विनकॉम मोबाइल ने पेश किया डब्यूs -253

Posted on 14 April 2011 by admin

w253सिनेमा जैसे एमपी4 वीडियो के साथ चौबीसों घंटे लीजिए मनोरंजन का मजा

विनकॉम मोबाइल्सो ने उच्चब एंटरटेनमेंट मल्टी मीडिया फीचर्स से लैस एकदम नया हैंडसेट डब्यूीेश -253 लॉन्चं किया है।
विनकॉम के इस ताजातरीन हैंडसेट में बेहतरीन डिजाइन और खूबसूरती के चलते गजब की अपील है। इसमें हर किसी की जरूरत के मुताबिक तमाम फीचर्स दिए गए हैं। खाली वक्त  बिताने और मनोरंजन के लिए इसमें बेहतरीन पैकेज उपलब्धर है। इसका एमपी4 वीडियो सिनेमा की तरह का आनंद देता है।
फोन में इन-बिल्टा गेम इम्युजलेटर भी है, जो हैंडसेट पर टीवी गेम खेलने का शानदार मजा देता है। ओपेरा मिनी और स्नालप्तुग जैस ब्राउजर के साथ इंटरनेट सर्फिंग का ऑप्श न तो है ही, याहू मैसेंजर, एमएसएन मैसेंजर और फेसबुक अप्लीाकेशन के जरिए चैट की सुविधा भी उपलब्ध  है।
वेबकैम की सुविधा के रूप में नया-नवेला डब्यूक   -253 एक अतिरिक्तद फीचर से भी लैस है। फोन को वीडियो चैटिंग के लिए किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टडम पर आसानी से वेबकैम के रूप में इंस्टॉ ल किया जा सकता है।

लॉन्चॉ के मौके पर बोलते हुए विन टेलीकॉम के संह संस्थारपक और प्रबंध निदेशक श्री अरविंद आर. वोहरा ने कहा, ‘म्यूेजिक और इंटरनेट ब्राउजिंग के ढेरों विकल्पों  से लैस नए डब्यूस   -253 हैंडसेट में खाली वक्त  बिताने और मनोरंजन करने के लिए संपूर्ण पैकेज उपलब्धं कराया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि तमाम फीचर्स से लैस होने के बावजूद यह किफायती है, हर किसी की जेब में समाने लायक है।’

65के टीएफटी स्क्री न कलर डिस्लेमाने के साथ यह फोन भारी गुणवत्ताापूर्ण वीडियो प्लेबबैक (आरएमवीबी) मिलता है। फोन एफएम विद रिकॉर्डिंग, वेबकैम, मोबाइल ट्रैकर, ऑडियो प्ले यर विद इक्ववलाइजर, ऑटो कॉल रिकॉर्ड, जावा और जीपीआरएस सपोर्ट, हिंदी लैंग्वे ज सपोर्ट, 500 एंट्रीज वाला फोनबुक, मोबाइल ट्रैकर और फाइल प्रोटेक्शोन जैसे सिक्योपरिटी विकल्पि, 1000 एमएएच बैटरी और ड्यूअल सिम सुविधा से लैस है।

उपलब्धबता और कीमत: डब्यूै।  -253 मात्र 1895 रुपये की एमओपी पर उपलब्ध  है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in