शुभारम्भ प्रभावती पाल एवं मुख्य आतिथ्य जेपी सीमेन्ट ने किया
जौनपुर महोत्सव-2011 के दूसरे दिन प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा आयोजित महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ एमएलसी प्रभावती पाल ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जेपी सीमेन्ट के डिप्टी रिजनल मैनेजर केएन झा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ राधा के श्याम याद आ गया, तान्या साहू, दीपिका, काजल, अंशिका, भूमि मिश्रा, शिवानी साहू द्वारा मनमोहक नृत्य द्वारा किया गया। इसके बाद पर्यावरण जागरूकता पर मुकेश, आदित्य, अवनीश, आनन्द, मोहित, जित्तू द्वारा जागो तब तो जागो पेड़ को बचाओ, प्लास्टिक के पत्नी को रोकने हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एडवोकेट ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए और उसके प्रति कार्य करने हेतु लोगों से अपील किया। महोत्सव में लगे स्टॉलों पर महिलाओं, बच्चों व पुरूषों की अच्छी भीड़ दिखाई पड़ी। मुकेश व विकास ने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों मन्त्रमुग्ध कर दिया। अवधेश, तेज प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, इन्दर, लालजी मौर्या, संजय सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। संचालन मनीष ने किया। महन्थ अवधेश ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों तथा बाबा रामदेव के शिष्य द्वारा योग शिक्षा के बारे में बताया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com