Archive | जौनपुर

शिकायती पत्रों को गम्भीरता से ले अफसर-मण्डलायुक्त

Posted on 15 February 2011 by admin

शासन की मंशा के अनुसार अधिकारीगण तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती पत्रों को गम्भीरता से ले तथा उसका निस्तारण निर्धारित अवधि में अवश्य करें। उक्त बाते मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी अजय कुमार उपाध्याय ने उपस्थित अधिकारियों से मड़ियाहूं तहसील में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए कही।

उक्त अवसर पर 205 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 14 निस्तारण कराते हुए अवशेष प्रार्थना पत्रों को समय- सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया। उन्होनें 96 अम्बेडकर गांवों के सभी कायोंZ की गहन समीक्षा किया तथा सभी नोडल अधिकारी,विभागीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी ,अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगरपंचायत को निर्देशित किया कि सभी कार्य मानक के अनुसार हरहालत में दो दिन के भीतर पूर्ण कर लिये जाय। किसी प्रकार की जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी के साथ ही नोडल अधिकारी भी जिम्मेदार होगे।  मुख्यमन्त्री  के निरीक्षण के अनुभव के आधार पर अधिकारियों को कार्य करने के बारे में विशेष रूप से ब्यावहारिक जानकारी दी। इसके उपरान्त आयुक्त   मण्डलीय अधिकारियों के साथ गाजीपुर जनपद के लिए प्रस्थान किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरव दयाल ने अधिकारियों को शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक एस.के.भगत, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार, डी.डी.सी. ए.एन. सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डी.के.पटेरिया, जिला वन अधिकारी चैतन्य नारायण, उप जिलाधिकारी ओ.पी.त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक जावेद अख्तर जैदी, उप निदेशक समाज कल्याण सुनील कुमार विशेन, सहित मण्डलीय अधिकारी तथा जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस की नििश्क्रयता से तैयार हुई अपराधियों की फौज

Posted on 15 February 2011 by admin

मुंगराबादशाहपुर मेे आधा दर्जन अन्तरप्रान्तीय अपराधी सक्रिय

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में पुलिस की नििश्क्रयता से अपराधियो की एक बड़ी फौज तैयार हो गई हैं। यहॉ से निकले अपराधी जौनपुर पुलिस को ही नही बल्कि महाराश्ट्र, गुजरात पुलिस को भी चुनौती दे रहे है। महराजगंज थानाक्षेत्र में अध्यापक के अपरहण में शामिल  अपराधियों के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र का निवासी होने से सक्रिय अपराधियों की सक्रियता का अनुमान लगाया जा सकता है।

मुंगराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के इटहरा निवासी राजू मौर्या और सरायडिगूर निवासी दीपक पटेल अध्यापक के अपरहण में सक्रिय रहें। यदि सरायडिगूर और इटहरा के ग्रामीणों की बात सही माने तो अपराधी मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र बराबर सक्रिय रहे। अपहरण में प्रयुक्त जायिलोकार सरायडिगूर गॉव में अक्सर आया करती थी। और इटहरा में भी देखी गई है। राजू मौर्या का वैसे तो मुंगराबादशाहपुर के पुलिस रिकार्ड कोई अपराध पंजीक‘त नही है फिर भी वह अपराधी किस्म का हैंं। तीन वशZ पूर्व उसने क्षेत्र एक अध्यापक को भी मारा पीटा था। विश्वस्त सूत्र बताते कि वह मादक पदार्थो की तस्करी में सक्रिय था और उसकी पहुंच ऊची बताई जाती है। सरायडिगूर निवासी दीपक पटेल का महाराश्ट्र,गुजरात, मध्यप्रदेश में बराबर आना जाना था। इसके पिता लालजी पटेल भी अपराधिक गतिविधियों में दो दशक पूर्व लिप्त रहें। मुंगराबादशाहपुर थाने से उसका चालान भी हो चुका है। महाराजगंज के अध्यापक अपहरण काण्ड में मुंगराबादशाहपुर के अभी कितने लोग सामने आयेगें यह कहना कठिन है। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में अपराधियों के कई संगठित  गिरोह संक्रिय बताये जाते है। अन्तरप्रान्तीय ट्रक लुटेरा ब‘जेश यादव मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गौरयाडीह ग्राम का निवासी है। उस पर कई ट्रक लूट और हत्या के मामले पंजीक‘त है। नागपुर के बारी थाने के पुलिस ट्रक लूट के प्रकरण में रविवार को नागपुर से मुंगराबादशाहपुर लायी थी और उसके घर से इण्डिका कार नागपुर ले गई। इसी तरह मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र मेें कई अन्तरप्रान्तीय वाहन लुटेरों का गिरोह सक्रिय है। जो बाहर से गाड़ियो को चुराकर क्षेत्र में बेचते है। थाने में पंजीक‘त अनेक अपराधी सफेद पोस बनकर टहल रहें है। मुंगराबादशाहपुर कभी भी न तो पंजीक‘त अपराधियो की जॉच करती और न ही उनके संरक्षण में अपराध कर रहें  नये अपराधियो की तलाश करती है। मुंगराबादशाहपुर थानाक्षेत्र में विगत दो वशZ कोई भी पंजीक‘त अपराधी या नये अपराधी गिरफ्तार नही किये जा सके है। पुलिस की नििश्क्रयता से दर्जनों पंजीक‘त और नये अपराधी मुंगराबादशाहपुर में संरक्षण लेकर अपराध करने में सक्रिय है। पुलिस का मुखबिर तन्त्र पूरी तरह से नििश्क्रय हो गया है। यदि क्षेत्र में इसी तरह पुलिस नििश्क्रय रही तो ये अपराधी किसी भी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मांगों को लेकर राज्य कर्मियों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

Posted on 10 February 2011 by admin

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्देश पर जनपद के राज्य कर्मियों ने जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूवार को विशाल धरना का आयोजन किया।

धरना सभा को सम्बोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव नेे राज्य सरकार पर कर्मचारी हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक बार संगठनात्मक कार्यवाही के उपरान्त प्रान्तीय नेतृत्व और प्रदेश शासन के मध्य हुए लिखित समझौतों के बाद भी सरकार संवेदन शून्य बनी हुई है। सरकार द्वारा जान बूझकर कर्मचारियों के पावनों में विसंगतियां उत्पन्न कर प्रताड़ित करने की कार्रवाई की जाती है। दिनों-दिन सरकार की उपेक्षा में वृद्धि होती जा रही है। जिलामन्त्री सीबी सिंह ने समस्याओं/मांगों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्रीय पद से पद की समानता के आधार पर लिपिक सहित अन्य सभी संवगोंZ की विसंगतियां जो राज्य सरकार द्वारा उत्पन्न की गई है, को तत्काल दूर किया जाये। बाद में पुनरीक्षित वेतनमानों को 01 जनवरी 2006 से लागू किया जाये। इसके अतिरिक्त मत्स्य विकास निगम के साथ ही अन्य निगमों, अभिकरणों में केन्द्रीय छठवें वेतनमान लागू करने, परिवहन विभाग की विसंगतियों को दूर करने, राजकीय रोडवेज काल के नियुक्त कर्मियों तथा अगस्त 1982 के बाद नियुक्त सभी कर्मियों को पेंशन देने, मकान किराया भत्ता, नगर प्रतिकर भत्ता, शिशु शिक्षा भत्ता आदि की विसंगतियों को दूर करने, नियम 56 के आधार पर अधिवर्षता आयु 62 वर्ष किये जाने, जीपीएफ का रख-रखाव महालेखाकार से वापस लेने आदि 17 सूत्रीय मांगे सरकार के पास उचित शासनादेश जारी करने हेतु लिम्बत है।

धरना सभा में कर्मचारी प्रतिनिधियों ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री ने जिन विकास कायोंZ का दावा करते नहीं थकती हैं, उन विकास कायोंZ की रीढ़ कर्मचारी समाज है। सरकार की समझ में यह क्यों नहीं आता कि इन कर्मचारियों की प्रताड़ना सरकार की चूलें हिला देने के लिए बहुत पर्याप्त है। धरना सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरपी पाण्डेय, संरक्षक डीआर सिंह, जेडी सिंह, हीरालाल आजाद, राजबली यादव, आरपी सिंह, शिव कुमार यादव, देवी प्रसाद मिश्र, कमलाकर पाण्डेय, कामरेड मो0 हनीफ, बसन्तू, बीबी सिंह, केके त्रिपाठी, महालक्ष्मी, श्रीदेवी, आशा मौर्या, रोशन श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, विकास भवन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह बब्बू, मिनिस्ट्रीयल संघ के अध्यक्ष पारसनाथ यादव, राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष राजबली यादव, संजीव रतन, सभाजीत यादव, आरआर तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार से मांग किया कि यदि मांगों के सन्दर्भ में विधि सम्मत त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो 24 फरवरी को लखनऊ में प्रदेशव्यापी धरना आयोजित कर अगली रणनीति पर निर्णय लेकर संघर्ष किया जायेगा। परिषद द्वारा मुख्यमन्त्री को सम्बोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट बालमयंक मिश्र को सौंपा गया। अन्त में जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 24 फरवरी को प्रान्तीय धरने की भागीदारी हेतु लखनऊ चलने का आवाह्न करते हुए धरना समाप्ति की घोषणा किया। संचालन जिला मन्त्री सीबी सिंह ने किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी केके त्रिपाठी ने दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा समिति के निष्क्रिय प्रभारी पद से हटाये गये

Posted on 10 February 2011 by admin

मनरेगा निगरानी समिति के चेयरमैन डा0 राकेश मिश्र मंगला ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मनरेगा निगरानी समिति के कुछ ब्लाक प्रभारी कार्यो के प्रति निष्क्रिय हैं। जिन्हें पदच्युत करने हेतु प्रदेश चेयरमैन संजय दीक्षित से अनुमति लेकर नये ब्लाक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें रामपुर ब्लाक से राजेश कुमार पाण्डेय, मछलीशहर से महेन्द्र कुमार सिंह, सिकरारा से अरूण कुमार सिंह, सुइथाकला से राम आशीष यादव तथा महराजगंज से सन्तोष कुमार मिश्र की नियुक्ति की है।  साथ-साथ फरवरी माह के अन्त तक ब्लाक कमेटी, न्याय पंचायत प्रभारी और ग्राम पंचायत प्रभारी के साथ उनकी कमेटी बनाकर देने हेतु आदेशित किया है, जिससे समस्त जनकल्यणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हों : विनोद

Posted on 07 February 2011 by admin

शुभारम्भ प्रभावती पाल एवं मुख्य आतिथ्य जेपी सीमेन्ट ने किया

जौनपुर महोत्सव-2011 के दूसरे दिन प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा आयोजित महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ एमएलसी प्रभावती पाल ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जेपी सीमेन्ट के डिप्टी रिजनल मैनेजर केएन झा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ राधा के श्याम याद आ गया, तान्या साहू, दीपिका, काजल, अंशिका, भूमि मिश्रा, शिवानी साहू द्वारा मनमोहक नृत्य द्वारा किया गया। इसके बाद पर्यावरण जागरूकता पर मुकेश, आदित्य, अवनीश, आनन्द, मोहित, जित्तू द्वारा जागो तब तो जागो पेड़ को बचाओ, प्लास्टिक के पत्नी को रोकने हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एडवोकेट ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए और उसके प्रति कार्य करने हेतु लोगों से अपील किया। महोत्सव में लगे स्टॉलों पर महिलाओं, बच्चों व पुरूषों की अच्छी भीड़ दिखाई पड़ी। मुकेश व विकास ने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों मन्त्रमुग्ध कर दिया। अवधेश, तेज प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, इन्दर, लालजी मौर्या, संजय सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। संचालन मनीष ने किया। महन्थ अवधेश ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों तथा बाबा रामदेव के शिष्य द्वारा योग शिक्षा के बारे में बताया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धरना पांच दिन के लिए स्थगित

Posted on 01 February 2011 by admin

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं श्रमिक समाज कल्याण संघ द्वारा संयुक्त रूप से कर्मचारी समस्याओं एवं ई0टिकटिंग मशीन के माध्यम से हुये घोटाले की न्यायिक जांच एवं फर्जी ढं से फंसाये गये दीपनारायण यादव, वरिष्ठ लिपिक (सेवानिवृत्त) आर.के. यादव, कनिष्ठ लिपिक, कैलाश यादव, तुलसी राम मिश्र परिचालक, देवकान्त मिश्रा चालक के निलम्बन जैसी घृणित कार्यवाही कर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, जौनपुर द्वारा ईमानदार और निष्ठावान कर्मचारियों के मनोबल को दबोते हुये एवं आतंक फैलाने, बाहरी अराजकतत्वों को बुलाकर एवं स्वयं एक-एक कर्मचारी को बुलाकर धमकी देने की कार्यवाही की निन्दा की गई।

श्रमिक समाज कल्याण संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार चौबे द्वारा यह खेद व्यक्त किया गया कि सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक, वाराणसी द्वारा जो संगठनों में तोड़फोड़ की कार्यवाही में जितनी रूचि ली जा रही है, यदि यही सक्रियता समस्याओं के समाधान करने में ली गई  होती तो धरने की नौबत ही न आती, धरना देना कर्मचारियों का न तो पेशा है और न तो शौक है, न तो निगम  को किसी प्रकार की क्षति पहुचाने की मंशा, जिसका परिणाम रहा, जिस दिन से धने की कार्यवाही चल रही है। डिपो की आय कि0मी0 एवं लोडफैक्टर बढ़ा हुआ है।

सभा में ही श्रमिक समाज कल्याण संघ के शाखामन्त्री उमेश कुमार दूबे द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया कि माघ मेले की व्यस्तता को देखते हुये यदि 5 दिन धरना कार्यक्रम बन्द रखने एवं अधिकारियों को समस्याओं के शमन का एक मौका देते हुये दिनांक 07.02.2011 को श्रमिक समाज कल्याण संघ के बैनर तले पूर्व की नोटिस के क्रम में धरना चलाया जाये। इस प्रस्ताव को भी लोगों ने पास किया। आज की सभा में यह भी पास किया गया कि पूरा कर्मचारी समाज पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें, जिससे परिवहन निगम बेहतर स्थिति में रहे। शाखाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह द्वारा कर्मचारी साथियों की एक जुटता के लिये धन्यवाद दिया गया और समस्याओं के शमन रोडवेज परिषद के बैनर तले शमन न करा पाने का दु:ख भी व्यक्त किया गया। अजीत कुमार चौबे अध्यक्ष को आश्वस्त किया गया कि जो यह धरना कार्यक्रम आपके सहयोग से चलाया जा रहा था। पुन: दिनांक 07.02.2011 से चलाने की जो घोषण आप द्वारा की गई है, उसमें मेरा व्यक्तिगत रूप से सहयोग जारी रहेगा।
यह प्रेस विज्ञप्ति शाखामुत्री उमेश कुमार दूबे द्वारा दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तहसील दिवस : 155 प्रार्थना पत्रों में 10 का निस्तारण

Posted on 01 February 2011 by admin

विकलांग की ड्यूटी 20 किमी दूर लगाने पर डीएम ने बीएसए को लगाई फटकार

जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस तहसील सदर में सम्पन्न हुआ। पिछले तहसील दिवस के लंबित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अगर एक सप्ताह में ऐसे मामलों का निस्तारण सम्बंधित अधिकारी द्वारा नहीं किया जाता है तो उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि शासन का निर्देश है कि तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रत्येक दशा में 14 दिन में सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कुल विभिन्न मामलों में 155 दरख्वास्त पड़ी। जिसमें 10 प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को समय सीमा के अन्दर निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तगत करा दिया गया।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सम्बंधित व्यक्ति को हर हालत में मिलना चाहिए। निर्धारित समय के अन्दर सम्बंधित के नाम वसीयत दर्ज हो जाना चाहिए। सरकारी भूमि पर किसी भी हालत में अवैध कब्जा नही होना चाहिए।
अधिकारियों के समक्ष पड़े प्रार्थना पत्रों में एक विकलांग अध्यापक का भी प्रार्थना पत्र था। अपनी फरियाद सुनाते हुए जब जिलाधिकारी से उसने बेसिक के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि मैं विकलांग हूं। बीएसए द्वारा मेरी ड्यूटी घर से 20 किलोमीटर दूर लगा दी गई है। मैं इतनी दूर जाने में असमर्थ हूं। उसकी फरियाद सुनने के बाद जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी को फटकार लगाते हुए सही ढंग से कार्य करने की नसीहत दी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एसके भगत, डीडीसी एएन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बाल मयंक मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर गुलाबचन्द राम, सीओ सदर प्रकाश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एके सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डीएन सिंह, कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, प्रोबेशन अधिकारी सरोज श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत शुभचन्द झा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका वंशराज सिंह, सहायक श्रमायुक्त गणेश बरनवाल, तहसीलदार रमेश चन्द यादव सहित जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चर्चा है कि जिले में तीन वर्ष से अधिक समय बिताने वाले इस शिक्षाधिकारी के पास जब कोई भी कोई व्यक्ति कार्यवश जाता है तो वह अपने से सम्बद्ध एक बाबू से मिलने को कहकर भेज देता है। उक्त बाबू द्वारा सुविधा शुल्क रकम तय होने के बाद ही कार्य को निपटाया जाता है। शायद बीएसए के इस कार्य प्रणाली की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं है, लेकिन आम लोगों विशेषकर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों में बीएसए के भ्रष्टतम आचरण की ऐसी चर्चा है। लोगों का कहना है कि प्राथमिक और जूनियर स्कूलों के अध्यापकों को उठाकर 20 से 40 किमी दूर इसलिए भेज दिया जाता है कि दिक्कत आने पर वे उसके पास आयेंगे। तब सुविधा के तौर पर मोटी रकम लेकर नजदीकी विद्यालयों पर नियुक्त कर दिया जायेगा।

केराकत संवाददाता के अनुसार उप जिलाधिकारी मधु शालिनी की अध्यक्षता एवं जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप सिंह की उपस्थिति में तहसील दिवस के अवसर पर कुल 82 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें से 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया तथा शेष को सम्बन्धित विभागों को निस्तारण हेतु भेज दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्रमिकों हेतु योजनाएं संचालित

Posted on 01 February 2011 by admin

सहायक श्रमायुक्त गणेश बरनवाल ने बताया कि जिले की भौगोलिक सीमा के अन्तर्गत किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य जैसे भवन, सड़क, नाली, खड़ण्जा, विद्युत, वितरण/पारेषण कार्य, सिंचाई, परियोजना आदि कार्याें में कार्यरत समस्त श्रमिकों को लाभािन्वत किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सिन्नर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा तीन योजनाएं संचालित की जा रही है। दुघZटना सहायता योजना, मातृत्व हित लाभ योजना और शिशु हित लाभ योजनाओं के संचालन हेतु श्रम विभाग उ0प्र0 नोडल विभाग है। योजनाओं से आच्छादित/लाभािन्वत होने के लिए भवन एवं अन्य सिन्नर्माण कायोंZ में लगे श्रमिकों का श्रम विभाग में लाभार्थी के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है। योजनाओं के लाभार्थियों के रूप में पंजीकरण हेतु आयु 18-60 वर्ष होनी चाहिए। पंजीकरण फार्म श्रम कार्यालय, गोशाला भवन ढ़ालगर टोला में नि:शुल्क उपलब्ध है। पंजीकरण फार्म के साथ श्रमिक का तीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र का अभिलेख तथा 50 रूपये पंजीकरण शुल्क संलग्न किया जाना है। योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आवेदन करने के बाद जिलाधिकारी से स्वीकृत कराने के उपरान्त चेक के माध्यम से लाभािन्वत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि श्रमिक दुघZटना सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थी श्रमिक (कार्यदायी संस्थाओं, संविदाकार/निजी क्षेत्र में) की मृत्यु अथवा स्थाई पूर्ण/स्थाई आंशिक अपंगता/विकलांगता के फलस्वरूप श्रमिक के आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में 40 हजार रूपये (मृत्यु पर) तथा विकलांगता/अपंगता पर 20 हजार रूपये बोर्ड द्वारा दिया जायेगा। मातृत्व हित लाभ योजना के अन्तर्गत पंजीकृत महिला निर्माण कर्मकार को अधिकतम दो बच्चों की सीमा तक 3 हजार रूपये की धनराशि का एकमुश्त समाधान प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार शिशु हित लाभ योजना में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के नवजात शिशुओं को उनके जन्म से दो वर्ष की आयु पूर्ण होने तक पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराये जाने हेतु पुत्र होने की स्थिति में 3 हजार रूपये तथा पुत्री होने की स्थिति में 4 हजार रूपये की वाषिZक दर से भुगतान किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी उपेक्षा कर्मचारियों में आक्रोश

Posted on 01 February 2011 by admin

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया गेट मीटिंग

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को आईटीआई सिद्दीकपुर में जनजागरण/गेट मीटिंग का कार्यक्रम किया गया। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 01 जनवरी 06 से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पे-बैण्ड का एरियर दिया जाय तथा शासन से बार-बार समझौता करने के बावजूद आज तक शासनादेश जारी न करने पर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। कर्मचारियों की उम्र 62 वर्ष की जाय। जनवरी 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पेंशन दिया जाय आदि मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। जिलामन्त्री सीबी सिंह ने 20 सूत्रीय मांगों यथा वेतन विसंगति दूर करने, केन्द्रीय कर्मचारियों की भान्ति परिवहन भत्ता, शिशु शिक्षा भत्ता, लिपिक संवर्ग सहित वेतन विसंगतियां दूर करने, अवकाश नकदीकरण सुविधा दिये जाने, चिकित्सा परिचर्चा नियमावली संशोधित किये जाने, मकान किराया भत्ता केन्द्र के समान देने आदि मांगों पर विस्तार से जानकारी दिया। कर्मचारियों से 02 फरवरी को 2 बजे कृषि विभाग में गेट मीटिंग की समीक्षा तथा 10 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरने की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक में अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर आरआर तिवारी, सभाजीत यादव, पीएन सिंह यादव, सुनील कुमार सिंह कुशवाहा, गायत्री प्रसाद, अनिल कुमार, आफताब अहमद, जयवीर सिंह, हेमेन्द्र सिंह, श्रीमती अनिल कुमारी यादव, पारसनाथ यादव, राजबली यादव, हीरालाल आजाद, चन्द्रशेखर सिंह, शिव कुमार यादव, अंजनी मौर्य, नील कमल आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी केके त्रिपाठी ने दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अम्बेडकर गांवों की कमियां जल्द दूर करें : जिलाधिकारी समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

Posted on 31 January 2011 by admin

सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्य पद्धति में बदलाव लाये। शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को समय से मुहैया करायें। डा0 अम्बेडकर ग्रामसभा में जो भी कमियां हैं, उसे हर हालत में तीन दिन के अन्दर पूरा करायें।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी गौरव दयाल ने 96 अम्बेडकर गांवों के ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों, सभी जिला स्तरीय अधिकारी/नोडल अधिकारियों, सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिये। उन्होंने अम्बेडकर गांव, इन्दिरा आवास, सुलभ शौचालय, स्वच्छ पेयजल, छात्रवृत्ति, सभी प्रकार की पेंशन, कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन, विद्युतीकरण, राशन कार्ड, नये पेंशन पात्र लाभार्थियों का चयन आदि के बारे में एक-एक करके अम्बेडकर गांव की गहन समीक्षा की तथा भौतिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने के लिए 5 फरवरी तक का समय दिया। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या उदासीनता बरतने पर अधिकारी व कर्मचारी के प्रति दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के अम्बेडकर गांव का निरीक्षण कर यह देख लें कि कहीं भी चकरोड पर अवैध कब्जा तो नहीं है। किसी भी कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे कार्य में कोई व्यवधान कर रहा है तो उसके प्रति प्राथमिकी दर्ज करायें तथा समय से निर्माण कार्य पूर्ण करायें। पूर्व प्रधानों द्वारा इन्दिरा आवास, सुलभ शौचालय का पैसा बैंक खाते से निकाल लेने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण न कराये जाने की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा दिये जाने पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर धन वसूली करायें तथा कार्य पूर्ण करायें। अम्बेडकर गांव के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी के अतिरिक्त 4 डिप्टी कलेक्टर अलग से लगाये हैं ताकि भौतिक जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित कार्य कराया जा सके।

अधिशासी अभियन्ता समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा अभी तक किसी भी सामुदायिक भवन पर छत न डाले जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण कराये अन्यथा निलंबन की कार्रवाई की जायेगी। सबसे ज्यादा रामपुर विकास खण्ड में अम्बेडकर गांव होने के कारण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश बिन्दु, उप जिलाधिकारी ओपी त्रिपाठी को विशेष रूप से निर्देशित किया कि सभी अम्बेडकर गांवों में एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करायें। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह को निर्देशित किया कि आज तक नये पेंशन लाभार्थियों को मिलने वाली सूची पर तथा पूर्व लंबित पेंशनधारियों की पेंशन तत्काल स्वीकत कराकर उनके खाते में धन भेजना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियन्ता विद्युत मड़ियाहूं को निर्देशित किया कि अपने तीनों तहसीलों के अधूरे कार्य 5 फरवरी तक हर हालत में पूरा करायें। अधिशासी अभियन्ता विद्युत एससी त्रिपाठी एवं शुभचन्द झा को निर्देशित किया कि अपने सम्बंधित उप जिलाधिकारी के साथ विद्युत के अपूर्ण कार्य हर हालत में पूरा करायें। अधिशासी अभियन्त्रा ग्रामीण अभियन्त्रण एसएन पाण्डेय को निर्देशित किया कि सीसी रोड तथा नाली का कार्य पूर्ण करायें। महामाया आर्थिक मदद योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, सावित्री बाई फूले बालिका शिक्षा मदद योजना की गहन समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्बंधित के खाते में समय से धनराशि पहुंच जाना चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत को सूची भेजे ताकि अपूर्ण कार्य पूर्ण कराया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बिना मेरे पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने से सम्बंधित किसी भी अधिकारी को अवकाश स्वीकृत न करें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी विजय बहादुर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 राम नरायन यादव, कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in