Archive | जौनपुर

औरत ने जन्म दिया मर्दो को, मर्द ने दिया बाजार चोरी-छिपे देह व्यापार का धंधा जोरों पर

Posted on 20 December 2010 by admin

केराकत,जौनपुर। भारतीय सभ्यता कि नारी इज्जत है, लेकिन समाज के गन्दी मानसिकता और धन-दौलत की चमक में नारी का शोषण होता चला आ रहा है। इसमें समाज के लोग बराबर के हिस्सेदार हैं। इस प्रकार की कुरीतियों से जहां सामाजिक बुराई नासूर बन जाती है, वहीं देह व्यापार के धंधे में लिप्त वासना के दलदल में गिरते चले जाते हैं और कभी बाहर निकल नहीं पाते। ऐसा ही केराकत क्षेत्र में हो रहा है। इस तरह की बुराइयां जारी है। शाम ढलते ही इस अवैध देह व्यापार में लिप्त तथाकथित महिलाएं अपनी टोली बनाकर शिकार की तलाश में निकल जाती है, जिससे समाज में इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है।

बताया गया है कि क्षेत्र के मनचले भी इस धंधे में अपनी रूचि दिखाते हुए इस नैसर्गिक आनंद प्राप्ति में अपना सब कुछ गंवा दे रहे हैं। इधर कुछ दिनों से कुछ पेशेवर या यूं कह लिजिये कि इसे अपनी रोजी-रोटी मानकर दिन-दहाड़े चाय-पान की दुकानों एवं लबे सड़क पर देख जाते हैं, जो क्षेत्र में भयंकर गंदगी और विकृति फैला रही हैं। ऐसा समाज एवं सभ्य परिवारों के लिए घातक है। पूरा समाज यहां तक की प्रशासन भी इस दुष्कृत्य से अनभिज्ञ नहीं है, फिर भी इस धंधे पर लगाम लगाना किसी के वश में नहीं दिख रहा है। क्योंकि इस धंधे में समाज के ही लोग ‘काली रात’ के धंधे में कहीं ना कहीं से लिप्त हैं, जिससे इस प्रकार का धंधा निरंतर फल-फूल रहा है। लोग दबी जुबान से इस पर भले ही चर्चा करते हैं, लेकिन सुनकर भी कोई नहीं आता। इस प्रकार के अनैतिक धंधे पर अंकुश लगना आवश्यक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावट जारी है सरकारी दूध `पराग´ में भी

Posted on 20 December 2010 by admin

आप माने या ना माने किन्तु यह सत्य है कि सरकार के भ्रष्टाचार पोषक उपक्रमों में मिलावट भी शामिल है। इसलिए सरकारी दूध पराग इससे अछूता कैसे रहेर्षोर्षो आम नागरिक, व्यवसायी और दूध वालों की मिलावट तो जग जाहिर हो चुकी है, किन्तु सरकारी संस्थानों में मिलावट सर्वोपरि हो गया है। सरकारी डेयरी फार्म के दूध पराग तो क्रीम उतारकर छाछ बेचने वाली कहावत चरितार्थ किये हुए थी कि अब पानी में भी पानी की मिलावट का तथ्य प्रकाश में आ गया है।

बताया गया है कि पराग दूध पैकिंग में भी सेंधमारी शुरू हो गई है और दूध पैकिंग से सीरिंज के जरिये दूध निकालकर उसमें उतना ही पानी सुई से भरकर सप्लाई किया जाने लगा है। आम दूध वालों से दूध की शक्ल देखकर सौदेबाजी कर लोग कम दाम में दूध लेते हैं, मगर इस सरकारी दूध का मूल्य पैकिंग पर जो अंकित है, ग्राहकों को उतना ही देना पड़ता है। चाहे निरा पानी भरकर ही पैकिंग की जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीबी उन्मूलन हेतु निर्धारित लक्ष्य से पूर्ण करें-जिलाधिकारी

Posted on 18 December 2010 by admin

ाहरी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम हेतु गठित सामुदायिक विकास समितियां पूर्ण निष्ठा एवं पारर्दाी ढंग से कार्य करें ताकि निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने हेतु कार्य योजना तथा लक्ष्य के अनुरूप समय से स्वर्ण जयन्ती ाहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत जिला नगरी विकास डूडा द्वारा संचालित विभिन्न घटकों का लाभ नगर पालिका परिषद एवं नगर को प्रात्त हो सके। उक्त निर्दो डूडा की समीक्षा बैठक गौरव दयाल ने विभागीय अधिकारियों को दिया।

जिलाधिकारी ने लाि नगरीय विकास अभिकरण द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर बल देते हुए सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ता को निर्देार्त किया कि सामुदायिक केन्द्र केराकत एवं मड़ियाहूं का कार्य फरवरी 2011 तक मानकें के अनुरूप पूर्ण कराये। उन्होने निर्देात किया कि मलिन बस्ती में निवास करने वाले नागरिकें को बुनियादी सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए तथा अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों के विकास हेतु यथााीघ्र प्रस्ताव तैयार करायें। जिलाधिकारी ने परियोंजना अधिकारी को निर्देात किया कि विभिन्ना बैंकों में लबम्बत ऋण आवेदन पत्रों के सम्बंध में समीक्षा कर अग्रणी जिला प्रबन्धक को सूचित करें तथा साप्ताहिक प्रगति से अवगत करायें। साथ ही जिला नगरीय विकास अभिकरण के अन्तर्गत संचालित सामुदायिक विकास समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की वार्षिक समीक्षा भी करें ताकि लक्ष्य पूर्ण न करने वाली समितियों के विरूद्व कार्यवाही कि जा सके। तहसील एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत द्वारा ाहरी क्षेत्र के बी0पी0एल0 सर्वे की स्थित से अवगत कराने का भी निर्दो जिलाधिकारी महोदय ने दिया।
समीक्षा बैठक में परियोजना अधिकारी के0एस0परिहार के अलावा सहायक परियोजना अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकरी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर दी गयी जानकारी

Posted on 18 December 2010 by admin

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय जौनपुर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस अपरान्ह 2:00 बजे मनाया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न नागरिक/मदरसों के कर्मचारियों को अल्पसंख्यक कल्याणकारी संबंधित सभी योजनाओं जैसे:- भारत सरकार एवं उ0प्र0सरकार द्वारा छात्रवृत्ति, फीस वापसी, हायर एजूकेशन, शादी अनुदान ,मा0 काशाीराम शहरी रोजगार योजना आदि से अवगत कराया गया ,और आपस में भाई- चारा एवं एकता पर रोशनी डाली गयी।
इस अवसर पर मदरसा रफीकुल इस्लाम गौराबादशाहपुर के प्रधानाचार्य मौ0 मुमताज अहमद काशमी, मौ0 वहीद ,मो- काशिम,मो0 आसिफ, मो- आसिफ महबूब, वरिष्ठ लिपिक नजमुल हसन, सरफराज अहमद एवं अच्छेलाल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सरफराज अहमद ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बास्केटबाल में पूवा±चल विÜवविद्यालय चैिम्पयन

Posted on 17 December 2010 by admin

वीर बहादुर सिंह पूवा±चल विÜवविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विÜवविद्यालयीय पुरूष बास्केटबाल प्रतियोगिता के आखिरी दिन हुए मैच में कोलकाता विÜवविद्य्नालय को शिकस्त देकर पूवा±चल विÜवविद्यालय चैिम्पयन बनी। साथ ही बीएचयू की टीम के चले जाने से बाकी तीन टीमों को वाक ओवर मिला।

बुधवार को हुए मैच में पहला मुकाबला कोलकाता विÜवविद्यालय एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के मध्य हुआ जिसमें कोलकाता ने काशी विद्यापीठ को 62-33 अंकों से पराजित किया। दूसरा एवं अन्तिम निर्णायक मुकाबले मेें पूवा±चल विÜवविद्य्नालय तथा कोलकाता विÜवविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें हुए रोमांचक मुकाबले में पूवा±चल ने कोलकाता को 68-47 अंकों से शिकस्त दी। इसी के साथ पूवा±चल विÜवविद्यालय इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर चैिम्पयन बनी, द्वितीय स्थान पर उपविजेता टीम कोलकाता विÜवविद्यालय रही, तीसरे पर काशी विद्य्नापी³्ग वाराणसी तथा चौथे पर काशी हिन्दू विÜवविद्यालय वाराणसी की टीम रही। इसमें बीएचयू की टीम के चले जाने से बाकी तीनों टीमों को वाकओवर मिला। यह चारों टीम आगामी अखिल Òारतीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में Òाग लेंगी। मैच का समापन मुख्य अतिथि परीक्षा नियन्त्रक आर.एस.यादव ने विजयी टीम को पुरस्कृत कर दिया। अपने समापन Òाषण में उन्होंने कहाकि खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से विÜवविद्यालय के साथ-साथ प्रदेश का Òी नाम रोशन होता है और यही खिलाड़ी आगे चलकर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में Òाग लेकर देश का Òी नाम रोशन करते हैं। मैच में रेफरी एवं स्कोरर की Òूमिका वीपी दुबे, दिलीप वर्मा, आरसी सिंह, स्कन्द राय, अनूप देव, सन्तोष सिंह एवं वैÒव सिंह रहे। समापन समारोह का संचालन डा. राजेश सिंह ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि पूर्व सचिव डा. प्रहलाद यादव, आयोजन सचिव जेबी सिंह, खेल सचिव हरेन्द्र सिंह, खेल सहायक रजनीश सिंह, अशोक सिंह, प्रशान्त राय, खेलकूद परिषद अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, डा. पंकज सिंह सहित तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारियों के उत्पीड़न से पीड़ित शिक्षक ने की आत्मदाह की घोषणा दस माह से नही मिला वेतन

Posted on 17 December 2010 by admin

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय सोगंरा में कार्यरत सहायक अध्यापक ने अधिकारियों से पीड़ित होने के कारण आत्मदाह करने की घोशणा की हैं, आत्मदाह 24 दिसम्बर को शिक्षा निदेशक के कार्यालय के सामने करेगा।

मुंगराबादशाहपुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय सोगंरा में तैनात सहायक अध्यापक दिनेश कुमार का स्थानान्तरण 11 फरवरी 2010 को प्राथमिक विद्यालय सजई कला के लिए कर दिया गया। उसके विरोध में अध्यापक दिनेश कुमार ने उच्च न्यायालय की शरण ली। उच्च न्यायालय के आदेश से स्थानान्तरण का आदेश निरस्त कर दिया गया। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कार्यभार ग्रहण करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य उच्च अधिकारियों को प्रात्यावेदन देता रहा लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी। कार्यभार ग्रहण करने के लिए दिनेश कुमार दुबारा उच्च न्यायालय की शरण लिया। न्यायालय ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया कि चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए कार्यभार ग्रहण करायें। इस आदेश के बाद भी आज तक शिक्षक को कार्यभार ग्रहण नही कराया गया। दस माह से वेतन न पाने वाले और कानूनी लड़ाई लड़ रहे शिक्षक दिनेश कुमार ने जिलाधिकारी जौनपुर को भेजे पत्र में ं आरोप लगाया हैं कि बेसिक शिक्षा अधिकारी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के मनमाने पन के कारण कार्यभार नहीं कराया जा रहा हैं इससे उब चुके शिक्षक ने सह परिवार शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय निसातगंज लखनऊ के सामने 24 दिसम्बर को आत्मदाह करने की घोषणा की हैं। इस आत्मदाह के लिए सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी व इनके हमराही अनुज कुमार सिंह और वेतन बिल बनाने वाले अध्यापक अजित सिंह और न्याय पंचायत प्रभारी हवलदार यादव को जबाव देह बताया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जहर का गढ़ बना झुनझुनवाला ऑयल कम्पनी

Posted on 17 December 2010 by admin

केराकत,जौनपुर। स्थानीय तहसील अन्तर्गत ग्राम नाऊपुर स्थित झुनझुनवाला ऑयल कारखाने में कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कम्पनी के चीफ एिक्जक्यूटिव को हटाने की मांग करते हुए उन पर भाई-भतीजावाद नीति अपनाने का आरोप लगाया।

प्राप्त समाचार के अनुसार कम्पनी के समस्त कर्मचारियों ने मुख्य अधिशासी मथुरा राय के भाई-भतीजावाद नीति के खिलाफ अनशन पर बैठकर प्रदर्शन किया और मांग की कि कम्पनी के मुख्य मालिक से बात कराई जाय। कर्मचारियों के अनुसार कम्पनी में कुछ कर्मचारियों को जबरन कार्य मुक्त कर दिया गया है। कम्पनी के जनरल मैनेजर विजय सिंह राठी ने बताया कि मेरे कम्पनी के एक विशेष अधिाकरी को कम्पनी कर्मचारियों द्वारा मोटर साइकिल रोक कर मारा-पीटा गया। जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराकर सन्दिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। उन लोगों के खिलाफ सन्देह के आधार पर कर्मचारियों को आरोप पत्र दे दिया गया है, लेकिन आरोपित आरोप पत्र लेने से इंकार कर दिये। इस सम्बन्ध में धरने का नेतृत्व करने वाले प्रधान पति थानागद्दी विकास सिंह ने कहा कि कम्पनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी मथुरा राय एवं बबलू राय, सुशील राय, एसी शर्म को अविलम्ब कम्पनी से हटाया जाय तथा धर्मेन्द्र सिंह, देवेन्द्र, सन्तोष शुक्ल को तत्काल कम्पनी के काम पर वापस लिया जाय।

कर्मचारियों ने बताया कि जब तक कम्पनी के मुख्य मालिक नहीं आतें, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। वैसे भी अगर देखा जाय तो कम्पनी में व्यापक अनियमितता तथा प्रबंधन में भ्रष्टाचार व मनमानापन की काफी खामिया है। भयंकर प्रदूषण, गन्दगी तथा जले राख का पहाड़ भी एक समस्या है। जिसके प्रति प्रबंधन पूरी तरह उदासीन है। हालात को देखते हुए उप जिलाधिकारी मधु शालिनी, उप पुलिस अधीक्षक, कोतवाल, एसएसआई व पीके पाण्डेय वहां पहुंचे और शान्ति व्यवस्था बनवाये रखा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अब खर्च की रिकवरी के लिए मनरेगा पर प्रधानों की नज़र

Posted on 13 December 2010 by admin

केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरन्टी योजना मनरेगा पर विजयी होकर आये प्रधानों की नज़रें अब गड़ी हुई हैं। जहां निवार्चित प्रधान इस योजना के बहाने अपनी किस्मत संवारने के चक्कर में अÒी से पड़े हुए हैं वहीं हारे हुए प्रत्याशी अपनी तकदीर को रोते नज़र आ रहे हैं। प्रधान पद को प्राप्त करने के बाद विजयी प्रत्याशी अपने सारे खर्चे वसूल करने के लिए वििÒé योजनाओं का धन कागजी खाना पूर्ति करने के बाद अपने पाकेट के हवाले करने को आतुर हैं इसमें  केन्द्र की मनरेगा योजना पर सÒी के दान्त गड़ गये हैं।

केन्द्र सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जाब कार्ड धारक गरीब मजदूरों को 100 दिन का रोजगार गांव में ही उनलब्ध कराने का प्रावधान है। जिससे मजदूरों का पलायन शहर की ओर जाने से रोका जा सके। लेकिन पूर्व प्रधानों के क्रिया कलापों प नज़र डाला जाय तो सरकार की इस योजना का Òðा बैठाने में प्रधानों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इन प्रधानों सांठ गांठ कर प र्जी जाब कार्ड बनवाकर पुचायत अधिकारियों की मदद से आधे अधूरे कार्यो का सम्यापन कराके पूरा धन हड़प लिया। जबकि सरकार द्वारा यह योजना गारबों के उत्थान और Òलाई के लिए चलायी जा रही है। लेकिन मनरेगा से गरीबों का कम प्रधानों की Òलाई ज्यादा होती नज़र आती है। प्रत्येक वित्तीय वर्ष में जाब कार्ड धारक को सौ दिन का काम मिलना चाहिए। लेकिन प्रधान व अन्य अधिकारियों की मिली Òगत से कागजों में कार्य पूर्ण दिखाकर धन की निकासी कर ली जाती है। नवनिर्वाचित प्रधानों ने चुनाव से पहले गांव के विकास का जो वादा किया था। उसका कितना लाÒ आम जनता को मिलता है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन इस सरकारी योजना का लाÒ किस प्रकार लिया जाय प्रधान इसके जुगत में अÒी से हैं। हकीकत यह है कि इस योजना में ग्राम विकास अधिकारी,ब्लाकों के अवर अिÒयन्ता, खण्ड विकास अधिकारी तथा विÒाग के जिलास्तरीय अधिकारी Òी अपना कमीशन बाकायदा वसूलते हैं और सबसे अधिक बदनाम प्रधान होते हैं। गांवों तथा गरीबों का उत्थान सरकारी विÒागों में ब्याप्त Ò्रष्टाचार के कारण नहीं हो पा रहा है। सरकार अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रूपया खर्च करती हे लेकिन उसका लाÒ अन्य सक्षम लोग उठाते और मौज करते दिखाई देते है। मनरेगा से नतो मजदूरों का शहरों की ओर पलायन रूका है तथा न उनके जीवन स्तर में ही सुधार हों सका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आंगनवाड़ी केन्द्रेां का पोषाहार चढ़ रहा कालाबाजारी की Òेंट

Posted on 13 December 2010 by admin

जनपद में Ò्रष्टाचार की जड़े जड़े इतनी मजबूत हो चुकी हैं कि इसे उखाड़ पाना किसी के बात नहीं रह गई हैं। नन्हे मुéों के पेट में जाने वाला पोष्टिक आहार पशुओं को खिलाने के लिए बेच दिया जा रहा है। जबकि बाल विकास विÒाग करोड़ों रूपया पोषाहार में खर्च करके वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहा है। परन्तु जमीनी हकीकत पर गौर करने की कोशिश जिममेदार अधिकारी नहीं कर रहे हैं।

आंगनवाड़ी के कन्द्रों के माध्यम से वििÒé प्रकार के कार्यक्रम चलाकर गÒZवती, महिलाओं व किशोरियों ,धात्री महिलाओं तथा नवविवाहितों को अनेक प्रकार के स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी देने का प्रावधान है। लेकिन जिले में शायद ही ऐसा कोई आंगनवाड़ी केन्द्र हो जहां इस प्रकार की जानकारी दी जाती हो। मगर उक्त कार्यक्रम के नाम पर लाखों रूपये आराम से हर माह हजम कर लिया जाता है। इतना ही नहीं अनेक आंगनवाड़ी केन्द्र ऐसे हैं जो महीने में एक या दो बार खुलते हैं लेकिन कागजों पर प्रतिदिन खुलना दशाZया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विÒाग में कई बाल विकास परियोजना अधिकारी हैं जो आंगनवाड़ी केन्द्र न चलाने के नाम पर 300 से 1000 रूपये तक प्रति मीटिंग के दौरान प्रति आंगनवाड़ी कार्यकित्रयों से वसूलती हैं। इसके एवज में आंगनवाड़ी केन्द्रों का पोशाहार खुले बाजार में बेच दियरा जाता है। यह पोशाहार दुधारू पश्ुओं के मलिको आराम से खरद लेते हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोशण से ग्रसित महिलाओं व बच्चों के लिए उक्त पोषाहार की योजना विÒाग द्वारा बनायी गई थी। अधिकारी Òी इस मामले में अपना हिस्सा लेकर नतमस्तक हो जाते हैं। जो केन्द यदा कदा खुलते हैं वहां के बच्चों को 50 से 100 ग्राम पुश्टाहार दे दिया जाता है। कई केन्द्रों पर वह Òी नहीं दिया जाता बच्चे Òूखे वापस चले जाते है। सरकारी विÒागों में लूटखसोट का जारी सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आम लोगों की समझ में नहीं आता कि जिले का प्रमुख अधिकारी सब कुछ जानते हुए Òी इस प्रकार के Ò्रष्टाचार पर चुप्पी साधे रहते हैं। यह योजना पूरी तरह से अधिकारियों व कर्मचारियों की जेब में चली जा रही है और जनप्रतिनिधि Òी अपने काम में मशगूल हैं। अखबारों में छपी खबरों का अधिकारियों पर कोई असर नहीं होता। जांच पड़ताल और कार्रवाइ्र के नाम पर कुछ Òी नहीं किया जा रहा है। जिससे इस विÒाग के लोग पूरी तरह से मनमानेपन पर उतर आये हैं और गरीब महिलाओं तथा कुपोषण बच्चों के हक को मारकर अपना पोषण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आतंकवाद के विरोध में विलांगों ने किया प्रदशZन

Posted on 13 December 2010 by admin

राष्ट्रीय विकलांग मोर्चा के तत्वावधान में आतंकवाद के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदशZन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वाराणसी में आतंकवादियों द्वारा किया गया विस्फोट गंगा जमुनी तहजीब को विध्वन्स करने की साजिश है।

सÒा को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष नियाज अहम ने कहा कि आतंकवादियों की इस बुजदिली और नकारा गतिविधियों की उपेक्षा की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि बम विस्फोट का कुित्सत प्रयास करके वाराणसी की मुस्कराहट तथा गंगा जमुनी तहसीब नष्ट करने की साजिश है। इस नापाक साजिश का हिसाब आतंवादियों को जˆर देना होगा। उन्होने कहा कि हम तन से विकलांग हैं दिल से नहीं। बेगुनाह लोगों के मौत ओर उनके परिजनों के दर्द में विकलांग साथ हैं। ईÜवर ने हमें विकलांग बनाया हैं हम आतंकवादियों को विकलांग बनाने से पीछे नही हटेगें। जां देश के बेगुनाहों को बम का धमाका करके विकलांग बना रहे हैं। हम विकलांगों की कोई जाति बिरादरी नहीं होती ओर न ही वे देश के हिन्दू, मुिस्लम, सिख, इसाई को अलग कर सकते हैं। इस अवसर तमाम विकलांग मौजूद रहे। अन्त में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौपा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in