धूम्रपान निषेध दिवस के नाम पर लोग इस दिन का मखौल उडाते है न तो युवक नशे पर काबू पा रहे है और न ही कोर्ट एक तरफ तो गुटखा मसाले की बिव्रहृी पर रोक लगाई और दूसरी तरफ अलग अलग पाउच मे गुटखा मसाला तम्बाकू बिक रहा है ।
हाल मे ही कोर्ट ने युवाओं मे बढ रहे गुटखा सेवन को देखते हुए गुटखा मसाला बिव्रहृी पर प्रतिबन्ध लगा दिया पर यह आदेश नही दिश कि किसी प्रकार की बिव्रहृी नही होगी फैक्ट्री गुटखा की जगह पर अलग पाउच मे सुपारी व तम्बाकू बेच रही है । जिसको युवा बेखौफ होकर खा रहे है और प्रशासन धूम्रपान निषेध दिवस को मना रहे है । युवाओं मे धूम्रपान के सेवन का प्रतिशत बढ रहा है और सरकार का खजाना तेजी से बढ रहा है । और यह दिवस पर सिर्फ पुलिस व प्रशासन खाना पूर्रि्त कर रहा है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com