सहायक निदेशक मत्स्य सृष्टि यादव ने जनपद के समस्त मत्स्य व्यवसाय से जुडे़ लाभार्थियों को सूचित किया है कि राज्य पोषित योजना के अंतर्गत मोबाइल फिश पार्लर की स्थापना हेतु जनपद को दो इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। परियोजना की कुल लागत 5.50 लाख रू0 है जिसमें 30 प्रतिशत अनुदान एवं 70 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा स्वयं या बैंक से ऋण लेना होगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जो मत्स्य व्यवसाय से जुडे हों, शहरी शिक्षित बेरोजगार हों, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, अपना आवेदन पत्र सादा कागज पर पात्रता सम्बंधी साक्ष्यों एवं फोटो सहित 10 दिन के भीतर 392, पश्चिमपुरी स्थित सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय प्रस्तुत कर दें। योजना की विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com