Posted on 09 June 2013 by admin
जनपद की पुलिस को अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे है अब तो हालात ये है कि चोर जिले के मुखिया के आवास के अगल बगल भी खुलेआम हाथ साफ कर रहे हैं ।
हैरत है कि सपा सरकार के मुखिया को न जाने सुलतानपुर की जनता से क्या चिढ़ है कि यहां के लापरवाह जन विरोधी अधिकारियों की कार्यशैली को मुस्कराते हुए नजर अंदाज कर रहे है और जनता एक के बाद एक अपराध से कराह उठी है । बेहद आश्चर्य है कि सपा मुखिया को जिले की यादव विरादरी भगवान की तरह पूजती है मगर बेहद दुख की बात है कि जनपद में सबसे ज्यादा अपराध और नुकसान यादवों को ही भोगना पड़ा है तीन यादवो का तो मर्डर तक हो गया ।
अब सपा जिलाध्यक्ष की दुकान के बगल और पुलिस अधीक्षक के आवास से सटे अनूप संडा विधायक के चाचा रज्जन सेठ की आवासीय मार्केट है उसी मे अभिराम यादव का मोबिल का गोदाम है और चैराहे पर ओटो रिपेयर की दुकान है । बीती रात चोरो ने मोबिल गोदाम के सटर के बगल से खिसकाकर ४० पेटी मोबिल आयल जिसकी कीमत २ लाख दस हजार है व लगभग ४० हजार का आटो पार्टस आराम से उठा ले गये ।
सुबह स्थानीय लोगो द्वारा पता चलने पर यादव जी ने दुकान की हालत देखी तो सर पकड़ लिया बेचारा हीरो होण्डा की मिस्त्रायाना कर किसी तरह उसने दुकान बनाई थी अपने को सबसे ज्यादा सुरक्षित और भाग्य शाली समझता था कि एस.पी. साहब बगल में रहते है सामने बिधायक का चुनावी कार्यालय है वही सपा जिलाध्यक्ष भी लाव लश्कर समेत बैठते है । किसी बडे से बढे अपराधी की मजाल नही जो हरकत कर जाये । उस पर भी हमारी विरादरी के मशीहा अखिलेश यादव भईया की सरकार है । एक गुहार पर बात सुनी जायेगी मगर सारा गरुर अपराधियों ने एक झटके मे तोड़ दिया । यादव मिस्त्री ने कोतवाली मे चोरी की तहरीर दे दी है कोतवाल ने भी फौरी निरिक्षण कर औपचारिकता पूरी कर ली है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 June 2013 by admin
उत्त्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म राज्यमंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने लखनऊ से वाराणसी जाते समय अमहट मे कहा कि पिछडो का हित समाजवादी पार्टी मे ही सुरक्षित है । सपा में ही पिछडो का भला किया ।
जौनपुर जाते समय अमहट मे पिछडा वर्ग के कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री का स्वागत किया । पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता के आवास पर पिछडे वर्ग के नेताओं से जिले मे पिछडो की स्थिति का हालचाल लिया । दस दौरान उन्होने जगंबहादुर वर्मा व माता प्रसाद प्रजापति से कहा कि जिले मे पिछडो के साथ किसी भी तरह से अन्याय नही होना चाहिए । किसी के साथ कोई अन्याय हो तो उन्हे अवगत कराया जाय । श्री प्रजापति ने कहा कि सपा से ज्यादा किसी दल ने पिछड़ो का भला नही किया । सरकार ने पिछड़े व मुस्लिमो के हितो के लिए तमाम योजनाएं चलायी । उसे पात्रो तक पहुंचना हमारे पिछड़े वर्ग के नेताओं का कर्तव्य बनता है ।
मंत्री के स्वागत मे प्रमुख रुप से जंगबहादुर वर्मा, माता प्रसाद प्रजापति, फूल चन्द्र वर्मा, मगरु राम प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, दिनेश तिवारी, हरि गोविन्द सिंह, शिव प्रसाद भार्गव, राजेन्द्र, घनश्याम अग्रहरि, राम मूरत वर्मा, जानकी प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 June 2013 by admin
2 जून। जनपद में जहां एक तरफ भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों पर बरस रहा था वहीं मानसून ने करवट बदलते हुए सुबह हल्की फुल्की बूदां बांदी से लोगों को राहत जरूर मिल है। लोगों का कहना है जहां प्रचण्ड गर्मी व धूप से आमजनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था वहीं आज लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर जाने में आसानी हो रही है। लोगों का यह भी कहना है कि आमजनजीवन तो अस्त व्यस्त था ही साथ ही साथ मवेशियों को काफी दिक्कत हो रही थी, जो मौसम के करवट बदलने से थोड़ी सी राहत जरूर मिली है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 June 2013 by admin
2 जून। दस दिन से बल्दीराय कस्बे की बिजली गुल कस्बावासी अंधेरे में रहने को मजबूर है। जबकि क्षेत्र के लोगों द्वारा इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी है। फिर भी अधिकारी मूकदर्शक बन नागरिकों का मजाक उड़ा रहे है।
बताते चलें कि बल्दीराय विद्युत उपकेन्द्र के कस्बावासी इस समय विद्युत समस्या से जूझ रहे है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे दिनभर की उमस व पानी के लिए त्राही-त्राही कर रहे है लोग। नागरिकों ने बताया कि कस्बा का ट्रासफार्मर पिपरी फीडर से जोड़ा गया जो आये दिन खराब रहता है। विगत दस दिनों से उक्त ट्रांसफार्मर जला हुआ है। नागरिक कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत भी की परन्तु हाल वही ढाक के तीन पात की कहावत चरित्रार्थ होकर रह गई। यह ट्रासमार्फर वर्ष भर में लगभग दस बार जलता है और नागरिक चन्दा इकट्ठा करके अपने बलबूते ट्रासफार्मर का लाने व ले जाने का किराया भरते है। लेकिन इतना भार उपभोक्ताओं पर होते हुए भी कस्बावासी दस दिनों से अन्धेरे में रहने को मजबूर है। नागरिकों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करके तत्काल समस्याओं को दूर किये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 June 2013 by admin
2 जून। जहां एक तरफ सूबे की सरकार आमजनता को समस्याओं से दूर करना चाह रही है वहीं जिले ही नही बल्कि पूरा का पूरा देश ही समस्याओं के मकड़जाल में फसंता जा रहा है। समस्याओं से कही गैस कनेक्शन, खाद्य सामग्री सहित बिजली की समस्याएं मुॅह बाये दिखाई दे रही है। इन समस्याओं के लिए न तो सक्षम विभाग के अधिकारी ही उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अमल कर रही है और न ही उच्चाधिकारी ही पहल कर रहे है। ऐसे में समस्याएं दिन रात बढ़ती ही चली जा रही है और देश की आधी आबादी इस मकड़जाल में फसते जा रहे है। जिसकी निदान आमजनमानस को ढूढ़े नही मिल रही है।
आपको बताते चलें कि आमजनमानस के लिए जहां मूलभूत आवश्यकताओं में रोटी, कपड़ा और मकान का निर्धारण किया गया है लेकिन रोटी बनाने के लिए दी जा रही एलपीजी गैस सिलेण्डर कपड़ा बनाने के लिए बिजली व पीडीएस द्वारा मिल रहे खाद्यान्न जरूरत मंदों तक समय से नही पहुंच पा रहा है। सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये एलपीजी गैस के लिए जिले में लगभग चार से पाॅच कम्पनियों ने अपना उपभोक्ता तैयार किया है। इन उपभोक्ताओं की सुविधा में खलल डालते हुए सक्षम विभाग ने बिना उपभोक्ता राय के ही गैस का स्थानान्तरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर करते चले आ रहे है। जबकि उपभोक्ता अधिनियम में दुकान/एजेन्सी परिवर्तन के पहले न तो सक्षम अधिकारी उपभोक्ताओं से सलाह ली जा रही है और नही उनके सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। जिसके कारण आम उपभोक्ता छले जाने लगे है। एक तरफ जहां सरकार अपने को किसानों और नवजवानों सहित बेरोजगारी को अपना हित प्रदान करने की नारें दे वोट की राजनीति कर रहे है तो वही उनकी एक-एक सुविधाओं को ताक पर रखते हुए मनमर्जी पर उतर जा रहे है। ऐसे में राजनीतिक दलों से लगायत सरकारी अमला भी अपने क्षणिक लाभ को देख आमजनमानस को परेशान कर रहे है। वहीं पीडीएस के तहत वितरण होेने वाली गरीबों के खाद्यान्न भी सरकारी अमला सहित कोटेदारों की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। इस योजना के पात्रता रखने वाले जहां दर किनार किये जा रहे है वहीं कोटेदार अपनी मनमानी का परिचय देते हुए माह के एक दिवस ही वितरण कर दुकान पर तालाबन्दी जड़ दे रहे है। जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान उन गरीबों को हो रही ह जिनके पास धनाभाव हुआ करता है। वहीं बिजली विभाग भी अनपढ़ गरीबों को बिजली विलिंग में गड़बड़झाला दिखाकर लूटने का काम कर रहे है। जिसकी शिकायअ आये दिन जिले के अफसरानों को मिलती रहती है। बहरहाल समस्याओं के मकड़जाल में आमजनमानस बुरी तरह फसते जा रहे है परन्तु विभाग है कि आमजनमानस की समस्याओं के निजात के लिए कोई ठोस पहल न करते हुए उलझाने में ही लगे हुए है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 June 2013 by admin
2 जून। भले ही प्रदेश सरकार लूट हत्या डकैती नशीले पदार्थ आदि जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिये हो लेकिन आज का पुलिस प्रशासन उक्त वारदातों पर अंकुश लगाने से कतराती रहती है। कई वर्षों से शहर में बढ़ रही चोरी व स्मैक बेचने वालों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। परन्तु अब तक पुलिस ने गिना चुना चोरी खुलासा भले ही किया हो लेकिन चोरो का सरगना को पकड़ने में नाकाम रही है। जबकि शहर इन दिनों जिस तरह चोरी का ग्राफ बढ़ रहा है उसी तरह स्मैक बेचने वालों का ग्राफ भी बढ़ गया है। लेकिन जब अखबारों में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होता है तो पुलिस सकते में आकर एक दो लोगों को चोरी व स्मैक बेचने वालों को पकड़कर चालान कर अपनी कार्यवाही पूरी कर लेते है। सूत्र यहां तक बताते है कि शहर में हो रही चोरी व स्मैक का कारोबार जो इस कदर बढ़ रहा है उसमें पुलिस प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान है अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो शहर में जितनी भी चोरियां या स्मैक बेचने वाले है उन पर चैबीस घंटे न लगे कि वह सलाखों के पीछे हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 June 2013 by admin
लम्भुआ थानान्तर्गत ग्राम पकडी कला निवासी राम संजीवन ४४ वर्ष पुत्र राम भजन पाल व उनकी पत्नी आशा देवी दोपहर मे बाईक से लम्भुआ बाजार आ रहे थे कि पीछे से आ रही अनियत्रित बोलेरो यू.पी. ७२ जेड ४०६८ ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ये पति पत्नी घालय हो गये ।
स्थानीय लोगो ने उन्हे लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया । पुलिस ने गाडी कब्जे मे लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 June 2013 by admin
जनपद मे उ०प्र० डेयरी फेडरेशन द्वारा संचालित पराग डेयरी के उत्पादो मे भी शिकायत आने लगी है मगर पराग डेयरी मे मनमानी और बसपा राज का आज भी बोल बाला है । जिसके चलते जनपद मे पराग प्रोडक्टस के उपभाक्ताओं ने इससे किनारा करना शुरु कर दिया है ।
हालांकि उ०प्र० सरकार की खाश कर सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव की इस विभाग मे खाश दिलचस्पी है और यही कारण है कि अपने प्रदेश वासियों को शुद्ध दूध और उससे बने उत्पादो को सर्व सुलभ बनाने के लिए प्रत्येक जिले मे सरकार के सहयोग से सार्वजनिक स्थलो पर मिल्क वार की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है वही दुग्ध उत्पाद को बढावा देने व नियमित पराग डेयरी को दूध बेचने वाले ग्रामीणो को समय समय पर चारा व पशु आहार निरूशुल्क वितिरत कराया जाता है । वही दुग्ध संघो द्वारा भी दूधियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी दिये जाते है ।
सबसे दुखद पहलू यह है कि शहरो मे बेरोजगारो के मिल्कबार तो दे दिया गया और उनसे धरोहर राशि भी जमा करा लिया गया मगर उनको पराग डेयरी द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नही दी जाती है न दूध जैसे अति संवेदन शील पदार्थ को मौसम की मार से बचाने के लिए न तो प्रहृीजर और न ही प्रहृीज की व्यवस्था की गई है न उत्पाद के खराब होने पर वापसी ही ली जाती है और तो और बिव्रहृी पर कमीशन इतना कम की परिवार चलाना भी मुस्किल है अगर चार पैकेट दूध खराब हो जाये तो पूरी दिहाडी ही समाप्त हो जाती है । जबकि ठंडा पेय बेचने वाले अपने दुकान दारो को प्रहृीज और प्रहृीजर भी उपलब्ध कराते है ।
हैरत है कि ये मिल्क बार वाले विभाग के कमाउहृ पूत माने जाते है मगर प्रदेश सरकार के डेयरी फेडरेशन द्वारा कई माह पूर्व मिल्क बार के लिए दर्जनो प्रिहृज सुलतानपुर पराग डेयरी के जी.एम. को उपलब्ध कराई गई थी मगर अंधा बांटे रेवडी अपने अपने को दे वही कहावत चरितार्थ हो रही है प्रहृीज अभी भी पराग कैम्पस मे पडी है । जबकि गर्मी का पारा ४४ डिग्री पहुच कर पराग उत्पादो को नष्ट कर रहा है ।
गुणवत्त्ता हीन दूध, मठठा, दही बेचना मिल्क वार वालो की मजबूरी है अन्दर खाने खराब यह भी है कि चैधरी साहब को जो नजराना भेंट करेगा उसे ही प्रिहृज भेंट की जायेगी मगर फुटपाथ पर दूध बेंचने वाले तो इस खेल से दूर ही है । मगर मुसीबत पक्की दुकान वालो की है जो आये दिन उपभोक्ता को खराब दूध, दही की शिकायत पर पैसा वापस करने पर मजबूर है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 June 2013 by admin
धूम्रपान निषेध दिवस के नाम पर लोग इस दिन का मखौल उडाते है न तो युवक नशे पर काबू पा रहे है और न ही कोर्ट एक तरफ तो गुटखा मसाले की बिव्रहृी पर रोक लगाई और दूसरी तरफ अलग अलग पाउच मे गुटखा मसाला तम्बाकू बिक रहा है ।
हाल मे ही कोर्ट ने युवाओं मे बढ रहे गुटखा सेवन को देखते हुए गुटखा मसाला बिव्रहृी पर प्रतिबन्ध लगा दिया पर यह आदेश नही दिश कि किसी प्रकार की बिव्रहृी नही होगी फैक्ट्री गुटखा की जगह पर अलग पाउच मे सुपारी व तम्बाकू बेच रही है । जिसको युवा बेखौफ होकर खा रहे है और प्रशासन धूम्रपान निषेध दिवस को मना रहे है । युवाओं मे धूम्रपान के सेवन का प्रतिशत बढ रहा है और सरकार का खजाना तेजी से बढ रहा है । और यह दिवस पर सिर्फ पुलिस व प्रशासन खाना पूर्रि्त कर रहा है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 June 2013 by admin
तहसील सदर सुलतानपुर में स्थित जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम में अपने उपभोग की पीड़ा को लेकर आये फरियादी घडियाली आंसू बहाने के लिए मजबूर है । जनपद में एक अकेला जिला उपभोक्ता सरंक्षण फोरम तहसील सदर के प्रांगण मे उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने के उददेश्य से विगत १४ -१५ वर्षो से स्थापित है जहां पर जनपद वासी बीमा कम्पनियों, दुकानदारो, बैंकिग असुविधा, ट्रासपोर्टर आदि मामलो से सम्बन्धित भुक्त भोगी व्यक्ति जनपद के उक्त फोरम न्यायालय मे न्याय पाने के लिए परिवाद दाखिल करते है ।
कहा जाता है कि फोरम की नियमावली के अनुसार छरू माह के अन्दर मामले का निस्तारण किया जायेगा । परन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही है जो इस जनपद के फोरम मे बिल्कुल नही दिखायी पड़ती । वादकारियों की बात कौन कहे फोरम मे उपस्थित होने वाले अधिवक्ताओं का कहना है कि लगभग चार पांच सालो मे फोरम के अध्यक्ष के साथ साथ सदस्यों ने शायद कभी अपनी सीट पर बैठ कर कोरम पूरा किया हो ऐसा संयोेग देखने को नही मिला है । इधर दो तीन महीने से काजलिस्ट का मात्र अवलोकन कर लेने से सहज पता चल जाता है कि एक भी मुकदमें का निस्तारण तीन सदस्यीय पीठ ने नही किया है । केवल परिवादी तारीख लेकर लौट जाते है अधिवक्ता गण इससे काफी मायूस है ।
जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को हार्ट अटैक का दौरा होने के कारण अस्वस्थ्ता के चलते फोरम की कुर्सी रिक्त पडी है वही एक मात्र सदस्य महेन्द्र कुमार मिश्र भी अपनी कुर्सी पर बैठने की जहमत नही मोल लेते यदि कभी कभार कार्य निपटारा के लिए बैठ भी गये तो आर्डर सीट में ओवर राइटिंग जरुर हो जायेगी । फिर हाल फोरम के अध्यक्ष व सदस्य का मार्निग अदालत के चलते मई माह मे दर्शन नही हुए क्योकि अदालत तो ऐन केन प्रकारेण चल ही रही है । फोरम मे पेशकार के रुप में सुनील कुमार आर्य की तैनाती है जिन्हे शायद कुछ ही अधिवक्ता पहचानते है क्योकि उन्हे सम्भवतरू लकवा मार गया है इसलिए कोर्ट पर उनकी जिम्मेदारी कौन निभा रहा है यह समझ से दूर है ।
टाइपिस्ट माता प्रसाद वर्मा अदालत पर अपनी हाजिरी लगाते है लेकिन शायद एक दर्द उन्हे जरुर सता रहा होगा कि यदि चार पांच महीने मे कोई निर्णय टाइप करने को नही मिला है तो भविष्य मे टाइप करने की आदत न छूट जाय । बेचारे अर्दली पवन कुमार दूबे व चपरासी श्याम वल्लभ तो चैथे स्तम्भ हो गये है जो जिला उपभोक्ता फोरम में मौजूद पत्रावलियों एवे मुकदमें की फाइलो को सुरक्षित रखकर एक आलमारी से दूसरी आलमारी मे रखकर ढाक के तीन पात का काम कर रहे है । वादकारी और उपभोक्ता आखिरकार फोरम की चैखट को चूम कर प्रतिदिन आर्शीवाद लेकर घर जाने पर मजबूर है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com