मुंगराबादशाहपुर मेे आधा दर्जन अन्तरप्रान्तीय अपराधी सक्रिय
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में पुलिस की नििश्क्रयता से अपराधियो की एक बड़ी फौज तैयार हो गई हैं। यहॉ से निकले अपराधी जौनपुर पुलिस को ही नही बल्कि महाराश्ट्र, गुजरात पुलिस को भी चुनौती दे रहे है। महराजगंज थानाक्षेत्र में अध्यापक के अपरहण में शामिल अपराधियों के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र का निवासी होने से सक्रिय अपराधियों की सक्रियता का अनुमान लगाया जा सकता है।
मुंगराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के इटहरा निवासी राजू मौर्या और सरायडिगूर निवासी दीपक पटेल अध्यापक के अपरहण में सक्रिय रहें। यदि सरायडिगूर और इटहरा के ग्रामीणों की बात सही माने तो अपराधी मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र बराबर सक्रिय रहे। अपहरण में प्रयुक्त जायिलोकार सरायडिगूर गॉव में अक्सर आया करती थी। और इटहरा में भी देखी गई है। राजू मौर्या का वैसे तो मुंगराबादशाहपुर के पुलिस रिकार्ड कोई अपराध पंजीक‘त नही है फिर भी वह अपराधी किस्म का हैंं। तीन वशZ पूर्व उसने क्षेत्र एक अध्यापक को भी मारा पीटा था। विश्वस्त सूत्र बताते कि वह मादक पदार्थो की तस्करी में सक्रिय था और उसकी पहुंच ऊची बताई जाती है। सरायडिगूर निवासी दीपक पटेल का महाराश्ट्र,गुजरात, मध्यप्रदेश में बराबर आना जाना था। इसके पिता लालजी पटेल भी अपराधिक गतिविधियों में दो दशक पूर्व लिप्त रहें। मुंगराबादशाहपुर थाने से उसका चालान भी हो चुका है। महाराजगंज के अध्यापक अपहरण काण्ड में मुंगराबादशाहपुर के अभी कितने लोग सामने आयेगें यह कहना कठिन है। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में अपराधियों के कई संगठित गिरोह संक्रिय बताये जाते है। अन्तरप्रान्तीय ट्रक लुटेरा ब‘जेश यादव मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गौरयाडीह ग्राम का निवासी है। उस पर कई ट्रक लूट और हत्या के मामले पंजीक‘त है। नागपुर के बारी थाने के पुलिस ट्रक लूट के प्रकरण में रविवार को नागपुर से मुंगराबादशाहपुर लायी थी और उसके घर से इण्डिका कार नागपुर ले गई। इसी तरह मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र मेें कई अन्तरप्रान्तीय वाहन लुटेरों का गिरोह सक्रिय है। जो बाहर से गाड़ियो को चुराकर क्षेत्र में बेचते है। थाने में पंजीक‘त अनेक अपराधी सफेद पोस बनकर टहल रहें है। मुंगराबादशाहपुर कभी भी न तो पंजीक‘त अपराधियो की जॉच करती और न ही उनके संरक्षण में अपराध कर रहें नये अपराधियो की तलाश करती है। मुंगराबादशाहपुर थानाक्षेत्र में विगत दो वशZ कोई भी पंजीक‘त अपराधी या नये अपराधी गिरफ्तार नही किये जा सके है। पुलिस की नििश्क्रयता से दर्जनों पंजीक‘त और नये अपराधी मुंगराबादशाहपुर में संरक्षण लेकर अपराध करने में सक्रिय है। पुलिस का मुखबिर तन्त्र पूरी तरह से नििश्क्रय हो गया है। यदि क्षेत्र में इसी तरह पुलिस नििश्क्रय रही तो ये अपराधी किसी भी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com