Posted on 08 January 2011 by admin
डाक बंगला बना एआरटीओ का आफिस
मैं मन्त्री का खास रिश्तेदार हूं। एआरटीओ अधिकारी हूं। मैं दफ्तर क्यों जाऊं। मेरा दफ्तर, कार्यालय यही डाक बंगला है। मैं यही ड्यूटी देता हूं और सारे आफिशियल कार्य यहीं पर करता है। यह कहना है जनपद के आरटीओ आफिस के एआरटीओ (सहायक सड़क परिवहन संभाग) अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद का।
दरअसल में वाहनों का डीएल और खरीदे गये वाहनों के कागजात आदि बनवाने के मामले में गोरखधंधे और लूटपाट का केन्द्र बना आरटीओ आफिस जिले को भ्रष्टतम विभाग है। कुछ लोग इन्हीं कार्यो को लेकर बराबर आरटीओ आफिस का चक्कर लगाकर परेशान हो गये तो उन लोगों ने अधिकारी से मिलना चाहा तो वहां मौजूद एआरटीओ के दलाल ने तपाक से कहा कि साहब से मिलना है तो आइये हम मिलाते हैं। इतना कहकर जब दलाल कुछ लोगों को लिवाकर आफिस से बाहर जाने लगा तो पूछने पर उसने बताया कि साहब आफिस में कभी नहीं आते। वो अपनी ड्यूटी और सारा काम डाक बंगले में ही निबटाते हैं। दलाल द्वारा उन लोगों को साहब के पास लिवा जाने पर साहब, मुगाZ आते देख खुश हो गये और दलाल को अन्य मुर्गो की तलाश के लिए वापस आरटीओ आफिस भेज दिया तथा मिलने वालों से सौदेबाजी कर ले-देकर काम निबटा दिया। जब उनसे लोगों ने पूछा कि साहब आफिस सब जानते है और वहीं जाते हैं। मगर आप वहां मिलते ही नहीं तो जवाब देते हुए एआरटीओ ने मूछों पर ताव देते हुए कहा कि मैं मन्त्री का खास रिश्तेदार हूं और एआरटीओ हूं। इसलिए मैं आफिस कभी नहीं जाता। अपना सारा काम और आप जैसे लोगों की सेवा यहीं डाक बंगले से करता हूं। जो आदमी आपको मुझ तक लाया है, वह मेरा खास आदमी है। जो भी काम हो आप उसे लिवाकर आ जाइयेगा। मैं यही से फाइनल कर दूंगा। यहां काम-काज के दौरान लेन-देन में कोई दिक्कत या लफड़ा नहीं रहता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से दो बालिकाओं की मौत हो गई।
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार जलालपुर थाना अन्तर्गत सिरकोनी के ग्रामसभा नखनपुर, कबूलपुर में कड़ाके की ठण्ड व शीत लहर के चलते एक 15 वषीZय बालिका द्रौपदी मौर्या पुत्री पप्पू मौर्या की कल शाम 4 बजे मौत हो गई। मृतका बालिका हाईस्कूल की छात्रा बताई गई है। सिकरारा संवाददाता के अनुसार शीत लहर के प्रकोप से सुरतासापुर गांव निवासी एक 8 वषीZय बालिका की कल मौत हो गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 January 2011 by admin
मुंगराबादशाहपुर - स्थानीय क्षेत्र थानान्तर्गत मोहल्ला सिपाह में गुरूवार की सुबह सात बजें अचानक दीवाल गिरने से अलाव सेक रहें 13 वशीZय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस सम्बंध में प्राप्त विवरण के अनुसार मोहल्ला सराय मछलीगली निवासी मो0 असलम (बुद्धू) का तेरह वषीZय पुत्र मो0 सद्दाम हुसैन गुरूवार की सुबह सात बजें मोहल्ला सिपाह में दीवाल के बगल बैठकर अलाव से हाथ सेक रहा था इतने में अचानक जर्जर दीवाल उसके उपर गिर गई वह उसमें दब गया। मोहल्ले वालो ने किसी तरह उसको बाहर निकाला तब तक वह मर चुका था। घटना की खबर सुनते ही मृतक सददाम के पिता और माता रोती बिलखती सिपाह पहुंची। बच्चे को मरा हुआ देखकर मॉ बाप बेहोश हो गये। सद्दाम 6 भाई और तीन बहने है। शव का पंचनामा कराकर दफना दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 January 2011 by admin
मुंगराबादशाहपुर - स्थानीय क्षेत्र थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित बादशाहपुर नगर के मुख्य बाजार स्थित मुहल्ला नईगंज में चोरों ने बुधवार की रात्रि में तीन दुकानों का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी कर ले गये। चोरों केवल सर्राफा व्यवसाइयों को निशाना बनाया। चोरों ने एक दुकान में शटर तोड़ने का प्रयास किया मगर असफल रहें।
मुंगराबादशाहपुर नगर के नईगंज में स्थित सर्राफा व्यवसायी मनोज कुमार गुप्त, संजय सोनी एवं कैलाश सोनी की सर्राफा की दुकान के शटर की ताला तोड़कर उसमें रखें तिजोरी व आलमारी चोर उठाकर खेत में ले गयें उसमें रखा कैलाश सोनी का लगभग एक किलो चॉदी व एक तोला सोना निकालकर तिजोरी आलमारी वही छोड़ दिये। इसी तरह मनोज कुमार गुप्त की दुकान का शटर का ताला तोड़कर उसमें लाखों रूपये के जेवरात चोर उठा ले गयें। इसी तरह अनिल कुमार गुप्त की दुकान का शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया मगर असफल रहें। घटना की लिखित तहरीर सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रामधनी स्वर्णकार ने थाने में दिया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्जकर चोरों की तलाश कर रही है। जबकि व्यापार मंंण्डल के कोशाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्त ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना का पर्दाफास करने की मॉग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 31 December 2010 by admin
कम्पनी के निदेशक ने पंजीकृत कराया मुकदमा
मुंगराबादशाहपुर - कामालिका इन्फ्रा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मृत्युंजय चौधरी ने क्षेत्र पंचायत मुंगराबादशाहपुर के नव निर्वाचित प्रमुख हेमलता िंसह समाज सेवी के पुत्र आलोक सिंह व अन्य पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोप है कि आलोक िंसह ने धोखाधड़ी कर कम्पनी के खाते से 9501500 रूपया मिभिन्न लोगों के माध्यम से निकालकर ब्लाकप प्रमुख चुनाव में खर्च किया।
हजरतगंज स्थित गाजीपुर थाने में अपराध संख्या 1206/10 में पंजीकृत अभियोग में कम्पनी के निदेशक ने आरोप लगाया है कि आलोक सिंह पुत्र स्व गुलाब सिंह व अन्य लोगों ने सुनियोजित तरीके से फर्म के साथ धोखा धड़ी की है। मृत्युंजय चौधरी के मुताबिक गोमती नगर विशाल खण्ड 3/53 निवासी आलोक सिंह उनकी कम्पनी के पार्टनर थे। कम्पनी के इिन्दरा नगर स्थित देना बैक के खाते से संचालन की अथारटी उनको दी गई थी। इस समय कम्पनी का काम अकबरपुर में चल रहा है। मृत्युंजय ने आरोप लगाया है कि आलोक सिह के भाई अमित िंसह ने 8 दिसम्बर को एक फर्जी इस्टेटमेंट देकर खाते के विभिन्न मदों से 1 करोड़ 74 लाख का खर्च दिखाया। इसके बाद आलोक िंसह ने हस्ताक्षर से 8 दिसम्बर को 51 लाख इसी दिन आलोक के चचेरे भाई विशाल िंसह ने 30 लाख रूपये, 9 दिसम्बर को आलोक ने विशाल के एकाउन्ट में 5 लाख 15 हजार ट्रांसफर किये। 16 दिसम्बर को आलोक िंसह के खाते से धर्मेन्द्र ने 9 लाख रूपये देना बैंक से निकाले। 16 दिसम्बर को कम्पनी के निदेशक ने बैक प्रबन्धक को सूचना देकर साइनिंग अथारिटी बदल दिया। इसके बाद फिर 18 दिसम्बर को आलोंक सिंह के हस्ताक्षर से 15 हजार रूपये निकाल लिये। मृत्युंजय का आरोप है कि रजिस्ट्रार के यहां फर्जी कागजात के आधार पर डायरेक्टर से उसका नाम हटा कर अपने परिजनों को डायरेक्टर नियुक्त कर लिया। इस घटना की जानकारी से क्षेत्र के लोग अस्तब्ध है कि ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में इसी धन का खूब उपयोग किया गया। इस सम्बंघ में जानकारी के लिए आलोक सिंह से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्भव नही हो सका।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 31 December 2010 by admin
सिकरारा,प्रदेश सरकार ने जहां एक तरफ गरीब तबके के लोगों के लिए तमाम राहत योजनाएं संचालित की है, वहीं विभागीय अनियमितता व भ्रष्टाचार के चलते पात्रों को अधिकांश लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञातव्य है कि सावित्री बाई फूले योजना के अन्तर्गत हाईस्कूल पास छात्राओं को अध्ययन हेतु आर्थिक सहायता के तौर पर एक साइकिल व 15 हजार रूपये नकद देने का प्राविधान है। स्थानीय क्षेत्र के गुलजारगंज एवं प्रतापगंज की तमाम गरीब छात्राओं के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया, जब फार्म जमा करने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका। प्रतापगंज निवासी बनारसी सेठ की दो पुत्री क्रमश: पूजा व ज्योति सोनी हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के बाद सावित्री बाई फूले योजना के अन्तर्गत फार्म जनता इण्टर कालेज दुदौली, गुलजारगंज विद्यालय के बाबू द्वारा भरवाया गया, लेकिन पात्र होते हुए भी योजना का लाभ इन छात्राओं को नहीं मिला। परिजन का कहना है कि विद्यालय का काफी चक्कर लगवाने के बाद बाबू ने कहा कि अब आपकी लड़कियों को यह लाभ नहीं मिल सकता। इस सम्बन्ध में परिजन जिला विद्यालय निरीक्षक व जिलाधिकारी कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र दिये हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह क्षेत्र की तमाम गरीब छात्राएं इस योजना से अभी तक लाभािन्वत नहीं हो सकी हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2010 by admin
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 जिला इकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला मन्त्री सीबी सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि प्रान्तीय कार्यकारिणी की बीते 26 दिसम्बर को लखनऊ में हुई बैठक में राज्य कर्मचारियों की लिम्बत मांगों पर प्रदेश के मुख्य सचिव स्तर पर कई बार वार्ता एवं उसमें बनी सहमति के बाद भी अभी तक सम्यक शासनादेश निर्गत न करने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।
बैठक में कर्मचारी समस्या यथा लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति सम्बन्धी निर्गत शासनादेश के कमियों को दूर करते हुए कनिष्ठ सहायक को न्यूनतम 2800 रूपये का ग्रेड पे दिये जाने के साथ ही संवर्ग के अन्य पदों को यथास्थिति ग्रेड पे देने के साथ ही पूर्व व्यवस्था के अनुसार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का पदनाम यथावत बनाये रखने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में वरिष्ठ कर्मचारियों को भी 01 जनवरी 2006 से वेतन निर्धारण में लाभ दिये जाने, सभी राज्य कर्मचारियों को 08 वर्ष, 16 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा पर एसीपी के अन्तर्गत संवर्ग को अगला पे ग्रेड के स्थान पर प्रोन्नत वेतनमान का पे ग्रेड देने, परिवहन, शिशु एवं शिक्षा भत्ता सहित सभी भत्तों को केन्द्रीय कर्मचारियों के बराबर दिये जाने, अवकाश नकदीकरण एवं दो पहिया वाहनों पर बिक्री कर की छूट दिये जाने, छूटे हुए मत्स्य विकास अभिकरण एवं निगमों में छठे वेतन का लाभ दिये जाने, दैनिक संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्त पर उनकी पूर्व सेवा को जोड़ने, राज्य कर्मचारियों की अधिवर्षता आयु 62 वर्ष करने आदि मांगों पर शासन को तत्काल नोटिस देने का निर्णय लिया गया।
शासन स्तर से 16 जनवरी तक समस्याओं का समाधान न होने पर चरणबद्ध आन्दोलन की नोटिस सरकार को दी गई है। जिसमें 17 से 31 जनवरी तक जन जागरण द्वारा तथा 10 फरवरी को जनपद स्तर पर विशाल धरना एवं 24 फरवरी को लखनऊ में विशाल धरना एवं उसी में अगले कार्यक्रम की घोषणा करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने जनपद के सभी संगठनों से अपील किया कि अपने हक की लड़ाई के लिए संगठन के घोषित कार्यक्रम में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। यह जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी केके त्रिपाठी ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2010 by admin
नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान-रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पड़ाव, चौराहा आदि जगहों पर बढ़ती गलन को देखते हुए आज तक प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। देश के अन्य भागों के साथ ही जनपद भी ठण्ड की चपेट में है और लोगों का ठण्ड से बचने के लिए इस महंगाई में किसी तरह कुछ लकड़ियों, उपली की व्यवस्था कर शाम को ही अलाव जलाकर बैठ जाते हैं। कहीं टायर तो कहीं मोबिल आदि भी जलाकर लोग ठण्डक से निजात पाने का प्रयास करते हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पड़ाव, चौराहों आदि सार्वजनिक स्थलों पर सफर करके आये यात्री ठण्ड से प्रभावित होते और कड़कड़ाते रहते हैं। असहनीय होने पर चाय आदि पीकर अपने गन्तव्य तक हिलते-कांपते जाते हैं। इस कदर की ठण्ड से ग्रस्त लोगों के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक ना ही कोई कदम उठाया गया और ना ही आज तक अलाव की व्यवस्था ही की गई। प्रशासन के इस उदासीनता से आम जनमानस में क्षोभ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2010 by admin
भोजपुरी फिल्म जगत के इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अन्य प्रदेश की सरकार ने भोजपुरी के किसी अभिनेता को सम्राट सम्मान से नवाजा़ है, छत्तीसगढ़ की राजधानीय रायपुर गवाह बनी इस अनूठे समारोह की जहां मुख्यमन्त्री डॉक्टर रमण िंसह ने भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन का सम्मान भोजपुरी बोल कर किया। रायपुर के होटल गोल्डेन टूलिप में आयोजित इस भव्य समारोह में रवि किशन को छत्तीसगढ़ फिल्म में काम करने के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमन्त्री के हाथों सम्मानित किया गया। सोमवार की शाम छत्तीसगढ़ सरकार के कई मन्त्री और रायपुर की महापौर किरणमयी नायक की मौजूदगी में रवि किशन को यह सम्मान दिया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें सम्मान चिन्ह के अलावा एक लाख की राशि भी प्रदान की गई, इस मौके पर डॉ0 रमण िंसह ने रवि किशन की तारीफ करते हुए उन्हें कला का जादूगर बताया और कहा कि किशन ने ही भोजपुरी फिल्मों को बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा से निकाल पूरी दुनिया तक पहुंचाया और अब छत्तीसगढ़ फिल्म जगत को भी भोजपुरी की तरह देश और दुनिया में सम्मान दिलाएंगें, उन्होने कहा कि रवि किशन के आने से छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग की दिशा और दशा दोनों ही बदल जाएगी, अपने सम्मान से भाव विह्वल रवि किशन ने अपने भाषण में भोजपुरी माटी को सलाम करते हुए कहा कि इसी माटी ने उसे इस लयक बनाया कि आज दूसरे प्रदेश के लोग भी भोजपुरी को सम्मान की नज़र से देख रहे है, उन्होने मुख्यमन्त्री से मांग की अगर छत्तीसगढ़ फिल्मों को भी मराठी और गुजराती फिल्मों की तरह सबसीडी मिले और सरकारी संगरक्षण मिले तो नि:सन्देह यहंा भी स्तरीय फिल्में बनेंगी, मुख्मन्त्री ने रवि किशन की इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा।
रवि किशन के मीडिया प्रभारी शशांक किशन ने बताया कि रवि इन दिनों देश की लगभग सभी भाषा की फिल्मों में काम कर रहे है छत्तीसगढ़ और भोजपुरी में एक साथ बन रही फिल्म धुरंधर में वो मुख्य भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशनों पर चल रही है। सम्मान समारोह मेंं अभिनेता संगीता तिवारी, ब्रिजेश त्रिपाठी सहित पूरी यूनिट को सम्मानित किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2010 by admin
विकास खण्ड धर्मापुर मंगलवार को “मनरेगा`´ के पदाधिकारियों ने ग्राम सभा सरसौड़ा का निगरानी तथा गामीणों का दर्द जानने के लिए अचानक पहंुचे तो ग्रामीणों मे खुर्षोर्षोशी की लहर दौड़ गई। मौके पर ग्रामीण जनता ने बताया कि जाबकार्ड, खड़न्जा, नाली, आवास, वृद्धापेन्र्षोर्षोशन, विधवा पेन्र्षोर्षोशन, रार्षोर्षोशनकार्ड वितरण आदि में भारी गड़बड़ी हुयी है। पूर्व प्रधान अपने ही परिवार को जॉबकार्ड, रार्षोर्षोशन कार्ड एवं पेन्र्षोर्षोशन सुविधा मुहैया कराया है। मजदूरों की मजदूरी कराके उनकी मजदूरी भी नहीं दिया। मनिहे गांव के दीपू सिंह से बात-चीत के दौरान पता चला कि जनता को जागरूक करके उनका हक दिलाने हेतु सब ग्रामवासियों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्षोर्षोर्शन एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया तथा आर्षोर्षोश्वासन मिला है कि 15 दिन में कार्यवाही पूरी कर ली जायेगी। गांव के लोगों से जानकारी मिली कि उनको कुछ दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही है कि कुम अगर दोबारा प्रधान के खिलाफ गये तो जान से माद देंगें। “मनरेगा श्रमिक संघ´´ के प्रदेर्षोर्षोश अध्यक्ष एवं प्रदेर्षोर्षोश सचिव ने सरसौड़ा की जनता को बताया कि अगर प्रर्षोर्षोशासन कोई कार्यवाही नही करेगी तो अगला प्रदर्षोर्षोर्शन उग्र तथा विर्षोर्षोशाल होगा .
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com