भारत की अग्रणी रीचार्जबल (रिचार्ज करने योग्य) लाइटिंग सिस्टम्स कंपनी बीपीएल टेक्नोविजन प्राइवेट लिमिटेड (बीटीबीएल) ने भारतीय बाजार के लिए रीचार्ज योग्य एलईडी लाइटिंग टेक्नोलाॅजी में एक नई खोज बीपीएल चिराग, 4 घंटे की चार्जिग 5 घंटे की रोशनी, पेश करने की घोषणा की है। हाल में विकसित, किफायती बीपीएल चिराग रेंज में क्रांतिकारी क्यू टेक टेक्नालाॅजी का उपयोग किया गया है। बीपीएल क्यू टेक टेक्नालाॅजी के कारण बीपीएल चिराग को सिर्फ 4 घंटे चार्ज करने की आवश्यकता होती है और इससे यह 5 घंटे रोशनी देता है जबकि इस श्रेणी की अन्य लाईट को 6-12 घंटे चार्ज करने की आवश्यकता होती है। अनूठी क्यू टेक टेक्नालाॅजी से वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के दौरान भी चार्जिंग संभव होता है और एसी मेन्स से इसकी चार्जिंग रेंज 90 वोल्ट से 260 वोल्ट तक है।
बीपीएल समूह के सीएमडी अजीत नांबियार ने कहा यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और न सिर्फ बीपीएल के लिए है बल्कि भारत के लिए भी है क्योंकि इस नई खोज से भारत को देश में विकसित तेजी से चार्ज होने वाली पहली रीचार्जेबल लाइट मिली है जो उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और उड़ीसा को सोलर एलईडी रीचार्जेबल क्रांति में एक कदम आगे ले जाएगी। नया बीपीएल चिराग लाखों घरों को मिट्टी तेल जैसे रोशनी के अपरिष्कृत विकल्पों से छुटकारा मिलेगा और वे सुखद व स्वास्थ्यकर जीवन गुजार सकेंगे। बीपीएल चिराग का विकास बीटीबीएल आरएंडी सेंटर बंगलूर में किया गया है और इसे डिजाइन करने में भारत के साथ-साथ अन्य विकासशील देशों में उन लाखों लोगों की समस्याओं का ख्याल रखा गया है जो बिजली की कमी के कारण होती है और जीवन को बाधित करती है। बिजली की कमी 57 प्रतिशत भारतीय के निवास वाले ग्रामीण भारत के विकास के मार्ग की मुख्य बाधाओं में एक है। लंबे समय तक बिजली न रहना वास्तविकता है और यह महत्वपूर्ण है कि व्यवहार्य विकल्प उपलब्ध कराए जाते है वे मौजूदा समस्याओं को दूर करें। ज्यादातर रीचार्जेबल लाइट ग्रामीण क्षेत्रों में नाकाम रहती है क्योंकि उन्हंे 8 से 12 घंटे तक एक निश्चित करंट पर चार्ज किए जाने की आवश्यकता होती है।
बीपीएल टेक्नो विजन लिमिटेड के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर के विजय कुमार ने कहा मेरा मानना है कि बीपीएल चिराग वास्तविक भारत में लोगों के जीवन को रौशन करेगा। अपनी तरह के इस उत्पाद का विकास करने के लिए मैने देश भर में गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों के साथ रहा। मैने देखा है कि अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिन्तित रहते है क्योंकि बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण वे पढ़ाई पर ध्यान नही दे पाते है। उम्मीद की जाती है कि बीपीएल चिराग इस स्थिति को बदलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com