Archive | सुलतानपुर

बसपा नेता व कार्यकर्ताओं का जमावडा

Posted on 14 May 2013 by admin

१४ मई । नगर मुख्यालय के खुर्शीद क्लब मैदान पर अर्से बाद बसपा नेता व कार्यकर्ताओं का जमावडा हुआ ।
गौरतलब हो कि जनपद मे जब से सपा का वर्चस्व अस्तित्व मे आया है तब से बसपा का कोई भी कार्यव्रहृम इतना जोरदार नही हुआ । अब इसको चाहे भाई चारा का प्रभाव कहा जाये या बसपा से जुडे एक ब्राम्हण नेता की अपने विरादरी के प्रति सोच का आंकलन करने के लिए समाज का सबसे बुद्धिजीवी तबका खुर्शीद क्लब मे जुटा निरूसन्देह लोकसभा प्रत्याशी ने काफी इन्तजाम कर रखा था गर्मी को देखते हुए पूरे पंडाल मे पंखे और पानी की बोतले बांटी गई थी ।
कार्यक्रम की खाश बात यह थी सपा सरकार द्वारा कई तरह से उपक्रत किये गये युवा महज सतीश मिश्रा के उदबोधन में यह जानने व सुनने गये थे और चर्चा करते दिखे कि हम लोगो के लिए किसी भी वक्ता ने कुछ नही कहा महज बसपा का ही गुणगान हुआ और अपना इतिहास बताया कार्यक्रम मे पूर्व की मंचीय घटना को देखते हुए मंच को एअर कन्डीसन कराया गया था वो भी टम्परेरी तौर से वही सैकडो पंखे बिजली विभाग की कृपा से अनवरत चलते रहे ।
यह बिजली विभाग की अधिशाषी अभियंता और जे.ई. की बसपा सम्मेलन के प्रति अगाध प्रेम दिखाई पडा जबकि शहर वासियों को उस समय प्रायरू नही मिलती है मगर आज विभाग ने पूरी निष्ठा दिखाई जिससे पता चलता है कि बसपा की जडे जिले मे आज भी विभागो मे पूरी तरह मजबूत है जबकि सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह के इसी खुर्शीद क्लब मैदान मे मौजूद रहते लगातार बिजली कटी रही थी । फिलहाल सम्मेलन मे जुटी भीड बसपा के लिये नई नही है चूंकि बसपा कार्यकर्ता और वोटरो की निष्ठा पर कोई संदेह नही है यही एक पार्टी ऐसी है जिसके कार्यव्रहृमो में भीड प्रायरू जुटती ही है ।
पूर्व में कम्युनिस्टो के भी आंदोलनो में भी भीड जुटा करती थी मगर कभी कम्युनिस्टो को वोट के रुप में इसका फायदा नही मिला । मगर बसपा के वोटर और कार्यकर्ता अपनी पार्टी के लिए अर्से बाद इतनी संख्या में जुटे यह एक अच्छी बात है । इस दौरान हुए कई पार्टियो के कार्यव्रहृमो मे जुट रही भीड यह बता रही है कि लोकसभा चुनाव आनेवाला है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षा महकमे की संवेदन हीनता के चलते नौनिहालो का जीवन खतरे मे

Posted on 13 May 2013 by admin

१२ मई । जहां एक ओर जनपद में शिक्षा महकमे की संवेदन हीनता के चलते नौनिहालो का जीवन खतरे मे है ।
हैरत है कि जिले के सरकारी व निजी स्कूलो को इस भंयकर जानलेवा लू के थपेडो मे भी खोले रखकर अभिभावको से छुटिटयो वाले माह की फीस वसूली जा रही है जबकि निजी स्कूलो की वार्षिक परिक्षाएं मार्च माह में ही सम्पन्न करा ली गई थी और विद्यार्थियों को रिजल्ट भी बांट दिया गया था ।
मगर अप्रैल और मई की इस भयंकर दुपहरिया में २ बजे तक विद्यालय खोलकर नन्हे मुन्ने बच्चो का शोषण महज इसलिये किया जा रहा है कि १५ मई को पडने वाले फीस डे में ग्रीस्मावास क्लास की फीस वसूली जा सके और ज्यादा से ज्यादा बच्चो को स्कूलो में प्रवेश दिलाया जा सके ।
किसी के भी ये इल्म नही है कि ये कोमल नाजुक बच्चे लू के थपेडे को कैसे झेलेगे ? मगर इन निजी स्कूलो की व्यवसायिकता और संवेदन हीनता के चलते बच्चे लगातार बीमार होते जा रहे है मगर महाभ्रष्ट मानवताहीन शिक्षा अधिकारी मूकदर्शक बने है न तो उनका नियंत्रण कही दिखता है न कोई नियम व कानून शासनादेश ही या शिक्षा का अधिकार अधिनियम सब कुछ बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के अंगूठे पर निजी स्कूलो की धींगा मुश्ती कमीशन खोरी और मनमानी पर आंख बंद कर सहमति प्रदान करते जा रहे है ।
सोजिये जरा मौसम का मिजाज पारा ४२ डिग्री पहुंच गया है सभी सिर मे गमछा बांधे लू का सामना कर रहे है वही निजी स्कूलो के बच्चे नगर के जाम और लू के थपेडो में २ बजे की निचंड दुपहरिया मे प्यासे हलक भूखे पेट कई कई किलो मीटर रिक्शे में बैठे घर पहुचने और मम्मी के आंचल मे छिपने को बेताब है  मगर उतने ही ज्यादा मजबूर भी है कुछ कह नही सकते सब कुछ कोमल मन और नाजुक तन पर जिला प्रशासन की संवेदन हीनता सहने को मजबूर है, बेबस है, लाचार है  ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहालग के चलते डग्गामार वाहनों की चॉंदी

Posted on 13 May 2013 by admin

११ मई। सहालग के चलते डग्गामार वाहनों की चॉंदी लग गयी है। परेशान यात्रियों की समस्या मे परेशानी का कारण गन गया है।
क्षेत्र के बरौसा, बगिया गॉंव, उघडपुर, गोशाईगंज जैसी प्रमुख बाजारों मे डग्गामार वाहनों की बाढ सी आ गयी है। शादी के मौसम मे लोगों को खरीद्दारी करने व निमंत्रण देने का कार्य जोरो पर है लोग जल्दी-जल्दी सब कुछ निपटाना चाह रहे है। जनपद मुखयालय व अन्य बाजारों से सामन आदि की खरीदारी करने के लिए लोगों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड रहा है। डग्गामार सहारा देने के एवज मे लोगो से मनमाना किराया वसूल रहे है। और भूंसे की तरह लोगों को भरकर गंतब्य तक पहुॅुुचा रहे है। लोग जान जोखिम मे डालकर सफर करने को मजबूर है। कहीं कोई निमंत्रण या कोई सामान छूट न जाये।
एक तो चिलचिलाती धूप ऊपर से परिवहन निगम कि गिनी चुनी बसे जो कि समय से नही मिलने से भी यात्रियों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पडरहा है। और डग्गामार वाहन चालको मे कौन कितना चक्कर मार रहा है कि होड मचगयी है। वाहन चालक यात्रियों को जबरन खींचं कर अपनी गाडी मे बैठा रहे है। और एक दूसरे से पहले से चलने की बात करते है। एक बार गाडी मे बैठने के बाद सब कुछ उनकी मर्जी से चलता है। और दो गुना किराया भी वसूलते है। हर जगह पहुँचने की जल्दी मे लोग पिसने को मजबूर है।
बरौसा चैराहा पर कोतवाली के सिपाही व होमगार्ड जिनकी ड्यूटी होती है। वो चैराहे पर किसी अन्य दुकान पर तमाशवीन बन बैठे रहते है। जिसके चलते डग्गामारो के हौसले बुलन्द है। और यात्री पस्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मानवता की सेवा ही सबसे बडी सेवा

Posted on 13 May 2013 by admin

१२ मई । मानवता की सेवा ही सबसे बडी सेवा है । इससे बढकर और कोई पुनीत कार्य नही हो सकता । हम सबको बढ चढकर पूरी लगन निष्ठा और ईमानदारी से मानवता की सेवा करनी चाहिए । ये बाते प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक व एमएलसी डा० ओम प्रकाश त्रिपाठी ने लकी होम्यो हाल एवं क्लीनिक के उद्घाटन समारोह मे कहीं ।
उन्होेने इस अवसर पर डा० अजीत कुमार सिंह को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा जन सेवा ही सबसे बडी सेवा है और चिकित्सक के रुप में जिम्मेदारी और नैतिकता और भी बढ जाती है क्योकि चिकित्सक भगवान का रुप होता है । प्रान्तीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा० बी.बी.सिंह व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० अशोक कुमार अस्थाना ने भी मरीजो की सेवा करने का पाठ पढाया और गर्रि्मयों मे बीमारियों से रोकथाम व उपचार के तरीके बताये ।
इस अवसर पर आयोजक श्रीमती श्यामा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । उक्त अवसर पर डा० अजीत सिंह, डा० उमेश सिंह, डा० मयंक श्रीवास्तव, डा० वाई०पी० सिंह, डा० डी०के०सिंह, डा० वी०के०पाठक, डा० प्रदीप वर्मा, डा० अजय पाल, डा० इन्द्रजीत मौर्या, डा० एम०पी०मौर्या आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ब्राम्हण महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कसी कमर

Posted on 13 May 2013 by admin

edited-100_6430१२ मई । बसपा लोक सभा प्रत्यशी पवन पाण्डेय के द्वारा आयोजित ब्राम्हण महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनपद के ब्राम्हण समाज के नेताओं ने चैदह मई को होने वाले ब्राम्हण महा सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए ब्राम्हण समाज को एक जुट करने मे अपनी पूरी ताकत लगा दिया है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज बढैयाबीर स्थित पं० अनिल चतुर्वेदी ने अपने आवास पर पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि पवन पाण्डेय ब्राम्हणो के सर्व प्रिय है संघर्ष सील व्यक्तीत्व के धनी है समाज को श्री पाण्डेय ने हमेशा सकारात्मक लाभ पहुचांया है ।
श्री चतुर्वेदी ने बताया की बसपा प्रत्याशी पवन पाण्डेय ने सभी जाती धर्म के लोगो के लिए सहयोग की भावना रखते है और उनके लिए सघर्ष भी करते रहते है जिसका परिणाम है कि आज श्री पाण्डेय को सभी जाती धर्म के लोगो का समर्थन मील रहा है । प्रेस वर्ता में ब्राम्हण समाज के कई लोगो ने १४ मई को होने वाले ब्राम्हण महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि ब्राम्हण समाज का मार्गदर्शक व पथप्रर्दशक होता है ।
पत्रकारो से वार्ता करने वालो मे राजेश पाण्डेय, विजय शुक्ला, विनोद शुक्ला, विजय तिवारी प्रवक्ता संततुलसीदास डिग्री कालेज, श्रीनाथ चतुर्वेदी पूर्व प्रधान, पुनीत शुक्ला, शिव बहादुर तिवारी प्रवक्ता विधि संकाय के.एन.आई. आदि लोग शामिल रहे । अन्त में सभी ब्राम्हण समाज के नेताओं ने आगामी १४ मई को होने वाले कार्यव्रहृम में ब्राम्हण समाज के लोगो से खुर्शीद क्लब पहुचने की अपील करते हुए कहा कि संघे शक्ति सर्वदा ही समाज की ताकत होती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टिकैत भारतीय किसान यूनियन अ० गुट की मासिक बैठक

Posted on 10 May 2013 by admin

९ मई । टिकैत भारतीय किसान यूनियन अ० गुट की मासिक बैठक ब्लाक प्रांगण कुडवार मे की गयी जहां अपना चार सूत्रीय मांग पत्र सम्बन्धी ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ।

भा०कि०यू० ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता मे मासिक पंचायत का आयोजन ब्लाक मुख्यालय कुडवार पर की गयी जहां जन समस्याओं सम्बन्धी बिषयों पर विचार विमर्श उपरान्त चार सूत्रीय मांग पत्र पर सहमति हुई जिसमे ग्राम पंचायत कुडवार में यथा शीघ्र राशन कार्ड प्रोफार्मा भरे जाने समस्त ग्राम पंचायतो मे सुखे तालाबो मे पानी भराये जाने कुंआं की मरम्मत व सफाई खराब नलकूपो को ठीक कराये जाने तथा पंचायत घर कुडवार मे ग्राम विकास अधिकारी का एक दिन सप्ताह मे उपस्थित अनिवार्य किये जाने सम्बन्धी ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौप एक पखवारे का समय दिया समया अवधि के अन्दर मांग पत्र पर अमल न किये जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी ।

उक्त अवसर पर संदीप राय, मनोज, रमाशंकर, मिथलेश गीता आदि लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवैध दारु की खेप को आबकारी टीम निरिक्षको ने घेराबन्दी कर धर दबोचा ।

Posted on 10 May 2013 by admin

९ मई । जनपद मे जयसिंहपुर थानान्र्तगत विझूरी गांव के समीप प्रातः ९.३० के आस पास महेन्द्रा पिकप से ढोई जा रही अवैध दारु की खेप को आबकारी टीम निरिक्षको ने घेराबन्दी कर धर दबोचा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना जयसिंहपुर कें ग्राम विझूरी के पास मुखबिर की पुख्ता सूचना पर सुलतानपुर के छापामार निरीक्षक कुलदीप दिनकर व एन.एल. चैरसिया की टीम घात लगाये बैठी थी कि तभी सेमरी मार्ग से एक महिन्द्रा पिकप यू.पी. ४४ जे. ६९९५ आती दिखी सर्तक टीम ने गाडी को रुकने का इशारा किया तो ड्राईवर ने गाडी की रफ्तार बढा दी और आगे जाकर ड्राईवर गाडी छोडकर फरार हो गया मगर पीछा कर टीम ने गाडी मे बैठे अरुण यादव उर्फ मुन्ना यादव चैरेबाजार कोतवाली बीकापुर को भागने की कोशिश मे धर दबोचा ।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमे टीम को १८७५ पौव्वा नकली देशी दारु, २९ लेवल व ४३२ नकली होलो ग्राम बरामद किया गया । जिसमें बरामद होलोग्राम व लेवल कई प्रान्तो के थे जिसमे चमेली, मि० एक्स, खटटा मीठा समेत कई लेवल जो कि अन्य प्रान्तो मे बिकने वाली दारु के है ।

सूत्र बताते है कि अन्य प्रान्तो जैसे मध्य प्रदेश व यू० पी० मे २०० एम एल की देशी शराब का विव्रहृय मूल्य ५५ रु० है वही अरुणा चल प्रदेश, छत्त्तीसगढ, बिहार, राजस्थान आदि मे ३० से ३५ रु० कीमत है जिसके चलते शराब तस्कर बाहर से दारु की खेप लाकर उ०प्र० के जनपदो मे महगें मूल्य पर बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे है वही कुछ शराब माफिया कच्ची शराब मे यूरिया और होम्योपैथिक की हाईली एल्कोहली दवा मिला कर लेवल व होलोग्राम चिपकाकर बिव्रहृी कर रहे है । जिससे संसाधन विहीन आबकारी महकमा हैरान व परेशान है ।

वही शराब की अवैध बिक्री को स्थानीय पुलिस का भरपूर सहयोग मिलता है कारण है कि पुलिस की पहुंच और संसाधान आबकारी महकमें से ज्यादा है और दूसरा सबसे बडा कारण कि आबकारी महकमें के निरिक्षको पर अपने लाईसेंसी से ज्यादा सरकारी शराब बिकवाने का दबाव भी रहता है । यही कारण है कि आबकारी निरिक्षक अपने लाईसेसिंयों को प्यार दुलार से माल बेचने और कमिश्नर द्वारा दिये गये टार्गेट को पूरा कराने में ही बीत जाता है । और पुरानी परंपरानुसार मुखबिरी भी यही लाईसेंसी होते है लिहाजा जिस पर विश्वास करना है उससे अविश्वास कैसे करे यही कारण है कि हाल के महिनो मे लाईसेंसी ही अब अवैध शराब के तस्कर और विव्रहृेता बन बैठे है वो भी क्षेत्रीय पुलिस के सहयोग से यही कारण है कि आबकारी टीम मात्र नही किनारे बनने वाली कच्ची दारु के निर्माण व सीमीत धारा दफा ६० के तहत पूर्णतया लाचार व बेचारी हो गई है ।

वही पुलिस के पास असीमित संसाधन मैनपावर और धाराओं की पूरी शक्ति होने के बावजूद पुलिस अवैध दारु तश्करी रोकने की जगह मलाई काट रही है और जब कोई हादशा होता है तो पुलिस इसमें बढ चढ कर बहादुरी दिखाती है जिले के पुलिस कप्तान और शासन आबकारी निरिक्षको और सिपाहियों को ही जिम्मेदार मान कर निलम्बित करती है और बर्खास्त करती है यही रवैया अभी बीते दिनो अमेठी जनपद के थाना कमरौली व जगदीशपुर के गांवो मे नकली शराब के सेवन से ११ लोगो की मौत मे प्रशासन की सैतेला रुप देखने को मिला जबकि पुलिस भी इस कांड मे बराबर की दोषी है उसे हर अवैध कार्यो को रोकने, जब्त करने का अधिकार है मगर उसका उपयोग वह निजि स्वार्थ मे नही करती ।

आज ही की घटना जो जयसिंहपुर मे हुई जिसमे एक पीकप पाकर अवैध दारु आबकारी ने पकडी मगर न वीट सिपाही कहीं दिखे न थानाध्यक्ष इसी तरह प्रतिदिन न जाने कितनी दारु अवैध सामान सडके के रास्ते थाने के सामने से गुजरता होगा मगर पुलिस पिकेट मात्र २०रु० मे उसे पास करा देती होगी ।

हालात बद से बदतर है स्थानीय पुलिस के थानेदारो समेत अधिकारियों को गस्त के बजाय कूलर व ए.सी. मे बैठना ज्यादा उचित लगता है चाहे जिले में दारु की खेप आये या बारुद की उन्हे लू, धुप, बरसात, व जाडो मे मांद से बाहर नही निकलना है । उक्त बरामद माल थाना जयसिंहपुर के सुपुर्द कर अभियुक्त के विरुद्ध धारा ६० के अलावा आई.पी.सी.की धारा १२० बी, २७२, ४२०, ४६७, ४६८ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

नये बन रहे राशन कार्ड धारको से २०रु० से लेकर १००रु० तक की वसूली

Posted on 08 May 2013 by admin

८ मई ।  जनपद के नगर मुख्यालय पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्र्तगत नये बन रहे राशन कार्ड धारको से २०रु० से लेकर १००रु० तक की वसूली की चर्चा जोर पकडती जा रही है वो भी कोटेदारो द्वारा कार्ड धारक से एस.डी.एम. व सप्लाई अफसर के आदेश के बहाने ।
आखिर सरकार के कौन से आदेश शासना देश का सहारा लेकर ऐसा किया जा रहा है जबकि नगर मुख्यालय पर सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है मगर राशन कार्ड के फार्म पैसा ले कर बेचे जा रहे है रोकने वाला कोई नही है समाज का अति गरीब तबका अन्तोदय कार्ड धारक और गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीबो से सरकारी राशन कार्डो के नवीनीकरण के फार्र्मो को उपजिलाधिकारी व डी०एस०ओ० के आदेश के बहाने खुलेआम बेचा जा रहा है वो भी कोेटेदार द्वारा यह आदेश कहां और कब आया पता नही अभी फार्म का पैसा वसूला जा रहा है ।
कल को कार्ड बन जाने पर सैकडो रुपयों की वसूली शुरु हो जायेगी जबकि भारत सरकार की ७० प्रतिशत जनता को खाद्य सुरक्षा की गांरटी का विधेयक ला रही है वही प्रदेश सरकार ने पूर्व से ही विवादित और अनाजो की कालाबाजारी के लिए कुख्यात रहे कोटेदारो को ही जनपद के गरीबो और राशन कार्ड धारको को इन्ही के हवाले कर खुलेआम वसूली कराई जा रही है ।
कहा जा रहा है कि यह फर्म सरकार ने नही हम खरीद कर ला रहे है सोचिये एक पन्ने की कीमत २०रु० है तो राशन कार्ड का कितना पैसा लिया जायेगा । अगर यही व्यवस्था है तो इन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्ड नवीनी करण का शुल्क घोषित कर प्रचार प्रसार कराया जान चाहिए अथवा इस कुप्रथा पर तत्काल जांच कर घूसखोर कोटेदार का कोटा निरस्त कर देना चाहिए । जनता ने मंडलायुक्त से इस नवीनीकरण की गोपनीय जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फर्जी प्रेस और पुलिस लिखे दो पहिया व चार पहिया वाहनो की भरमार ।

Posted on 08 May 2013 by admin

८ मई । जनपद मे फर्जी प्रेस और पुलिस लिखे दो पहिया व चार पहिया वाहनो की भरमार, नही होती जांच शातिर अपराधी भी हो सकते है इन वाहनो पर । वही लाल नीली बत्त्ती और हूटर लगे वाहनो से सवारियां ढोई जा रही है ।
जबकि बीते दिनो भारत की सर्वोच्च  न्यायालय ने इन लाल बत्ती वाहनो और अन्य सिम्बलो पर कडाई के साथ रोक लगाई थी । मगर यहां तो उत्तर प्रदेश मे उल्टा कानून है जिस चीज पर रोक लगाई जाती है। उसे ही यहां की जनता और अधिकारी जानबूझ कर करते है जिससे कि आम जनता मे यह संदेश जाये कि अगला बहुत पावर फुल है । उसी का नतीजा है सत्त्ताधारी नेताओं का एक मात्र शौक लालबत्त्ती युवाओं का एक मात्र शौक गाडी पर प्रेस या पुलिस लिखाकर आम जनता मे रौब गालिब करना और अपने मुंह मिंया मिठठू बन फर्जी कहानी अवनी पत्नीयों को व मित्रो को सुना कर ढींग हाकना एक परंपरा बन गई है ।
अपने जिले की पुलिस और उसके पर्दानशीन अधिकारी कभी भी इस बात की तहकीकात नही करते कि वास्तव मे इन गाडियों पर पत्रकार या पुलिस ही टहल रहे है या कैबिनेट व सरकार का वास्तिविक ओहदेदार ही है अथवा कोई वांटेट अपराधी इसकी आंढ मे नसीले पदार्थो की या अवैध हथियारो की तस्करी कर रहा है । यह काम बेसक पुलिस का है । आये दिन सडको पर शादी विवाहों मे लाल नीली बत्त्ती लगी हूटर बजाती गाडियां आपको दिखेगी ।
मगर रोकने वाला जब स्वयं महाभ्रष्ट और अपराध से ग्रस्त तो उसका फायदा अपराधी तो उठायेगें ही । पिछले दिनो उच्च न्यायालय  ने भी चैपहिया वाहनो से काली फिल्मे लगे शीशो वाली गाडियों का चालान व अपारदर्शी फिल्मे हटवाने का आदेश प्रदेश के गृह सचिव को दिया था मगर उसे महज कागजी आदेश मान हमारे जनपद के पुलिस कप्तान भूल गये और आज धडल्ले से काली फिल्म लगी गाडियों से अपराध हो रहे है जिसमे बैठे लोगो को बाहर से कोई देख भी नही सकता अन्दर चाहे किसी से बलात्कार हो रहा हो चाहे मर्डर किया जा रहा हो ।
वो भी चलती गाडी मे वो भी भीड भरी सडको पर फिर भी न दिखाई देने के चलते कोई रोकने वाला नही है न जाने क्यो हमारे जनपद की पुलिस इतनी डरपोक और कायर हो गई है कि उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो कस पालन भी नही करा पा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार मेला

Posted on 08 May 2013 by admin

८ मई । पत्रकारिता दिवस ३० मई २०१३ को देशभर मे पत्रकार मेला आयोजित करके भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने अपने हजारो सदस्यों के कल्याण के लिए एक अनूठी योजना बनाई है ।
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि पत्रकारिता दिवस के अवसर पर महासंघ की प्रत्येक इकाईयों द्वारा पत्रकार मेला आयोजित किया जायेगा । जिसमे पत्रकार परिवारो के लिए निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, पत्रकारो के बच्चो के लिए निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी, समाचार पत्र ध् पत्रिका प्रदर्शनी, पत्रकारिता पर परिसंवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया जायेगा ।
यह कार्यक्रम जिला स्तरीय होंगे और जिन जिला इकाईयों का आयोजन सर्वश्रेष्ठ रहेगा । उन्हे १५ जुलाई २०१३ को महासंघ के १४वें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in