पेप्सिको के षत-प्रतिषत नेचुरल लेमन फ्लेवर्ड डिंªक, ं7-अप ने अपने नए प्रमोषनल अभियान ‘ब्राज़ील जाओ, चिल्ल मचाओ’ की षुरूआत की है। इस प्रमोषनल अभियान के अंतर्गत ग्राहकों को हर सप्ताह ब्राज़ील जाने का अवसर मिलेगा। ग्राहकों को 7-अप की 200 व 300 मिलीलीटर की वापिस की जाने योग्य षीषे की बोतलों तथा 600 मिलीलीटर की पेट बोतलों के ढक्कन में दिए गए कोड को 092222-92222 पर एसएमएस करना होगा। यह 7-अप ने के षर्मन जोषी के साथ चल रहे लोकप्रिय अभियान ‘गुस्सा हटाओ, चिल्ल मचाओ’ का एक हिस्सा है, जिसे ग्राहकों की भरपूर सराहना मिली हैं।
पेप्सिको इंडिया की फ्लेवर्ड कार्बोनेटिड ड्रिंक्स की कैटेगरी मार्केटिंग डायरेक्टर सुश्री अल्पना टाइटस कहती हैं, ‘‘हमने 7-अप के लिए ताज़ा और षक्तिदायक अभियान ‘गुस्सा हटाओ, चिल्ल मचाओ’ अभियान से गर्मियों की षुरूआत की थी। इसे ग्राहकों की भरपूर सराहना मिली है। ग्राहकों से अपने संबंध को एक कदम और आगे ले जाते हुए हमने लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास किया है और ढक्कन के नीचे कोड की प्रमोषन की षुरूआत की है, जिससे भाग्यषाली विजेताओं को ब्राज़ील जाने, आईपाॅड षफल, एक्सबाॅक्स तथा कई अन्य आकर्षक पुरस्कार पाने का मौका मिलेगा। छुट्टियों की षुरूआत के कारण, हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहकों को हमारा यह अभियान पसंद आयेगा और वे कई आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकेंगे।’’
यह राष्ट्रीय प्रमोषन अभियान देष भर में 21 जून तक चलेगा। एक भाग्यषाली दंपत्ति को हर सप्ताह ब्राज़ील जाने का अवसर मिलेगा। उत्साह में और भी तेज़ी आयेगी क्यांेकि हर घंटे 6 भाग्यषाली विजेता आईपाॅड षफल, 5 विजेता हर घंटे रेडियो चिलर बाक्स तथा एक विजेता प्रतिदिन एक एक्सबाॅक्स पुरस्कार में जीत सकेंगे।
पेप्सिको के षत-प्रतिषत नेचुरल लेमन फ्लेवर्ड ड्रिंक, 7-अप 1929 में बना था और भारतवर्ष में इसका आगमन सन् 1990 में हुआ। तीन सालों तक लगातार फ्लेवर्ड कार्बोनेटिड डिंªक्स श्रेणी में यह भारतवर्ष में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बना रहा। यह 330 मिलीलीटर कैन, 250 मिलीलीटर स्लिम कैन, 200 और 300 मिलीलीटर की षीषे की बोतलें, 500 मिलीलीटर, 600 मिलीलीटर, 1 लीटर, 2 लीटर तथा 2.25 लीटर की पेट बोतलों में उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com