मा0 लोक आयुक्त उ0प्र0 न्याय मूर्ति श्री एन0के0मेहरोत्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार चरित्र निर्माण से समाप्त होगा। निर्भीक होकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने की आवाज उठायें तभी समाज व देश का भला होगा। न्याय मूर्ति आज सुलतानपुर में पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में भारत भारती संस्था द्वारा अलंकरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
लोक आयुक्त ने इस अवसर पर रचनात्मक कार्यो और पीडि़त मानवता के प्रति समर्पित तथा श्रेष्ठ मानव मूल्यों की रक्षा और अपने कर्तव्य निष्ठा से अनुप्राणित करने वाली 13 विभूतियों को सुलतानपुर रत्न, लोकमणि, लोकरत्न, लोक भूषण तथा लोकदीप सम्मान से सम्मानित किया। लोकायुक्त ने सुलतानपुर की जिलाधिकारी श्रीमती अदिति सिंह को लोक भूषण सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार श्री राजखन्ना, एशियाड-2014 में कास्य पदक नौकायन विजेता मो0 आजाद तथा स्व0 बेंचू सिंह संस्थापक एम0जी0एस इण्टर कालेज को मरणोपरान्त सुलतानपुर रत्न से सम्मानित किया । इसीप्रकार आफिज अब्दुल कवि व निःशक्त छात्र शैलेश वर्मा को लोक दीप, लक्ष्मीकान्त को लोक भूषण, से सम्मान, रामदेवी, नगर सर्राफा व्यापार मण्डल, इण्टर नेशनल लायन्स मिडटाउन, तथा गोमती मित्र मण्डल व प्रगति वृक्षरोपिका को संयुक्त रूप को लोक रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
लोक आयुक्त ने प्रारम्भ में द्वीप प्रज्जवलित कर अलंकरण समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में आयोजक संस्था भारत भारती को बधाई देते हुए कहा कि इस संस्था द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान करने वाले तथा विलक्षण प्रतिभावों को सम्मानित करके एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने सम्मान पाने वाले विशिष्ट विभूतियों को बधाई दी तथा कहा कि वे वास्तव में इस सम्मान के हकदार थे। उन्होंने जिलाधिकारी सुलतानपुर की सराहना करते हुए कहा कि सुलतानपुर के जिलाधिकारी की कर्मठता के कारण कम शिकायतें मिल रही है।
अलंकरण समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत भारती संस्था द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित करके अच्छा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जिले को संवेदनशील व जिम्मेदार प्रशासन मिले। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों, मीडिया तथा जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर सम्मानित विभिन्न विभूतियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। प्रारम्भ में संस्था के संरक्षक श्री अब्दुल करीम द्वारा लोक आयुक्त का स्वागत किया गया। संस्थापक सुन्दर लाल टण्डन द्वारा संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। अन्त में संस्था के अध्यक्ष अनूप कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन राम मिलन गुप्ता द्वारा किया गया। संस्था के सचिव प्रदीप पारोलिया आदि ने भी लोक आयुक्त का स्वागत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com