Posted on 10 January 2015 by admin
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति दहतोरा के तत्वाधान में दक्षिणांचल के महाप्रबंधक का घेराव कर उनको गांव को टोरंट से अलग कर दक्षिणांचल से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया। दक्षिणांचल के कार्यालय पर हजारों की तादात में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग घेराव में शामिल हुए। सबने एक स्वर में मांग की कि उन्हें टोरंट के उत्पीड़न से मुक्त कर दक्षिणांचल से जोड़ा जाये।
चै. बाबूलाल सांसद फतेहपुर सीकरी ने कहा कि दहतोरा ग्राम को टोरंट से मुक्त होने की चिंगारी अब शोला बन गयी है, ग्रामवासी किसी भी कीमत पर टोरंट को गांव में घुसने नहीं देंगे। भारतीय जनता पार्टी दहतोरा ग्रामवासियों की इस लड़ाई में साथ है, इस लड़ाई को भाजपा अब अंजाम तक पहुंचाकर मानेगी। अगर प्रशासन-शासन दस दिन के अंदर दहतोरा ग्राम को टोरंट से अलग नहीं करता है, तो दहतोरा की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी कमिश्नरी पर घेराव कर अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि वर्तमान में दहतोरा ग्राम पंचायत है, यहां आज भी प्रधान आदि होते हैं। सभी काम पंचायतीराज के अधीन होते हैं, तो टोरंट का गांव का अधिग्रहण नियम विरू( है। टोरंट ग्रामवासियों का उत्पीड़न करती है। अब इसे किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जायेगा।
डाॅ. सुनील राजपूत ने कहा कि टोरंट को गांव से मुक्त कराने के लिए ग्रामवासी शांतिपूर्ण रूप से चरणबध्द आंदोलन चलायेंगे, साथ ही उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अपील की, कि गरीब किसान और मजदूर की आवाज को बुलंद करने के लिए दहतोरा ग्रामवासियों के साथ आयें और गांव को टोरंट से मुक्त करायें।
मोहन सिंह चाहर ने कहा कि टोरंट को किसी भी कीमत पर गांव में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अब यह लड़ाई सड़क पर उतरकर दहतोरा ग्रामवासी लड़ेंगे, जिसमें गांव की आधी आबादी महिलाओं की भूमिका भी सुनिश्चित की जायेगी।
ओमप्रकाश चलनीवाले ने कहा कि टोरंट के किसी भी कर्मचारी को गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए गांव में एक सौ युवाओं की एक समिति गठित की गई है। वह टोरंट की कार्य प्रणाली पर गांव में नजर रखेगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता चै. शिवसिंह व चै. योगेन्द्र सिंह संचालन हरिकिशन लोधी व डाॅ. सुनील राजपूत ने किया।
प्रमुख रूप से भाजपा से रामप्रताप सिंह चैहान, महेश बघेल, शिवशंकर शर्मा, श्याम भदौरिया, अशरफ सैफी, चै. रामेश्वर सिंह, कल्याण सिंह अध्यापक, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, नरेश लोधी, जितेन्द्र सिंह चै. कमली काका, कैलाशी राम, विष्णु मुखिया, यशपाल लोधी, बंटी लोधी, डाॅ. ऊदल सिंह, महेश प्रधान, चै. जितेन्द्र सिंह चै. अजय सिंह, सुरेश, वेदपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 January 2015 by admin
दिनांक- 8 जनवरी दिन-गुरूवार को ग्रामीण विकास संघर्ष समिति दहतोरा आगरा के तत्वाधान में टोरंट के विरोध में दक्षिणांचल विद्युत निगम कार्यालय सिकन्दरा आगरा पर एकदिवसीय धरने को सफल बनाने के लिए ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने आसपास के गांवों पनवारी, मोहम्मदपुर, लखनपुर, मघटई, कलवारी आदि गांवों में जनसंपर्क किया ओर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में 9 जनवरी दिन- शुक्रवार को सुबह 11 बजे धरने स्थल पर पहुंचने की अपील की गई। जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से कल्याण सिंह अध्यापक, पीतम सिंह लोधी, चैधरी पप्पू, पप्पू प्रधान, डाॅ. सुनील राजपूत, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, दुष्यन्त राजपूत, दीपक लोधी, नरेश लोधी, जितेन्द्र सिंह चैधरी, कमली काका, संजय फौजदार, कैलाशी राम, विष्णु मुखिया, यशपाल लोधी, बंटी लोधी, डाॅ. ऊदल सिंह, महेश प्रधान, चै. जितेन्द्र सिंह चै. अजय सिंह, वेदपाल आदि ने हिस्सा लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 January 2015 by admin
ग्रामीण विकास संगर्ष समिति दहतोरा के तत्ववावधान में टोरंट के विरोध में महापंचायत पुराना स्कूल दहतोरा में आयोजित हुई। पंचायत में हजारों की तादात में महिलाएं युवा एवं बुजुर्ग सम्मिलित हुए।
पंचायत में सर्वसम्मित्ति से निर्णय लिया गया कि दिनांक-9-1-15 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 11 बजे दक्षिणांचल के कार्यालय पर हरिकिशन लोधी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा व दक्षिणांचल एम.डी. को ग्राम दहतोरा को टोरंट से मुक्त कर दक्षिणांचल से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया जायेगा। धरने में विशेष रूप से फतेहपुर सीकरी के सांसद चै. बाबूलाल जी, अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद राजपूत, आ.के.पी. के युवा अध्यक्ष पीतम सिंह लोधी, लोकदल युवा जिलाध्यक्षय संजय फौजदार, भाजपा नेता ओमप्रकाश चलनीवाले व मोहन सिंह चाहर, विश्वनाथ लोधी, डाॅ. राजेन्द्र राजपूत एवं टोरंट से त्रस्त दहतोरा ग्रामवासी हजारों की संख्या में उपस्थित रहेंगे।
पंचायत में हरिकिशन लोधी ने कहा कि टोरंट को लेकर दहतोरा ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। टोरंट को किसी भी कीमत पर गांव में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अब यह लड़ाई सड़क पर उतरकर दहतोरा ग्रामवासी लड़ेंगे, जिसमें गांव की आधी आबादी महिलाओं की भूमिका भी सुनिश्चित की जायेगा साथ ही उन्होंने सभी दलों के जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह इस मुहिम से जुड़े और टोरंट से त्रस्त दहतोरा वासियों की आवास को विधानसभा से लेकर संसद तक उठायें।
महापंचायत में प्रस्ताव पास हुआ कि सौ युवाओं की टीम गांव में टोरंट हर गतिविधि पर नजर रखेगी व टोरंट कर्मचारियों को गांव में किसी भी कीमत पर काम नहीं करने दिया जायेगा साथ ही सभी ग्रामिणों को टोरंट के विरूध्द प्रत्येक परिवार की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
गांव के प्रत्येक घर से एक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के लिए भेजा जायेगा, ताकि वो ग्रामीण जनता को टोरंट के अत्याचार से मुक्ति दिलायें।
महापंचायत की अध्यक्षता झम्मनसिंह व चै. शिवसिंह एवं संचालन हरिकिशन लोधी ने किया।
प्रमुख रूप से कल्याण सिंह अध्यापक, पीतम सिंह लोधी, चैधरी पप्पू, पप्पू प्रधान, डाॅ. सुनील राजपूत, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, नरेश लोधी, जितेन्द्र सिंह चैधरी, कमली काका, संजय फौजदार, कैलाशी राम, विष्णु मुखिया, यशपाल लोधी, बंटी लोधी, डाॅ. ऊदल सिंह, महेश प्रधान, चै. जितेन्द्र सिंह चै. अजय सिंह, वेदपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 15 अक्टूबर को जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर कर दिया गया है। उन्होंने ऐसे अर्ह मतदाताओं, जिनकी आयु 01 जनवरी 2015 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या हो गई है वह 10 नवम्बर तक दावे/आपत्ति अपने से सम्बंधित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियों को जमा करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त 02 नवम्बर (रविवार) को विशेष अभियान चलाया जायेगा उसमें भी दावे/आपत्ति जमा कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र) इलाहाबाद ने सूचित किया है कि 02 नवम्बर को लखनऊ के सभी परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली संयुक्त हायर सेकेण्डरी स्तर (सी.एच.एस.एल.) परीक्षा-2014 मुहर्रम पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अब 02 नवम्बर को न होकर आगामी 18 नवम्बर को लखनऊ में ही आयोजित होगी।
उन्होंने संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि उनके संशोधित प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेजे जायेंगे। साथ ही वे 16 नवम्बर से पहले अपने परीक्षा केन्द्र की सूचना आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं अथवा आयोग के सुविधा काउंटर से सूचना प्राप्त कर सकते हैं। लखनऊ के सभी परीक्षा केन्द्रों को छोड़कर अन्य परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
औद्योगिक इकाईयों से संबंधित समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समय से निस्तारण सुनिश्चित करायें। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी एन0के0 पालीवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक में अधिकारियेां से कहा कि औद्योगिक इकाईयों से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करायें।एसोएिसशन के पदाधिकारियों ने टोरन्ट पावर द्वारा अनावश्यक रूप से लोड बढाये जाने के संबंध में अत्यधिक इस्टीमेट भेजने पर आपत्ति करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से टोरन्ट पावर पर नियन्त्रण की कार्यवाही किए जाने की मांग की, जिसके निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया।
औद्योगिक क्षेत्र फाउन्ड्री नगर की सड़कों के निर्माण, मरम्मत एवं संशोधित प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है जिसको अग्रिम कार्रवाई हेतु शासन को प्रेषित किया जायेगा। औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साइड सी के सर्विस रोड के निर्माण के टेन्डर हो जाने के उपरान्त भी इस्टीमेट अभी तक तैयार न हो पाने के लिए यूपीएसआईडीसी के अधि0अभियंता से नाराजगी की। बिजली घर से मदीना हेाटल तक की सड़क का निर्माण एवं नालियों के निर्माण के संबंध में नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जल्द ही इस कार्य में प्रगति लाई जायेगी। विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्रों में जहां भी अतिक्रमण हैं, इस सम्बंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण को हटवाने में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार से छीपीटोला चैराहे से अतिक्रमण हटाया गया है ठीक उसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों में भी प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए।
बैठक का संचालन करते हुए जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त बीरेन्द्र कुमार ने प्रगति आख्या से अवगत कराया। बैठक में उद्यमी बी0एस0 गोयल, भरत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, हरिओम अग्रवाल, अतुल बंसल, अमर मित्तल, अतुल गुप्ता, सुनील सिंघल सहित विभिन्न उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
सहायक निदेशक मत्स्य सृष्टि यादव ने जनपद के समस्त मत्स्य व्यवसाय से जुडे़ लाभार्थियों को सूचित किया है कि राज्य पोषित योजना के अंतर्गत मोबाइल फिश पार्लर की स्थापना हेतु जनपद को दो इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। परियोजना की कुल लागत 5.50 लाख रू0 है जिसमें 30 प्रतिशत अनुदान एवं 70 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा स्वयं या बैंक से ऋण लेना होगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जो मत्स्य व्यवसाय से जुडे हों, शहरी शिक्षित बेरोजगार हों, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, अपना आवेदन पत्र सादा कागज पर पात्रता सम्बंधी साक्ष्यों एवं फोटो सहित 10 दिन के भीतर 392, पश्चिमपुरी स्थित सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय प्रस्तुत कर दें। योजना की विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
मुख्य कोषाधिकारी ने कोषागार आगरा से पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि वे गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपना जीवन प्रमाण पत्र आगामी माह नवम्बर के किसी भी कार्य दिवस में अपनी बैंक शाखा अथवा कोषागार में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर दें। उन्होंने बताया कि बैंक और कोषागार द्वारा 01 नवम्बर से जीवन प्रमाण पत्र लिये जायेंगे। समस्त पेंशन भोगी जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते समय अपने पास अनुरीक्षित पेंशन अभिलेख बैंक द्वारा प्रमाणित फोटो लगी बैंक की पास बुक अवश्य साथ लेकर आयें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 October 2014 by admin
प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज आगरा में कन्फेडरेशन आफ रियल एस्टेट डवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (क्रेडाई) सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की वर्तमान समाजवादी सरकार गरीबों व मध्यमवर्गीय परिवारों हेतु सस्ती एवं सुलभ आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कृतसंकल्पित है। मुख्य मंत्री ने कहा है कि आवासीय सुविधा समग्र आर्थिक विकास का अभिन्न अंग है एवं विकास को गति देने में इसकी मुख्य भूमिका है। समुचित आवास मनुष्य का बुनियादी अधिकार है तथा मानव बस्तियों के सतत विकास के लिए आवास की उपलब्धता सर्वोपरि है। राज्य का यह नैतिक एवं वैधानिक दायित्व है कि वह ऐसी परिस्थितियों का सृजन करे जिससे समाज के प्रत्येक परिवार को उसकी आर्थिक क्षमता के अनुसार आवास की उपलब्धता हो सके।
मुख्य मंत्री ने बढ़ते शहरीकरण के फलस्वरूप फ्लेट सिस्टम की लोकप्रियता के दृष्टिगत बिल्डर्स एवं रियल एस्टेट डबलपर्स का आह्वान किया कि निर्माण संबंधी नैतिकता की आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें और गुणवत्ता परक निर्माण सुनिश्चित करके आम आदमी की पहंुच वाले सस्ते आवास उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवासीय समस्या के समाधान हेतु राज्य सरकार द्वारा शहरी आवास नीति 2014 बनाई गयी है तथा रियल एस्टेट डवलपर्स की समस्याओं के समाधान हेतु उद्योग बन्धु की तर्ज पर आवास बन्धु का सशक्तिकरण किया जा रहा है तथा अधिकाधिक पूंजी निवेश आमंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश निकट भविष्य में देश के सबसे बड़े बाजार के रूप में विकसित होगा जिसके लिए सभी जिला मुख्यालयों को फोर लेन हाइवेज से जोड़ने की योजना क्रियान्वित की जा रही है तथा इन हाइवेज पर मंडियों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि हाइवेज पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रदेश में शीघ्र हाइवे पुलिसिंग प्रारंभ की जायेगी। मुख्य मंत्री ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे तथा आगरा शहर में इनर रिंग रोड का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराकर आगरा के चहंुमुखी विकास को नई गति प्रदान की जायेगी।
उन्होंने कहा कि गाजियावाद में लागू आवास नियमों को अन्य शहरों में भी सुझावों को लूेकर आवास बंधु के माध्यम से जल्द ही समाधान कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास हेतु लगातार कार्य कर रही है तथा आगरा में इनर रिंग रोड जल्द ही बनेगा। दिल्ली से आगरा तक अच्छी सड़क है और आगरा से लखनऊ तक बनने वाले एक्सप्रेस वे में भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नही होने दी जा रही है। इसलिए किसान खुशी से इस योजना में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जितना भी विकास होगा उसका सीधा फायदा किसानों को होगा। उन्होंने कहा कि यदि देश में निवेश होगा इसके लिए बड़ा बाजार उत्तर प्रदेश है जहां पर सड़कें अस्पताल, अन्य विकास सहित गाजियावाद, नोयडा, लखनऊ में मैट्रो परियोजनाओं का शुभारम्भ हो चुका है।
…………………2
- 2 -
प्रदेश सरकार शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों का भी ध्यान रख रही है। आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चार बड़ी मंडिया स्थापित कराई जायेंगी, जिसके अंतर्गत दूध, फल, सब्जी, अनाज तथा आलू की मंडियों से सीधे किसान को लाभ मिलेगा। जब किसान खुशहाल होगा तो निश्चित रूप से देश प्रदेश का विकास भी होगा और लोग महसूस करेंगे कि वास्तव में प्रदेश सरकार अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे शहर बड़े हो रहे हैं जिससे आवासों की जरूरत बढ़ रही है। इसलिए शहर के साथ ही कृषि क्षेत्र के विकास की तरफ भी ध्यान देना होगा। प्रदेश सरकार आम जनता को सस्ते, सुलभ आवास उपलब्ध कराने के लिए निरंतर आगे बढ़ रही है।
सम्मेलन में क्रेडाई के अध्यक्ष एस0के0 गर्ग द्वारा मुख्य मंत्री जी के समक्ष मानकों के बगैर बन रही कालोनी और बिल्डिंगों पर अंकुश, मास्टर प्लान का उच्च क्रियान्वयन, मैट्रो की शुरूआज, निर्माण अनुमति और नक्शा पास करने के नियमों का सरलीकरण सहित विभिन्न बिन्दुओं के माध्यम से विकास की सम्भावना को देखते हुए मांग की जिस पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में रियल एस्टेट के विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा समस्याओं का निराकरण कर जल्द ही समाधान कर लिया जायेगा। मुख्य मंत्री जी द्वारा रियल एस्टेट आर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों को एवार्ड प्रदान किया गया।
सम्मेलन में प्रदेश के स्टाम्प पंजीयन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, मंत्री सर्वश्री अभिषेक मिश्रा, राजेन्द्र चैधरी, शिवकुमार राठौर, सी0पी0 राय, विधायक छोटे लाल वर्मा, मेयर इन्द्रजीत सिंह आर्य, पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, प्रदेश के प्रमुख सचिव आवास सदाकान्त, क्रेडाई के आलोक सिंह, भगत सिंह बघेल, संजीव श्रीवास्तव, मनोज गौड़, संतोष कटारा, जे0एस0 फौजदार सहित क्रेडाई के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम से पूर्व खेरिया एयरपोर्ट पोर्ट पर मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर, डी0आई0जी0 लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी पंकज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर द्वारा मुख्य मंत्री जी की अगवानी की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 September 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुविज्ञान संस्थान, लखनऊ के कुलाध्यक्ष, श्री राम नाईक ने सस्थान के वरिष्ठ आचार्य प्रो0 यू0के0 मिश्रा, न्यूरोलाॅजी विभाग को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को कार्य भार ग्रहण करने की तिथि से तीन माह या नियमित निदेशक की नियुक्ति होने तक (जो भी पहले हो) निदेशक के पद के दायित्वों के निवर्हन हेतु नियुक्त किया है।
ज्ञातव्य है कि संजय गांधी स्नातकोत्तर के निदेशक, प्रो0 आर0के0 शर्मा का कार्यकाल दिनांक 28 सितम्बर, 2014 को समाप्त हो रहा है। नये निदेशक के चयन की प्रक्रिया जारी है।
इस आशय की जानकारी राज्यपाल की प्रमुख सचिव, सुश्री जूथिका पाटणकर ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com