औद्योगिक इकाईयों से संबंधित समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समय से निस्तारण सुनिश्चित करायें। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी एन0के0 पालीवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक में अधिकारियेां से कहा कि औद्योगिक इकाईयों से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करायें।एसोएिसशन के पदाधिकारियों ने टोरन्ट पावर द्वारा अनावश्यक रूप से लोड बढाये जाने के संबंध में अत्यधिक इस्टीमेट भेजने पर आपत्ति करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से टोरन्ट पावर पर नियन्त्रण की कार्यवाही किए जाने की मांग की, जिसके निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया।
औद्योगिक क्षेत्र फाउन्ड्री नगर की सड़कों के निर्माण, मरम्मत एवं संशोधित प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है जिसको अग्रिम कार्रवाई हेतु शासन को प्रेषित किया जायेगा। औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साइड सी के सर्विस रोड के निर्माण के टेन्डर हो जाने के उपरान्त भी इस्टीमेट अभी तक तैयार न हो पाने के लिए यूपीएसआईडीसी के अधि0अभियंता से नाराजगी की। बिजली घर से मदीना हेाटल तक की सड़क का निर्माण एवं नालियों के निर्माण के संबंध में नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जल्द ही इस कार्य में प्रगति लाई जायेगी। विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्रों में जहां भी अतिक्रमण हैं, इस सम्बंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण को हटवाने में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार से छीपीटोला चैराहे से अतिक्रमण हटाया गया है ठीक उसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों में भी प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए।
बैठक का संचालन करते हुए जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त बीरेन्द्र कुमार ने प्रगति आख्या से अवगत कराया। बैठक में उद्यमी बी0एस0 गोयल, भरत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, हरिओम अग्रवाल, अतुल बंसल, अमर मित्तल, अतुल गुप्ता, सुनील सिंघल सहित विभिन्न उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com