Archive | आगरा

अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो को नोटिस देकर कमियां पूर्ण करायें-डीएम

Posted on 16 August 2014 by admin

नये अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु निरीक्षण/आवेदनों में जो कमियां/आपत्तियां है, उनके निवारण हेतु सम्बन्धित को नोटिस भेजकर आपत्तियों का निवारण करायें, जिससे अगली बैठक में केन्द्रों को स्वीकृति प्रदान की जा सके।
जिलाधिकारी पंकज कुमार ने शिविर कार्यालय पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दिये कि जिनके अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु आवेदन पत्रों में निरीक्षण के अनुसार उपयुक्त पाया गया है उन्हें अनुमोदित कर दिया गया है, और जिनके अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु आवेदन पत्रों में जो कमियां है,संबंधित को नोटिस भिजवाकर आपत्तियों का निवाकरण करायें तथा अगली बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का निरीक्षण निर्धारित चैक लिस्ट के अनुसार सुनिश्चित करायें। इसी प्रकार नवीनीकरण हेतु अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि क्षेत्रीय अपर नगर मजिस्ट्रेटकी उपस्थित में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
डा0 मनीषा माहेश्वरी तथा डा0 सीमा मेहरा द्वारा पूर्व में संचालित मोबाइल केन्द्रो के सील एवं निरस्त की अग्रिम कार्यवाही के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने प्रकरणों को समाप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों में नोटिस न भेजने पर डिप्टी सीएमओ से नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि सम्बन्धित को आपत्तियों/कमियों के निवारण हेतु जरूरी है कि उसे कमियां पूर्ण करने का समय दिया जाये।
आज की बैठक में नवीन अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण हेतु सात में से तीन उपयुक्त तथा शेष में कमियों के निवारण हेतु नोटिस भेजने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो के नवीनीकरण के अन्तर्गत 26 में से 18 केन्द्र उपयुक्त पाये गये शेष केन्द्रो के निरीक्षण में मिली कमियों/आपत्तियों के निवारण हेतु सम्बन्धित को नोटिस भिजवाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एचएस दानू, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र भारती समिति की सदस्य डा0 नीना गुप्ता, डा0 खुशबू केशरवानी, रेडियोलोजिस्ट डा0 हरी सिंह, वीरांगना एनजीओ के डा0 ए.के. सिंह तथा मां भगवती शिक्षा समिति की रेनू तौमर उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यश भारती सम्मान हेतु आवेदन 30 सितम्बर से पूर्व दें

Posted on 16 August 2014 by admin

अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य सरकार द्वारा कला तथा अन्य क्षेत्रों में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट व्यक्तियों को, जिन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से सम्बन्धित विधा में उत्कृष्टता के आयाम स्थापित किये हैं तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त किया है, को ‘‘यश भारती‘‘ सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यशभारती सम्मान के अन्तर्गत चयनित/पुरस्कृत महानुभावों को रू0 11 लाख नकद धनराशि, अंगवस्त्र, प्रशस्तिपत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। उन्होंन जनपद के ऐसे पात्र महानुभावों से अनुरोध किया है कि वे अपने आवेदन 30 सितम्बर 2014 से पूर्व कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय मे उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे नियमानुसार उनके नामों पर विचार करते हुये आवेदन पत्र निदेशक संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ को भिजवाये जा सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चैधरी बाबूलाल का किया स्वागत

Posted on 02 August 2014 by admin

दिन षनिवार को दहतोरा ग्राम में युवा लोधी राजपूत जिला सभा आगरा द्वारा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चैधरी बाबूलाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चैधरी बाबूलाल ने कहा कि मैं दहतोरा वासियों के लोकसभा चुनाव में अपार समर्थन के लिये सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद करता हूँ। और चै0 बाबूलाल ने ग्रामवासियों से ग्राम की समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया। इस अवसर पर दहतोरा ग्रामवासियों ने युवा लोधी राजपूत जिला सभा के नेतृतव में अपनी समस्याओं को बताया जिसमें पोखर में पानी निकासी की समस्या, नालों की सफाई, दहतोरा ग्राम की बिजली व्यवस्था का टोरेन्ट पावर से निजीकरण खत्म कर बिजली विभाग को देना आदि। इस अवसर पर युवा लोधी राजपूत जिला सभा आगरा क जिला सचिव बन्दी लोधी ने कहा कि आज ग्राम में सबसे ज्यादा जल निकासी की समस्या है, ग्राम की पोखर पूरी भरी हुई हैं। उसमें से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, अगर बारिष हुई तो पोखर का पानी लोगों के घरों में भर जायेगा। इसलिये हम सांसद जी से मांग करते हैं कि पोखर की जल निकासी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराया जाये। युवा लोधी राजपूत जिलासभा आगरा के जिलाध्यक्ष हरिकिषन लोधी ने कहा कि आज ग्राम में नालों की सफाई की समस्या चरम पर है। इसलिये सांसद चै0 बाबूलाल से मांग की कि जल्द से जल्द नालों की सफाई कराई जाये नहीं तो बारिष में गांव में अनेक बीमारियाँ फैलेगीं। और उन्होंने कहा कि दहतोरा की बिजली को टोरेन्ट पावर से हटाकर सरकारी हाथों में दिया जाये।
इस अवसर पर चै0 बाबूलाल ने ग्राम की समस्याओं का निराकरण करने का ग्रामवासियों से वादा किया और उन्होंने ग्रामवासियों से हर मुष्किल की घड़ी में ग्राम वासियों के साथ चलने की बात कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेष कुमार लोधी ने की और संचालन डा0 ऊदल लोधी ने किया।
इस अवसर पर हरिकिषन लोधी, बन्टी लोधी, रामभरोसी लोधी, नाथूराम लोधी, पप्पू प्रधान, प्रमोद लोधी, डा0 नवल सिंह, डा0 राजेन्द्र सिंह, रोमन सिंह, हर्श राजपूत, प्रकाष राजपूत, मोहन सिंह चाहर, ओमप्रकाष चलनी वाले, सोनू चैधरी जिलाध्यक्ष आदि सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पर्यटन को बेहतर बनाने में आम नागरिक का योगदान जरूरी-डीएम

Posted on 25 July 2014 by admin

पर्यटन बन्धु की बैठक जिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि आगरा मंे पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की सोच विकसित करें कि जो पहले से उपलब्ध है उसे स्थानीय स्तर पर बेहतर बनाने में शहर का प्रत्येक व्यक्ति योगदान करे। उन्होंने पर्यटन उद्यमियों से कहा कि वे अगली बैठक में ऐसे पांच स्मारकों का चिन्हांकन करें जिनके आसपास अतिक्रमण हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पर्यटन बन्धु को वास्तविक रूप से आगे बढाना है तो पर्यटन हित में प्रोजेक्ट प्रस्तुत करें। पयर्टन उद्यमी राजीव तिवारी तथा राकेश चैहान ने शहर में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण, ट्रेफिक जाम व साफ सफाई की व्यवस्था को सुधारने की मांग की। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सहित विभिन्न पर्यटन उद्यमी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रामबाग चैराहे पर आॅटो के जाम से जल्दी मिलेगी निजात-डीएम

Posted on 25 July 2014 by admin

रामबाग चैराहे पर आॅटो, टैक्सी रोड पर खडे़ होने से जन सामान्य को ट्रेफिक जाम से जूझना पड़ता है, इससे निजात पाने के लिए जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि आॅटो, टैक्सी की पार्किंग पुल के नीचे करायें जिससे कि जाम से आम जनता को निजात मिल सके।
जिलाधिकारी पंकज कुमार कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्याग बन्धु की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये कि वे स्वयं निरीक्षण करें और एक सप्ताह मंे प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होंने आॅटो यूनियन के अध्यक्ष से भी कहा कि वे अपने स्तर से भी आॅटो वालों को समझा दें क्यांेकि उनकी भी जिम्मेदारी है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में प्रशासन का सहयोग करें।
फाउण्ड्री नगर गऊशाला को वाटर वक्र्स स्थित गऊशाला में शिफ्ट कराये जाने के सम्बंध में उपस्थित सभी उद्यमियों द्वारा सहमति प्रदान करते हुए एक अच्छा प्रयास बताया। औद्योगिक क्षेत्र फाउण्ड्रीनगर के अनाधिकृत कब्जे वाले प्लाटों तथा पार्कों को कब्जा मुक्त कराये जाने के संबंध मंें कहा कि यूपीएसआईडीसी सम्बंधित एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी से मिलकर संयुक्त निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा  साइट-सी में कालोनियों द्वारा डाले जा रहे कूडे की सफाई के सम्बंध में नगर निगम को सफाई कराने के लिए कहा।
बैठक में उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि लोड बढाने के लिए आवेदन दिये जाने के वाबजूद टोरन्ट पावर द्वारा समुचित कार्यवाही न कर पेनाल्टी के साथ असिस्मेंट भेज दिया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने टोरन्ट पावर को निर्देश दिये कि इस प्रकार की शिकायतों को प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें। औद्योगिक अवस्थापना से संबंधित समस्याओं के अंतर्गत औद्यागिक क्षेत्र साइट सी में नालांे के निकास, फाउण्ड्री नगर की सड़कों के निर्माण, मरम्मत, औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के सम्बंध में विभागों को कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीरेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में उद्यमी बी0एस0 गोयल, भरत सिंह, संतशरण बरूआ, हरिओम अग्रवाल, भूपेन्द्र सिंह, अतुल बंसल सहित विभिन्न उद्यमी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एसाइड योजनान्तर्गत प्रस्ताव 26 तक उपलब्ध करायें

Posted on 22 July 2014 by admin

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र ने अवगत कराया है कि निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उ0प्र0 शासन के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है कि सी0एफ0सी0 मार्बल क्राफ्ट एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर मद में एसाइड योजनान्तर्गत भूमि के अतिरिक्त रू0 12.50 करोड़ का प्रस्ताव 26 जुलाई को सायं 3 बजे तक चाहा गया है। उन्होंने जनपद के मार्बल स्टोन क्राफट् से जुडे़ सभी निर्यातक इकाईयों/संगठनों को सूचित किया है कि यदि इस सम्बंध में कोई प्रस्ताव देना चाहंे तो 26 जुलाई तक कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उक्त तिथि के बाद किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र संलग्नक एवं अन्य विवरण के निर्धारित प्रारूप निर्यात प्रोत्साहन की बेवसाईट पर एसाइड आउटहेड में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फ्रेट सब्सिडी हेतु आन लाइन आवेदन करें

Posted on 22 July 2014 by admin

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र ने अवगत कराया है कि निर्यातक सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों को गेट वे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गये माल के भाडे़ पर अनुदान (फ्रेट सब्सिडी) योजनान्तर्गत निर्यातकों को अधिक सुविधाजनक प्रकार से लाभ दिये जाने हेतु योजना में आवेदन पत्र की प्रक्रिया को तात्कालिक प्रभाव से आन लाइन कर दिया गया है। योजनान्तर्गत सूक्ष्म व लघु उद्यम क्षेत्र की निर्माता निर्यातक इकाई/मर्चेन्ट निर्यातक इकाई निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो की बेवसाईट ूूूण्मचइनचपदकपंण्बवउ के होम पेज पर व्दसपदम थ्पससपदह ।चचसपबंजपवद न्दकमत च्तवउवजपवद ैबीमउम के अंतर्गत दिये गये निर्देशों के अनसार आन लाइन आवेदन फाइल करेंगे तथा आवेदन पत्र की हार्ड कापी एक सप्ताह के अंदर जिला उद्योग केन्द्र को उपलब्ध करायेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र नुनिहाई आगरा से सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उद्यमियांे की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें-ए0डी0एम0 राज्य स्तरीय पुरस्कार के 15-15 हजार के चैक तथा प्रमाण पत्र वितरित

Posted on 02 June 2014 by admin

औद्योगिक क्षेत्र फाउण्ड्री नगर की साफ-सफाई वृहद स्तर पर कराई जाये तथा बिजली घर से बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय रोड तक निकलने वाली सिल्ट को अगले दिन ही उठवाया जाये ताकि आवागमन में किसी तरह की बाधा न हो। साथ ही महावीर नाला से निकलने वाली सिल्ट को भी अगले दिन उठवाना सुनिश्चित करें, औद्योगिक क्षेत्र फाउण्ड्री नगर की सड़कों के निर्माण के साथ ही साइड से नाली निर्माण भी सुनिश्चित करायंे।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सी0पी0 सिंह कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साइट-सी में सिटी बस संचालन के संबंध में निर्देश दिये कि अगली बैठक से पूर्व ही पूर्ण निस्तारण करायें। क्षेत्र में नालों के निकास के लिए यूपीएसआईडीसी के अधि0 अभियंता को निर्देश दिये। क्षेत्र में नगर निगम की कालोनियों द्वारा डाले जा रहे कूड़े की सफाई के भी निर्देश दिये। उद्यमियों ने एम0जी0 रोड पर अतिक्रमण एवं ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने तथा पर्यटक वाहनों से अवैध वसूली को रोकने की मांग की।
डा0 राम मनोहर लोहिया लघु उद्यमी प्रोत्साहन प्रादेशिक पुरस्कार 2011-12 के अंतर्गत सूक्ष्म लघु मद्य उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा मून नेट वर्क प्रा0लि0 को विज्ञापन/मीडिया सेवा क्षेत्र में उद्यमी विशिष्ट के लिए तथा मै0 कौशल इण्डस्ट्रीज आगरा को विशिष्ट गुणवत्ता पुरस्कार के अंतर्गत श्रेणी मैकेनिकल उत्पाद के लिए 15-15 हजार के चैक तथा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए अपर जिलाधिकारी ने संस्थानों के और अधिक आगे बढ़ने की कामना की।
जिला उद्योग बन्धु के महाप्रबंधक वीरेन्द्र कुमार ने बैठक में एजेण्डवार प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि उद्योग विभाग में आन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, जिससे उद्यमियों को अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है। गत माह के लंबित प्रकरणों के अंतर्गत बालूगंज जाने वाली सड़क पर डलाबघर को पक्का कराए जाने, बिजली घर से मदीना होटल तक की सड़क तथा नालियांे का निर्माण के लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों/ उद्यमियों के सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में उद्योग जगत से बी0एस0 गोयल, भरत सिंह, एस0के0 साहनी, राजेश वर्मा, हरिओम अग्रवाल, राजीव तिवारी सहित यूपीएसआईडीसी के एस0के0 बेदी, एलडीएम पंकज सक्सैना, नगर निगम के मुख्य अभियंता धर्मवीर गुप्ता, टोरंट पावर सहित विभिन्न विभागांे के अधिकारी गण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ में शीघ्र वृद्धि होगी -मुमताज अली

Posted on 20 May 2014 by admin

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुमताज अली ने अवगत कराया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय कार्यालय में दो तृतीय श्रेणी कर्मचारी जो स्नातक एवं कम्प्यूटर का ज्ञान रखते हो एवं े आशुलिपिक का कार्य जानते हो साथ ही हिन्दी व अंग्रेजी टाइप का ज्ञान हो के दो पदों पर 31 मार्च 2015 तक मासिक 9000 पर एवं चतुर्थ श्रेणी चपरासी एवं  चैकीदार, जो जूनियर हाईस्कूल पास तथा एक सफाई कर्मचारी छठवी पास कक्षा उत्तीर्ण हो को दिनांक 31 मार्च 2015 तक मासिक 7000 रूपये मासिक पर आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति 5 जून 2014 के सायं 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मीडियेशन में विवादित पक्ष स्वंय निर्णय लेता है-नीरज उपाध्याय

Posted on 12 May 2014 by admin

मध्यस्ता एक ऐसा अनोखा और अनूठा उपाय है जिसमें विवादित पक्ष स्वयं निर्णय लेता है वह आपसी सहमति से समझौता करता है जिसमें तीसरे पक्ष का कोई विशेष महत्व नही रहता है । ऐसे वादों में दोनो ही पक्ष की जीत होती है जबकि अदालत द्वारा लिए गये निर्णय में एक पक्ष की जीत होती है और दूसरे पक्ष की हार होती है।
उक्त विचार उच्च न्यायालय के मीडियेशन एण्ड कन्सिलियेशन सेन्टर के सचिव नीरज उपाध्याय ने दीवानी कचहरी में आयोजित मीडियेशन सेन्टर पर आयोजित कार्यशाला में टीम लीडर के रूप में व्यक्त किये।
उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित मीडियेटरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको कभी हताश  और  निराश नही होना होना है । जब दो पक्षो में आपस में विवाद होता है तो एक दूसरे के प्रति बहुत सी ऐसी बाते होती है जो आपस में नफरत पैदा कर दे देती है । तब दोनो पक्षों को आमने-सामने बैठा कर बात की जाती है तो धीरे-धीर उनके मन में भरी हुई नफरत निकल जाती है और दोनो के बीच समझौता हो जाता है । इस कार्य को सम्पादित करने में सबसे बड़ी भूमिका मीडियेटर की होती है।
कार्यक्रम का उद्घाटन  स्पेशल जज डकैती राम कृष्ण शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर  एवं माॅ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अदालतों पर वादों के बढते हुए दबाब को लोक अदालत के माध्यम से कम किया जा सकता है जिसमें मध्यस्ता की एक बहुत बड़ी भूमिका होती है।
इस अवसर पर पारिवारिक न्यायाधीश सुदीप बनर्जी ने कहा कि  परिवार में छोटी-छोटी बाते बड़ा रूप धारण कर लेती है और इगो के कारण एक  हंसता-खेलता  परिवार अलग रहने का निर्णय लेने के लिए तैयार हो जाता है जबकि इस स्थिति को मध्यस्ता के माध्यम से दूर किया जा सकता है । ऐसे बहुत से वाद सामने आये है जो एक दूसरे से बात नही करना चाहते थे किन्तु मध्यस्ता के कारण वह लोक अदालत के द्वारा हंसते हुए पुनः अपना घर बसाते है।
कार्यक्रम विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव मुमताज अली ने सन् 2009 से 2013 तक मीडियेशन सेन्टर द्वारा निस्तारित किये गये वादों की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि  2490 वादों में से 473 वाद मीडियेशन सेन्टर द्वारा निस्तारित कराये जा चुके है जबकि 119 वाद लम्बित है।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के मीडियेशन एण्ड कन्सिलियेशन सेन्टर की सह सचिव श्रीमती मृदुला त्रिपाठी, श्रीमती आरती, न्यायिक अधिकारीगण, मीडियेशन सेन्टर के लक्ष्मी चन्द बंसल, अमर सिंह, भारती चतुर्वेदी, गीतांजली, अरूण खुराना, मोहकम सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ अनेकों मीडियेटर्स उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in