राष्ट्रीय विकलांग मोर्चा के तत्वावधान में आतंकवाद के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदशZन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वाराणसी में आतंकवादियों द्वारा किया गया विस्फोट गंगा जमुनी तहजीब को विध्वन्स करने की साजिश है।
सÒा को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष नियाज अहम ने कहा कि आतंकवादियों की इस बुजदिली और नकारा गतिविधियों की उपेक्षा की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि बम विस्फोट का कुित्सत प्रयास करके वाराणसी की मुस्कराहट तथा गंगा जमुनी तहसीब नष्ट करने की साजिश है। इस नापाक साजिश का हिसाब आतंवादियों को जˆर देना होगा। उन्होने कहा कि हम तन से विकलांग हैं दिल से नहीं। बेगुनाह लोगों के मौत ओर उनके परिजनों के दर्द में विकलांग साथ हैं। ईÜवर ने हमें विकलांग बनाया हैं हम आतंकवादियों को विकलांग बनाने से पीछे नही हटेगें। जां देश के बेगुनाहों को बम का धमाका करके विकलांग बना रहे हैं। हम विकलांगों की कोई जाति बिरादरी नहीं होती ओर न ही वे देश के हिन्दू, मुिस्लम, सिख, इसाई को अलग कर सकते हैं। इस अवसर तमाम विकलांग मौजूद रहे। अन्त में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौपा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com