Archive | Companies

इन गर्मियों में सेवन अप की ओर से ब्राज़ील जाने का अवसर ‘ब्राज़ील जाओ, चिल्ल मचाओ’ अभियान की षुरूआत की

Posted on 20 May 2011 by admin

पेप्सिको के षत-प्रतिषत नेचुरल लेमन फ्लेवर्ड डिंªक, ं7-अप ने अपने नए प्रमोषनल अभियान ‘ब्राज़ील जाओ, चिल्ल मचाओ’ की षुरूआत की है। इस प्रमोषनल अभियान के अंतर्गत ग्राहकों को हर सप्ताह ब्राज़ील जाने का अवसर मिलेगा। ग्राहकों को 7-अप की 200 व 300 मिलीलीटर की वापिस की जाने योग्य षीषे की बोतलों तथा 600 मिलीलीटर की पेट बोतलों के ढक्कन में दिए गए कोड को 092222-92222 पर एसएमएस करना होगा। यह 7-अप ने के षर्मन जोषी के साथ चल रहे लोकप्रिय अभियान ‘गुस्सा हटाओ, चिल्ल मचाओ’ का एक हिस्सा है, जिसे ग्राहकों की भरपूर सराहना मिली हैं।

पेप्सिको इंडिया की फ्लेवर्ड कार्बोनेटिड ड्रिंक्स की कैटेगरी मार्केटिंग डायरेक्टर सुश्री अल्पना टाइटस कहती हैं, ‘‘हमने 7-अप के लिए ताज़ा और षक्तिदायक अभियान ‘गुस्सा हटाओ, चिल्ल मचाओ’ अभियान से गर्मियों की षुरूआत की थी। इसे ग्राहकों की भरपूर सराहना मिली है। ग्राहकों से अपने संबंध को एक कदम और आगे ले जाते हुए हमने लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास किया है और ढक्कन के नीचे कोड की प्रमोषन की षुरूआत की है, जिससे भाग्यषाली विजेताओं को ब्राज़ील जाने, आईपाॅड षफल, एक्सबाॅक्स तथा कई अन्य आकर्षक पुरस्कार पाने का मौका मिलेगा। छुट्टियों की षुरूआत के कारण, हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहकों को हमारा यह अभियान पसंद आयेगा और वे कई आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकेंगे।’’

यह राष्ट्रीय प्रमोषन अभियान देष भर में 21 जून तक चलेगा। एक भाग्यषाली दंपत्ति को हर सप्ताह ब्राज़ील जाने का अवसर मिलेगा। उत्साह में और भी तेज़ी आयेगी क्यांेकि हर घंटे 6 भाग्यषाली विजेता आईपाॅड षफल, 5 विजेता हर घंटे रेडियो चिलर बाक्स तथा एक विजेता प्रतिदिन एक एक्सबाॅक्स पुरस्कार में जीत सकेंगे।

पेप्सिको के षत-प्रतिषत नेचुरल लेमन फ्लेवर्ड ड्रिंक, 7-अप 1929 में बना था और भारतवर्ष में इसका आगमन सन् 1990 में हुआ। तीन सालों तक लगातार फ्लेवर्ड कार्बोनेटिड डिंªक्स श्रेणी में यह भारतवर्ष में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बना रहा। यह 330 मिलीलीटर कैन, 250 मिलीलीटर स्लिम कैन, 200 और 300 मिलीलीटर की षीषे की बोतलें, 500 मिलीलीटर, 600 मिलीलीटर, 1 लीटर, 2 लीटर तथा 2.25 लीटर की पेट बोतलों में उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

CHR HANSEN INDIA launches “JAMMA”

Posted on 15 May 2011 by admin

A  product to help empower the micro-dairies across India

untitled-21CHR Hansen India, 100% subsidiary of Chr. Hansen A/S, Denmark have long history and a strong market position witin bacteria cultures and enzymes for dairy. CHR.Hansen India has been providing dairy cultures for fermented milk products like Dahi, Lassi, Chass, mainly in cooperation with large industrial dairies.

Now the Indian team has taken the first step to target family managed micro- dairies all over India to empower them with the latest technology in dahi making.

Announcing the launch of Jamma, Tansukh Jain MD, CHR Hansen India said, “A well woven matrix of people, products and logistics has been created to service the market segment  and make sure that we empower the micro dairies across India of such a product innovation “Jamma”
“This initiative to upgrade Indian micro-dairies to modernized dahi production will help in opening the door to a world of new business opportunities bringing the company closer to consumers. The initiative is a business case perfectly matching CHR. Hansen’scorporate vision of “Improving food and health”  Tansukh Jain Added Traditionally in India, Dahi holds cultural symbolism in many Indian homes and is a part of the traditional Indian meal. However,the micro dairy segment has been unaware about the latest technology and process to upgrade their dahi production and quality.
Benefits of  “Jamaa ”- A new product of CHR HANSEN

Jamaa is a dairy culture( lactic acid bacteria) which is both naturally occurring as well as completely vegetarian. It facilitates the making of high quality dahi . One pack  of Jamaa can ferment 20 litres of milk into dahi

Dahi made from “Jamaa “as good shelf life under refrigeration and less post-acidification ( sourness ) .  The texture of dahi firm and has clean flavour & taste. The product is as per the IDF (International Dairy Federation) standard and approved by all the necessary government bodies.
Jamaa is available in a box containing 50 sachets for 20 ltrs milk to be used by  micro- dairies, cafeteria, canteen, hotels etc.
.Chr. Hansen India Dahi Academy

With the vision of improving food & health of people around the world CHR Hansen India for the very first time have launched an academy to prepare the current and next generation family business owners related with the dairy industry to celebrate their importance in our economy & society by empowering them with the latest technology in the dairy industry. This program trains the users on processing, handling, storage of dairy cultures and also throws light on sales and marketing aspects.

For further details you can contact immds@chr-hansen.com , visit website www.chr-hansen.com

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सीएचआर हैन्सेन इंडिया ने ‘‘जामा’’ लॉंच किया

Posted on 15 May 2011 by admin

untitled-11यह प्रोडक्ट भारत भर की अति लघु डेरियों को समर्थ बनाने में मदद करेगा

सीएचआर हैन्सेन एध्एस डेन्मार्क की 100ः सब्सिडियरी, सीएचआर हैन्सन इंडिया का डेरी के लिए बैक्टेरिया समूह और एन्जाइम के अंदर मजबूत बाजार स्थिति होने के साथ लम्बा इतिहास है। सीएचआर हैन्सेन इंडिया बड़े औद्योगिक डेरियों के साथ मुख्यतरू सहकारिता में किण्वित दूग्ध उत्पाद जैसे दही, लस्सी, छास के लिए डेयरी जीवाणु समूह प्रदान कर रही है सीएचआर हैन्सेन के नए प्रोडक्ट ‘‘जामा’’ के लाभ जामा एक डेरी जीवाणु समूह (लेक्टिक एसिड बैक्टेरिया है जो कुदरती रूप से उत्पादन होने के साथ  पूर्णतरू शाकाहारी है। यह उच्च गुणवत्ता का दही बनाने में समर्थ बनता है। जामा का एक पेक 20 लीटर दूध को दही में परिवर्तित कर सकता है।

‘‘जामा’’ से निर्मित दही रेफ्रिजरेशन के तहत काफी समय तक अच्छा बना रहता है तथा उसमें खट्टापन भी कम होता है। दही की महक एवं स्वाद अच्छा होता है। प्रोडक्ट आईडीएफ इंटरनेशनल डेरी फेडरेशन) मानक के अनुरूप है तथा सभी आवश्यक सरकारी संस्थाओं द्वारा मान्य है।

जामा 20 लीटर दूध के लिए 50 पैकेट के समावेश वाले बाक्स में उपलब्ध है जिसका अति लघु डेरियों, कैफेटेरिया, होटलों आदि द्वारा उपयोग किया जा सकता है।

अब भारतीय टीम ने भारतभर की परिवार द्वारा संचालित अति लघु डेयरियों को टार्गेट करने के लिए प्रथम कदम उठाया है ताकि उन्हें दही निर्माण में अत्याधुनिक तकनीकी से समर्थ बनाया जा सके।

जामा के लॉंच की घोषणा करते हुए तन्सुख जैन, एमडी, सीएचआर हैन्सन इंडिया ने कहा, ‘‘बाजार सेगमेंट की जरूरत पूरी करने और यह सुनििश्चत करने कि हम ऐसे प्रोडक्ट अविष्कार ‘‘जामा’’ से देशभर की अति लघु डेरियों को समर्थ बना रहे हैं, के लिए सुप्रशिक्षित लोगों का समूह, प्रोडक्ट एवं लॉजिस्टिक्स का सृजन किया गया है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह पहल भारतीय अति लघु डेरियों को अत्याधुनिक दही उत्पादन करने में समर्थ बनाएगी तथा नए बिजनेस सुअवसरों की दुनिया का द्वारा खोलने में मदद मिलेगी जो कंपनी को ग्राहकों के निकट लाएगा। यह पहल सीएचआर हैन्सन के कार्पोरेट विजन ‘आहार एवं स्वास्थ्य में सुधार’ के उपयुक्त रूप से अनुरूप बिजनेस पहल है।’’

भारत में परम्परागत रूप से दही बहुत से भारतीय घरों में सांस्कृतिक प्रतीक है और परम्परागत भारतीय खाने का हिस्सा है। यद्यपि अति लघु डेरी क्षेत्र उनके दही उत्पादन और क्वालिटी में सुधार करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी एवं प्रक्रिया से अवगत नहीं है।

सीएचआर हैन्सन इंडिया दही अकादमी
विश्वभर के लोगों के आहार एवं स्वास्थ्य में सुधार करने के विजन के साथ सीएचआर हैन्सेन इंडिया ने पहली बार डेरी उद्योग से जुड़े वर्तमान और नई पीढ़ी के पारिवारिक बिजनेस मालिक तैयार करने के लिए एक अकादमी शुरु किया है ताकि वे डेरी उद्योग में अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्ज होकर हमारी अर्थव्यवस्था और समाज में उल्लेखनीय योगदान दे सकें। यह  प्रोग्राम उपयोगकर्ताओं को डेरी जीवाणु समूह के स्टोरेज, हैंडलिंग एवं प्रोसेस पहलुओं पर भी प्रकाश डालता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एलईडी लाइटिंग टेक्नोलाॅजी में एक नई खोज बीपीएल चिराग

Posted on 05 May 2011 by admin

dsc_0061भारत की अग्रणी रीचार्जबल (रिचार्ज करने योग्य) लाइटिंग सिस्टम्स कंपनी बीपीएल टेक्नोविजन प्राइवेट लिमिटेड (बीटीबीएल) ने भारतीय बाजार के लिए रीचार्ज योग्य एलईडी लाइटिंग टेक्नोलाॅजी में एक नई खोज बीपीएल चिराग, 4 घंटे की चार्जिग 5 घंटे की रोशनी, पेश करने की घोषणा की है। हाल में विकसित, किफायती बीपीएल चिराग रेंज में क्रांतिकारी क्यू टेक टेक्नालाॅजी का उपयोग किया गया है। बीपीएल क्यू टेक टेक्नालाॅजी के कारण बीपीएल चिराग को सिर्फ 4 घंटे चार्ज करने की आवश्यकता होती है और इससे यह 5 घंटे रोशनी देता है जबकि इस श्रेणी की अन्य लाईट को 6-12 घंटे चार्ज करने की आवश्यकता होती है। अनूठी क्यू टेक टेक्नालाॅजी से वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के दौरान भी चार्जिंग संभव होता है और एसी मेन्स से इसकी चार्जिंग रेंज 90 वोल्ट से 260 वोल्ट तक है।

बीपीएल समूह के सीएमडी अजीत नांबियार ने कहा यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और न सिर्फ बीपीएल के लिए है बल्कि भारत के लिए भी है क्योंकि इस नई खोज से भारत को देश में विकसित तेजी से चार्ज होने वाली पहली रीचार्जेबल लाइट मिली है जो उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और उड़ीसा को सोलर एलईडी रीचार्जेबल क्रांति में एक कदम आगे ले जाएगी। नया बीपीएल चिराग लाखों घरों को मिट्टी तेल जैसे रोशनी के अपरिष्कृत विकल्पों से छुटकारा मिलेगा और वे सुखद व स्वास्थ्यकर जीवन गुजार सकेंगे। बीपीएल चिराग का विकास बीटीबीएल आरएंडी सेंटर बंगलूर में किया गया है और इसे डिजाइन करने में भारत के साथ-साथ अन्य विकासशील देशों में उन लाखों लोगों की समस्याओं का ख्याल रखा गया है जो बिजली की कमी के कारण होती है और जीवन को बाधित करती है। बिजली की कमी 57 प्रतिशत भारतीय के निवास वाले ग्रामीण भारत के विकास के मार्ग की मुख्य बाधाओं में एक है। लंबे समय तक बिजली न रहना वास्तविकता है और यह महत्वपूर्ण है कि व्यवहार्य विकल्प उपलब्ध कराए जाते है वे मौजूदा समस्याओं को दूर करें। ज्यादातर रीचार्जेबल लाइट ग्रामीण क्षेत्रों में नाकाम रहती है क्योंकि उन्हंे 8 से 12 घंटे तक एक निश्चित करंट पर चार्ज किए जाने की आवश्यकता होती है।

बीपीएल टेक्नो विजन लिमिटेड के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर के विजय कुमार ने कहा मेरा मानना है कि बीपीएल चिराग वास्तविक भारत में लोगों के जीवन को रौशन करेगा। अपनी तरह के इस उत्पाद का विकास करने के लिए मैने देश भर में गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों के साथ रहा। मैने देखा है कि अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिन्तित रहते है क्योंकि बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण वे पढ़ाई पर ध्यान नही दे पाते है। उम्मीद की जाती है कि बीपीएल चिराग इस स्थिति को बदलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ से डा. पी.सी. लोहानी ने जीती मारूति स्विफ्ट डिज़ायर वीएक्सआई

Posted on 05 May 2011 by admin

dsc_0009यह आधिकारिक है!! कि गीतांजली ग्रुप का ग्रेट इंडियन वेडिंग काॅर्निवाल 2011 भारत में जबरदस्त रूप से सफल रहा है!! कार्निवाल को ग्राहकों से कम समय में भारी प्रतिक्रीया प्राप्त हुई है। यह विवाह और आभूषणों का प्रदर्षन सभी के पूरी तरह से यादगार अनुभव प्रदान करता है।

महीने लंबे इस कार्निवाल ने लखनऊ के डाॅक्टर पी.सी. लोहानी को मारूति स्विफ्ट डिज़ायर वीएक्सआई का विजेता घोषित किया है और जीतने के लिए अभी और कई गिफ्ट षेष हैं। दो और मारूति डिज़ायर को षादी के एक प्रायोजन, नक्षत्र डाॅयमंड स्टड ईयररिंग, घड़ीयां, गोवा के ताज में एक विषेष हनीमून पैकेज के साथ जीता जा सकता है और घडियों के अंतराष्ट्रीय बं्राड पर डिस्काउंट वाउचर प्राप्त किए जा सकते हैं।

ग्रेट इंडियन वेडिंग कार्निवाल और भी कई बेहतरीन डील प्रदान कर रहा है - 5000 रूपए या उससे ज्यादा की डाॅयमण्ड ज्वैलरी की खरीद पर 30ः तक की खरीद के आभूषण / घडियों का निष्चित उपहार प्राप्त करें। सोना खरीदने पर बाजार षुल्क में से 25ः तक की छूट प्राप्त करे, या 5ः की सीधी छूट प्राप्त करें और षानदार साॅलिटेयर को प्राप्त करने का गौरव पायें जो होने वाली दुल्हन के लिए एक प्यारा उपहार है।

गीतांजली अक्षय तृतिया के षुभ अवसर पर आभूषणों और सिक्कों पर षानदार डील प्रदान कर रहा है। यह खास आॅफर निम्नलिखित ब्रांडों पर उपलब्ध है

नक्षत्र के हाथ से बनाए गए रचनात्मक आभूषणों के साथ अक्षय तृतिया के षुभ अवसर पर सौभाग्य और अर्षीवाद प्राप्त करें। एक खास नए हीरे के ईयररिंग पैक से अपने जीवन की विषेष महिला को इस षुभ अवसर पर दिव्य भाग्य के साथ आषीर्वाद दे।

4, 5 और 6 मई तक खरीदारों को गिली से 5000 रूपए से ज्यादा के आभूषण खरीदने पर 5 ग्राम के चांदी के सिक्के मुफ्त दिए जाएंगें।

स्वर्ण मुद्रिकाः गीतांजली के सोने के सिक्के का यह खास बं्राड प्रमाण व षुद्धता के साथ आता है। सिक्कों को बीआईएस हाॅलमार्क 999 षुद्धता के साथ बनाया गया है और यह 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 8 ग्राम, 20 ग्राम, व 50 ग्राम के वर्ग में उपलबध है। उपहार व निवेष के लिए आदर्ष यह इस अक्षय तिृतिया पर सबसे आदर्ष खरीद है।

गीतांजली ज्वैल्सः सोने के सिक्कों व सोने के आभूषणों पर 50ः सीधी छूट के अतिरिक्त गीताजंली ज्वैल्स सोने के सिक्के अलग अलग आकारों 1,5,10,15,25 ग्राम आदि में उपलब्ध कराते हैं।
इसलिए अक्षय तृतीया पर एक छोटी खरीद से षुरूआत करे और धन की देवी के आषीर्वाद को प्राप्त करने का मार्ग प्रष्स्त करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रसना पाॅउडर ड्रिंक के रूप में मार्केट में एक सुविधाजनक ड्रिंक की शुरूआत

Posted on 27 April 2011 by admin

भारत कीे ऐश शटलर और स्विस ओपन की विजेता सायना नेहवाल ने रसना फ्रूटप्लस के एक अनूठे स्टिक पैक का उद्घाटन किया

आई लव यू रसना! यह पंच लाइन जिसके साथ एक पूरी पीढ़ी बड़ी हुई है, आपको गर्मियों में अनोखी तरोताजगी वाले अहसास की याद दिलाती है…25 सालों से रसना बच्चों का सबसे पसंदीदा समर ड्रिंक रहा है। हालांकि महानगरों की भाग-दोड़ भरे जीवन जीने वाले लोगों को ड्रिंक संबंधी प्यास भी बड़ी है। इस जरूरत को पहचानते हुए, रसना अब आपके लिए अपने मौजूदा उत्पाद ‘फ्रूटप्लस‘ का एक नया अनूठा स्टिक पैक लेकर आई है। भारत की नंबर एक शटलर, सायना नेहवाल ने आज राजधानी में इस नए पैक का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सायना ने अपनी बचपन की यादों के बारे में बताया कि रसना बचपन से ही उनका पसंदीदा ड्रिंक रहा है और आज भी वह इसे उतना ही पसंद करती हैं। भारत की नंबर एक शटलर, सायना नेहवाल ने इस नए और अनूठे पैक का अनावरण करते समय उपभोक्तओं के फायदे के लिए लाए गए इस नए पैक पर अपना पूरा भरोसा जताया। सायना के साथ रसना के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री पीरूज खम्बाट्टा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, “मार्केट में रसना की लगातार मौजूदगी और मांग हमारे लिए गर्व की बात है और हम अपने उपभोक्ताओं के लिए क्वालिटी और पोषण से भरपूर उत्पादों को मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हमारे विकास के जरिये ही इन उपभोक्ताओं के लिए नित नए फायदों को सुनिश्चित किया जा सका है। रसना का फ्रूटप्लस सिंगल पैक का उद्देश्य सुविधाजनक और परेशानीरहित अनुभव प्रदान करना है। बच्चे हो या बड़े सभी अपने साथ इस स्टिक को विद्यालयों, खेल-कूद के मैदानों और अपने कार्यालयों में आसानी से ले जा सकते हैं।“

रसना का फ्रूटप्लस सिंगल पैक ‘सुविधा‘ का भी ‘विकल्प‘ उपलब्ध कराता है। यह उत्पाद मोनो-कार्टून में उपलबध होगा जिसमें यह अलग अलग स्वादों में उपलब्ध होगा जैसे आॅरेंज, लेमन, मैंगो, पाइनएप्पल और मिक्स्ड फ्रूट आदि। कुछ अन्य घोल, जो पानी में घुलने में समय लगाते हैं, से भिन्न फ्रूटप्लस सिंगल 5 सैकेंड के अंदर घुल जाता है और फलों की भरपूर पोष्टिकता प्रदान करता है।

श्री खम्बाट्टा ने आगे कहा, “कई दशकों से 90 प्रतिशत मार्केट शेयर पर अपना अधिपत्य जमाए बैठी रसना के ऊपर यह जिम्मेदारी है कि वह अपने उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार उत्पाद मुहैया कराए। स्टिक के रूप में रसना फ्रूटप्लस की कीमत काफी वाजिब यानी मात्र
5 रु. रखी गई है जो इस बात का उदाहरण है कि कैसे एक भारतीय कंपनी एक सुविधाजनक रूप में अनूठे और नए हेल्थी उत्पादों को लांच करके निरंतर बढ़ती अपेक्षाओं पर खरी उतरती है।“

रसना ‘फ्रूटप्लस सिंगल‘ की मार्केटिंग राष्ट्रीय स्तर पर कर रही है और उसने इसके लिए एक नया टेलीविजन विज्ञापन भी शुरू किया है।

रसना का संक्षिप्त परिचय
रसना प्राइवेट लिमिटेड एक पारिवारिक स्वामित्व वाली प्ैव् 9002 एवं भ्।ब्ब्च् प्रमाणित कंपनी है। रसना के पास 90ः मार्किट शेयर है और वास्तव में इस वर्ग की मालिक है। कंपनी का विशालकाय डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है जिसमें पूरे देश में 35 डिपो, 2500 स्टाॅकिस्ट्स, 18 लाख खुदरा दुकानें और 700 विक्रय कर्मचारी शामिल हैं। रसना के उत्पाद पूरी दुनिया में 40 से भी अधिक देशों में उपलब्ध हैं।

रसना का दर्शन सर्वश्रेष्ठ उत्पादों का उत्पादन एवं मार्किटिंग करने, और मार्किट में दीर्घकालिक रिश्ते विकसित करने पर आधारित है। पिछले 10 से अधिक सालों के दौरान, रसना ने अपनी एक्सपोर्ट डिवीजन के साथ ग्लोबल मार्किटों में अत्यंत सफल साॅफ्ट ड्रिंक कन्सेन्टेªट्स, इंस्टेंट ड्रिंक पाउडर और उत्पादों की विशिष्ट रेंज को पेश करते हुए अपने पंखों का सफलतापूर्वक फैलाया है। रसना ने इंटरनेशनल टेस्ट एंड क्वालिटी इंस्टीट्यूट अर्वाउ और ढेरों दूसरे अवार्ड एवं सम्मान भी जीते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विनकॉम मोबाइल ने पेश किया डब्यूs -253

Posted on 14 April 2011 by admin

w253सिनेमा जैसे एमपी4 वीडियो के साथ चौबीसों घंटे लीजिए मनोरंजन का मजा

विनकॉम मोबाइल्सो ने उच्चब एंटरटेनमेंट मल्टी मीडिया फीचर्स से लैस एकदम नया हैंडसेट डब्यूीेश -253 लॉन्चं किया है।
विनकॉम के इस ताजातरीन हैंडसेट में बेहतरीन डिजाइन और खूबसूरती के चलते गजब की अपील है। इसमें हर किसी की जरूरत के मुताबिक तमाम फीचर्स दिए गए हैं। खाली वक्त  बिताने और मनोरंजन के लिए इसमें बेहतरीन पैकेज उपलब्धर है। इसका एमपी4 वीडियो सिनेमा की तरह का आनंद देता है।
फोन में इन-बिल्टा गेम इम्युजलेटर भी है, जो हैंडसेट पर टीवी गेम खेलने का शानदार मजा देता है। ओपेरा मिनी और स्नालप्तुग जैस ब्राउजर के साथ इंटरनेट सर्फिंग का ऑप्श न तो है ही, याहू मैसेंजर, एमएसएन मैसेंजर और फेसबुक अप्लीाकेशन के जरिए चैट की सुविधा भी उपलब्ध  है।
वेबकैम की सुविधा के रूप में नया-नवेला डब्यूक   -253 एक अतिरिक्तद फीचर से भी लैस है। फोन को वीडियो चैटिंग के लिए किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टडम पर आसानी से वेबकैम के रूप में इंस्टॉ ल किया जा सकता है।

लॉन्चॉ के मौके पर बोलते हुए विन टेलीकॉम के संह संस्थारपक और प्रबंध निदेशक श्री अरविंद आर. वोहरा ने कहा, ‘म्यूेजिक और इंटरनेट ब्राउजिंग के ढेरों विकल्पों  से लैस नए डब्यूस   -253 हैंडसेट में खाली वक्त  बिताने और मनोरंजन करने के लिए संपूर्ण पैकेज उपलब्धं कराया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि तमाम फीचर्स से लैस होने के बावजूद यह किफायती है, हर किसी की जेब में समाने लायक है।’

65के टीएफटी स्क्री न कलर डिस्लेमाने के साथ यह फोन भारी गुणवत्ताापूर्ण वीडियो प्लेबबैक (आरएमवीबी) मिलता है। फोन एफएम विद रिकॉर्डिंग, वेबकैम, मोबाइल ट्रैकर, ऑडियो प्ले यर विद इक्ववलाइजर, ऑटो कॉल रिकॉर्ड, जावा और जीपीआरएस सपोर्ट, हिंदी लैंग्वे ज सपोर्ट, 500 एंट्रीज वाला फोनबुक, मोबाइल ट्रैकर और फाइल प्रोटेक्शोन जैसे सिक्योपरिटी विकल्पि, 1000 एमएएच बैटरी और ड्यूअल सिम सुविधा से लैस है।

उपलब्धबता और कीमत: डब्यूै।  -253 मात्र 1895 रुपये की एमओपी पर उपलब्ध  है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ओरा ने लखनऊमें अपनी एनीवर्सरी सेल की घोषणा की ओरा ने अपना मिलियन यूरो डायमंड बस्टियर पेश किया !

Posted on 13 April 2011 by admin

dsc_0132भारत की सबसे बेहतरीन ज्वैलरी रिटेल चेन ने हजरतगंज, लखनऊमें ओरा के बुटिक में 8 अप्रैल से शुरु होकर 8 मई 2011 तक चलने वाली अपनी वाॢषक एनीवर्सरी सेल की घोषणा की। इस आयोजन में ग्लैमर जो$डते हुए, सुपर मॉडल रश्मि रवानी बेहद आकर्षक अंदाज में नजर आईं जब उन्होंने चुने हुए दर्शकों की मौजूदगी में ओरा के एक मिलियन यूरो कीमत वाले डायमंड बस्टियर के साथ चहलकदमी की। एक मिलियन यूरो का यह बस्टियर (लगभग 6 करो$ड रु.) ओरा के अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन सेंटर में 500 कैरेट से अधिक के डायमंड से हाथों से तैयार किया गया है। और यह दुनिया में ‘‘अपनी  तरह का एकमात्र’’ बस्टियर है।

श्री विजय जैन, सीईओ, ओरा ने कहा, ‘‘हमारे देश में गहने सिर्फ एक निवेश ही नहीं हैं बल्कि इनसे हमारा गहरा भावनात्मक जु$डाव भी होता है। ओरा एनीवर्सरी सेल शानदार डिस्काउंट पर खूबसूरत ज्वैलरी खरीदने का बहुत अच्छा मौका है। मात्र 7,000 रु. कीमत से आरंभ होने वाली ज्वैलरी के साथ, यहां हरेक के लिए कुछ न कुछ जरूर है।’’

ओरा एकदम खास तरीके से डिजायन की गई ज्वैलरी खरीदने का एक ब$डा मौका ग्राहकों को प्रदान कर रही है। दूसरे ज्वैलर्स से अलग जो आपको गहने बनाने की कीमत पर डिस्काउंट देते हैं, ओरा आपको ज्वैलरी की संपूर्ण कीमत पर 25त्न तक डिस्काउंट देती है। इसके अलावा सोने/ चांदी के सिक्के और बिस्कुट बनाने पर 50त्न की फ्लैट दर से छूट हासिल करें। इतना ही नहीं 22 कैरेट बीआईएस हॉलमार्क वाली गोल्ड ज्वैलरी बनाने के खर्च पर भी 50त्न तक की छूट पाएं।

अक्षया तृतीया के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए ओरा आपको सेल की अवधि के दौरान किसी भी समय एडवांस बुकिंग करने का मौका भी देती है।

ओरा की एनीवर्सरी सेल मंत्रमुग्ध करने वाले ईयररिंग, पेंडेंट, अंगूठियों, चू$िडयों, नैकलेस की संपूर्ण श्रंखला भी प्रस्तुत करती है। सोने में क्लासिक से लेकर अल्ट्रा मॉडर्न और चिक स्टाइल तक या दुर्लभ व खूबसूरत प्लैटिनम में से कोई भी चुनें। चाहे यह शादी, वर्षगांठ, सगाई हो या जन्मदिन, हमारे पास आपके लिए हर मौके की ज्वैेलरी मौजूद है।

एक ऐसे ब्रांड के साथ जिसके पास आपके लिए पेश करने को काफी कुछ है, यकीनन आप कोई न कोई शानदार ज्वैलरी ढूं$ढ ही लेंगे।  इस शानदार पेशकश का फायदा उठाने के लिए ८ अप्रैल-८ मई 20११ के बीच हजरतगंज लखनऊमें ओरा डायमंड बुटीक पर पधारिए ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन ने विद्यार्थिंयों को फैशन एवं डिज़ाईन के वैश्विक जगत से परिचित करवाया

Posted on 08 April 2011 by admin

पीएएफ जयपुर ने फैशन एवं डिज़ाईन उद्योग में विद्यमान के अवसरों पर कार्यशाला का आयोजन किया
फैशन एवं डिज़ाईन जगत के संपन्न उद्योग में करियर बनाने का विचार रखनेवाले प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए, पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन (पीएएफ) जयपुर, तेजी से बढ़ रहे इस क्षेत्र में विकास के अवसरों के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं परामर्श सत्रों की श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। इसी प्रकार के एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन इन उद्योगों में करियर बनाने के लिए विद्यार्थिंयों का मार्गदर्शन करने के लिए आज लखनऊ में किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री. अरिंदम दास, निदेशक, पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन, जयपुर, ने कहा कि, ‘‘फैशन एवं डिज़ाईन उद्योगों में उदीयमान होनेवाले नये अवसरों के बारे में प्रतिभावान विद्यार्थियों से बातचीत करने एवं संवाद बनाने के लिए यह एक अनोखा मंच है। नाबा एवं डोमस जैसे - विश्व स्तरीय संस्थानों के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से, दोनों ही रोजगारिता एवं उद्यमिता के हमारे सशक्त प्रभाव के साथ, मिलान में स्थित हैं, इच्छुक विद्यार्थियों के लिए नई सीमाएॅं खोजने की आशा रखते हैं। फैशन एवं डिज़ाईन के क्षेत्र में हाल ही में जबरदस्त तरीके से विकास हुआ है एवं इस क्षेत्र में विश्व स्तर पर प्रतिभावान तथा गुणवत्तायुक्त विद्यार्थियों की सशक्त मांग है।’’

पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन, जयपुर, जिसने अपनी अद्वितीय एवं विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिए कई सारे पुरस्कार प्राप्त किये हैं, पूर्वस्नातक एवं स्नातकोत्तर श्रेणी में, बहुत-से पाठ्यक्रम प्रस्तुत करता है जिसमें टेक्सटाइल डिज़ाईन, ज्वेलरी डिज़ाईन एवं फैशन डिज़ाईन का समावेश है एवं विद्यार्थियों को स्नातक हो जाने पर उनकी कुशलताओं में निपुणता प्राप्त करने एवं रोज़गार के क्षेत्र में उनके अवसर बढ़ाने के लिए मदद करना जिसका उद्देश्य है। विभिन्न सांस्कृतिक विचारों का आदान-प्रदान और रचनात्मकता एवं व्यवसाय की बृहद वैश्विक समझ को बढ़ाने के दृष्टिकोण के साथ, यह अकैडमी अपने विद्यार्थियों के लिए फैशन जगत के हृदय/केंद्र समझे जानेवाले नाबा एवं डोमस जैसे अग्रणी संस्थानों के साथ भारत और वैश्विक स्तर पर परस्पर कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देती है। पर्ल विद्यार्थियों को नाबा एवं डोमस की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक विचारों का आदान-प्रदान और बहुआयामी शैक्षणिक एवं सामाजिक अनुभवों के लिए विशेष छात्रवृत्तियों का लाभ मिलता है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने संबंधित क्षेत्रों मे अपने अनुभव, विशेषज्ञता एवं जानकारी को विद्यार्थियों के साथ साझा किया एवं स्नातक हो जाने के बाद वे किन विविध क्षेत्रों को चुन सकते हैं इस बाबत उनका मार्गदर्शन किया।

पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन के बारे मेंः
पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन की स्थापना 1993 में की गई थी। यह भारत का एक अग्रणी फैशन एवं डिज़ाईन शिक्षा संस्थान है। फैशन एवं डिज़ाईन उद्योग में अकैडमी के स्नातकों की मांग उच्च रही है, एवं इस अकैडमी के अनेक भूतपूर्व छात्र दुनियाभर की अग्रणी फैशन कंपनियों में तथा डिज़ाईन हाउसेस में उच्चपदासीन हैं। अकैडमी अपने उच्च क्षमता संकाय, छात्र आदान-प्रदान के अद्भुत कीर्तिमान, आंतरराष्ट्रीय नेटवर्किंग एवं प्लसेमेंटस् के लिए गर्व का अनुभव करती है। पर्ल अकैडमी के तीन कैम्पस दिल्ली, जयपुर एवं चेन्नई में है।
इंस्टिट्यू्ट की वेबसाइटस्ः www.pearlacademy.com पर मिलेंगी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ह्यूज़ कम्युनिकेषंस ने कैरियर प्वाइंट के साथ मिलकर एआई ईईई और आईआईटी जेईई कोचिंग प्रोग्राम षुरू किए

Posted on 08 April 2011 by admin

देशभर के इच्छुक छात्र अब कोटा फैकल्टी पर आधारित आॅनलाइन इंटरेक्टिव क्लास के जरिये तैयारी कर पाएंगे

ह्यूज़ कम्युनिकेषंस इंडिया लिमिटेड ने आज कोटा के बहुचर्चित कोचिंग केंद्र कैरियर प्वाइंट के साथ मिलकर आॅल इंडिया इंजीनियरिंग प्रवेष परीक्षा (एआई ईईई) तथा इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलाॅजी की संयुक्त प्रवेष परीक्षा (आईआईटी जेईई) के लिए कोचिंग कार्यक्रम षुरू करने की घोशणा की।

इन प्रवेष परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवार अब अपने षहर में बैठकर कैरियर प्वाइंट की उसी प्रतिश्ठित फैकल्टी का लाभ उठा सकेंगे जिन्होंने अभी तक 32000 से अधिक छात्रों को इन परीक्षाओं में कामयाबी दिलाई है। ये प्रोग्राम एक तथा दो साल की अवधि के हैं और इनका मकसद छात्रों को भौतिकी, रसायन और गणित में उनके कौषल को निखार लाने में मदद देना है। कोटा की अनुभवी फैकल्टी से देषभर में ह्यूज़नेट फ्युज़न के केंद्रों को लाइव और आॅनलाइन इंटरेक्टिव क्लास से पढ़ाई कराई जाएगी।

कोटा के प्रमुख एवं उदीयमान संस्थान का यह प्रोग्राम 40 सप्ताह तक का है। यह आज की परीक्षाओं और छात्रों की सीखने की क्षमता के आधार पर डिजाइन किया गया है। इसमें आॅनलाइन कक्षाओं के माध्यम से आॅनसाइट लर्निंग अनुभव दिया जाता है जिसमें मूल्यांकन, संदर्भ सामग्री का साझा और संदेह दूर करने के सत्र षामिल हैं। यह सब साथ-साथ आॅन लाइन किया जा सकता है।

टैक्नोलाॅजी और उपकरणों के आविश्कार ने स्कूलों और काॅलेजों को षिक्षा के आॅन लाइन तरीके अपनाने की सुविधा दी है। ह्यूज़नेट फ्युज़न ने लाखों डाॅलर के कोचिंग बाजार की जरूरतों का अहसास किया और षिक्षण कला को टैक्नोलाॅजी के बल पर छाात्रों तक पहुंचाने की तैयारी की। ह्यूज़नेट फ्युजन सेंटर किसी भी तरह से षिक्षा की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करते।

ह्यूज़ कम्युनिकेषंस इंडिया लिमिटेड के प्रमुख मार्केटिंग मैनेजर-फ्युजन श्री नवनीत वत्स ने कहा, ’’भारत की युवा षक्ति को उनके कौषल में निखार लाकर दीर्घकालिक संपदा के रूप में बदला जा सकता है। एक ओर आईटी एवं इंजीनियरिंग कारोबार समुचित कौषल और प्रतिभाओं के लिए तरस रहे हैं तो दूसरी ओर हमारे पास छात्रों को प्रषिक्षित करने के लिए कुषल फैकल्टी नहीं हैं। हम एआई ईईई तथा आईआईटी जेईई प्रषिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से इस खाई को पाटना चाहते हैं।‘‘

कैरियर प्वाइंट, कोटा के श्री प्रमोद माहेष्वरी ने इस अवसर पर कहा, ’’इन प्रोग्राम से इच्छुक छात्रों को देषभर में गणित, भौतिकी और रसायन षास्त्र की अनुभवी फैकल्टी और षोधकर्ताओं के कौषल का लाभ मिलेगा। छात्र अब अपने षहरों में रहते हुए सर्वश्रेश्ठ षिक्षकों के दिषा निर्देषन में प्रवेष परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।‘‘

उन्होंने कहा, ’’कैरियर प्वाइंट भारत का ऐसा एकमात्र संस्थान है जिसके पास षिक्षा षोध एवं विकास प्रकोश्ठ है जिसमें यह सुनिष्चित किया जाता है कि षिक्षा सामग्री और षिक्षा की टैक्नोलाॅजी समुचित हो और प्रवेष परीक्षाओं के ताजा रुझान, छात्रों की सीखने की क्षमता और परीक्षकों की मानसिकता के अनुरूप हो।‘‘

प्रोग्राम का पाठ्यक्रम इलैक्ट्राडायनामिक्स, माॅडर्न फिजिक्स, आॅप्टिक्स, फिजिकल कैमिस्ट्री, आॅर्गेनिक कैमिस्ट्री, इन-आॅर्गेनिक कैमिस्ट्री, मैथमैटिक्स और अन्य संवाद परक कक्षाओं पर फोकस करते हुए बनाया गया है और षिक्षण का तौर तरीका नतीजे हासिल करने के लिए है। इनमें छात्रों को बढ़िया षोध, संपूर्ण एवं प्रासंगिक सामग्री, रोजाना की प्रगति और निगरानी तथा नियमित टेस्ट के जरिए प्रवेष परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा और उनके प्रदर्षन का मूल्यांकन करते हुए उनके कौषल में निखार लाया जाएगा।

ह्यूज कम्युनिकेषंस इंडिया लिमिटेड के बारे में

ह्यूज़ कम्युनिकेषंस इंडिया लिमिटेड भारत में ब्राॅडबैंड नेटवर्कों तथा सेवाओं की अग्रणी प्रदाता है। कंपनी उपक्रमों, सरकारों और छोटे व्यवसायों के लिए ब्राॅडबैंड सैटलाइट नेटवर्क तथा सेवाएं उपलब्ध कराती है। ह्यूज़नैट में ह्यूज़की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले तमाम ब्राॅडबैंड समाधान और प्रबंधन सेवाएं षामिल हैंे जो सर्वोत्तम सैटलाइट तथा टैरिस्ट्रियल टैक्नोलाॅजी का लाभ अपने में समेटे हुए हैं। इसने कई नई सेवाओं और एप्लीकेषनों जैसे इंटरेक्टिव डिस्टेंस लर्निंग तथा ग्रामीण स्तर पर नेटवर्कों को उपलब्ध कराने में पुरोधा की भूमिका निभाते हुए कम सेवा प्राप्त बाजारों को भी ब्राॅडबैंड के लाभ दिलाए हैं।

ह्यूज़ कम्युनिकेषंस इंडिया की बिज़नेस डिवीज़न, ह्यूज़फ्युज़न के देषभर के 300 षहरों में रिटेल सेंटर हैं जो आपस में उपग्रह के जरिए संपर्क में हैं। ह्यूग्स एक षक्तिषाली प्रणाली है और यह इंटरेक्टिव आॅनसेट लर्निंग (आईओएल) प्लेटफार्म टैक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करती है, जो भौगोलिक दृश्टि से काफी छितराए हुए प्रतिभागियों को फैकल्टी के साथ संवादपरक, ’वन-टू-मैनी‘ एक्सचेंज सुविधा का लाभ्ीा दिलाती है। यह मंच बिल्कुल क्लासरूम सत्र की तरह संवादपरक साबित होता है जिसमें देष के किसी भी भाग में बैठा हुआ छात्र सहजता के साथ प्रोफेसर के साथ संवाद कर सकता है, सवाल पूछ सकता है, अपनी षंकाओं को प्रकट कर सकता है। इस तरह, संवाद की यह प्रक्रिया ठीक उसी तरह से एकदम सहज होती है जैसी की कक्षाओं में होती है। यह आईओएल प्लेटफार्म प्रतिभागियों तथा प्रषिक्षुओं को वीडियो, वाॅयस तथा डाटा के इस्तमाल से अत्यंत इंटरेक्टिव क्लास सेषंस के लिए आसान मगर षक्तिषाली टूल उपलब्ध कराता है।

और जानकारी के लिए कृपया देखें www.hughesnetfusion.com

कैरियर प्वाइंट, कोटा
कैरियर प्वाइंट की स्थापना छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता देने के लिए 1993 में की गई। श्रेश्ठता के प्रतिवचनद्धता के साथ अटूट रिष्ते के साथ अब कैरियर प्वाइंट एक गतिषील, उत्तरदायी और अव्वल नंबर के संस्थान के रूप में जाना जाता है। आविश्कार और श्रेश्ठता के सफर को जारी रखते हुए कैरियर प्वाइंट ने इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को क्वालिटी षिक्षा दी है और यह उनकी सफलता के प्रति समर्पित है।

स्थापना के बाद से ही कैरियर प्वाइंट ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेजोड़ नतीजे हासिल करने षुरू किए। हर साल कैरियर प्वाइंट के छात्र विभिन्न परीक्षाओं में षीर्श रैंक हासिल कर रहे हैं। यह कैरियर प्वाइंट की श्रेश्ठता और क्वालिटी षिक्षा का प्रमाण है। इसी का नतीजा है कि कैरियर प्वाइंट अब सफलता का दूसरा नाम बन गया है।

प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए कैरियर प्वाइंट की एक रणनीति होती है और उसके आधार पर एक सुनियोजित प्रोग्राम बनाया जाता है। इसका मकसद एक ऐसा पाठ्यक्रम तैयार करना होता है जो छात्रों को खुद ब खुद एक आत्म निर्देषित मिसाइल की तरह लक्ष्य की ओर ले जाए और निषाने पर जाकर टकराए। संस्थान ने आईआईटी जेईई तथा एआई ईईई की परीक्षाओं में उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए हैं और उसके सफल छात्रों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वर्श 2008-09 में ही एआई ईईई में उसके 6000 और आईआईटी जेईई में 800 छात्रों ने कामयाबी हासिल की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in