चीन की सत्तारूढ़ पार्टी ‘‘कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चाइना’’ की केन्द्रीय समिति के आमन्त्रण पर जनता दल (यूनाइटेड) का एक प्रतिनिधि मण्डल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी के नेतृत्व में दिनाॅक-13.09.2012 दिन बृहस्पतिवार को एयर चाइना की उड़ान से नई दिल्ली के इन्दिरागाॅधी हवाई अड्डा से रवाना होगा । पाॅच सदस्यीय इस महत्वपूर्ण प्रतिनिधि मण्डल के साथ जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेष के प्रदेष अध्यक्ष सुरेष निरंजन भइया जी भी चीन जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेष का प्रतिनिधित्व करेंगें । यह प्रतिनिधि मण्डल चीन के अलग-अलग प्रान्तों में एक सप्ताह (13.09.2012-19.09.2012) तक प्रवास करेगा और वहाॅ की सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक गतिविधियों का गहनतापूर्वक अध्यन करेगा तथा विष्व के सबसे बड़े आबादी एवं बुद्ध के विचारो से ओत-प्रोत देष चीन की प्रगति और वहाॅं की तीव्र गति के विकास का अध्यन एवं भारत और चीन के विचारों का आदान प्रदान करते हुए भारत चीन मित्रता में सहयोगपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास करेगा और वहाॅं के विष्वस्तरीय धरोहरों तथा वहाॅं की सांस्कृतिक विरासतों का भी अवलोकन करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com