Posted on 21 May 2013 by admin
१९ मई । स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत मुडुवा गांव में एक नाबालिग बच्ची जहरीले जानवर की शिकार हो गयी । घर के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते कि बेहोश हुई बच्ची ने दम तोड दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुडुवा ग्राम निवासी राम सिंगार की पुत्री नन्दनी ८ वर्ष घर में खेल रही थी कि रखे पटरे के पास अचानक पैर फिसल गया और खून निकलने लगा खून देख बच्ची चिल्लाने लगी तथा रोते रोते बेहोश हो गयी । घर के सदस्य स्थानीय लोगो की मदद से बच्ची को इलाज कराने अस्पताल लेकर भागे परन्तु रास्ते में ही उसने दम तोड दिया मौत की खबर से पूरे परिवार मे कोहराम मच गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 May 2013 by admin
१९ मई । नगर मुख्यालय के आवासीय मोहल्लो मे स्मैकिये और अराजक तत्वो ने आम जनता के लिए मुसीबत खडी कर दी है वही पुलिस चैकियां बीरान पडी है कोतवाल को फुर्सत ही नही है कि दूर दूराज के मोहल्लो मे गस्त करें ।
गौरतलब हो कि पुलिस लाईन के बगल के मोहल्ला विवेक नगर, निराला नगर, करौदिया मे नसेडियों और अराजक तत्वो ने उत्पात मचा दिया है । नशे मे टुन्न नसेडी युवा पुलिस के भी भुनका समझ रहे है वही पुलिस के रेसर इन नसेडियों के गुरु से पैसे वसूल कर मूक वधिर शोपीस बन चुकी है । नसेडी कहीं चोरी कर रहे है कही साईकिल, वर्तन, सिलेन्डर, इन्वर्टर व आटो की बैटरियां उडा ले जा रहे है ।
विवेक नगर मे नसेडियों ने बिजली विभाग के लाईन मैनो की पिटाई कर बिजली नही बनाने दिया जब बिजली बन गई तो इन लोगो ने ग्यारह हजार की चलती लाईन पर चेन फेंक दिया जिससे उपकेन्द्र तक की लाईन फाल्ट हो गई और पूरा नगर बीते १८ घण्टे बिजली नही पा सका वही पुलिस के रेसर सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने रहे स्मैकिये चाहते है कि इस विवाह के मौसम में ज्यादा से ज्यादा बिजली गुल रहे जिससे बाहर से आये घरातियों, बरातियों से छिनेती की जा सकें अंधेरा कायम रहे यही कारण था कि उस रात एक सुनार के यहां शादी थी और इन अराजक तत्वो की साजिस में बिजली की रोशनी बाधक बन रही थी इसी कारण पूरे नगर को इन नसेडियों ने पूरी रात पूरा दिन बिजली गुल करके रुलाया ।
पुलिस पूरी तरह अराजक तत्वो को खुली छूट दे रही रही है न गस्त न तलासी न गिरिफ्तारी नगर मे बडी वारदात की तैयारी में है निराला नगर चैकी इंचार्ज और नगर कोतवाल जनता ने पुलिस महानिरिक्षक से मांग की है कि इन नसेडियों से जनता की रक्षा की जाय ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 May 2013 by admin
१९ मई । जनपद के थाना धम्मौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत भांई मे नाली के मामूली विवाद को लेकर कोहराम मच गया। गांव भाई के कुतुल का पुरवा निवासिनी रामपती पत्नी जालिम कहार ने थाना धम्मौर में तहरीर देकर प्राथमिकी मु.अ.सं० १८७/१३ धारा ३२३, ५०४, ५०६, ४५२ भादवि मे चार लोगो के विरुद्ध पंजीकृत कराया है । भुक्त भोगिनी रामपती १८ मई को सुबह अपने घर पर मौजूद थी कि गांव के ही आलोक कुमार यादव सुत गौरीशंकर, जगदीश, गौरी शंकर सुतगण राम नरायन यादव व राम कुमार यादव सुत झगरु लाठी डण्डा लेकर रामपती को हैण्डपम्प इण्डिया मार्का की नाली को लेकर गाली गलौज देने लगे मना करने पर उसके घर में घुस कर मारने लगे रामपती के हल्ला गोहार पर बगल के विजय बहादुर सिंह सुत गंगा प्रसाद, पुष्कर सिंह व राहुल सिंह ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उक्त मुल्जिमान जो लाठी डण्डा लिये थे सिर पर लाठी डण्डे से मार कर लहुलुहान कर दिया ।
विजय बहादुर सिंह, पुष्कर व राहुल की चोटो की गम्भीरता को देखते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष ने उन्हे तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सुलतानपुर भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है । चोटहिल विजय बहादुर सिंह की हालत अभी नाजुक बतायी जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 May 2013 by admin
१८ मई । सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के अन्र्तगत राज्य सूचना आयोग उ०प्र० लखनऊ से जनपद सुलतानपुर के लम्बित मामलो की समीक्षा करने हेतु ज्ञान प्रकाश मौर्य राज्य सूचना आयुक्त ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और समय से मामलो को निस्तारित करने के निर्देश दिये ।
बैठक में जिलाधिकारी ने राज्य सूचना आयुक्त का स्वागत किया तथा जनपद में लम्बित प्रकरणो की विभागवार जानकारी दी । जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागो के प्रकरण ज्यादा लम्बित है उन्हे तत्काल उनकी सूचना देकर पूरा करने के निर्देश दिये और कहा कि यदि समय सीमा के अन्तर्गत कार्यो को पूरा नही किया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
राज्य सूचना आयुक्त ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि जनपद सुलतानपुर मे अनिस्थारित मामलो के कुल ८६५ मामले लम्बित पडे है जो बहुत ही गम्भीर बात है । उन्होने कहा कि इन मामलो को शीघ्र निस्तारित कराया जाय । उन्होने ५३ विभागो के अधिकारियों जिन्होने समय से सूचना नही दी उन पर आयोग ने अर्थदण्ड भी लगाया गया है और उनसे वसूली की गई । सूचना आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिन अधिकारियों से अर्थदण्ड की वसूली नही की गई उनसे शीघ्र वसूली कराई जाय ।
राज्य सूचना आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद आवेदको द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं को ३० दिनो के अन्दर ही उपलब्ध करा दे । आयुक्त राज्य सूचना ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी अपने विभागो के जन सूचना अधिकारी का नाम व पद की पटिटका लगवाएं जिसमें प्रथम अपीनीय अधिकारी का नाम भी अंकित किया जाय । जिससे सूचना मांगने वाले लोगो को सम्बन्धित विभाग के जन सूचना अधिकारी के विषय मे जानकारी हो सकें ।
जन सूचना अधिकार अधिनियम २००५ के अन्र्तगत जनपद मे विभिन्न लोक प्राधिकारियों/ जनसूचना अधिकारियों के पास वित्तीय वर्ष २०११-१२ एवं २०१२-१३ अप्रैल २०१३ तक मांगी गई सूचनाओ के कुल प्रार्थना पत्र ८९११ प्राप्त हुए जिसमें से ७६१४ आवेदन पत्रो की निष्तारित किया जा चुका है । प्रथम अपीलीय अधिकार के पास ११४५ अपीले प्राप्त हुई जिसमें प्र्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा ९३९मामलो को निस्तारित कर दिया गया है । और सूचना आयोग द्वारा जिन मामलो मे दण्ड या हर्जाने के बारे मे कार्यवाही की गई है उसके मामलो की संख्या २९ है । शेष मामलो प्रकरणो मे वसूली की कार्यवाही कुछ मे पुर्नस्थापना प्रार्थनापत्र भी दाखिल किये है । जिसकी वसूली होना है उन्हे शीघ्र वसूली के निर्देश भी दिये जा चुके है । शिक्षा विभाग के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र मामलो का निस्तारित कराया जाय क्यो की सबसे ज्यादा मामले बेसिक शिक्षा के ही लम्बित पडे है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 May 2013 by admin
१८ मई
गौरतलब हो कि मनमानी, महाभ्रष्टाचार और सरकार के विरुद्ध घोर साजिस मे लिप्त है बिजली विभाग की अधिशाषी अभियंता नंदलाल और टाऊन जे.ई. जियालाल यही कारण है कि शायद ही कोई दिन ऐसा रहा हरा हो जब नगर वासियों को बिजली विभाग ने न रुलाया हो । जिसके चलते जनता मे अखिलेश यादव व मुलायम की सरकार घर घर मे गली गली गरियाई जा रही है हो भी क्यो न अब बिजली न मिलने के चलते ९० प्रतिशत जनता को पीने का पानी तक नही मिल रहा है ।
शायद ही कोई घण्टा हो जिसमें तार न टूटते हो, जम्फर न उडते हो मेंटीनेंस के नाम पर नई लाईन बनाने के नाम पर अभियंताओं ने करोडो रुपये बीते पांच वर्षो मे हजम किये होगें मगर न तो नये खंभे गडे न नये तार लगे ट्रांसफार्मर धडाधड लगाये जाते है वो भी रिपेयर थर्ड क्लास की वाइंडिंग वाले उस पर भी तेल की चोरी स्टोर जेई और वितरण अभियंता मिलकर आये दिन कर रहे है इसका जीता जागता उदाहरण मोहल्ला विवेकनगर है जहां बीत सप्ताह कई कई ट्रांस फार्मर बदले गसे इधर व्रहृेन ने लगाया उधर फिर दंग गया केविलो, इंसूलेटरो क्लैम्पो तक में भारी कमीशन खोरी मे डूबा विभाग सरेआम मुख्यमंत्री को और सरकार को बिजली पीडित जनता से गाली दिला रहा है अब हालत दयनीय हो गई है ।
प्रंचड गर्मी मे न पानी न बिजली ट््यूबवेल चलेगें नही । हैण्डपाईप न बनाने के लिए अधिशाषी अधिकारी ने शपथ दिलाई है पालिका सो रही है जनता बच्चे बूढे मरीज इस गर्मी मे कराह रहे है और सपा के लिए बददुआ दे रहे है हैरत है कि चुनाव के पहले जो सपा विधायक जनता में रौब गाठते थे और जनता को वादा दिलाते थे अब जिले से गायब हो दारुल शफा में ए.सी. का आन्नद ले रहे है जनता विलख रही है मगर कोई पूछने वाला नही है जिलाधिकारी को बिजली विभाग कुछ समक्षता नही है वही अब तो सरकार को भी बिजली अभिंयता अपने रवैये से ढेंगा दिखा रहे है । १५घण्टे बिजली का निर्देश जिलालाल और नन्दलाल की जेब मे चला गयाा । फाल्ट कराकर कटौती करेगें ट्रासफार्मर दगवाकर कटौती करेगें आखिर इंजीनियर है सपा के निर्देश की ऐसी की तैसी जनता जाये भाड मे हमे तो धन से मतलब ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 May 2013 by admin
१८ मई । रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर मीडिएट विद्यालय शाहगंज सुलतानपुर मे वार्षिक वितरण समारोह मे जूनियर वर्ग की सृष्टि यादव सीनियर वर्ग की आंकक्षा पाण्डेय को सर्वश्रेष्ठ बालिका तथा रीना वर्मा को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राची सिंह, सोनल गुप्ता, श्रेया चैहान ने सरस्वती बन्दना से किया । विद्यालय की प्रबन्धिका सुमन सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चो के साथ मैत्रिक व्यवहार रखें । दूरगामी परिणाम के लिए हमारी अच्छी सोच होनी चाहिए । निरन्तर आगे बढते रहिए आपको ही देश का निर्माण करना है ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा० अरुण बाला शर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ ने कहा कि अच्छी मेहनत से ही पुरस्कार प्राप्त होेते है । बालिकाओं को अच्छे बरे की परख करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए । संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे आंकक्षा जूनियर वर्ग एवं रुबी बानो सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । परीक्षाफल परिणाम में जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आंकक्षा कसेरा, अन्तिमा चैरसिया, सृष्टि यादव एवं सीनियर वर्ग की आंकक्षा पाण्डेय, निकिता पाठक, आकृति गुप्ता, किरन यादव, रीना वर्मा आदि सहित द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।
प्रधानाचार्य कुसुम सिंह ने आये हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया । इस अवसर पर अध्यक्षा श्रीमती सरोज गर्ग, बविता जायसवाल, राम कृष्ण जायसवाल, सुधाबाला अग्रवाल, कुमुद श्रीवास्तव, मंजूला गुप्ता, रामप्यारी, श्यामनारायण , कुसुम, नेहा त्रिपाठी, चित्रा मिश्रा आदि की उपस्थिति रही । कार्यव्रहृम का संचालन किरनलता सिंह ने किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 May 2013 by admin
१७ मई । क्षेत्र मे नशा खोरो पर नही लग पा रहे है रोक इन लोगो ने सार्वजनिक स्थलों पर नशा करते देखे जा सकते है ।
हर सरकारी व गैर सरकारी स्थलो पर जुर्माना के तौर पर सौ से दो सौ रुपया का कानूनी कार्यवाई का फरमान कितने दिनो से जारी है। यहां तक कि मन्दिर, स्कूल व सार्वजनिक स्थलो पर भी नशा खोरी पर लगाम नही लग पा रही है और न ही सरकारी फरमान के अन्तर्गत कार्यवाई ही की जा रही है।
अधिकारियो का कहना है कि जब तक जनता खुद नियम का पालन नही करेगी तो प्रतिबंध लगाना मुश्किल है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 May 2013 by admin
१७ मई । जयसिहपुर तहसील के बरौसा चैराहे पर शाम ढलते ही सुरा के शौकीनो का जमघट लगना शुरु हो जाता है जो देर रात तक चलता है ।
शाम होते ही बरौसा बाजार का नजारा परवान चढने लगता है चहुॅओर शराब के शौकीन अपनी उपस्थिति अपने हाव भाव मे दर्ज कराते है जिससे क्षेत्रीय लोगो को परेशानी होती है ।
कादीपुर रोड पर अंग्रेजी शराब देशी मधुशाला व बीयर की दुकान एक ही कतार मे बगल बगल ही है जिससे हर आयु वर्ग के लोगो को अपने पाकेटमनी के अनुरुप सुरा आसानी से उपलब्ध हो जाती है ।
अपने रंग मे रंगने के बाद ये शराबी गाली गलौज से लेकर हाथा पाई पर उतर आते है जिससे संभ्र्रात लोगो को परेशानी होती है प्रशासन का लचर रवैया इनके मनोबल को बढ़ा रहा है जिससे इनके हौसले बुलन्द है कमी तो नशे मे ये छीटा कशी व अभद्रता करने से भी बाज नही आते।
जिससे महिलाओ व लडकियो मे भय व आव्रहृोश ब्याप्त है प्रशासन ने इनके खिलाफ सख्त कदम नही उठाया तो किसी दिन स्थिती का परिणाम गंभीर होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 May 2013 by admin
१७ मई । जर्जर विद्युत लाइनो के भरोसे इलाके में विद्युत आपूर्ति हो रही है। तीन चार दशक पुरानी लाइनों मे आये दिन कोई न कोई समस्या उत्पन्न्न होती रहती है जिससे प्रायः विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहती है।
उधर के०एन०आई० उपकेन्द्र से लगभग सौ सवा सौ गांवो को विद्युत आपूति की जा रही है। पूरे क्षेत्र मे लगभग डेढ सौ कि०मी० लम्बे विद्युत तारो का जाल फैला है लगभग तीन चार दशक पूर्व स्थापित विद्युत लाइनो की अब तक एक बार भी मरम्मत न होने से विद्युत व्यवस्था की दशा बदहाल हो चुकी है।
क्षेत्र के पन्न्ना टिकरी, भदैयां, जगदीशपुर, बेलासदा, पखरौली आदि गांवो के विद्युत तार काफी पुराने हो चुके है और कही कही पर लकडी की बल्लियां लगाई है इन गांवो के तार तो पुराने हो चुके है किसी पोल पर लगाये गये लकडी पर इन्सुलेटर नीचे लटक गये है और पोल पर लगे कास आर्म भी सड चुके है कई स्थानो पर कास आर्म की जगह लकडी के डण्डे बांधे गये है।
विजली के तारो ने झूलो को रूप ले लिया है इतना ही नही कई स्थानो पर तो तार नीचे लटक गये है जिससे किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। पोल पर लगे हुए इन्सुलेटर भी सुरक्षित नही है। क्षेत्र मे एक साथ हर जगह पर बिजली नही रहती कही न कही तो फाल्ट बना ही रहता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 May 2013 by admin
१७ मई ।
पूरे जिले मे चर्चा है कि यहॉ के थोक गल्ला व्यवसाई और आढतियों ने हजारों बोरे खाद्यान आवासीाय क्षेत्रो मे छुपा कर रखा है जो आये दिन खाद्यान्नो में तेजी बनाते रहते है इनको जिले के अधिकारियो का वरदहस्त प्राप्त है जिसके एवज में ये सब नजराना भेजते रहते है कभी भी जिला प्रसासन इनके गुप्त गोदामो की जॉच नही करता है न ही मार्केटिग इस्पेक्टर न सप्लाई अफसर न तलसीलदार न उपजिलाधिकारी न मंड़ी परिषद।
इन लोगो को ये थोक व्यवसाई एक बंधी बंधाई रकम इनके पुराने कर्मचारियो के जरिये भेजते रहते है इसका नाजारा देखना हो तो कभी भी कोतवाली के पीछे, अमेठी बाड़ा, गन्दानाला की गली, जगरानी देवी स्कूल,अमहट के इर्द-गिर्द के क्षेत्र लोहरामउहृ रोड,पल्टन बाजार क्षेत्र आदि स्थानो पर मानक व स्टाक सीमा से कई गुना ज्यादा दाल,चावल,गेहूॅ, सूजी, मैदा, हजारो टीन खाद्य तेल व अन्य सामग्री कभी भी देखी जा सकती है वो भी बिना ट्रैक्स इनवाइस,बिना पर्चा,बिना बिल्टी के जिला कृषि मंडी समिती के लोग भी इस कृतिम मंहगाई के भ्रष्टाचार मे शामिल है।
कभी कभार प्रशासन अगर छापा भी डालना चाहेगा तो इन विभागो के पुराने बीसो वर्षो से एक सीट, एक विभाग वाले बाबू तुरन्त इनको सूचित कर देते है कि होशियार हो जाओ कल स्टाक चेक हो सकता है फिर प्रशासन खाना पूर्ति कर चाय नास्ता कर वापस लौट जाता है जिसके चलते फसलो की कटाई पर भी कीमते घटने का नाम नही ले रही है ।
यहॉ के आढतिये व थोक व्यवसाइयो का एक माफिया गैंग है जो कि व्यापार मण्डल के रुप मे प्रशासन की चापलूसी करता रहता है और गति विधियो की टोह इन्ही बाबुओ और चपरासियो से लेता रहता है यहॉ तक इन अधिकारियो को गुमराह भी करता है पकड़े जाने पर तुरन्त सव्रिहृय होकर हल्ला गुल्ला मचाने लगता है।
वही दूसरी तरफ खाद्य तेलो मे मिलावट बडी राईस आयलो मे सरसो का सेंट व कलर केमिकल मिला कर फर्जी नामो की ब्र्रांडेड स्लिप आई० एस० ओ० की मार्क आदि लगाकर धडल्ले से बिना सेल इनवाइस, बिना पक्का पर्चा के ट्रेडिग किया जा रहा है जिसकी पूरी जानकारी फूट एंड ड्रग विभाग को है।
मगर ये छापे की कार्यवाही नही करते बल्कि जिलाधिकारी के निर्देशो की आड मे खोमचे वाले, ठेले वाले, छोटे मिठाई वालो के यहां कार्यवाही कर अपने खास अखबार मे खबर छपवाकर जनता व अधिकारियो को गुमराह करते है।
हैरत की बात है कि जिले में दलहन व तिलहन की पैदावार ही इतनी नही है न ही जिले मे इतने हैवी स्पेलर लगे है न मौके पर सरसो ही मिलेगी अगर मिलेगा तो खाद्य तेलो के भूतल मे बने टैक व तेल के ड्रम व पीपे तो यह सोचने वाली बात है कि ये तेल आया कहां से।
अधिकारियो की दया व कृपा से सुलतानपुर के खाद्य माफिया, फल माफिया छोटी छोटी बाजारो मे जनता के स्वास्थ्य व जीवन से खिलवाड कर रहे है ।
नगर की जनता ने जिलाधिकारी से स्वयं छापा डालकर दोषियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर जनता के साथ न्याय की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com