सिकरारा,प्रदेश सरकार ने जहां एक तरफ गरीब तबके के लोगों के लिए तमाम राहत योजनाएं संचालित की है, वहीं विभागीय अनियमितता व भ्रष्टाचार के चलते पात्रों को अधिकांश लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञातव्य है कि सावित्री बाई फूले योजना के अन्तर्गत हाईस्कूल पास छात्राओं को अध्ययन हेतु आर्थिक सहायता के तौर पर एक साइकिल व 15 हजार रूपये नकद देने का प्राविधान है। स्थानीय क्षेत्र के गुलजारगंज एवं प्रतापगंज की तमाम गरीब छात्राओं के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया, जब फार्म जमा करने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका। प्रतापगंज निवासी बनारसी सेठ की दो पुत्री क्रमश: पूजा व ज्योति सोनी हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के बाद सावित्री बाई फूले योजना के अन्तर्गत फार्म जनता इण्टर कालेज दुदौली, गुलजारगंज विद्यालय के बाबू द्वारा भरवाया गया, लेकिन पात्र होते हुए भी योजना का लाभ इन छात्राओं को नहीं मिला। परिजन का कहना है कि विद्यालय का काफी चक्कर लगवाने के बाद बाबू ने कहा कि अब आपकी लड़कियों को यह लाभ नहीं मिल सकता। इस सम्बन्ध में परिजन जिला विद्यालय निरीक्षक व जिलाधिकारी कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र दिये हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह क्षेत्र की तमाम गरीब छात्राएं इस योजना से अभी तक लाभािन्वत नहीं हो सकी हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com