Archive | अन्तराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश और कुम्भ नगरी प्रयाग की अद्भुत झांकी ने मेरी कुम्भ मेले की यात्रा को स्मरणीय बना दिया

Posted on 30 January 2013 by admin

ट्रिनीडाॅड और टोबैगो के उच्चायुक्त श्री चन्द्रदत्थ सिंह पिछले दिनों कुम्भ दर्शन के लिए प्रयाग पहुंचे जहाॅं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न संस्कृतियों का संगम ‘थीम पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात उन्होंने अपनी अनुभूति को कुछ इस ढंग से व्यक्त किया। वहीं उच्चायुक्त के साथ पधारी श्रीमती अनीता चन्द्रदत्थ सिंह ने उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक व आध्यात्मिक समृद्धि के सुव्यवस्थित प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्राप्त हुई जानकारी को कुम्भ मेले का सुफल बताया। ‘विभिन्न संस्कृतियों का संगम’ थीम पर निर्मित इस प्रदर्शनी में देश-विदेश की संस्कृतियों का संगम देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित उत्तर प्रदेश और कुम्भ नगरी प्रयाग के विविधतापूर्ण आकर्षणों से रूबरू होकर श्रद्धालु, पर्यटक और विशिष्टजन एक दूसरी ही दुनिया में खो जाते हैं।
प्रदर्शनी में प्रदर्शित ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, बृजभूमि, बुन्देलखण्ड, बौद्ध तीर्थ स्थल, वाराणसी, विन्धक्षेत्र, लखनऊ, नैमिषारण्य, बृहमावर्त, देवाशरीफ, अयोध्या तथा कुम्भ नगरी प्रयाग के आकर्षक चित्रों की झांकी को देखकर इजरायल की सुश्री चाना कूपर, चीन के पीटर बेरी और झेझियान्ग जैन्गजिन हाई और यू. के. की सुश्री अन्ना किमटी अभिभूत हो गये। उन्होंने उत्सुक्तापूर्वक इन सभी स्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी पर्यटन विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की।
प्रदर्शनी में पर्यटकों का स्वागत क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अमित ने किया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारीगण श्री वृतशील शर्मा, श्रीमती दीपिका सिंह श्री दीपांकर चैधरी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Posted on 28 January 2013 by admin

  • राज्यपाल ने परेड की सलामी ली
  • आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों व झांकियों की प्रस्तुति

up-cm-with-governor-b-l-joshi-in-republic-day-celebration-2013प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस आज हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने सम्पन्न हुआ, जहां राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड, आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न संस्थाओं की झाकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व कर्नल करनदीप सिंह तुलसी ने किया। इस मौके पर भारतीय थल सेना के टी-72 एम टैंक, इन्फैन्ट्री कमबैट वाहन, मिसाइल माउण्टेड वाहन (ए.टी.जी.एम. मिलान) तथा मीडियम मशीन गन माउण्टेड वाहन प्रदर्शित किए गए।
up-governor-b-l-joshi-in-republic-day-celebration-2013परेड में आसाम रेजीमेण्ट, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, उ0प्र0 पुलिस, पी.ए.सी. 32वीं बटालियन, होमगार्ड की पुरुष टुकडि़यों व सशस्त्र सीमा बल की महिला टुकड़ी द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड में जाट रेजीमेण्टल सेण्टर, सशस्त्र सीमा बल, ए.एम.सी. सेण्टर व 11 गोरखा राइफल्स, ग्रेनेडियर्स रेजीमेण्ट सेण्टर तथा कुमाऊँ रेजीमेण्ट सेण्टर, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, आसाम रेजीमेण्ट एवं डोगरा रेजीमेण्ट, पी.ए.सी. 35वीं बटालियन तथा होमगार्ड के बैण्ड भी शामिल हुए।
मार्च पास्ट में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल एवं ब्वायज एंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज के बालक, एन.सी.सी. के बालक एवं बालिकाएं, उ0प्र0 भारत स्काउट एवं गाइड की एनी बेसेण्ट गाइड कम्पनी की बालिकाएं, सेण्ट जोसफ इण्टर काॅलेज, राजाजीपुरम, लखनऊ पब्लिक स्कूल, ए ब्लाॅक राजाजीपुरम तथा सिटी माॅण्टेसरी स्कूल, आरडीएसओ की छात्राओं ने भी भाग लिया। सैनिक स्कूल तथा सिटी माॅण्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड के बैण्ड भी परेड में सम्मिलित हुए। इसके अलावा पुलिस श्वान दल, घुड़सवार दल तथा अग्निशमन सेवा ने भी गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सिटी माॅण्टेसरी स्कूल, महानगर तृतीय शाखा द्वारा ‘वन्दे मातरम्’ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति की गई। इसी प्रकार ब्वायज एंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज ने ‘देश रंगीला’ शीर्षक से तथा लखनऊ पब्लिक काॅलेज, गोमतीनगर शाखा द्वारा ‘रंग दे बसंती’ नृत्य प्रस्तुत किया गया। बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, चारबाग के विद्यार्थियों ने म्यूजिकल पिरामिड का प्रस्तुतिकरण किया। सिटी माॅण्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम शाखा के बच्चों ने ‘हम सब एक हैं’ ड्रिल प्रस्तुत की।
गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाने वाली झांकी में राज्य विधान मण्डल के गौरवशाली 125 वर्षों के इतिहास की जानकारी आकर्षक तरीके से प्रदान की गई। इसी क्रम में वन विभाग ने ‘हमारा प्रयास-हरियाली से खुशहाली’ शीर्षक से और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा ‘हम हैं जागरूक मतदाता-हम हैं जनमत के निर्माता’ विषयक झांकियां निकाली गईं। परिवार कल्याण विभाग के राज्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो की झांकी में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन सेण्टर के माॅडल को दर्शाया गया।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की झांकी ‘बाग़वानी मिशन बना वरदान, प्रसंस्करण का रखना ध्यान’ विषय पर आधारित थी। पर्यटन विभाग की झांकी में इलाहाबाद में चल रहे कुम्भ मेले का प्रस्तुतिकरण किया गया। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ की झांकी ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’, सिटी माॅण्टेसरी स्कूल की झांकी ‘जय जगत, जय जगत, जय जगत पुकारे जा’ तथा अमीनाबाद इण्टर काॅलेज की झांकी ‘अप्प दीपों भव’ विषयों पर केन्द्रित थी। इरम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा ‘आजादी के सपूत मौलाना मोहम्मद अली जौहर’ विषय पर झांकी प्रस्तुत की गई। उत्तर प्रदेश पुलिस की झांकी ‘वुमेन पावर लाइन- 1090’ तथा समाज कल्याण विभाग की झांकी ‘समाजवाद की आभा में जन-जन की मुस्कान, समाज कल्याण का यही अभियान’ विषय पर आधारित थी। इस मौके पर उ0प्र0 पावर काॅर्पोरेशन तथा फुटवेयर डिज़ाइन एण्ड डेवलपमेण्ट इंस्टीट्यूट की झांकियां भी प्रदर्शित गईं।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Grand inauguration of International School Cricket Premier League ‘ISCPL-2013′ today

Posted on 25 January 2013 by admin

Young cricketers from Sri Lanka, Nepal, Afghanistan, Oman and various states of India accorded hearty welcome

iscpl-teamsGrand and colourful inauguration of five-day International School Cricket Premier League (ISCPL-2013), being organized by City Montessori School, Kanpur Road campus, will be held tomorrow on 25 January at 3.30 pm at CMS Kanpur Road cricket ground. Mr. Rajeev Shukla, Vice President, BCCI, Commissioner IPL and State Minister of Parliamentary Affairs & Planning, Govt. of India will be the Chief Guest on this occasion and former cricketer Mr Chetan Sharma  and Mr Ajai Jadeja will also grace the occasion to encourage the young cricketers. Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS informed.
Mr Sharma informed that the young cricketers came from Sri Lanka, Nepal, Afghanistan, Oman, West Indies and various states of India were accorded a hearty welcome in Lucknow. The students of Nalanda College, Sri Lanka; Gateway International School, Sri Lanka; Indian School Al Ghubra, Oman; Afghan Yaar Public High School, Afghanistan; Buddhanilkantha School, Nepal; DAV Sushil Kedia Vishwa Bharti School, Nepal etc. seemed overwhelmed with their grand welcome. Students teams from India and abroad continued to arrive in Lucknow for playing in ISCPL-2013, Mr Sharma said. The Indian teams came from various parts of India were The Aryan International School, Varanasi; South Delhi Public School, New Delhi; Smt Sulochana Devi Singhania School, Maharashtra; The Little Kingdom Se. Sec. School, Tamilnadu; St. Andrews Public School, Agra etc. These teams were also given a hearty welcome with Indian tradition.
Mr Sharma informed that the colourful opening of ISCPL-2013 will be followed by first opening match at 6.00 pm. The first match will be played tomorrow on 25 January at 6.00 pm between Indian School Al Ghubra, Muscat, Oman and City Montessori School at the CMS Kanpur Road Cricket Ground and at the same time, the second match will be played at Multi Activity Centre, Sector-G, LDA between Afghan Yaar Public School, Kabul, Afghanistan and South Delhi Public School, New Delhi.
Mr Sharma said that the competitions of ISCPL-2013 will be same as International T-20 contests and its rules and regulations will also be same. All the 18 participating teams are divided in 6 pools, each pool having three teams. 6 matches will be played every day at the CMS Kanpur Road stadium and Multi Activity Centre, LDA, Kanpur Road. The day’s 4 matches will be played at both grounds from 10 am to 1 pm and from 2 pm to 5 pm followed by day/night  match from 6 pm to 9 pm in flood light. The final match will be played on 29 January from 4 pm to 7 pm at the CMS Kanpur Road cricket ground.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पाकिस्तानी में हिन्दू अल्पसंख्यकों की आबादी निरंतर क्यो घटती जा रही है?

Posted on 15 December 2012 by admin

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पाकिस्तानी गृह मंत्री द्वारा कल दिल्ली में भारत-पाक गृहमंत्री स्तर वार्ता में अयोध्या मे कथित बाबरी ढाचा ठहाए जाने को मुद्दा उठाये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। उन्होंने पाकिस्तानी गृहमंत्री द्वारा भारत की धरती पर कथित बाबरी ढ़ाचा उठाये जाने की हिमाकत की कड़ी निन्दा की है। उन्होने कहा कि राष्ट्रवादी ताकतें इसे कतई बर्दाशत नहीं करेंगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पाकिस्तानी गृहमंत्री द्वारा कैप्टन कालिया की मृत्यु पर दिए गए जवाब पर असंतोष व क्षोभ दोनों व्यक्त किया है। भाजपा अध्यक्ष ने अपने बयान के माध्यम से पाकिस्तान के गृहमंत्री व भारत मंे पाक राजदूत दोनांे से सवाल किया है कि पाकिस्तानी में हिन्दू अल्पसंख्यकों की आबादी निरंतर क्यो घटती जा रही है? हिन्दू देवी देवाताओं के मन्दिर क्यों ढ़हाए जा रहे है? यदि आज पाक मे हिन्दुओं की आबादी केवल 1 प्रतिशत रह गई है तो क्या इसका कारण जबरिया धर्म परिवर्तन नही है?
भाजपा अध्यक्ष इस बात पर आश्चर्य व रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के गृहमंत्री द्वारा रहमान मलिक द्वारा कथित बाबरी ढ़ाचा का मामला उठाने की हिमाकत तथा कैप्टन कालिया की मृत्यु पर गोलमोल जवाब देने पर कड़ी प्रतिक्रिया न व्यक्त करना कायराना कृत्य हैं। उन्होनें कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में पड़ोसी मुल्क को राजनीति करने नहीं देना चाहिए तथा भारत सरकार के द्वारा उन्हें कठोर जवाब दिया जाना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पकिस्तान के कंराची शहर में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के मंदिर घर ठहाने का नेशनल पीस फेडरेशन ने विरोध जताया

Posted on 05 December 2012 by admin

नेशनल पीस फेडरेशन के कार्यालय 19, स्टेशन रोड विकास दीप हुसैनगंज लखनऊ में एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष हारिश सिद्दीकी की अध्यक्षता मंे संम्पन्न हुई बैठक का संचालन फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री शमशुद्दीन ने किया बैठक में रिहाई मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैद अध्यक्ष फारूकी राष्ट्रीय बुनकर एवं दस्तकार कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष अफजाल अहमद आजाद व नेशनल फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी यूथ गैंग फार जस्टिस के प्रदेश अध्यक्ष ए0एस0 नोमानी एवं डाॅ0 अम्बेडकर मिशन भारत के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह अशोक अल्पसंख्यक हिन्दुओं के मन्दिर गिराये जाने की भर्सना की।

पाकिस्तान, कंराची शहर में 150 वर्ष प्राचीन श्रीराम पीर मंन्दिर का दृष्य
hindu-temple-in-pakistan-1hindu-temple-in-pakistan

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हारिश सिद्दीकी ने पाकिस्तान के शहर करांची में रहने वाले हिन्दुओं के घर एवं मन्दिर गिराने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि पाकिस्तान की हकूमत वहां रहने वाले विभिन्न प्रकार के अल्पसंख्यकों जैसे हिन्दु, ईसाइयों, पारसी को जान माल की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें।
नेशनल पीस फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी ने कहा कि पाकिस्तान के कंराची के 150 वर्ष पुराने श्रीराम पीर मंदिर को वहां के बिल्डर द्वारा ढ़हाने और हिन्दुआंे के मकान तोड़ने की जितनी भी निन्दा की जाये वह कम है।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि पाकिस्तान इस्लाम को मानने वाला मुल्क है और पाकिस्तान के संविधान में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस्लाम में सभी धर्मो सम्प्रदायों का आदर करना सिखलाया गया है जितनी मस्जिद पवित्र है उतना मंदिर भी पवित्र है वहां के मुसलमानों को रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनके पवित्र धार्मिक स्थानों की हिफाजत करना चाहिए।
रिहाई मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैद अहमद फारूकी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दुओं के पवित्र धार्मिक स्थलों व उनकी हिफाजत के लिए अलग से प्रकोष्ठ बनाये जिसमें अल्पसंख्यक हिन्दुओं की भागीदारी हो।
श्री फारूकी ने कहा कि विश्व मुस्लिम समुदाय से कहा कि हमारे रसूल मोहम्मद साहब की शिक्षा रही है कि किसी धर्म के पूज्य को बुरा न कहो इसी की रोशनी मंे हमें सभी धर्मो के साथ एक व्यवहार करना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

त्रिनिदाद एण्ड टोबैगो के योजना, विकास एवं आर्थिक मामलों के मंत्री श्री भोऐन्द्र दत्त तिवारी का स्वागत किया गया

Posted on 08 November 2012 by admin

bhoyendra-dutt-tiwari-with-up-cm-akhilesh-yadavविधान सभा के सेण्ट्रल हाॅल में विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय द्वारा रिपब्लिकन आॅफ त्रिनिदाद एण्ड टोबैगो के योजना, विकास एवं आर्थिक मामलों के मंत्री श्री भोऐन्द्र दत्त तिवारी का स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर श्री तिवारी ने भारत को विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनने की क्षमता वाला देश बताया तथा कहा कि हमारे पूर्वज भारत से त्रिनिदाद गये और वहां पर अपने संघर्ष एवं परिश्रम से अच्छा मुकाम हासिल किया है तथा उस देश को भी गुलामी से मुक्ति दिलायी है। हम लोगों का भारत के लोगों से बड़ा लगाव है, क्योंकि भारत ही मेरा मूल देश एवं राज्य उत्तर प्रदेश है। स्वागत समारोह में विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद ने कहा कि श्री तिवारी एक कुशल शिक्षाविद एवं राजनीतिज्ञ हैं। विदेश में भारत वंशियों ने जाकर अपनी मेहनत एवं लगन से सम्बन्धित देश को मजबूत किया एवं उनके साथ भारत की संस्कृति भी वहां गयी जो वहां भी भारतीय परम्परा सभी जगह देखने को मिलती है। श्री तिवारी के साथ त्रिनिदाद के भारत में उच्चायुक्त श्री चन्द्र नाथ सिंह का भी स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, खादी ग्रामोद्योग मंत्री श्री राजाराम पाण्डेय, नेता विरोधी दल श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, प्रदीप माथुर के अलावा अनेक विधायक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव विधान सभा श्री प्रदीप कुमार दुबे द्वारा किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मादक पदार्थो की तस्करी आज मानव के सामने आनेवाली सबसे बड़ी चुनौती है

Posted on 13 October 2012 by admin

dharmendrayadav1a-un_img_8247aaसंयुक्त राष्ट्र महासभा न्यूयार्क में समाजवादी पार्टी के साॅसद धर्मेन्द्र यादव ने अंर्तराष्ट्रीय संगठित अपराध को कानून के शासन के लिए खतरा और आर्थिक विकास के लिए बाधा बताते हुए कहा है कि मादक पदार्थो की तस्करी आज मानव के सामने आनेवाली सबसे बड़ी चुनौती है। इसकी धनराशि से आतंकवाद तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों का पोषण होता हैं आतंकवाद अंर्तराष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बना गया हैं इससे कारगर ढंग से निबटने के लिए सदस्य देशों की आवश्यक राजनैतिक इच्छा शक्ति तथा अधिक से अधिक अंर्तराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय सहयोग अपेक्षित है।
श्री यादव ने 10 अक्टूबर,2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में अपना भाषण देते हुए कहा कि यह आवश्यक है कि विधि प्रवर्तन एवं अपराधिक न्याय संस्थाओं के बीच और अधिक समन्वय हो। हमें विशेषकर अपराधों के नए तथा उभरते हुए रूपों से निबटने में क्षमता निर्माण तथा तकनीकी सहायता पर और अधिक जोर देने की आवश्यकता है। उन्होने कि आतंकवाद से समग्रवादी दृष्टिकोण से ही निबटा जा सकता है क्योंकि ड्रग माफिया, हथियार विक्रेताओं और मनी लाण्डरर्स के बीच गहरे रिश्ते होते है।
समाजवादी पार्टी साॅसद ने बताया कि भारत ने सुदृढ़ घरेलू विधान लागू किया है और धन के अवैध प्रवाह को रोकने तथा आतंकवाद और संगठित अपराध से निबटने के लिए द्विपक्षीय करार किए हंै। भारत वित्तीय कार्यवाही कार्यबल का सदस्य भी है।
धर्मेन्द्र यादव ने मादक पदार्थो की तस्करी के 320 बिलियन अमेरिकी डालर के व्यापार पर गहरी चिन्ता जताते हुए कहा कि इसका सामना सशक्त अंर्तराष्ट्रीय सहयोग से ही सम्भव है। उन्होने कहा हालंाकि विकसित देशों में अवैध औषध के उपयोग में कमी हुई है, फिर भी विकासशील देशों में इसकी वृद्धि हुई तथा इसके नए बाजार उभर रहे हैं। श्री यादव ने अपने भाषण के अंत में अवैध नशीले पदार्थ, धन के अवैध प्रवाह, व्यक्तियों की तस्करी, अवैध शस्त्र आदान-प्रदान, अंर्तराष्ट्रीय संगठित अपराध तथा आतंकवाद से मुक्त विश्व के लिए संयुक्त राष्ट्र  प्रणाली की कारगर कार्यवाही के लिए पूर्ण सहयेाग तथा प्रतिबद्धता को दुहराया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लाहौर के शादमान चैक को शहीदे आज़म भगतसिंह चौक के नाम से घोषणा

Posted on 01 October 2012 by admin

pak1pak2pak3pak4पाकिस्तान के लाहौर में शादमान चैक को भगतसिंह चैक बनाने की घोषणा स्थानीय सरकार द्वारा की गई है। यह वहीं जगह है जहां भगतसिंह को फांसी दी गई थी जो कि पहले लाहौर जेल का फांसी घर था।  अब से इस जगह को भगतसिंह चौक के नाम से जाना जाएगा। पाकिस्तान के प्रगतिशील और मज़दूर आंदोलनों व साथ साथ करोड़ों भारतवासीयों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलिब्ध है। पाकिस्तान के विभिन्न संगठन व पार्टी खासतौर पर लेबर पार्टी पिछले कई वर्षो से इस मांग को उठाते रहे हैं। क्योंकि उनका मानना है कि भगतसिंह पाकिस्तान का सबसे बड़े शहीद हैं। भगतसिंह लाहौर शहर में ही  पले-बढ़े व उन्होंने अपना राजनैतिक संघर्ष वहीं शुरू किया व उसी शहर में ही उनकी शहादत हुई। वे इस पूरे उपमहाद्वीप के साझी विरासत के प्रतीक है जिसे दोनों ही मुल्क हिन्दुस्तान व पाकिस्तान काफी शिद्दत से मानते हैं। ज्ञातव्य रहे कि इस वर्ष मई में राष्ट्रीय वनजन श्रमजीवी मंच के राष्ट्रीय सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रतिनिधि मंड़ल आया था उन्होंने तय किया था कि लाहौर में शादमान चैक पर भगतसिंह के जन्मदिन पर इस चैक को भगतसिंह के नाम से बनाने के लिए दोनों देशों के लोगों द्वारा एक मुहिम शुरू की जाएगी। इस मुहिम की शुरूआत लेबर पार्टी द्वारा शुरू की गई। इसी मांग को पूरा करने के लिए 28 सितम्बर 2012 को लाहौर के सर दयाल सिंह लाईब्रेरी हाल में भगतसिंह का जन्मदिन बनाने का व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसका आयोजन वहां के 40 संगठनों द्वारा किया गया था। उसी समारोह में भारत से भी 32 लोगों को शिष्ट मंड़ल जाना था लेकिन पाकिस्तान की फैडरल केन्द्रीय सरकार ने वीज़ा नहीं दिया। इस के कारण यह शिष्ट मंड़ल वहां नहीं पहुंच पाया। वीज़ा न दिए जाने पर दोनों देशों के जनसंगठनों में काफी रोष था। भारत से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शिष्ट मंड़ल तो नहीं पहुंच पाया लेकिन शहीदे आज़म भगतसिंह चैक की घोषणा ने उनके उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। इस कार्यक्रम को पाकिस्तान के प्रगतिशील संगठनों ने सफल कार्यक्रम बनाया व भगतसिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया। इस कार्यक्रम का पाकिस्तान की मीडिया ने भी सराहना की, द डाॅन ने शादमान चैक को शहीदे आज़म भगतसिंह चैक के नाम की घोषणा को प्रमुखता से प्रकाशित किया है । इसी की वजह से लाहौर के स्थानीय प्रशासन व पंजाब के प्रांतीय सरकार के निर्देश पर चैक का नामकरण शहीदे आज़म भगतसिंह के नाम से किया गया। सरहद के दोनों पार के आम लोगों के लिए यह बेहद ही खुशी का मौका है और संजयगर्ग (पूर्व राज्य मंत्री), अशोक चौधरी, किरणजीत संधु (भगतसिंह के भतीजे) व रोमा ने पाकिस्तान की पंजाब की प्रोविन्शियल सरकार एवं लाहौर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत और चीन के विचारों का आदान प्रदान करते हुए भारत चीन मित्रता में सहयोगपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास करेगा

Posted on 09 September 2012 by admin

चीन की सत्तारूढ़ पार्टी ‘‘कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चाइना’’ की केन्द्रीय समिति के आमन्त्रण पर जनता दल (यूनाइटेड) का एक प्रतिनिधि मण्डल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी के नेतृत्व में दिनाॅक-13.09.2012 दिन बृहस्पतिवार को एयर चाइना की उड़ान से नई दिल्ली के इन्दिरागाॅधी हवाई अड्डा से रवाना होगा । पाॅच सदस्यीय इस महत्वपूर्ण प्रतिनिधि मण्डल के साथ जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेष के प्रदेष अध्यक्ष सुरेष निरंजन भइया जी भी चीन जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेष का प्रतिनिधित्व करेंगें । यह प्रतिनिधि मण्डल चीन के अलग-अलग प्रान्तों में एक सप्ताह (13.09.2012-19.09.2012) तक प्रवास करेगा और वहाॅ की सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक गतिविधियों का गहनतापूर्वक अध्यन करेगा तथा विष्व के सबसे बड़े आबादी एवं बुद्ध के विचारो से ओत-प्रोत देष चीन की प्रगति और वहाॅं की तीव्र गति के विकास का अध्यन एवं भारत और चीन के विचारों का आदान प्रदान करते हुए भारत चीन मित्रता में सहयोगपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास करेगा और वहाॅं के विष्वस्तरीय धरोहरों तथा वहाॅं की सांस्कृतिक विरासतों का भी  अवलोकन करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत की बुनियादी ढाँचों एवं रियल इस्टेट बाजार में दिनों-दिन महत्वपूर्ण रूप से विस्तार हो रहा है

Posted on 09 August 2012 by admin

जर्मनी की उच्च क्षमता कंक्रीट मशीनों के नंबर एक निर्माता ’पुत्ज्मेइस्टर’ जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित सभी श्रेणी की उपकरण और मशीनरी बनाते हैं, अब यह भारतीय बाजारों में उपलब्ध हैं और इनका कारखाना गोवा में स्थित है। ये निर्माण उपकरण बहुमंजिली इमारतों, विद्युत संयंत्रों, बंदरगाहों, रिफाइनरी, मेट्रो रेलों, सड़कों एवं पुलों, हवाई अड्डों और अन्य बड़े पैमाने पर निर्माण परियोजनाओं के लिए अत्यन्त आवश्यक है।

जर्मनी की यह विशाल कम्पनी भारत के निर्माण स्थलों में अधिक स्वचालित और मशीनीकृत सुविधाओं को प्रदान कर यहाँ के निर्माण परिदृश्य को बदलने के एक मिशन पर हैं, इस प्रकार से समय और लागत दोनों में भारी बचत की अपेक्षा की जाती है। पुत्ज्मेइस्टर द्वारा आपूर्ति की गई आधुनिक निर्माण मशीनें उन घातक दुर्घटनाओं की जोखिम को भी कम करती है जो मानव श्रमिक हाथ से जुड़े निर्माण कार्यों में शामिल हैं।

उपरोक्त बातों का उल्लेख करते हुए, मि. विलफ्राइड थेईसेन, प्रबंध निदेशक, पुत्ज्मेइस्टर कंक्रीट मशीन्ज प्रा. लि. ने कहा, ‘‘देश को आर्थिक विकास के लिए बधाई, भारत की बुनियादी ढाँचों एवं रियल इस्टेट बाजार में दिनों-दिन महत्वपूर्ण रूप से विस्तार हो रहा है। भारत में इन निर्माण गतिविधियों में से केवल 10 प्रतिशत ही मशीनों द्वारा किया जाता है। पारंपरिक हस्त निर्माण तरीकों में समय, लागत और खतरों की बहुत अधिक संभावना रहती है। इसलिए भारत में हमारे नवीनतम मशीनों के लिए भारी वृद्धि के अवसर हैं।

पुत्ज्मेइस्टर के कार्य पूरे भारत भर में चल रहे हैं और इनकी मशीनों का उपयोग देश में सबसे बड़े बुनियादी ढांचे के विकास परियोजनाओं में किया जा रहा है, जैसे गुजरात में रिफाइनरी का निर्माण, दिल्ली और बैंगलोर में हवाई अड्डा निर्माण, जल विद्युत शक्ति संयंत्र, थर्मल पावर स्टेशन, दिल्ली रेल मेट्रो काॅर्पोरेशन और विभिन्न अन्य परियोजनाओं को पुत्ज्मेइस्टर के नवीनतम कंक्रीट उपकरणों के उपयोग द्वारा लाभ प्राप्त हुआ है। इसके परिणामस्वरूप देश भर के सभी परियोजनाओं से कम्पनी को भारी प्रतिक्रिया मिली है, इस प्रकार यह कम्पनी भारत में अपने गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रेरित है।

यह कम्पनी भारत में अपने कार्यों को आक्रामक तरीके से बढ़ाने के लिए और पूरे देश में रियल इस्टेट एवं बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में योगदान देने के लिए अग्रसर है। पुत्ज्मेइस्टर देश में अपने निवेश को बढ़ाने की ओर ध्यान दे रही है और इस प्रकार से कई रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।

गतिविधियों के बारे में आगे व्याख्या करते हुए मि. विलफ्राइड थेईसेन ने वर्णन किया, ‘‘इससे मुझे अपार खुशी मिलती है कि हम भारत की प्रगतिशील और गतिशील अर्थव्यवस्था को बनाने में सक्षम हुए हैं। हम मानते हैं कि अभी तक भारत के लिए नवीनतम विश्व स्तरीय तकनीक को लाने और भारत के विकास की कहानी में योगदान की दिशा में यह एक और कदम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in