकश करते हुए भी बेहद खुश हैं ।  हमारा मानना है कि जीवन बीमा की अवधारणा का विस्तार करने में बैंकिंग चैनल की प्रमुख भूमिका है और यह काम वे अपने मौजूदा वितरण नेटवर्क के जरिए कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मजबूत उपस्थिति के मद्देनज़र हमें यकीन है कि यह गठजोड़ हमें इस क्षेत्र में अपने मौजूदा और भावी ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी करने में सहायता करेगा।

एसयूडी लाइफ का क्षेत्रीय कार्यालय 401.402ए चौथी मंजिलए रतन स्क्वैरए 20एए विधान सभा मार्गए लखनऊ – 226001ए उत्तर प्रदेश मे खुला है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विस्ता ने सबसे अनूठे सेल्यूलर ब्लाइण्ड पेश किए

Posted on 20 December 2010 by admin

एल्प्स इण्डस्ट्री लिमिटेड का जाना-माना ब्राण्ड विस्ता परिष्कृत और सबसे फैशनेबल इंटीरियर सजावट का पर्याय है। इंटीरियर डिजाइनिंग में विस्ता सबसे क्रान्तिकारी अवधारणाएं पेश करता है और इंटीरियर को पूरा नया आयाम देता है। हाल में इसनें अभिनव डिजाइन वाले विस्ता सेल्यूलर ब्लाइण्ड पेश किए हैं जो ऐसथेटिक्स और फंक्शनलिटी का मेल है।

विस्ता सेल्यूलर ब्लाइण्ड किसी भी घर में खास लगतें है। इसकी अनूठी संरचना षटकोणीय आकार के हनीकौम्ब सेल जैसे हैं। इसमें हवा रहती है और इस तरह कमरा इंसुलेट हो जाता है। विस्ता सेल्यूलर ब्लाइण्ड खूब चलते हैं और इन्हें लगाना आसान है। विस्ता सेल्यूलर ब्लाइण्ड रंगो की विस्तृत रेंज में मिलते हैं और ये देखने में आकर्षक तो हैं ही उपयोगी भी हैं। ऐसे में यह स्टाइल के प्रति जागरूक लोगों के लिए आदशZ पसन्द हैं।

इसका अधिकतम खुदरा मूल्य 3800 रूपए से 6500 रूपए के बीच है। अपनी सजावट के अनुकूल आप ओपेक या ट्रांसलुसेंट शेड के विकल्प का चुनाव कर सकते हैंं। ये ब्लाइण्ड दो साइज चौथाई इंZच या 25 मिमी और 3/8 इंZच या 45 मिमी में उपलब्ध हैं। इनका निर्माण 100 प्रतिशत पॉलिएस्टर फैब्रिक से किया गया है और ये कई दिलचस्प शेप में उपलब्ध हैं जो आपके इंटीरियर से आसानी से मेल खा सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ओरा पेश करता है अंगूठियों का अपना “लव लिंक कलेक्शन´´ डायमण्ड और प्लैटिनम का भव्य मिलन

Posted on 20 December 2010 by admin

pmr10048-prg10049ओरा - द डायमण्ड डेस्टिनेशन ने अंगूठियों व वैवाहिक बैण्ड का अपना “लव लिंक कलेक्शन´´ प्रस्तुत किया। इन खूबसूरत वैवाहिक बैण्ड व अंगूठियों को उन कड़ियों से डिज़ाइन किया गया है जो किसी रिश्ते में गहरे लगाव, जुड़ाव और प्यार को जाहिर करती हैं। इन अंगूठियों के कड़ों पर लगे हीरे उस रोशनी के प्रतीक है जो आपके रोमांस को चारों ओर फैलाती है और दुर्लभ धातु प्लैटिनम रिश्ते की पवित्रता को उभारती है।

ओरा का लव लिंब कलेक्शन - वर और वधु की अंगूठियों का पूरक सेट को सबसे उम्दा किस्म के डायमण्ड व प्लैटिनम से बनाया गया है। शुद्ध प्लैटिनम पर खूबसूरत कारीगरी वाले इन वैवाहिक बैण्ड व अंगूठियों को बारीकी से डिज़ाइन किया गया है और बेहतरीन डायमण्ड लगाए गए हैं। इसके डिज़ाइन विवाह की भव्यता को ज़ाहिर करते हैं, और उभारत कर जड़ा हुआ हीरा उस प्यार के बारे में बताता है जो किसी भी दूसरी चीज से ऊपर है। ये लाजवाब अंगूठियां प्रमाणित बेिल्ज़यम हीरों से सुसज्जित हैं ओर इन्हें ओरा के न्यूयार्क, एंटवप्र, हांगकांग, टोक्यो और मुम्बई में ग्लोबल डिज़ाइन केन्द्रों पर तैयार किया गया है। हर अंगूठी के साथ सुनाने लायक दास्तान, याद करने लायक यादगार पल जुड़े हैं और यह एक अटूट बंधन बनने का प्रतीक पेश करती है।
अगर आप जल्दी ही विवाह - बंधन में बंधने वाले हैं या अपने प्रियजन से आपकी सगाई होने वाली है तो बेहतरीन वैवाहिक बैण्ड व अंगूठियों लेने के लिए ओरा के पास आएं। ओरा के लव लिंक कलेक्शन में अंगूठियों की कीमत महिलाओं के लिए 25,000 रू और पुरूषों के लिए 35,000 रू से आरम्भ होती है और ये देशभर में सभी 31 ओरा बुटिक में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

212 युवतियों को अपने सपने साकार करने के लिए फेयर एण्ड लवली फाऊण्डेशन स्कॉलरशिप - नारी सशक्तिकरण की भावना को सलाम

Posted on 18 December 2010 by admin

दिसम्बर 2010: आज दोपहर ढेर सारी लड़कियों की आंखों में खुशी के आसुओं के साथ, होठों पर खिली मुस्कान, गुलाबी सदीZ में खिली धूप सी लग रही थी। वाय.बी.चव्हाण ऑडीटोरियम में तिल धरने को जगह नहीं थी और स्कॉलरशिप प्रदान करने के समारोह में स्कॉलरशिप पाने वाली लड़कियों और उनके परिवार के खुशी के आंसू वहां मौजूद सभी लोगों के दिल को छू गए।

t1इस समारोह में मौजूद थीं वो 212 युवतियां जिनके परिवारों के पास धन-दौलत तो नही हैं लेकिन उनके पास है दुनिया में कुछ कर दिखाने का जज्बा उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए सहायता हेतू फेयर एण्ड लवली फाऊण्डेशन की ओर से स्कॉलरशिप दी गई। उन युवतियों में से कुछ ऐसी युवतियां थीं जो समाज में लड़की की पढ़ाई के विरोध को मुंहतोड़ जवाब देना चाहती थीं तो कुछ ऐसी लड़कियां थी जो अपने बीमार माता-पिता को खुशहाल जीवन देना चाहती थीं और कुछ ऐसी किशोरियां थीं जो इस ख्याल से ही खुश थी कि वो इस स्कॉलरशिप की बदौलत अपने परिवार में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाली पहली लड़की होंगी।

समारोह के मुख्य अतिथि नरेन्द्र जाधव ने अपने भाषण में कहा कि “नारी को श्रेणी, जाति और महिला होने के कारण एक नहीं कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और अगर इन महिलाओं को इन समस्याओं का सामना करने योग्य बनाना है तो उसका एक ही उपाय है और वो ये है कि उन्हें स्तर की शिक्षा प्राप्त कराई जाए, “श्री नरेन्द्र जाधव एक प्रसिद्ध अर्थ - शास्त्री, शिक्षाशास्त्री और प्लानिंग कमीशन के सदस्य हैं।

फेयर एण्ड लवली फाऊण्डेशन की स्कॉलरशिप, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की उन युवतियों को दी जाती है जो पढ़ाई-लिखाई में तो बहुत प्रतिभाशाली होती हैं लेकिन जिनके पास अपने उच्च शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए पैसों की तंगी होती है। फाऊण्डेशन इन छात्राओं को कोर्स फीस, होस्टल फीस, पढ़ाई के लिए आने-जाने के किराये, किताबों और स्टेशनरी आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। ये सहायता उनकी आवश्यकताओं के अनुसार प्रदान की जाती है।

ये इस स्कॉलरशिप का आठवां साल है और फेयर एण्ड लवली फाऊण्डेशन ने अब तक एक हजार से ज्यादा युवतियां की सहायता की है और उन सबका भविष्य उज्जवल बनाने में, हाथ बटाया है, उन्हें अपने सपने साकार करने में मदद की है। इस अवसर पर हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड के स्किनकेयर, कैटेगरी हैड श्री. गोविन्दराजन ने कहा “अगर भारत का विकास होना है तो जरूरी है कि नारी सशक्तिकरण पर पूरा ध्यान दिया जाए´´ उन्होंने आगे कहा कि “साक्षरता मिशन को ही देख लीजिए, इसमें अब सन् 2012 तक सात करोड़ लोगों को साक्षर बनाने का उल्लेख है और सात करोड़ के इस लक्ष्य में 6 करोड़ महिलायें शामिल हैं।´´

भारत में करोड़ों बच्चे, खासतौर से लड़कियां, शिक्षा के अभाव के कारण अपने जीवन में ऊपर उठ नहीं पाते हैंं। आज हमारा देश 138 राष्ट्रों में पुरूष-महिला समानता की तालिका में 122 वे स्थान पर है। हमारे देश में केवल 27: महिलाओं को माध्यमिक या उच्च स्तरीय शिक्षा मिल पाती है जबकि पुरूषों में ये अनुपात 50: है। मिलैनियम डेवलेपमेंट गोल्स के अनुसार लिंगों में भेदभाव समाप्त करने के लिए भारत को समाज के हर क्षेत्र में महिला पुरूष समानता प्राप्त करने के लिए कुछ इस प्रकार काम करना पडे़गा कि समानता का ये अनुपात सन् 2012 तक प्राप्त हो जाए।

फेयर एण्ड लवली फाऊण्डेशन महिला-शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। स्कॉलरशिप के लिए उम्मेदवार छान-बीन करके इनटरवीव की प्रकिया द्वारा चुने जाते है। हमारे पैनल में अलग-अलग क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायिकों का समावेश है। जिनमें से कुछ नाम हैं - पद्मश्री मिस लीला पूनावाला, पदमभूषण मन्जू शर्मा, शिक्षाशास्त्री स्नेह भार्गव, सदस्य, नैशनल नॉलेज कमीशन, श्री पवित्रा सरकार, पूर्व वाईस चांसलर, रविवन्द्र भारती यूनीवर्सिटी ऑफ कोलकाता, श्री आर.वेंकट राव, वाईस चांसलर, नैशनल लॉ स्कूल ऑफ इिन्डया, िस्मता बंसल, अभिनेत्री, सिवाशंकरी, तमिल लेखिका और समाज सेविका तथा प्रसिद्ध गायिका सुधा रघुनाथ, इन सबने स्कॉलशिप पाने वाली युवतियों को मुम्बई, चैन्नई, बैंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद लखनऊ और चण्डीगढ़ में पूरी लगन से जांचा-परखा। उनकी जरूरतों और उनकी सफलता पाने की आकांक्षाओं के आधार पर उनका चयन किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूटीवी ऐक्शन ने सोनी पिक्चर्स टेलीविजन से 70 फिल्मों का प्रसारण अधिकार हासिल किया

Posted on 14 December 2010 by admin

यूटीवी ऐक्शन, भारत का अग्रणी ऐक्शन पैक्ड चैनल, ने सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (एसपीटी) के साथ एक त्रिवषीZय एक्सक्लूसिव वॉल्यूम का सौदा किया है, जिसका लक्ष्य उनकी 70 नवीनतम फिल्मों के हिन्दी भाषा में प्रसारण का अधिकार हासिल करना है।

यह सौदा एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर को प्रतिबिंबित करता है, जिसके अन्तर्गत यूटीवी ऐक्शन की अपने दर्शकों को तीव्र गति से सर्वोत्तम तथा नवीनतम ऐक्शन, एडवेंचर, साइंस फिक्शन तथा फैंटेसी फिल्मों को उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का स्पष्ट तौर पर खुलासा होता है। अब दर्शक कराटे किड, रेजिडेंट ईविल: आफ्टरलाइफ एवं साल्ट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिन्दी में डब किया हुआ वर्जन देख सकेंगे।

यूटीवी ऐक्शन हॉलीवुड के विशालतम एवं अत्यन्त महत्वपूर्ण स्टूडियोज में से एक के साथ अपने सम्बंध का विस्तार करते हुये अति प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है और एसपीटी द्वारा पेश किये जाने वाले फिल्मों के इस ऑफर को अपने गुलदस्ते में शामिल कर रहा है।

इस सन्दर्भ में टिप्पणी करते हुये यूटीवी ऐक्शन की प्रोग्रमिंग हेड, सुश्री मानसी सप्रे ने कहा कि, “हाल ही में यूटीवी ऐक्शन ने यूनिवर्सल सोल्जर 3 एवं फॉरबिडेन किंगडम जैसी जोरदार हिट फिल्मों का भारतीय टेलीविजन पर प्रीमियर किया है, और वह भी उनके अंग्रेजी भाषा के प्रीमियर से पहले , जो कि अब तक परंपरा के रूप चलता चला आ रहा था। हमारा लक्ष्य अपने दर्शकों को शीघ्रातिशीघ्र सर्वोत्तम ऐक्शन फिल्में उपलब्ध कराना है। कहना नहीं होगा कि सोनी पिक्चर्स टेलीविजन `ग्लोबल ऐक्शन एंटरटेनमेंट´ के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और इस सहयोग के माध्यम से हमारा उद्देश्य अपने भारतीय दर्शकों को भारत की अग्रणी भाषा हिन्दी में सुगमता से फिल्मों को उपलब्ध कराना है।´´

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in