Posted on 24 January 2015 by admin
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में आयोजित पेंशन अदालत में आज कुल 17 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें 7 का निस्तारण किया गया शेष 10 प्रकरणों में सम्बन्धित से आख्यायें मांगी गयी है। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा पेंशन अदालत में उपस्थित न रहने के कारण शिक्षकों से सम्बन्धित प्रकरणों का निस्तारण नही हो सका। अनुपस्थिति के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 January 2015 by admin
सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र ने कहा कि राज्य पोषण मिशन द्वारा स्वास्थ्य, बाल विकास, तथा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कुपोषण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को ध्यान में रख कर पोषण के प्रभावी हस्तक्षेपों द्वारा 4 लक्षित समूहों 1- गर्भवती महिलायें, 2- नवजात शिशु (जन्म से 28 दिन), 3- दो वर्ष तक के बच्चें, 4- किशोरी बालिकायें पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन लक्षित समूहों के लाभार्थ राज्य सरकार द्वारा संचालित पोषण से सम्बन्धित कार्यक्रमों का संघन अनुश्रवण सुनिश्चित किया जायेगा। सी0डी0ओ0 आज कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी तथा उनके द्वारा जिले की दो-दो ग्राम सभायें गोद ली गयी है। इसीप्रकार जिले के 73 अधिकारियों को भी दो-दो गांव गोद लेने हेतु गांव आंवटित किये गये है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित गांव का भ्रमण करके दिये गये चेक बिन्दु पर अपनी रिपोर्ट दें तथा उन्हें जो कमियां मिले उसे भी उल्लिखित करें। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0बी0सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 January 2015 by admin
मा0 लोक आयुक्त उ0प्र0 न्याय मूर्ति श्री एन0के0मेहरोत्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार चरित्र निर्माण से समाप्त होगा। निर्भीक होकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने की आवाज उठायें तभी समाज व देश का भला होगा। न्याय मूर्ति आज सुलतानपुर में पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में भारत भारती संस्था द्वारा अलंकरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
लोक आयुक्त ने इस अवसर पर रचनात्मक कार्यो और पीडि़त मानवता के प्रति समर्पित तथा श्रेष्ठ मानव मूल्यों की रक्षा और अपने कर्तव्य निष्ठा से अनुप्राणित करने वाली 13 विभूतियों को सुलतानपुर रत्न, लोकमणि, लोकरत्न, लोक भूषण तथा लोकदीप सम्मान से सम्मानित किया। लोकायुक्त ने सुलतानपुर की जिलाधिकारी श्रीमती अदिति सिंह को लोक भूषण सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार श्री राजखन्ना, एशियाड-2014 में कास्य पदक नौकायन विजेता मो0 आजाद तथा स्व0 बेंचू सिंह संस्थापक एम0जी0एस इण्टर कालेज को मरणोपरान्त सुलतानपुर रत्न से सम्मानित किया । इसीप्रकार आफिज अब्दुल कवि व निःशक्त छात्र शैलेश वर्मा को लोक दीप, लक्ष्मीकान्त को लोक भूषण, से सम्मान, रामदेवी, नगर सर्राफा व्यापार मण्डल, इण्टर नेशनल लायन्स मिडटाउन, तथा गोमती मित्र मण्डल व प्रगति वृक्षरोपिका को संयुक्त रूप को लोक रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
लोक आयुक्त ने प्रारम्भ में द्वीप प्रज्जवलित कर अलंकरण समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में आयोजक संस्था भारत भारती को बधाई देते हुए कहा कि इस संस्था द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान करने वाले तथा विलक्षण प्रतिभावों को सम्मानित करके एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने सम्मान पाने वाले विशिष्ट विभूतियों को बधाई दी तथा कहा कि वे वास्तव में इस सम्मान के हकदार थे। उन्होंने जिलाधिकारी सुलतानपुर की सराहना करते हुए कहा कि सुलतानपुर के जिलाधिकारी की कर्मठता के कारण कम शिकायतें मिल रही है।
अलंकरण समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत भारती संस्था द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित करके अच्छा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जिले को संवेदनशील व जिम्मेदार प्रशासन मिले। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों, मीडिया तथा जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर सम्मानित विभिन्न विभूतियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। प्रारम्भ में संस्था के संरक्षक श्री अब्दुल करीम द्वारा लोक आयुक्त का स्वागत किया गया। संस्थापक सुन्दर लाल टण्डन द्वारा संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। अन्त में संस्था के अध्यक्ष अनूप कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन राम मिलन गुप्ता द्वारा किया गया। संस्था के सचिव प्रदीप पारोलिया आदि ने भी लोक आयुक्त का स्वागत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 January 2015 by admin
साम्राज्यवादी सरगना अमेरिकी के राष्ट्रपति बराक ओबामा वापस जाओं के नारे के बुलन्द करने के लिए बामपंथी दलों के कार्यकर्ता 24 जनवरी 15 को 12 बजे दिन में शहर के तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होगें और सभा करके साम्राज्यवाद का विरोध करेंगे और शहर में एक जुलूस निकालकर पूंजीवाद-साम्राज्यवाद-मुर्दाबाद तथा बराक ओबामा वापस जाओं के नारे लगायेंगे। उक्त आशय की जानकारी एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव काॅमरेड जगन्नाथ वर्मा, सी.पी.आई. के जिला सचिव कामरेड शारदा प्रसाद पाण्डेय, सी.पी.आई.एम. के जिला सचिव काॅमरेड नरोत्तम शुक्ल ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी है। उक्त नेताओं ने कहा है कि अमेरिकी साम्राज्यवाद की बर्बरता पूरी दुनिया में छायी है जिसका विरोध आजादी प्रसन्द दुनियाभर के लोगों को करना चाहिए। भारत की छः बामपंथी पार्टियां एसयूसीआई, सीपीआई, सीपीआईएम, आॅल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक, आरएसपीआई तथा सीपीआई एमएल, लिबरेशन संयुक्त रूप से साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ रही है और पूरे देश में 24 जनवरी 15 को बराक ओबामा के खिलाफ रैली प्रदर्शन कर ओबामा गो बैक का नारा बुलन्द करेगें। उक्त नेताओं ने जिले की जनता से अपील किया है कि कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने देश की साम्राज्यवाद विरोधी भावना का इजहार करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 January 2015 by admin
भारत की जनवादी नवजवान सभा ने जिला कार्यालय पर ‘‘घृणा और नफरत की राजनीति के खिलाफ एक हो’’ कार्यक्रम को लेकर एक बैठक किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला सचिव शशांक पाण्डेय ने कहा कि घृणा और नफरत की राजनीति के खिलाफ एक हो, के संकल्प के साथ भारत की जनवादी नवजवान सभा के राष्ट्रीय आहवान पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह पखवारा महात्मा गाॅधी के शहादत दिवस 30 जनवरी तक नवजवानों के बीच में शपथ पत्र भरवाकर जागरूकता फैलाने का काम किया जायेगा। आज तिस तरह से भगवा बिग्रेड देश में घृणा और नफरत की राजनीति कर रही है। इसके लिए राष्ट्रीय आहवान पर सुलतानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में नवजवानों से देश की एकता-आपसी भाई-चारे के लिए नेताजी के जन्म दिवस से एक शपथ पत्र भरवाकर गाॅधी जी के शहादत दिवस तक लगातार पखवारा चलाया जायेगा। बैठक में उत्कर्ष शुक्ला, विनोद पाण्डेय, अजय वर्मा, विवेक विक्रम सिंह, नजर अहमद, श्याम विशाल तिवारी समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 January 2015 by admin
समाज कल्याण विभाग से छात्रों के खाते में भेजी गयी लाखों रूपये की छात्रवृत्ति खाते में न जाकर कहीं अन्यत्र चली गयी। अब समाज कल्याण विभाग इतनी धनराशि को खोज नहीं पा रहा है। रहस्मय ढंग से गायब हुई लाखों रूपये की धनराशि से विभाग व छात्र दोनों परेशान है।
समाज कल्याण से अनुसूचित जाति व सामाय जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है जिसमें उनके द्वारा जमा की फीस को वापस उनके खाते में सीधा भेजा जाता है। इसके लिए आॅन लाइन फार्म मांगा गया था। छात्रों ने आॅन लाइन फार्म भरकर सम्बन्धित अपने काॅलेज में जमा किया जहां से भी सूची बनकर समाज कल्याण विभाग को आयी। विभाग से सूची ट्रेजरी होते हुए स्टेट बैंक भेंज दी गयी। जहां से विभिन्न बैकों में छात्रों के खाते में धनराशि भेंज दी गयी। यदि कहीं से छात्र ने बैंक खाता गलत दर्ज कर दिया तो उसके खाते में छात्रवृत्ति न जाकर कहां चली गयी पता नहीं है। इसके बारे में बैंक की उस पैसे को विभाग को वापस नहीं किया है।
ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है। तृप्ति तिवारी बी.ए. की छात्रा है जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या 49014013195 है। जिसका केनरा बैंक कुड़वार में खाता संख्या 1846108020186 हैं लेकिन गलती से खाता संख्या 1846101020186 लिख गया। इनके खाते में विभाग ने 3000 रूपये भेज दिया। लेकिन खाता गलत होने से वह पैसा नहीं पहुंचा। यह पैसा बैंक ने विभाग को वापस भी नहीं किया। इस तरह कई छात्र एवं छात्राओं के बारे में विभाग को नहीं पता कि पैसा कहां गया। पटल बाबू श्री जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष लगभग 48 हजार बच्चों को छात्रवृत्ति विभाग द्वारा भेजी गयी है। जिनका खाता गलत है और खाते में पैसा नहीं पहुंचा है उसमें से कुछ बच्चों को बैंक न पैसा वापस किया है और काफी बच्चों का पैसा कहां गया कुछ पता नहीं है। श्री जायसवाल ने बताया कि काफी पैसा विभिन्न प्रदेशों तक के बैंक खातों में चला गया है। जबकि नियमतः खाते में यदि कोई त्रुटि है तो बैंक उस पैसों को विभाग को वापस करती है लेकिन छात्रवृत्ति का पैसा वापस न करके अलग नियम लागू की है। श्री जायसवाल ने बताया कि जब आॅन लाइन फार्म में गलत खाता संख्या दर्ज किया गया है तो उसी खाते में पैसा गया है। नहीं पहुंचा तो इसकी जिम्मेदारी विभाग व बैंक की नहीं है। यह पैसा कहां गया है? इसका पता लगाना भी विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। श्री जायसवाल ने बताया कि काफी संख्या में छात्र एवं छात्राओं का पैसा नहीं पहुंचा है जिसका उनके पास कोई आॅकड़ा नही है। अब उनकों पैसा मिलेगा भी नहीं, क्योंकि वो धनराशि लैप्स हो गया है। अभी छात्रवृत्ति की मांग को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन उस पर भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं। बुद्धिजीवियों ने शासन से मामले की जाॅच कराने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 January 2015 by admin
प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण रजनीश गुप्ता ने विकास से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यो का शत-प्रतिशत लक्ष्य समय से पूर्ण किया जाय तथा निर्माण कार्याे में प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि डा0 लोहिया समग्र ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित समग्र ग्रामों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर संतृप्त किया जाय। प्रमुख सचिव आज कलेक्ट्रेट में विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा कर रहे थे।
प्रमुख सचिव ने 50 लाख रूपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन सड़को की समीक्षा में पाया कि स्वीकृत 73 कार्य में से 38 कार्य पूर्ण है तथा शेष 35 प्रगति में है। उन्होंने अवशेष कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये। डा0 लोहिया समग्र ग्राम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2012-13 के समस्त ग्राम संतृप्त है। वर्ष 2013-14 में अवशेष 2 समग्र ग्रामों को मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसीप्रकार वर्ष 2014-15 के 20 ग्रामों में सम्पर्क मार्गो के सापेक्ष मार्च तक 6 गांव में कार्य पूर्ण करने की जानकारी दी गयी। वर्ष 2014-15 में दो ग्रामों में सी0सी0रोड व के0सी0ड्रेन का कार्य पूर्ण है। एक ग्राम को फरवरी माह तक संतृप्त करने का आश्वासन दिया गया। अवशेष ग्रामों के लिए शासन से धन की मांग की गयी है। पेयजल के बारे में सभी ग्राम संतृप्त है। आगंनवाडी केन्द्रो की समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2012-13 में 36 के सापेक्ष 7 केन्द्र पूर्ण है व 2 केन्द्र जनवरी, 12 केन्द्र फरवरी में व 15 केन्द्र मार्च में पूर्ण होने की जानकारी दी गयी है। इसीप्रकार वर्ष 2013-14 में 37 केन्द्रो के निर्माण हेतु धनराशि की उपलब्धता की जानकारी दी गयी। इन्दिरा आवास के अन्तर्गत 433, व लोहिया आवास की 256 लाभार्थियों को प्रथम किस्त दी जा चुकी है।
बैठक में जानकारी दी गयी कि लोहिया ग्रामों में निःशुल्क बोरिंग, पेंशन, भूमि आवंटन, टीकाकरण, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु टीकाकरण व राष्ट्रीय आजीविका मिशन का लक्ष्य पूर्ण है। एमएसडीपी योजना की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि 574 लाभार्थियों को इन्दिरा आवास की प्रथम किस्त भेज दी गयी है तथा 98 आंगनवाडी केन्द्रो के लक्ष्य के सापेक्ष 20 में कार्य प्रारम्भ है। अल्प संख्यक समुदाय के कब्रिस्तान की वाउन्ड्रीवाल की समीक्षा में पाया गया कि 34 के सापेक्ष 24 पूर्ण है तथा अवशेष 10 जनवरी में पूर्ण कर लिये जायेगें। ट्रान्सफार्मरों की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि 74 ट्रान्सफार्मर खराब थे जो बदल दिये गये है। इसीप्रकार राजकीय नलकूपों की समीक्षा में वर्तमान में 21 नलकूप खराब होने की जानकारी है। नहरों की सिल्ट सफाई के बारे में जानकारी दी गयी कि 255.76 कि.मी, रजवाहा की सफाई सिंचाई विभाग के मद से एवं 305 कि.मी की सफाई जिला स्तरीय मद से की गयी है।
प्रमुख सचिव ने बैठक में राजस्व वसूली, निर्मल भारत अभियान, उर्वरक व बीज वितरण आदि की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी अदिति सिंह, सीडीओ श्रीकान्त मिश्र, एडीएम प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, एडीएम वित्त एंव राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी, सीएमओ डा. केबी सिंह आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 January 2015 by admin
उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णलाल तिवारी ने समस्त प्राचार्य स्नातक / स्नातकोत्तर महाविद्यालय/तकनीकी शिक्षण संस्थान एवं समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह के साथ वर्ष 2011 से किया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि दिनांक 24 तथा 25 जनवरी 2015 को सार्वजनिक अवकाश है। उक्त तिथियों में सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में राज्य सरकार के अधीनस्थ समस्त कार्यालयों में की जाने वाली मतदाता शपथ का आयोजन और शिक्षण संस्थाओं में अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए छात्र/छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल/कालेजों में स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन, गीत प्रतियोगिता, स्क्टिस प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2015 (शुक्रवार) को करा लिया जाय। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय पर मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 25 जनवरी 2015 को ही सम्पन्न किये जायेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 January 2015 by admin
उ0प्र0 शासन द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर (पूर्व मुख्यमंत्री विहार) के जन्म दिवस को सार्वजनिक अवकाश (निगोशियेबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1981 के अधीन नही हैं) घोषित किया गया है। यह जानकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 January 2015 by admin
मा0 लोक आयुक्त उ0प्र0 न्यायमूर्ति श्री एन0के0 मेहरोत्रा जी 23 जनवरी को अपरान्ह 1ः15 बजे निरीक्षण भवन (विद्युत विभाग) आयेगे तथा अपरान्ह 1ः30 बजे भारत भारती संस्था द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जन्मोत्सव पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें तथा अपरान्ह 3ः30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी द्वारा दी गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com