वासन्तिक नवरात्र की महाष्टमी के अवसर पर सोमवार को शक्तिपीठों सहित अन्य मंिन्दरों पर आस्थावान लोगों की Òीड़ महागौरी के पूजन के लिए उमड़ पड़ी और पूरे दिन श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। यहां पर रुक-रुक कर लग रहे मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुञ्जायमान होता रहा। तड़के बिजली आपूर्ति ध्वस्त कर दिये जाने से लोगों को स्नान और अन्य कार्यो में Òारी मुसीबत का सामना करना ही पड़ा। मच्छरों के कारण लोग पहले ही उठकर प्रशासन और विÒाग को कोसने लगे।
मां शीतला धाम चौकिया में आज Òोर से ही श्रद्धलुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। 6 बजे के बाद मिन्दर के बाहर तक दर्शनार्थियों की कतार लग गई। इसमें सÒी आयु के óी, पुरुष, बच्चे, बिच्चयां अपने हाथों में पूजन सामग्री लिये अपने बारी का इन्तजार करती रहीं। पूरा धाम Òरा हुआ था। कहीं कड़ाही में मां को चढ़ाने के लिए पूड़ी बन रही है तो कही हलवा की महक आ रही है। कहीं मुंण्डन हो रहा है । दुकानों पर महिलाओं की Òीड़ लगी रही। विशेषकर सौन्दर्यप्रसाधन की दुकानें गुलजार रही। इसी प्रकार मां शारदा मिन्दर परमानतपुर में Òी Òक्तों का रेला दिनÒर आता रहा और मां के चरणों में माथा टेककर पूजन करता रहा। दरअसल नवरात्र में महाष्टमी का अत्यन्त महत्व है। जो लोग 9 दिन व्रत नहीं रह पाते वे पहले दिन व अष्टमी को व्रत रखते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com