जनपद की पुलिस को अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे है अब तो हालात ये है कि चोर जिले के मुखिया के आवास के अगल बगल भी खुलेआम हाथ साफ कर रहे हैं ।
हैरत है कि सपा सरकार के मुखिया को न जाने सुलतानपुर की जनता से क्या चिढ़ है कि यहां के लापरवाह जन विरोधी अधिकारियों की कार्यशैली को मुस्कराते हुए नजर अंदाज कर रहे है और जनता एक के बाद एक अपराध से कराह उठी है । बेहद आश्चर्य है कि सपा मुखिया को जिले की यादव विरादरी भगवान की तरह पूजती है मगर बेहद दुख की बात है कि जनपद में सबसे ज्यादा अपराध और नुकसान यादवों को ही भोगना पड़ा है तीन यादवो का तो मर्डर तक हो गया ।
अब सपा जिलाध्यक्ष की दुकान के बगल और पुलिस अधीक्षक के आवास से सटे अनूप संडा विधायक के चाचा रज्जन सेठ की आवासीय मार्केट है उसी मे अभिराम यादव का मोबिल का गोदाम है और चैराहे पर ओटो रिपेयर की दुकान है । बीती रात चोरो ने मोबिल गोदाम के सटर के बगल से खिसकाकर ४० पेटी मोबिल आयल जिसकी कीमत २ लाख दस हजार है व लगभग ४० हजार का आटो पार्टस आराम से उठा ले गये ।
सुबह स्थानीय लोगो द्वारा पता चलने पर यादव जी ने दुकान की हालत देखी तो सर पकड़ लिया बेचारा हीरो होण्डा की मिस्त्रायाना कर किसी तरह उसने दुकान बनाई थी अपने को सबसे ज्यादा सुरक्षित और भाग्य शाली समझता था कि एस.पी. साहब बगल में रहते है सामने बिधायक का चुनावी कार्यालय है वही सपा जिलाध्यक्ष भी लाव लश्कर समेत बैठते है । किसी बडे से बढे अपराधी की मजाल नही जो हरकत कर जाये । उस पर भी हमारी विरादरी के मशीहा अखिलेश यादव भईया की सरकार है । एक गुहार पर बात सुनी जायेगी मगर सारा गरुर अपराधियों ने एक झटके मे तोड़ दिया । यादव मिस्त्री ने कोतवाली मे चोरी की तहरीर दे दी है कोतवाल ने भी फौरी निरिक्षण कर औपचारिकता पूरी कर ली है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com