Archive | जौनपुर

पांच साल तक सिर्फ जमीनों पर कब्जा कर अपनी मूर्तियां लगवाई है

Posted on 13 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव  ने आज अपनी जनसभाओं में बसपा सरकार और मुख्यमंत्री के कामकाज की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इसने पांच साल तक सिर्फ जमीनों पर कब्जा कर अपनी मूर्तियां लगवाई है, बेकारी, गरीबी और भ्रष्टाचार बढ़ाया है और अपनी लूट छुपाने के लिए हत्याओं की साजिशें कर रही है। जनता इनको कड़ी सजा देगी। हाथी कमजोर हो गया है। जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहती है।
श्री यादव ने आज जनपद जौनपुर में 3, मिर्जापुर में 2, चन्दौली में 2 और वाराणसी में एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि बसपाराज में बहुत जुल्म ढाए गए हैं। एक लाख समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगा दिए गए। चारों तरफ लूट मची है। भ्रष्टाचार बढ़ा है। विकास ठप्प हुआ है। लूट छुपाने के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन से संबद्ध दो सीएमओ की हत्या हो गई, एक डिप्टी सीएमओ की जेल के अन्दर हत्या हो गई। दवा,सड़क, रोजगार, पानी मुहैया कराने के लिए जो पैसा खर्च होना था वह पत्थर की मूर्तियों, पार्को, स्मारकों पर खर्च हो गया। बसपा पत्थर वाली पार्टी हो गई है।
श्री यादव ने कहा कि लखनऊ से नोएडा तक पत्थरों पर 50 हजार करोड़ रूपए फूंक दिए गए। अपने जिन्दा रहते ही मुख्यमंत्री ने अपनी चार मुंहवाली मूर्तियां लगवा दीं। चुनाव आयेाग को धन्यवाद कि उसने हाथी पीले कपड़े से ढंकवा दिए। पीलापन कमजोरी की निशानी है। यानी हाथी बीमार हो गया है। मुख्यमंत्री की मूर्तियों को लकड़ी के डिब्बों से बंद कर दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान, बिजली, पानी, खाद, बीज के बिना बर्बाद हुआ है। इस सरकार के समय में नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। खुशहाली मिट गई है। मुख्यमंत्री महिला है फिर भी महिलाओं पर अत्याचार कम नहीं हुए। समाजवादी पार्टी सरकार ने  17  पिछड़ी जातियों को दलित सूची में रखने का षासनादेष जारी किया था, बसपा सरकार ने आते ही उसे रद्द कर दिया।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र सबसे शानदार है। इसकी नकल पंजाब में की गई। मध्य प्रदेश में इसकी योजनाएं ली गई। घोषणा पत्र में नौजवानों के लिए तमाम वायदे है। कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता की व्यवस्था है। समाज के सभी वर्गो के हितों का इसमें ध्यान रखा गया है। उन्होने मतदाताओं से बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का अनुरोध किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वित्त आयोग की धनराशि के दुरूपयोग का आरोप लगाया

Posted on 18 October 2011 by admin

dsc_0834भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उ0प्र0 चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र ने बसपा सरकार पर पूर्वांचल के विकास के लिए आवंटित 11वें वित्त आयोग की धनराशि के दुरूपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिए आई धनराशि बसपा के विधायकों और कोआर्डिनेटरों की सुविधानुसार बांटकर बड़े पैमाने पर सरकारी धन की हेरा-फेरी की जा रही है। श्री मिश्र ने सत्तारूढ़ दल द्वारा की जा रही धांधली को रोकने के लिए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होेंने केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार पर सी0बी0आई के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमों से गुपचुप डील कर कांग्रेस अपना राजनीतिक खेल खेल रही है।
जनस्वाभिमान यात्रा के पांचवे दिन जौनपुर से प्रारम्भ होकर ढखवां प्रतापगढ़, सोनवां, कोईरीपुर, सुल्तानपुर में सभाओं को अलग-अलग सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को इस बात के लिए जवाब देना चाहिए कि प्रदेश की मुख्यमंत्री की आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सी0बी0आई0 जांच में बचाने के लिए उन्होंने क्या वादा किया था। क्योंकि हाल में ही बसपा सुप्रीमों के बयानों से यह साबित हुआ है कि सी0बी0आई0 जांच में बसपा सुप्रीमों की मदद का आश्वासन सोनियां गांधी ने दिया था। उन्होंने उ0प्र0 सरकार में भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेसी बयानों को ढोंग बताते हुए कहाकि जब बसपा सुप्रीमों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के माामले में सी0बी0आई0 ने चार्ज शीट तैयार कर ली है तो उसको अदालत में दाखिल क्यों नहीं किया जा रहा है। श्री मिश्र ने कहा कि कांग्रेस मायावती को सी0बी0आई0 जांच में बचा रही है।
dsc_0773उन्होंने कहा कि कांग्रेस सी0बी0आई0 का दुरूपयोग करने में माहिर है। जहां एक ओर वह पी0 चिदम्बरम् को बचा रही है वहीं उ0प्र0 में दो-दो सी0एम0ओ0 व एक डिप्टी सी0एम0ओ0 की हत्या के बाद एन0आर0एच0एम0 घोटालों की जांच एवं सी0एम0ओ0 हत्याकाण्ड की जांच कर रही सी0बी0आई0 की अबतक की विवेचना का नतीजा शून्य रहा है। श्री मिश्र ने कहा वास्तव में कांगे्रस बसपा सरकार द्वारा किये भ्रष्टाचार व घोटालों को अपना संरक्षण दे रही है। इसीलिए राजधानी लखनऊ में हुए सी0एम0ओ0 हत्याकाण्ड के बाद आरोपों के जद में आये बसपा सरकार के दो  मंत्रियों से सी0बी0आई0 ने अभी तक पूछताछ नहीं की।
उन्होंने कहा कि बसपा राज में किसान हो या व्यापारी सब त्रस्त हैं। किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। भाजपा जब सत्ता में थी तो उसने किसानों को उसकी जोत के आधार पर मुआवजा देने की योजना बनाई। श्री मिश्र ने कहा कि सत्ता में आने पर हम कृषि को व्यापार का दर्जा देंगे। हमारा केन्द्र बिन्दु गांव, किसान और मजदूर होगा। वर्तमान में इसकी दुर्दशा हो रही है। गांव में गरीबोें को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन जैसी जन कल्याणकारी योजनाएं चालू की गई थी जो बाद में अवरूद्ध कर दी गईं। राशन कार्ड बनना बन्द हो गये।  प्रदेश सरकार अपने का बचाने के लिए कांगे्रस से डील कर रही है। प्रदेश की कोई चिन्ता नहीं है। लोग खाद बिजली, पानी के लिए चिल्ला रहे हंै। मंहगाई के लिए दोनों सरकारें जिम्मेदार हंै। जन स्वाभिमान यात्रा में उमडे़ जन सैलाब का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुशासन व विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल, स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, विधायक मोती सिंह, सीमा द्विवेदी, मीना पाण्डेय, स्वामीनाथ, बब्बू राजा, आदि लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा आजमगढ़ तथा जौनपुर जनपदों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

Posted on 01 October 2011 by admin

  • माफियाओं, कुख्यात अपराधियों व गुण्डा तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए-माननीया मुख्यमंत्री जी
  • पट्टा लाभार्थियों की फोटो राजस्व अभिलेखों में अवश्य चस्पा की जाए
  • माननीया मुख्यमंत्री जी ने जौनपुर के डा0 अम्बेडकर ग्राम खुटहना में करंट से मरे बालक के परिजनों को 01 लाख रू0 की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए
  • डा0 अम्बेडकर ग्राम खुटहना में सी0सी0 रोड की नाली तथा सम्पर्क मार्ग में सुधार व आदर्श तालाब का सुदृढ़ीकरण करने के भी निर्देश
  • आजमगढ़ की कोतवाली सदर के अधूरे नवीन भवन को कार्यदायी संस्था शीघ्र पूरा करे
  • उ0प्र0 जनहित गारण्टी कानून के दायरे में लायी गयी  सेवाओं को निर्धारित समय में जनता को उपलब्ध करायें

cm-azamgarh30sep2011उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज आजमगढ़ तथा जौनपुर जनपदों का आकस्मिक निरीक्षण कर इन जिलों में विकास कार्याें और कानून-व्यवस्था की जमीनी हकीकत को मौके पर परखा। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली जनहित की सभी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से बातचीत कर इन योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने फील्ड में तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को माफियाओं, कुख्यात पेशेवर एवं ईनामी अपराधियों तथा गुण्डा तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ऐसे तत्व न तो कोई वारदात कर सकें और न ही कमजोर लोगों को उत्पीड़ित कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसेे अपराधी, जिनका आपराधिक इतिहास तो कम है, किन्तु अपनी दबंगई के कारण कमजोर लोगों को परेशान करते हैं, ऐसे अपराधियों के विरूद्ध धारा-107/16 सी0आर0पी0सी0 के तहत कार्यवाही करते हुए मुचलके से पाबंद कराया जाये। उन्होंने सीमावर्ती राज्यों से आकर प्रदेश में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपदों से प्रत्येक 10 दिन में कृत कार्यवाही से शासन को अवगत कराया जाए और शासन स्तर पर इसका प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए।
जनपद आजमगढ़ के भ्रमण के दौरान माननीया मुख्यमंत्री जी ने सदर तहसील व कोतवाली का निरीक्षण किया। तहसील के मुआयने के दौरान उन्होंने राजस्व कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और कृषि एवं आवसीय पट्टा कब्जा सम्बन्धी रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों के लिए पट्टा आवंटन की स्थिति की खासतौर पर पड़ताल करते हुए निर्देश दिए कि पट्टा लाभार्थियों की फोटो राजस्व अभिलेखों में अवश्य चस्पा की जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने तहसील के मुआयने के दौरान जन समस्याओं के गुणवत्तापरक समाधान पर विशेष बल देते हुए कहा कि समस्याओं का निस्तारण प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा में किया जाए। उन्होंने तहसील दिवस रजिस्टर में शिकायतकर्ता का पूरा विवरण एवं मोबाइल नम्बर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए, ताकि शासन स्तरीय एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रैण्डम चैकिंग के माध्यम से समस्या/शिकायत के गुणवत्तापरक समाधान की वास्तविक स्थिति के बारे में शिकायतकर्ता से सीधी जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास मोबाइल फोन आदि न हो तो उसके निकट सम्बन्धी/पड़ोसी का मोबाइल नम्बर व पूरा पता अंकित किया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर करें और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई किसी भी दशा में न करें। उन्होंने तहसील के अभिलेखागार का भी निरीक्षण कर वहां अभिलेखों के रख-रखाव में सुधार लाने के निर्देश दिये।
आजमगढ़ में कोतवाली सदर के निरीक्षण के मौके पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने वहां अभिलेखों की जांच-पड़ताल की। उन्होंने अपराध रजिस्टर व केस डायरी के रख-रखाव को परखा और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी के लिए वांछित लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने थाना दिवस के मौके पर प्राप्त जन समस्याओं के निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस अधिकारियों को शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर भी अनिवार्य रूप से अभिलेखों में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष से एस0सी0, एस0टी0 मुकदमों आदि की बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि दलित व महिलाओं सहित समाज के गरीब व कमजोर वर्गों के लोगों का न्याय दिलाने मंे विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने थाना कोतवाली के अधूरे नवीन भवन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए हैं।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने आजमगढ़ नगर के निरीक्षण के दौरान सड़कों व नालियों की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे सफाई कार्य के साथ-साथ सड़कों व नालियों के रख-रखाव का नियमित तौर पर निरीक्षण करें। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में सड़कों के उचित रख-रखाव तथा मरम्मत पर विशेष बल देते हुए कहा कि इस कार्य हेतु शासन हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी जाती है। सरकार द्वारा जनहित के विभिन्न कार्यों के लिए उपलब्ध करायी गयी धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी को नियमित तौर पर इन कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने आज जौनपुर जनपद का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले की तहसील कैराकत के विकास खण्ड जलालपुर के डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम खुटहना  का निरीक्षण किया। उन्होंने डा0 अम्बेडकर ग्राम का भ्रमण कर वहां सी0सी0 रोड, नाली, सम्पर्क मार्ग आदि की स्थिति को देखा। उन्होंने सी0सी0 रोड की नाली तथा सम्पर्क मार्ग की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें अविलम्ब सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के आदर्श तालाब के निर्माण पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल इसका सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी डा0अम्बेडकर ग्राम के प्राथमिक विद्यालय भी गयीं, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनसे पढ़ाई, मध्यान्ह भोजन तथा पेयजल के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस मौके पर विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति तथा छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पेंशन योजनाओं सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान जब उन्हें पता चला कि गांव के एक लड़के की बिजली के करंट से मृत्यु हो गयी तो उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रूपये की धनराशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में पट्टा आवंटन की स्थिति की भी समीक्षा की।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने इस मौके पर थाना व तहसील के कार्याें की भी समीक्षा की। उन्होंने थाना दिवस और तहसील दिवस रजिस्टरों का अवलोकन किया, तो उन्होंने पाया कि इनमें प्रविष्टियों का अंकन निर्धारित प्रारूप में नहीं किया गया था। उन्होंने इस कमी को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को तहसील व सरकारी अस्पताल का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
आजमगढ़ व जौनपुर जनपदों के निरीक्षण के दौरान माननीया मुख्यमंत्री जी ने समस्त मण्डल स्तरीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अपने पिछले निरीक्षण के दौरान जनपद से सम्बन्धित पायी गयी कमियों को दूर करने के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्हें अवगत कराया गया कि पिछले निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों को दूर कर दिया गया है और उस समय माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किए गये सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने हिदायत दी कि प्रदेश सरकार विकास और जनहित से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता को लेकर बेहद संवेदनशील है और इस मामले में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही में कोई विलम्ब नहीं करती।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि इस कानून के दायरे में लायी गयी विभिन्न सेवाओं को निर्धारित समय में आम जनता को उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर उन्होंने बी0पी0एल0 कार्ड धारकों तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के लाभार्थियों को उनके मुकदमों की निःशुल्क पैरवी के लिए सरकारी वकील उपलब्ध कराने सम्बन्धी राज्य सरकार की योजना का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा व लगन के साथ करने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठकों में माननीया मुख्यमंत्री जी ने डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत समस्त डा0 अम्बेडकर ग्रामों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित बाहुल्य बस्ती समग्र विकास योजना सहित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित होने वाले जरूरतमन्द और गरीब लोगों को किसी भी दशा में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने आजमगढ़ तथा जौनपुर जिलों की कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित और दबे-कुचले लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी सरकार ने अधिकारियों को कानून के दायरे में काम करने की पूरी आजादी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी दशा में जन समस्याओं एवं जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की अनदेखी न करें अन्यथा इसे गम्भीरता से लिया जायेगा और सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बदहाली का शिकार बना बनपुरवा सटेडियम

Posted on 18 April 2011 by admin

जलालपुर,ज©नपुर। स्थानीय क्षेत्र्ा का ग्रामीण स्टेडियम बनपुरवा बदहाली का पर्याय बना हुआ है। जबकि इस स्टेडियम में विगत कई वर्षों से युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतिय¨गिता का आय¨जन किया जा रहा है। सबसे आश्चर्य की बात त¨ यह है कि जिलाधिकारी अ©र मुख्य विकास अधिकारी खेल प्रतिय¨गिता का  उद्घाटन व समापन करते  हैं  लेकिन न जाने क्य¨ं जिले के शीर्ष अधिकारिय¨ं क¨ इस स्टेडियम की बदहाली पर तरस नहीं आता।

इस स्डेडियम  का प्रथम ल¨हे का लगा गेट विगत कई वर्षों से टूटा हुआ है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र्ा¨ं के चरवाह¨ं के पशु स्टेडियम प्रांगण में दिन भर अपने चारे की तलाश करते हैं। इतना ही नहीं स्टेडियम की चहारदीवारी क¨ द¨ स्थान पर कुछ ल¨ग¨ं द्वारा त¨ड़ दिया गया है। आसपास के ल¨ग इन रास्त¨ं से ह¨कर स्टेडियम में प्रवेश कर परिसर क¨ गन्दा करते हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारिय¨ं द्वारा इन बिन्दुअ¨ं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्टेडियम में बने कमर¨ं व बिल्डिंग में विगत कई वर्षों से साफ -सफ ाई रंग पेंट का कार्य भी नहीं कराया गया है। कमर¨ं की वायरिंग व खिड़किय¨ं के शीशे टूटकर गिर चुके हैं। साथ ही खेल कूद के लाख¨ं रूपये मूल्य के सामान सड़ रहे हैं। फिर भी विभाग कुम्भकर्णी निद्रा में स¨ रहा है उसका मतलब केवल जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतिय¨गिता से ही रह गया है। स्टेडियम परिसर में लगा ट्यूबवेल विगत द¨ वर्षों से खराब है। कमरे में बदहाल पड़ा विद्य्नुत स्टार्टर पक्षिय¨ं का घ¨ंसला बना हुआ है। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि परिसर में लगे ट्यूबवेल की म¨टर क¨ जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जलने के कारण विगत द¨ वर्षों से बनवाने के लिए जनपद मुख्यालय ले जाया गया है। लेकिन द¨ वर्ष बीत जाने के बाद उक्त विद्य्नुत म¨टर न त¨ आज तक बनकर आयी अ©र न त¨ लगवाई गई। स्टेडियम में वर्ष 1998-99 में विभाग द्वारा विद्य्नुत बिल बकाये के कारण कनेक्शन काट दिया गया है। तभी से स्टेडियम में कटिया द्वारा अवैध रूप से विद्य्नुत का उपय¨ग ह¨ रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टिकट न मिलने से दिखने लगा Òगदड़ का आसार

Posted on 16 April 2011 by admin

आगामी विधान सÒा चुनाव जिसे हर दल मिशन 2012 का नाम दे रहा है तो निकाय चुनाव निकट है ऐसे में दलगत राजनीति करने वालों में  चुनाव से पहले टिकट न मिलने से प्रत्येक दल में  दर्जनों असन्तुष्ट अÒी से पार्टी को बाय -बाय करने को तैयार दिख रहे हैं और वे दूसरे पार्टी में जुआड़ Òी लगा रहे हैं। दन्हे इससे मतलब नहीं है दल कौन है। अÒी तक जिसे मंच से गाली दिया अब उसी का झण्डा ढोने को वह बेताब हैं। सिर्प  लालच एक की  किसी तरह उन्हे टिकट मिल जाय और वह दल तथा आम लोगों को बेवकूप  बनाकर सत्ता का सुख ले सके।

जानकारों के अनुसार जिले में  नगर निकाय चुनाव को चार माह और हैं जबकि विधान सÒा चुनाव को पूरे 18 माह है ऐसे में पार्टियों में रहने और उनकी हर तरह से प्रशंसा करने में नहीं थकने वाले नेतओं को अब बुराई दिखने लगी है और अब उन्हे बिरादरी का अचानक ख्याल आ गया है तथा वे बिरादरी का Òक्त बनने और ढ़ोग रचना शुरू कद दिये हैं। सूत्रों के अनुसार जिले में बड़ी संख्या में लोगजो अÒी से अपने ही दल को हर तरह से ब्ल्ौकमेल कर रहे हैं वह अपने आकाओं से Òी अÒी से साप  कह रहे हैं इसय बार टिकट नहीं मिला तो पार्टी में फूट तो होगी ही इसमें अब तक क्या पका है  सबके सामने खोलकर रख दिया जायेगा। ऐसी स्थिति सपा,Òाजपा और कांग्रेस में अधिक है। कुछ अÒी से ही यह कह कर पार्टी से इस्तीप ा देने का मन बना रहे हैं कि उनका पार्टी में दम घुण्ट रहा है। सबसे अधिक घमासान सपा में चल रहा है। दरअसल जब Òी चुनाव आता है चाहे वह लोक सÒा का हो या विधान सÒा का हो या फिर स्थानीय निकाय का हर बार कई नेता अपना दल छोड़कर दूसरे दल में जा पहुंचते हैं Òले ही वह चुनाव न जीतें तथा जिस पार्टी में जाते हैं वहां के घाघ उन्हे हर तरह से परेशान करते हैं और वे कÒी नहीं चाहते कि वह नेता पार्टी में अपनी जगह बना सके। कारण उन्हे अपनी कुर्सी खतरे में दिखाई पड़ती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सड़क दुघर्टओं में दो युवकों की मौत

Posted on 16 April 2011 by admin

जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र में बस की ट्रक्कर से जहां एक पल्सर सवार युवक की मौत हो गई वहीं जलालपुर थाना क्षेत्र में पिकप और ट्रक की िÒड़न्त में एक पान व्यवसायी ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार चन्दवक थाना क्षेत्र के तरांव मोड़ पर कुसरना अपने रिश्तेदारी से शनिवार को सवेरे साढ़े सात बजे घर जा रहे पल्सर नम्बर यूपी 61 ए 4788 को वाराणसी डिपो की बस संख्या यूपी 65 आर 8696 ने कुचल दिया जिससे उसपर सवार 21 वषीZय आलेक कुमार सिंह पुत्र मनन्जय निवासी खरौना थाना खानपुर जनपद आजमगढ़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक की टंकी में आग लगने से पैदल जारही 10 वषीZया ज्योति यादव पुत्री प्रेम नाथ खुज्जी बुरी तरह से झुलस गई।

इसी प्रकार शुक्रवार को रात बजे वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर सरकोनी बाजार में पिकप नम्बर यूपी 32 बीएन और रोडवेज बस यूपी 63ए 4567 में आमने सामने टक्कर हो गई जिससे पिकप में सवार में पान ब्यवसायी 30 वषी्रय महेन्द्र कुमार चौरसिया निवासी हुकुलगञ्ज नई बस्ती वाराणसी की मौत हो गई । दोनों शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए Òेज दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुस्तकों का जीवन में विशेष स्थान- चौहान

Posted on 16 April 2011 by admin

011व्यक्ति के जीवन में पुस्तकों का विशेष स्थान है।  पुस्तकों के पढ़ने से जहां ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है वहीं व्यक्ति का सर्वागीण विकास Òी हेाता है तथ वह अपने समाज व साहित्य को समझने में काफी सहायता प्राप्त करता है।

उक्त बातें स्थानीय हिन्दी Òवन में प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति एवं नेशनल बुक ट्रस्टइण्डिया के संयुक्त तत्वावधान मेें 10 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए अपर सूचनाधिकारी रामसुÒग चौहान ने शनिवार को कही। उन्होने कहा कि व्यक्ति के जीवन में पुस्तकों  का एक विशेष स्थान है। इससे हमें अनेक प्रकार की नई जानकारियों के अतिरिक्त अच्छे शब्दों का चयन करने मेें Òी सहायता लिती है। पुस्तकें अकेलेपन को दूर करती है और साथी की कमी को Òी दूर करती हैं। समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि समिति का प्रयास है कि इस पुस्तक मेले द्वारा जनपदवासियों को अच्ठी पुस्तके पढ़ने को मिल सकें। इस अवसर पर राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,नेहरू बालोद्य्नान के प्रबन्धक सीडी सिंह,प्रधानाचार्य कैप्टन टीएन सिंह,अजीत सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह,एनबी सिंह, तेज प्रताप Çसह, राजेश शर्मा,केके तिवारी आदि मौजूद रहे। मेले के संयोजक मनीष सिंह ने सÒी प्रकाशन के लोगों को इस बात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे अपने स्टालों कोसमुचित ढ़ग से प्रदर्शित कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पांच हत्यािÒयुक्तों को आजीवनकारावास

Posted on 16 April 2011 by admin

रतनेश हत्याकाण्ड के पांच अिÒयुक्तों को एएसजे कोर्ट न. एक के जज दयाराम ने  आज  दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनीयी जबकि तथा दूसरे पक्ष के तीन आरोपियों को बरी कर दिया।

वादी मुकदमा अखिलेश तिवारी निवासी दमोदरा थाना रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुरानी रञ्जिश के कारण गांव के दिनेश सिंह, शंकर सिंह, बब्बू सिंह, Òूपेन्द्र सिंह व छविनाथ सिंह ने गत 8 मार्च 2004 को लाठी डण्डा, कट्टा लेकर आये और मेरे पिता ित्रलोकी को गोली मार दिया तथा मुझे व मेरे छोटे Òाई रतनेश को लाठी डण्डे से मारा जिससे रतनेश की मौत 11 मार्च 2004 को वाराणसी के अलखनन्दा अस्पताल में हो गई। अदालत ने दिनेश सिंह, शंकर सिंह, बब्बू सिंह, Òूपेन्द्र सिंह व छविनाथ निवासीगण दमोदरा थाना रामपुर इस हत्याकाण्ड का दोषी करार देते हुए धारा 302 में आजीवन कारावास एवं 10 हजार अर्थदण्ड  व धारा 307 में 10 साल की कैद  6 हजार जुर्माना एवं जुर्माना न आ करने पर 10 माह की कैद की सजा सुनाई तथा मारपीट करने के आरोपी ित्रलोकी अखिलेश व अवधेश निवासीगण दमोदरा थाना रामपुर को बरी कर दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महागौरी के पूजन को उमड़ पड़े आस्थावान

Posted on 12 April 2011 by admin

वासन्तिक नवरात्र की महाष्टमी के अवसर पर  सोमवार को शक्तिपीठों सहित अन्य मंिन्दरों पर आस्थावान लोगों की Òीड़ महागौरी के पूजन के लिए उमड़ पड़ी और पूरे दिन श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। यहां पर रुक-रुक कर लग रहे मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुञ्जायमान होता रहा। तड़के बिजली आपूर्ति ध्वस्त कर दिये जाने से लोगों को स्नान और अन्य कार्यो में Òारी मुसीबत का सामना करना ही पड़ा। मच्छरों के कारण लोग पहले ही उठकर प्रशासन और विÒाग को कोसने लगे।

मां शीतला धाम चौकिया में आज Òोर से ही श्रद्धलुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। 6 बजे के बाद मिन्दर के बाहर तक दर्शनार्थियों की कतार लग गई। इसमें सÒी आयु के óी, पुरुष, बच्चे, बिच्चयां अपने हाथों में पूजन सामग्री लिये अपने बारी का इन्तजार करती रहीं। पूरा धाम Òरा हुआ था। कहीं कड़ाही में मां को चढ़ाने के लिए पूड़ी बन रही है तो कही हलवा की महक आ रही है। कहीं मुंण्डन हो रहा है । दुकानों पर महिलाओं की Òीड़ लगी रही। विशेषकर सौन्दर्यप्रसाधन की दुकानें गुलजार रही। इसी प्रकार मां शारदा मिन्दर परमानतपुर में Òी Òक्तों का रेला दिनÒर आता रहा और मां के चरणों में माथा टेककर पूजन करता रहा। दरअसल नवरात्र में महाष्टमी का अत्यन्त महत्व है। जो लोग 9 दिन व्रत नहीं रह पाते वे पहले दिन व अष्टमी को व्रत रखते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सीबीआई जांच के लिए कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

Posted on 12 April 2011 by admin

photo_no_2जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष इन्द्रÒुवन सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी से मिला और पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश मेें गिरती कानून व्यवस्था के तहत लखनऊ के सीएमओ हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है  कि सरकार द्वारा करायी जा रही जांच से केवलखानापूर्ति की जा रही है। जांच व विवेचना परस्पर विरोधाÒासी है। प्रदेश सरकार में शामिल व संरक्षण प्राप्त किये व्यक्तियों द्वारा ही यह हत्याकाण्ड किया गया है। जो कहीं न कहीे से आर्थिक मामलों से जुड़ा हुआ है। इस लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोई Òी जांच निष्पक्ष नहीं करायी जा रही है। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक तेज बहादुर सिंह, जय प्रकाश सिंह साथी,नियाज ताहिर शेखू, साजिद हमीद,आप ताब अहमद ,रामचन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहे। उधर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह ने कहा है कि मृतक सीएमओ बीपी सिह के परिजन Òी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। जिससे उन्हे न्याय मिल सकें और मैं खुद Òी यही चाता हूं। उन्होने कहा कि सीबीआई जांच से दूध और पानी अलग हो जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in