शासन की मंशा के अनुसार अधिकारीगण तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती पत्रों को गम्भीरता से ले तथा उसका निस्तारण निर्धारित अवधि में अवश्य करें। उक्त बाते मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी अजय कुमार उपाध्याय ने उपस्थित अधिकारियों से मड़ियाहूं तहसील में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए कही।
उक्त अवसर पर 205 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 14 निस्तारण कराते हुए अवशेष प्रार्थना पत्रों को समय- सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया। उन्होनें 96 अम्बेडकर गांवों के सभी कायोंZ की गहन समीक्षा किया तथा सभी नोडल अधिकारी,विभागीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी ,अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगरपंचायत को निर्देशित किया कि सभी कार्य मानक के अनुसार हरहालत में दो दिन के भीतर पूर्ण कर लिये जाय। किसी प्रकार की जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी के साथ ही नोडल अधिकारी भी जिम्मेदार होगे। मुख्यमन्त्री के निरीक्षण के अनुभव के आधार पर अधिकारियों को कार्य करने के बारे में विशेष रूप से ब्यावहारिक जानकारी दी। इसके उपरान्त आयुक्त मण्डलीय अधिकारियों के साथ गाजीपुर जनपद के लिए प्रस्थान किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरव दयाल ने अधिकारियों को शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक एस.के.भगत, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार, डी.डी.सी. ए.एन. सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डी.के.पटेरिया, जिला वन अधिकारी चैतन्य नारायण, उप जिलाधिकारी ओ.पी.त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक जावेद अख्तर जैदी, उप निदेशक समाज कल्याण सुनील कुमार विशेन, सहित मण्डलीय अधिकारी तथा जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com