दिन षनिवार को दहतोरा ग्राम में युवा लोधी राजपूत जिला सभा आगरा द्वारा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चैधरी बाबूलाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चैधरी बाबूलाल ने कहा कि मैं दहतोरा वासियों के लोकसभा चुनाव में अपार समर्थन के लिये सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद करता हूँ। और चै0 बाबूलाल ने ग्रामवासियों से ग्राम की समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया। इस अवसर पर दहतोरा ग्रामवासियों ने युवा लोधी राजपूत जिला सभा के नेतृतव में अपनी समस्याओं को बताया जिसमें पोखर में पानी निकासी की समस्या, नालों की सफाई, दहतोरा ग्राम की बिजली व्यवस्था का टोरेन्ट पावर से निजीकरण खत्म कर बिजली विभाग को देना आदि। इस अवसर पर युवा लोधी राजपूत जिला सभा आगरा क जिला सचिव बन्दी लोधी ने कहा कि आज ग्राम में सबसे ज्यादा जल निकासी की समस्या है, ग्राम की पोखर पूरी भरी हुई हैं। उसमें से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, अगर बारिष हुई तो पोखर का पानी लोगों के घरों में भर जायेगा। इसलिये हम सांसद जी से मांग करते हैं कि पोखर की जल निकासी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराया जाये। युवा लोधी राजपूत जिलासभा आगरा के जिलाध्यक्ष हरिकिषन लोधी ने कहा कि आज ग्राम में नालों की सफाई की समस्या चरम पर है। इसलिये सांसद चै0 बाबूलाल से मांग की कि जल्द से जल्द नालों की सफाई कराई जाये नहीं तो बारिष में गांव में अनेक बीमारियाँ फैलेगीं। और उन्होंने कहा कि दहतोरा की बिजली को टोरेन्ट पावर से हटाकर सरकारी हाथों में दिया जाये।
इस अवसर पर चै0 बाबूलाल ने ग्राम की समस्याओं का निराकरण करने का ग्रामवासियों से वादा किया और उन्होंने ग्रामवासियों से हर मुष्किल की घड़ी में ग्राम वासियों के साथ चलने की बात कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेष कुमार लोधी ने की और संचालन डा0 ऊदल लोधी ने किया।
इस अवसर पर हरिकिषन लोधी, बन्टी लोधी, रामभरोसी लोधी, नाथूराम लोधी, पप्पू प्रधान, प्रमोद लोधी, डा0 नवल सिंह, डा0 राजेन्द्र सिंह, रोमन सिंह, हर्श राजपूत, प्रकाष राजपूत, मोहन सिंह चाहर, ओमप्रकाष चलनी वाले, सोनू चैधरी जिलाध्यक्ष आदि सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com