दिनांक- 8 जनवरी दिन-गुरूवार को ग्रामीण विकास संघर्ष समिति दहतोरा आगरा के तत्वाधान में टोरंट के विरोध में दक्षिणांचल विद्युत निगम कार्यालय सिकन्दरा आगरा पर एकदिवसीय धरने को सफल बनाने के लिए ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने आसपास के गांवों पनवारी, मोहम्मदपुर, लखनपुर, मघटई, कलवारी आदि गांवों में जनसंपर्क किया ओर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में 9 जनवरी दिन- शुक्रवार को सुबह 11 बजे धरने स्थल पर पहुंचने की अपील की गई। जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से कल्याण सिंह अध्यापक, पीतम सिंह लोधी, चैधरी पप्पू, पप्पू प्रधान, डाॅ. सुनील राजपूत, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, दुष्यन्त राजपूत, दीपक लोधी, नरेश लोधी, जितेन्द्र सिंह चैधरी, कमली काका, संजय फौजदार, कैलाशी राम, विष्णु मुखिया, यशपाल लोधी, बंटी लोधी, डाॅ. ऊदल सिंह, महेश प्रधान, चै. जितेन्द्र सिंह चै. अजय सिंह, वेदपाल आदि ने हिस्सा लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com