रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं श्रमिक समाज कल्याण संघ द्वारा संयुक्त रूप से कर्मचारी समस्याओं एवं ई0टिकटिंग मशीन के माध्यम से हुये घोटाले की न्यायिक जांच एवं फर्जी ढं से फंसाये गये दीपनारायण यादव, वरिष्ठ लिपिक (सेवानिवृत्त) आर.के. यादव, कनिष्ठ लिपिक, कैलाश यादव, तुलसी राम मिश्र परिचालक, देवकान्त मिश्रा चालक के निलम्बन जैसी घृणित कार्यवाही कर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, जौनपुर द्वारा ईमानदार और निष्ठावान कर्मचारियों के मनोबल को दबोते हुये एवं आतंक फैलाने, बाहरी अराजकतत्वों को बुलाकर एवं स्वयं एक-एक कर्मचारी को बुलाकर धमकी देने की कार्यवाही की निन्दा की गई।
श्रमिक समाज कल्याण संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार चौबे द्वारा यह खेद व्यक्त किया गया कि सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक, वाराणसी द्वारा जो संगठनों में तोड़फोड़ की कार्यवाही में जितनी रूचि ली जा रही है, यदि यही सक्रियता समस्याओं के समाधान करने में ली गई होती तो धरने की नौबत ही न आती, धरना देना कर्मचारियों का न तो पेशा है और न तो शौक है, न तो निगम को किसी प्रकार की क्षति पहुचाने की मंशा, जिसका परिणाम रहा, जिस दिन से धने की कार्यवाही चल रही है। डिपो की आय कि0मी0 एवं लोडफैक्टर बढ़ा हुआ है।
सभा में ही श्रमिक समाज कल्याण संघ के शाखामन्त्री उमेश कुमार दूबे द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया कि माघ मेले की व्यस्तता को देखते हुये यदि 5 दिन धरना कार्यक्रम बन्द रखने एवं अधिकारियों को समस्याओं के शमन का एक मौका देते हुये दिनांक 07.02.2011 को श्रमिक समाज कल्याण संघ के बैनर तले पूर्व की नोटिस के क्रम में धरना चलाया जाये। इस प्रस्ताव को भी लोगों ने पास किया। आज की सभा में यह भी पास किया गया कि पूरा कर्मचारी समाज पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें, जिससे परिवहन निगम बेहतर स्थिति में रहे। शाखाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह द्वारा कर्मचारी साथियों की एक जुटता के लिये धन्यवाद दिया गया और समस्याओं के शमन रोडवेज परिषद के बैनर तले शमन न करा पाने का दु:ख भी व्यक्त किया गया। अजीत कुमार चौबे अध्यक्ष को आश्वस्त किया गया कि जो यह धरना कार्यक्रम आपके सहयोग से चलाया जा रहा था। पुन: दिनांक 07.02.2011 से चलाने की जो घोषण आप द्वारा की गई है, उसमें मेरा व्यक्तिगत रूप से सहयोग जारी रहेगा।
यह प्रेस विज्ञप्ति शाखामुत्री उमेश कुमार दूबे द्वारा दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com