प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण रजनीश गुप्ता ने विकास से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यो का शत-प्रतिशत लक्ष्य समय से पूर्ण किया जाय तथा निर्माण कार्याे में प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि डा0 लोहिया समग्र ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित समग्र ग्रामों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर संतृप्त किया जाय। प्रमुख सचिव आज कलेक्ट्रेट में विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा कर रहे थे।
प्रमुख सचिव ने 50 लाख रूपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन सड़को की समीक्षा में पाया कि स्वीकृत 73 कार्य में से 38 कार्य पूर्ण है तथा शेष 35 प्रगति में है। उन्होंने अवशेष कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये। डा0 लोहिया समग्र ग्राम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2012-13 के समस्त ग्राम संतृप्त है। वर्ष 2013-14 में अवशेष 2 समग्र ग्रामों को मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसीप्रकार वर्ष 2014-15 के 20 ग्रामों में सम्पर्क मार्गो के सापेक्ष मार्च तक 6 गांव में कार्य पूर्ण करने की जानकारी दी गयी। वर्ष 2014-15 में दो ग्रामों में सी0सी0रोड व के0सी0ड्रेन का कार्य पूर्ण है। एक ग्राम को फरवरी माह तक संतृप्त करने का आश्वासन दिया गया। अवशेष ग्रामों के लिए शासन से धन की मांग की गयी है। पेयजल के बारे में सभी ग्राम संतृप्त है। आगंनवाडी केन्द्रो की समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2012-13 में 36 के सापेक्ष 7 केन्द्र पूर्ण है व 2 केन्द्र जनवरी, 12 केन्द्र फरवरी में व 15 केन्द्र मार्च में पूर्ण होने की जानकारी दी गयी है। इसीप्रकार वर्ष 2013-14 में 37 केन्द्रो के निर्माण हेतु धनराशि की उपलब्धता की जानकारी दी गयी। इन्दिरा आवास के अन्तर्गत 433, व लोहिया आवास की 256 लाभार्थियों को प्रथम किस्त दी जा चुकी है।
बैठक में जानकारी दी गयी कि लोहिया ग्रामों में निःशुल्क बोरिंग, पेंशन, भूमि आवंटन, टीकाकरण, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु टीकाकरण व राष्ट्रीय आजीविका मिशन का लक्ष्य पूर्ण है। एमएसडीपी योजना की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि 574 लाभार्थियों को इन्दिरा आवास की प्रथम किस्त भेज दी गयी है तथा 98 आंगनवाडी केन्द्रो के लक्ष्य के सापेक्ष 20 में कार्य प्रारम्भ है। अल्प संख्यक समुदाय के कब्रिस्तान की वाउन्ड्रीवाल की समीक्षा में पाया गया कि 34 के सापेक्ष 24 पूर्ण है तथा अवशेष 10 जनवरी में पूर्ण कर लिये जायेगें। ट्रान्सफार्मरों की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि 74 ट्रान्सफार्मर खराब थे जो बदल दिये गये है। इसीप्रकार राजकीय नलकूपों की समीक्षा में वर्तमान में 21 नलकूप खराब होने की जानकारी है। नहरों की सिल्ट सफाई के बारे में जानकारी दी गयी कि 255.76 कि.मी, रजवाहा की सफाई सिंचाई विभाग के मद से एवं 305 कि.मी की सफाई जिला स्तरीय मद से की गयी है।
प्रमुख सचिव ने बैठक में राजस्व वसूली, निर्मल भारत अभियान, उर्वरक व बीज वितरण आदि की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी अदिति सिंह, सीडीओ श्रीकान्त मिश्र, एडीएम प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, एडीएम वित्त एंव राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी, सीएमओ डा. केबी सिंह आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com