Posted on 17 June 2013 by admin
राज्य व्यापी संघर्ष के आहवान के साथ उत्तर प्रदेश किसान सभा का राज्य सम्मेलन सम्पन्न। यहां पिछले तीन दिन स चल रहा किसान सभा का राज्य सम्मेलन किसानों की समस्याओं पर राज्य व्यापी संघर्ष के आहवान के साथ सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन का समापन करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री एन0के0 शुक्ला ने कहा कि किसान सभा देशभर में जारी किसान एवं कृषि विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक संघर्ष छेड़ने का ऐलान जुलाई में होने वाले अखिल भारतीय सम्मेलन में करेगी। उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण, ठेका खेती तथा खाद बीज, बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा। इसके पहले सम्मेलन में बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ 20 से 27 जून तक प्रदेश भर में धरने, प्रदर्शन, घेराव करने का प्रस्ताव पास किया। सम्मेलन में आने वाले वर्षो के लिये सत्तावन सद्स्यीय राज्य कौंसिल का चुनाव किया गया। जिसमें काॅमरेड डी0पी0 सिंह को अध्यक्ष कर्मवीर सिंह व बाबूराम यादव को उपाध्यक्ष, काॅमरेड दीनानाथ सिंह को महामंत्री, भरत जी को संयुक्त मंत्री तथा काॅमरेड मुकुट सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया तथा 23 सद्स्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। तमिलनाडु में होने वाले अखिल भारतीय सम्मेलन के लिये 20 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। इसी के साथ भूमि अधिग्रहण एवं वितरण, लाभकारी फसल मूल्य के लिये तथा चीनी मिलों के निजीकरण के खिलाफ व साम्प्रदायिकता के खिलाफ व रंगराजन समिति के विरोध हेतु संघर्ष का ऐलान करते हुये नयी रणनीति तय की गई। अन्त में सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डीपी सिंह ने प्रदेश के समस्त जिलों से आये प्रतिनिधियों एवं सुलतानपुर के किसानों नवजवानों छात्रों सभी को क्रांतिकारी अभिवादन के साथ सम्मेलन के सम्मपन्न होने की घोषणा की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
वाह री पुलिस आज चैदह दिन हो गए परन्तु पुलिस अपनी जगह से हिली तक नही बसपा और सपा शासन में यही फर्क होता है बसपा शासन में ऐसे मामलों में पुलिस आरोपियों को लाॅकअप में ठूंस देती है। जबकि सपा शासन में आरोपी खुली हवा में बेखौफ घूमता है। मामला बढ़ैयाबीर स्थित सुलतानपुर डायग्नोस्टिक सेन्टर का है। जहां दलित महिला प्रभावती पिछले दो माह से झाडू पोछा का काम करती थी दो माह बाद जब प्रभावती वेतन मांगने डायग्नोस्टिक सेन्टर संचालक डाॅ0 अग्रवाल के पास पहुंची तो डाॅ0 अग्रवाल अपने यहां कार्यरत अखिलेश से वेतन मांगने के लिए कहा अखिलेश के पास प्रभावती पहुंची तो उसने डाॅ0 अग्रवाल से वेतन मांगने के लिए कहा उक्त दलित महिला पुनः डाॅ0 अग्रवाल के पास पहंुची तो डाॅ0 अग्रवाल ने उसे वेतन देने के बजाय अपने ही स्टाफ अखिलेश से पिटवा दिया। अखिलेश ने प्रभावती के साथ अश्लील हरकत भी करने की कोशिश किया जिसकी शिकायत प्रभावती ने कोतवाली नगर मंे किया परन्तु आज तक प्रभावती को न तो पुलिस ने वेतन दिलवाया और न ही आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही किया अब हालात ये हो गए कि प्रभावती को राह चलते धमकाया जा रहा है कि अगर पुलिस के पास जाओगी तो हाथ पैर तोड़ दिया जाएगा। पुलिस को शायद प्रभावती के साथ कुछ अनहोनी होने का इन्तेजार है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
जिलाधिकारी के0धनलक्ष्मी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त 14 परियोजनाओं में विभागीय योजनाओं की समीक्षा एवं कार्यान्वयन के सम्बन्ध में कार्यकत्रियों की बैठक आहूत की। बैठक में कार्यकत्रियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अनुपस्थित कार्यकत्रियों का एक दिन का मानदेय काटने तथा माह जून का मानदेय बाधित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को भी निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कार्यकत्रियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए दो दिन के अन्दर अपनी आख्या प्रस्तुत करें। अन्यथा अनुपस्थित कार्यकत्रियों की मानदेय सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी। कुल 498 कार्यकत्रियां अनुपस्थित रही। बाल विकास परियोजना भदैंयां के कार्यालय पर बैठक के दौरान सीडीपीओ एवं सभी पाॅच मुख्य सेविकाएं अनुपस्थित रही। इसके लिए सीडीपीओ को दोषी मानते हुए उनका तथा मुख्य सेविकाओ का उक्त तिथि का वेतन काटते हुए माह जून का वेतन बाधित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
शहर के रामलीला मैदान में पण्डित रामअवध मिश्रा गोरक्षा एवं जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित रामकथा में स्वामी ज्ञानेश्वरानंद ने लंका काण्ड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवती किशोरी जी लक्ष्मी का अवतार है उनको रावण द्वारा दिखाये गये स्वर्ण आभूषण के सब्जबाग नहीं आकर्षित कर सकते। हनुमान जब माॅ सीता से आर्शिवाद लेकर जाने को तैयार हुए तो माॅ ने कहा कि प्रभु को याद दिलाना जब इन्द्र के पुत्र जयन्त ने मुझे प्रहार करके घायल कर दिया था। उस समय प्रभु ने उस पर तृण का वाण बनाकर छोड़ा था उसे तीनों लोकों में कही स्थानी मिला था। उसी तरह लंकापति का हाल हो। जब अहम समाप्त होता है तभी परमात्मा का साक्षात्कार होता है। जब कल करीब में होता है उस क्षण मानव इनके पास जाने के लिए व्याकुल होता है।
इसीक्रम में नौवे दिन स्वामी ज्ञानेश्वरानंद ने लंका दहन पर चर्चा करते हुए कहा जब हनुमान अशोेक वाटिका में माता सीता से फल खाने की आज्ञा मांगे तब मॅं ने कहा मात्र जमीन पर गिरे हुए फल खाना शक्ती का सूत्र है किसी को परेशान करके मत खाओं। हनुमान के आॅखों में इतना तेज था जिसे देखकर राक्षस भय ग्रस्त हो गये इनकी पिटाई से वह भी सीता राम नाम का कीर्तन करने लगे। माया के चक्र में पड़ने वाले को कभी तृप्ती नहीं मिल सकती। कथा समापन अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा सामाजिक नैतिक उत्थान की मंशा से रामकथा का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है उन्होंने कथा में सहयोग करे वाले समस्त कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्रा, दीपक मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, दिलीप मिश्रा, दीपक मिश्रा, अजय तिवारी, मालती तिवारी, प्रेमशंकर शुक्ल, जमुना मिश्रा, दीप चन्द्र, ओम रावत, बसन्त तिवारी, सतीश तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 June 2013 by admin
११ जून । जनपद में आबकारी महकमा आज कल अपने ही उच्चाधिकारियों से त्रस्त है महकमें के अधिकारी राजापुरु के के हाथी हो गये है जो अपनी ही सेना को रौदने मे लगे है ।
बताते चले कि बीते ४ जून को संयुक्त आबकारी आयुक्त के नेतृत्व मे निकली छापामार टीम ने जनपद की लम्भुआ और सदर तहसीलो की बीयरशाप पर छामापारी की और जिसमें बीयरशाप के सेल्समैनो ने ठंडी वियर पर ढंडी कराई ५ रु० इन अधिकारियों से प्रिंट रेट से ज्यादा लिया बकौल लाईसेंसी इन अधिकारियों ने इस बात को माना कि बिना ढंडी किये वियर नही विक सकती और विभाग के राजस्व बढोत्त्तरी के लिये ऐन केन प्रकारेण बिव्रहृी बढाने की गर्ज से वर्फ खरीदनी पडती है देहाती क्षेत्रो जहां छामापारी हुई है वहां बिजली आती ही नही है और ग्रामीण क्षेत्र होने की पजह से लाईसेंसी को वियर बेचने मे नाको चना चबाना पड़ता है लिहाजा ५ रु० प्रति बोतल अलग से बताकर बेचा जाता है ।
बिना ठंडी वियर प्रिंट रेट पर ठंडी ५रु० अति पूरे प्रदेश में लिया जाता है इसे आबकारी के सिपाही से लेकर आयुक्त सभी जानते है मगर नव नियुक्त आयुक्त की चापलूसी और अखिलेश यादव आबकारी मंत्री को खुश करने के लिए बसपा सरकार के पंसदीदा संयुक्त आयुक्त और सहायक आयुक्तो ने सुलतानपुर के इर्द गिर्द कई जनपदो मे जानी बूझी जगहो पर छापामारी कीयही नही लाईसेंसी का कुछ न बिगाड कर अपने ही महकमें के निर्दोष सिपाही और निरिक्षको को निलम्बित करा कर अपनी कुर्सी पक्की करा ली ।
हैरत है कि आबकारी आयुक्त सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी है फिर भी उन्होने ऐसा बचकाना कदम कैसे इन चापलूसो के कहने पर कैसे उठा लिया समझ से परे है । जबकि बीते दिनो सुलतानपुर के बगल के जिले मे जहरीली शराब पीने से एक दर्जन लोगो की मौते हो चुकी है जिसमें पूरा महकमा निलम्बित है चार्ज सुलतानपुर के अधिकारी के पास है वही अम्बेडकर नगर से आई बरात द्वारा लाई गई जहरीली दारु से भी चार मौते हो चुकी है चारो और से महकमा जिला प्रशासन और शासन के निशाने पर है उस पर भी दो निरिक्षको के बदौलत दो दो जनपदो की रखवाली व प्रवर्तन कार्य किसी तरह हो रहा है उस पर भी पूरे महकमें के सिपाहियों और निरिक्षको को महज लाईसेंसी की गल्ती पर निलम्बित करना और दो दो जनपदो को नकली शराब माफिया के हवाले कर देना कहां की बुद्धिमानी है ।
उस पर भी उन वियर शाप वालो को प्रताडित करने का औचित्य समझ से परे है जो महकमें को प्रतिवर्ष दस से बारह करोड का राजस्व अपने बूते दे रहे है जिसमें विभाग ने न तो प्रिहृज दिया न प्रहृीजर न वर्फ फिर भी वियर बिकनी चाहिए और राजस्व आना चाहिए ऐसे में वियर की बिव्रहृी जिले मे औधे मुंह गिर जाये और सरकार को करोडो का चूना एक जनपद से लगे तो यह आयुक्त की बुद्धिमानी नही वाही जायेगी ।
वैसे भी बसपा सरकार के जाने के बाद किनारे लगगये शराब माफिया निरिक्षको की अनुपस्थिती में गैर प्रदेश की सस्ती और नकली दारु जिले में भर देंगें और सपा सरकार को भारी आर्थिक चोट पहुंचाने की अपनी रणनीति मे सफल हो जायेगे । अभी भी समय है आयुक्त की टीम पौरुष का हाथी बन जाये मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री को सचेत हो जाना होगा और अपने निरिक्षको व सिपाहियों के साथ न्याय करना होगा अन्यथा लंका का विभीषण लंका जलवाने में देर नही करेगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 June 2013 by admin
११ जून । देश की संप्रभुता तथा अखण्ता की आज दूर संचार की अति आधुनिक तकनीकी से जहां हमारे वैज्ञानिक रक्षा कर रहे है वही यही तकनीकी इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए खतरे का एक अहम किरदार निभा रही है ।
दूर संचार के क्षेत्र मे हुई उन्न्न्ति का नतीजा है मोबाइल फोन । इस मोबाइल की जान होती है छोटी सी सिम, आज हमारे देश के कोने कोने मे मोबाईल के टावर कंपनियो ने जाल बिछा दिया है। हर क्षेत्र मे हर कंपनियों के सिगनल उपलब्ध है ।
जहां मोबाइल फोन से आम आदमियो को बहुत ही फायदा हुआ है वही यही मोबाइल फोन देश के खिलाफ किये जा रहे आंतकी हमलो तथा देश के लिए आन्तरिक असुरक्षा का कारण भी बनते जा रहे है । उसका सबसे अहम रोल निभा रहा है सिमकार्ड। इसी के जरिए ही वह अपने उपभोक्ता बनाते है ।
सरकार ने सिमकार्ड को जारी करने का देशहित मे बहुत ही कडी दिशा निर्देश तथा मानक बना रखे है । जिसका पालन सभी दूर संचार की कंपनियों को करना पड़ता है । उसमे यह कि सिम लेते समय उपभोक्ता को अपना निवास सम्बन्धी कागजात, अपना फोटो लगा पहचान पत्र तथा दो फोटो सम्बन्धित स्टोर या दुकान पर गलत उपयोग न होने पाये । और इसका सही इस्तेमाल आमजन करते हुए इस तकनीकी का पूरा फायदा उठाये ।
परन्तु मोबाइल फोन के आ जाने से आम लोग तो खुश हुए ही सबसे ज्यादा खुशी अपराधी तबके के लोगो को हुई आज अपराधी मोबाइल फोन के जरिये बडी बडी घटनाओ को अंजाम देते है और हमारी पुलिस सर्विलांस की सुविधा उठाते हुए भी उन घटना के जन्म दाताओ तक नही पहुंच पाती है ।
उसका एक अहम कारण होता है फर्जी नाम फर्जी पता व किसी दूसरे की फोटो के साथ खरीदा गया मोबाइल फोन का सिमकार्ड सिमकार्ड को इस्तेमाल अपराधी फर्जी नाम पते पर करते है और पुलिस लकीर की फकीर साबित होती है ।
इस तरह की घटना का एक मात्र कारण अपराधियो को आसानी से मिलने वाला सिमकार्ड है । सरकार ने कंपनियो को यह निर्देश दिया है कि जब तक पता, नाम व पहचान का सत्यापन न हो जाये तब तक किसी भी उपभोक्ता का सिमकार्ड न चालू हो ।
लेकिन आज की प्रतिस्पर्धा के जमाने मे नैतिकता तथा नियम कानून ताक पर रख कर सिम बेचने वाले दुकानदार फर्जी तरीके से सिम को गलत पहचान पत्र, गलत पता व किसी अन्य की फोटो लगाकर चालू कर लेते है । और किसी भी उपभोक्ता को दस रुपये ज्यादा लेकर सिम बेच देते है ।
उन्हे इस बात से कोई मतलब नही होता है कि उक्त उपभोक्ता ने उससे कोई अपराधिक घटना को अंजाम दिया या किसी आतंकी के सहायक का कारण बना ।
तर्क यह कि आज सभी दूर संचार कंपनियो ले अपने नये सिम कार्ड की कीमत मे दो से तीन बुनी ज्यादा बात करने की छूट देते है पहले सिम कार्ड की कीमत ज्यादा होने की वजह से उपभोक्ता एक बार लिया सिम जल्दी बदलता नही था परन्तु आज ५० रु० के सिम से १०० रु० की बात करने को मिलती है वो भी बिना किसी कागजात के ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 June 2013 by admin
११ जून । जनपद मे आंगनवाडी कर्रि्मयों को उन्ही का विभाग अन्य विभागो के कामो के लिए निरूशुल्क उनलब्ध करा कर अपनी पीठ ठोक रहा है वही गरीब अल्पमानदेय महिला आंगनवाडी की व्यथा सुनने वालो मे कोई नही है । सपा सरकार कहती है हम ही महिला हितैषी है मगर जनपद मे बालविकास विभाग तो आंगनवाडियों का शोषण करने का पटटा प्राप्त है ।
साथ ही अन्य विभाग भी जब तब इन्हे अपने कार्यो के लिए जबरिया विभाग से निरूशुल्क मांग लेता है और डरपोक व कायर पिरयोजना अधिकारी भ्रष्ठता छिपाने के लिये प्रशासन को न भी नही कहती है और सघंर्ष इन्हे बेगारी पर भेज दती है साथ ही आदेश और तुर्रा यह कि ८ से १२ सेंटर चलाओं और १० बजे से रात ८ बजे तक राशन कार्ड बनवाओं, सत्यापन कराओं, निर्वाचन डयूटी करो, टीकाकरण करो सोचिये उ०प्र० सरकार का कोई नियमित कर्मी जो कि ३२ हजार वेतन पाता है ।
इस तरह कार्य कर सकता है शायद नही वो भी महिला मगर ऐसा जनपद मे हो रहा है सिटी परियोजना की आंगन वाडियों, राशन कार्ड, निर्वाचन सूची के सत्यापन, कार्य पल्स पोलियों और टीकाकरण, आपइा प्रबंधन समेत ८ से १२ आंगनवाडी सेंटर भी चलाने पर परियोजना अधिकारी द्वारा मजबूर की जा रही है । उस पर भी उन्हे मनरेगा मजदूर से भी क्या मजदूरी दी जात्ी यह कहां का न्याय है मुख्यमंत्री जी स्वयं जरा भी मानवता हो तो इन गरीब महिलाओं का सरकारी शोषण बंद करवाया जायें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 June 2013 by admin
११ जून । जनपद की जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि नागरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों मे से जिला योजना समिति के लिये वर्ग वार निम्नानुसार निर्धारित सदस्य संख्या मे सदस्य सदस्यों को निर्वाचित किया जान है ।
जिसमे पिछडा वर्ग १,अनारक्षित वर्ग से १ सदस्य निर्वाचित होना है , नामांकन प्रव्रिहृया अपर उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में २२ जून १३ को ११ बजे से ४ बजे तक नामांकन उसी दिन २२ जून को ४ बजे से कार्य समाप्ति तक । २६ जून नाम वासपी अगर चुनाव हुआ तो ३० जून ८ बजे से ३ बजे तक उसके बाद मतगणना नामाकंन पत्र १९ जून से कलेक्ट्रेट के कक्षसंख्या ७ में मिलेगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 June 2013 by admin
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर की ओर से पत्रकारिता का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। जिसमें पत्रकारिता एवं साहित्य के विशेषज्ञ गुणवत्त्तापूर्ण एवं खोजी खबरांे के लेखन का गुन सिखाएगें।
महांसघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही ने बताया कि महासंघ समय-समय पर पत्रकारों के लिए पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर पत्रकारांे को लेखन में परिपक्य बनाने का कार्य करता रहता है। इसी कड़ी में 15 व 16 जून को पत्रकारिता प्रशिक्षण की एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमें पंजीकरण के आधार पर पत्रकारों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंनें बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रुप से काशी विद्यापीठ बनारस पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डा० ओम प्रकाश सिंह, पत्रकारिता में साहित्य के अनायास प्रवेश को रोकने एवं साहित्य की जानकारी कथा समवेत के सम्पादक एवं साहित्यकार डा० शोभनाथ शुक्ल तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के विशेषज्ञ काशी प्रसाद यादव प्रशिक्षण प्रदान करेंगें ।
इस कार्यशाला में सम्मिलित होने के लिए 14 जून तक पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत व्यक्तियों को ही प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 June 2013 by admin
घर से जिला मुख्यालय आते समय बाईपास शालीमार होटल के निकट वाहन की चपेट मे आने से अधेड की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत फतेहपुर पखरौली निवासी रामदीन भागर्व ५० वर्ष पुत्र माताफेर दोपहर साइकिल से घर से सुलतानपुर शहर आते समय बाईपास शालीमार होटल के निकट वाहन की चपेट मे आने से गम्भीर रुप से घायल हो गया स्थानीय लोगो ने गम्भीर रुप से घायल अधेड को जिला अस्पताल मे मौत हो गयी । घटना के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com