2 जून। दस दिन से बल्दीराय कस्बे की बिजली गुल कस्बावासी अंधेरे में रहने को मजबूर है। जबकि क्षेत्र के लोगों द्वारा इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी है। फिर भी अधिकारी मूकदर्शक बन नागरिकों का मजाक उड़ा रहे है।
बताते चलें कि बल्दीराय विद्युत उपकेन्द्र के कस्बावासी इस समय विद्युत समस्या से जूझ रहे है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे दिनभर की उमस व पानी के लिए त्राही-त्राही कर रहे है लोग। नागरिकों ने बताया कि कस्बा का ट्रासफार्मर पिपरी फीडर से जोड़ा गया जो आये दिन खराब रहता है। विगत दस दिनों से उक्त ट्रांसफार्मर जला हुआ है। नागरिक कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत भी की परन्तु हाल वही ढाक के तीन पात की कहावत चरित्रार्थ होकर रह गई। यह ट्रासमार्फर वर्ष भर में लगभग दस बार जलता है और नागरिक चन्दा इकट्ठा करके अपने बलबूते ट्रासफार्मर का लाने व ले जाने का किराया भरते है। लेकिन इतना भार उपभोक्ताओं पर होते हुए भी कस्बावासी दस दिनों से अन्धेरे में रहने को मजबूर है। नागरिकों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करके तत्काल समस्याओं को दूर किये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com