Posted on 08 July 2013 by admin
जनपद का जिलाचिकित्सालय भ्रष्टाचारियों के हाथो कैद हो चुका है स्वीपर से अधीक्षक तक गरीब मरीजो के शोषण में जुटे है । सी.एम.ओ. धृतराष्ट्र बन भ्रष्टाचारियों की सेना के सेनापति बने है ।
हैरत है सरकार के मुखिया भी केवल राजधानी देखकर पूरे प्रदेश के ठीक होने की खबरे छपवा कर अपने चापलूसो के मध्य हंसी ठिठोली कर रहे है । जबकि हकीकत देखना हो तो सुलतानपुर ही देखकर पूरे प्रदेश का आंकडा लिया जा सकता है । जहां स्वास्थ्य महकमें के जमादार से लेकर चिकित्सक अधीक्षक ईलाज के नाम पर लूट खसोट मचाये है रोग से पीडित मरीज इनके सरकारी डाक्टरो के हवसीपन से इतना त्रस्त है कि मजबूरन खेत बेंच कर गहना बेंचकर प्राईवेट ईलाज के लिए मजबूर है ।
जिला महिला चिकित्सा अधीक्षक संतोष कुमारी पूरी तरह नियंत्रण विहीन है कमरे पर मरीज देखना फीस वसूलना, कैम्पस के चाय पान वालो तक से वसूली की जाने की कहानी दिन भर जनता करती है । पूरा अस्पताल गंदगी से भरा पडा है पक्की बिल्डिंग बरसात मे टपक रही है लेवर रुम वार्ड के विस्तर अंग्रेजो के जमाने के दिखाई पड रहे है चादरे सफेद से पीली पड चुकी है वार्डो मे बैठने तक की व्यवस्था नही है गर्भवतियों को लाने ले जाने की व्यवस्था कागजो पर चल रही है ।
भोजन, दूध, दवा यहां तक कि काटन तक मरीज बाहर से खरीद रहे है । महिला आप्रेसन के मरीजो से जबरन नर्से, आया, स्वीपर, तक वसूली कर रही है प्रति आप्रेसन एक हजार से पांच हजार तक वसूला जाता है । आप्रेसन में लगने वाला ब्लेड, बैंडेज, ड्रिप, ग्लूकोज, दवा सब बाहर से मंगाया जाता है मरीज चाहे जितना छटपटाये बिना पैसा दिये नर्से तक हाथ नही लगाती रात्रि डयूटी के डाक्टर ईमरजेंसी मे न बैठकर ए.सी. मे सोते मिलेगें, मोबाईल तक नही उठता काल करने पर दरवाजा तक नही खुलता मजूबर होकर परिजन मरीज को प्रईवेट नर्सिग होमो मे ले जाते है यहां तक कि डाक्टरो के दलाल ऐसे मरीजो को तुरन्त पहचान कर नर्सिंग होम पहुंचा देते है । फिर भी अखिलेश यादव दावा करते है कि पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक हो चुकी है जब नगर मुख्यालय का यह हाल है तो ग्रामीणांचल की पी़ एच.सी., सी.एच.सी. का क्या हाल होगा ये तो भगवान जाने ।
सी.एम.ओ. की न डाक्टर सुनता है न नर्से ही सुनती है कुल मिलाकर बद से बदतर स्थिति है मायावती के जमाने मे तो सभी कर्मी खौफ जदा था जिलाधिकारी भी कभी कभार दौरा करती थे मगर अब तो पूरे जिले में सब कुछ बेपटरी है आखिर लखनउहृ या सैफई देखने से ठीक करने से सुलतानपुर को क्या फायदा जनता जानना चाहती है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 July 2013 by admin
जनपद के कुडवार थाना क्षेत्र के सोहगौल ग्राम सभा मे बीते कई दिनो से पागल कुत्ते ने आतंक मचा रहा है । इस कुत्ते ने अब तक तीन लोगो को काट खाया जिसमें कीर्रि्त पाठक, अर्पित पाठक व राम भरोस पाल को कुत्ते ने काटा । ग्रामीणो ने कुत्ते को घेर कर मार गिराया ।
कुत्त्ते की सुई लगवाने पीडित जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तो कुत्त्ते की सुई नदारद मिली मजबूरन ग्रामीणो के हजारो खर्च कर बाहर से लाना पडा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 July 2013 by admin
जनपद मे बेलगाम अधिकारी सरकार की और मुख्यमंत्री के आदेशो को फिल्मी डायलाग से ज्यादा कुछ नही समझ रहे है ।
गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार ने स्थानान्तरण नीति २०१३ को ३० मई को समाप्त कर दिया वही जरुरत और विशेष अनुमति से ही स्थानान्तरण किये जा सकते है मगर अन्र्तजनपदीय अधिकारी शासन के आदेशो को शायद न मानने की कसम खा चुके है तभी तो जिले में नये नये आये जिला विकास अधिकारी ने ज्वाइन करते ही चैदह ग्राम विकास अधिकारियों को मनचाही पोस्टिंग बांटनी शुरु कर दी ।
यही नही महाशय ने इस खेल को कानूनी जामा पहनाने के लिस प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुभाग ७ के एक मनरेगा सम्बधित शासना देश संख्या १९८० ध् ३८-७-२०१३-१५८ नरेगा २०१३ दिनांक ११-६-१३ को प्राविधानो को ढाल बनाकर ब्लाको मे अच्छी तरह कार्यकर रहे खण्ड विकास अधिकारियों को ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान ही खोल दी है जिसने उनसे सेटिंग कर लिया उसे ईधर से उधर कर दिया गया ऐसे ही नौ खण्ड विकास अधिकारियों की पूरी ट्रांसफर लिस्ट ही जारी कर दी गई यही नही चार्ज न देने वालो को हडकाकर चार्ज भी दिलाया जा रहा है ।
सोचिये शासनादेश मानरेगा का हटाया जा रहा खण्ड विकास अधिकारी और सेव्रेहृटरी वो भी वाकायदा मनरेगा कार्यो के शासनादेश की आड मे, है न शातिर दिमाग चाल वो भी पूरे प्रशासन को गुमराह करते हुए शायद इसकी भनक या यह आदेश मुख्यमंत्री सचिवालय नही जा पायेगा न ही इन पर कोई कार्यवाही ही होगी । भले ही मुख्यमंत्री सचिवालय कितनी ही रोक लगाये कितने ही शासनादेश दे मगर जिले के अधिकारी कमाने का शायद ही कोई मौका छोडेगें सरकार के दावे चाहे जो हो होगा वाही जो जिले के स्वभूं अधिकारी चाहेगें ।
यही खेल कई विभागो मे भी चल रहा है और कर्मचारी ताश के पत्त्तो की तरह फेटें जा रहे है और उनसे खुलेआम उगाही कर सपा की सरकार को जनता मे बदनाम करने की कोशिश जारी है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
नगर के जलकल विभाग की लापरवाही से नगर मे स्वच्छ व बैक्टर रोधी दवा युक्त पेयजल नही मिल रहा है ।
गौरतलब हो कि नगर की पेयजल व्यवस्था १७ नलकूप व दो ओवर हैड टैंक द्वारा संचालित है मगर कभी भी देखा जा सकता है कि पालिका व जलकल मे स्थित ओवर हेड टैंक की काई लगी झांड झंखाड युक्त पानी की टंकी का क्या हाल है।
शायद ही कभी इसकी सफाई की जाती है जबकि सभी जानते है कि ठहरेपानी मे ही मादा क्यूलेक्स और एनाफिलीज मच्छरो का जनन स्थान है और भी तमाम तरह के जीवाणु काई लगी गंदी पानी की टंकी मे पैदा हो रहे होगे और ये पूरे इलाके मे पानी की टूटी-फूटी जर्जर पाईप लाइनो द्वारा भोली भाली जनता और सिविल लाईन जैसे अतिविशिष्ट कालोनी मे प्रतिदिन भेजा जाता है।
जिससे कि नगर मे विभिन्न तरह के वैक्टर जनित बीमारियो को बढ़ाने का कार्य कर रहे है मगर न ही इन मे क्लोरीन डाला जाता है न ब्लीचिंग पाउडर और तो और जिले का जिला प्रसासनिक अमला भी इन बीमारियो का शिकार होता रहा है मगर किसी भी अधिकारी को अपनी गाडी से नीचे उतरकर इसे देखने की फुर्सत नही है।
न ही जिला प्रशासन नागरिको का संवैधानिक अधिकार स्वच्छ पेयजल ही मुहैया कराने की दिलचस्पी दिखाई दे रही है । आये दिन पेयजल से होने वाली वीमारियो से पीडित जनता के बारे मे खबरे प्रकाशित होती है फिर भी नगर मे न फांगिग हो रही है न गंदगी सफाई अभियान चल रहा है।
न ही ट्यूबबेलो मे ब्लीचिंग पाउडर डाला जा रहा है और तो और नालियो के बगल से होकर जाने वाली टूटी पाईप से लाईनो की मरम्मत ही की जा रही है जनता ने प्रसासन से मांग की है कि जनता को स्वस्छ पेय जल व वैक्टर रोधी पेयजल उपलब्ध कराया जाय ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
जनपद की नगर पालिका आम जनता के लिए नरक पालिका साबित हो रही है प्रभारी ई.ओ. को केवल अपनी कचेहरी और अधिकारियों के बंगलो की सफाई मे दिलचस्पी है बीते जमाने के समाज सेवी अब सुलतानपुर वि.क्षे. के विधायक है और सत्त्ता मे है । चुनाव लड़ने के पहले जनता की आम समस्याओं के पुरजोर ढंग से सड़क से सदन तक उठाते थे मगर अब सत्त्ता के मद मे इतना चूर है कि इन्होने अब जन समस्या को न सुनने का नोटिस बोर्ड तक लगवा रखा है मीडिया मे और जनता मे इस बात की चर्चा है कि अब विधायक जी हैण्ड पम्प व सडक नाली की समस्या नही सुनेगें कुछ और जरुरत हो तो मांगा जा सकता है ।
गौरतलब हो कि नगर के तमाम रिहायसी सपा वोटरो के मुहल्ले और घरो मे जल भराव हो गया था पानी रुकने के बाद नाले की सारी गंदगी अब सड़को पर सड रही है सडन के मारे बिमारी फैलने का खतरा है मगर न तो चेयरमैन की अब जनता में दिलचस्पी है न ही सपा विधायक की हैरत है कि तमाम मोहल्लो मे आम जनता का पैदल चलना दूभर हो चुका है सड़के नालियां बरसात में बह चुकी है मार्ग प्रकाश व्यवस्था की पोल इन्द्रदेव ने एक ही झटके मे खोल कर रख दी है सारे टुप्लीकेट बल्ब टयूब लाईट व सी.एफ.एल. सब बरसात के पहले इसीलिए खरीदी गई थी कि बरसात के बहाने हेराफेरी हो सके लाखो का व्यारा न्यारा कर लिया गया यही नही पालिका का एक नाला विवेक नगर मे बन रहा है ।
नई ईंटो की जगह पुराना नाला तोडकर कार्ड लगे गंदगी व सडे ईंटो की जगह पुराना नाला तोडकर कार्ड लगे गंदगी व सडे ईंटो से जुडाई कर नया नाला निर्माण हो रहा है इस खेल मे उपर तक घोटाला साफ दिखता है और तो और एक मोहल्ले में तो पुरानी पिच रोड पर टाईल्स बिना खोदे बिना स्व्रहृेचिंग के बनवाई जा रही है हैरत है कि प्रभारी अधिशाषी अधिकारी जिनको प्रमोशन एक जिम्मेदार पोस्ट के लिए हुआ है चर्चा है कि संभवतरू इसी जिले की बडी कुर्सी सम्भाले मगर वो आम जनता की समस्याओं की अनदेखी के लिए कुख्यात होते जा रहे है ।
उदाहरण देखना हो तो इनके द्वारा डी०एम० बंगले की अच्छी भली रोड तुडवा कर आधा करोड रुपये से बनवा दी अब उनकी कचेहरी का पुराना खडंजा उखाड कर नई नवेली टाईल्स लगवा रहे है यही नही आम जनता के विकास शुल्क से जनता की सड़क के बजाय कचेहरी का मीटिंग हाल फाईव स्टार माडल बनवा दिया जिससे आलाधिकारियों को कोई तकलीफ न हो गदंगी व डस्ट से छीक न आ जाये वही नगर की आम जनता कीडा मकोडा है सड़के टूटी नालियों के गंदे पानी से आने जाने को मजबूर है । सपा विधायक द्वारा जनता के वोट ठगने के बाद अब सुनने वाला कोई नही है न विधायक न चेयरमैन न अधिकारी ।
सुलतानपुर ५ जुलाई । संदिग्ध परिस्थितियों में महिला झुलस जाने से परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां हालत नाजुक बनी हुई है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार धम्मौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत धम्मौर निवासी कलावती ३५ वर्ष पप्पू सुबह चूल्हे पर खाना बनाते समय आग की चपेट मे आने से गम्भीर रुप से झुलस गयी आनन फानन मे परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर हालत गम्भीर बनी हुई है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 July 2013 by admin
कुड़वार । स्थानीय थाना क्षेत्र के बांसी गांव संव्रहृामक बीमारियों के चपेट मे है जहां दो दिन के अन्दर संव्रहृामक बीमारी के चपेट मे आये तीन वयस्कों ने दम तोड दिया । स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मियों की लापरवाही से क्षेत्र मे फैल रही घातक संव्रहृामक बीमारियों से ग्रामीणो मे भारी रोष है ।
भारत सरकार संव्रहृामक बीमारियों के रोकथाम के लिए रुपया पानी की तरह बहा रही है परन्तु कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं सफाई कर्मी कागजी कोरम पूरा कर धन का बन्दर बांट कर रहे है बांसी गांव में घटित घटना जीता जागता उदाहरण है जहां गांव में तैनात सफाई कर्मी न कभी नाली व मलिन बस्तियों की सफाई की और न चूना आदि का छिडकाव किया वही स्वास्थ्य विभाग भी कभी गांव की तरफ मुंह करना मुनासिब नही समझा जिसके चलते न समुचित रुप से संव्रहृामक बीमारियों के रोक थाम के टीके लगे और न दवाइयां वितरत की गयी ।
दो दिन के अन्दर वासी गांव मे मनोज १२ वर्ष, मानव ११ वर्ष व मानस १० वर्ष संव्रहृामक बीमारी की चपेट मे आने से काल के मुंह मे समा गये । घटना की सूचना पर कागजी की नाव चलाने वाली सफाई कर्मी व स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गये तथा अचानक गांव में पहुंच गांव की रख रखाव व सफाई व्यवस्था शुरु की । ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मी पर तीखा प्रहार करते हुए पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों को दण्ड देने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 July 2013 by admin
शारदा सहायक खण्ड पंचम तथा खण्ड १६ सिंचाई विभाग द्वारा नहरो व माइनरो एवं कुलाबो की बिना सफाई कराये ही ठेकेदारो को भुगतान कराया जा रहा है ।
सहायक अभियन्ता बी.के.सिंह, जे.ई. ज्योति तिवारी व अशोक दूबे जो खण्ड १६ मे कार्यरत से वर्तमान मे इनका स्थानान्तरण लखीमपुर जनपद मे हो गया है । और लखीमपुर मे कार्यरत है । सूत्रो के अनुसार सहायक अभियन्ता और जे.ई. की मिली भगत से नहरो, माइनरो एवं कुलाबो की सफाई का कार्य बिना कराये ही ठेकेदारो को फर्जी बिल व कार्य के आधार पर भुगतान दिया जा रहा है । अल्पिका थनवारवारी खण्ड पंचम अन्तर्गत कुलाबा पर लगभग एक वर्ष पूर्व प्रस्ताव व संस्तुति के आधार पर कुलाबे की सफाई व खुदाई का कार्य किया गया था जिसका अभी तक कोई भुगतान समिति के अध्यक्ष को नही दी गई है ।
वर्तमान सहायक अभियन्ता भुगतान करने के लिए नही तैयार है जबकि स्थानान्तरित अधिकारियों की मिली भगत से बिना समिति के प्रस्ताव कराये और किसी भी तरह के किसी माइनर एवं कुलाबो की कोई सफाई व खुदाई नही करायी गयी है इसके बावजूद ठेकेदारो को भुगतान किया जा रहा है ।
यहां तक कि विकास खण्ड दूबेपुर अन्तर्गत ग्राम लौहर पश्चिम, रामपुर, बिकना, पलिया आदि शारदा सहायक की माइनरो की पांच वर्ष मे नही कराई और न ही खुदाई ही हुई है । इसके बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी आंख मे पटटी बांधकर कागजो का कोरम पूरा करने मे लगे है । जिससे अपने मन परन्द ठेकेदारो को शीघ्र भुगतान करके कमीशन का कार्य पूरा किया जा सकें । इतना ही नही ठेकेदारो के नाम खाता खोलकर सचालित माइनर समिति के खाते मे जाने वाली धनराशी को सीधे ठेकेदारो के खाते मे भेजने की व्यवस्था शुरु की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 July 2013 by admin
कुड़वार । ग्रामीण अंचलो मे निर्बल व असहाय परिवारो का जीना दूभर है । जहां गांवों के भू माफिया व दबंगो के दबंगयी से त्रस्त गरीब परिवारो का पलायन अनवरत जारी है । ग्रामीण क्षेत्रो मे कृषि भूमि जैसे लेख दस्तावेज आबादी भूमि का उपलब्ध न होने से जिसकी लाठी उसी की भैंस वाली कहानी चरितार्थ हो रही है । अधिकतर गांवो मे नाली, नाबदान, सुलभ शौचालय, उपली कण्डा, सरिया तथा रास्ता आदि आबादी भूमि पर बनाने को लेकर आये दिन विवाद होना आम बात है ।
गौरतलब हो कि विकास क्षेत्र कुडवार मे कुल साठ ग्राम पंचायतें है जिसमें कोई भी ऐसी ग्राम पंचायत नही है जहां ग्राम सभा की जमीन व आबादी भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न न हुआ हो । दर्जनो ग्राम पंचायतो मे ग्राम सभा की वेश कीमती जमीन के लेकर खूनी संघर्ष भी हो चुके है । जबकि सरकौडा, प्रतापपुर, देवलपुर, गंजेहडी, सोहगौली, बेला पश्चिम, कुडवार, अगई, धारुपुर, रवनिया पश्चिम, भगवानपुर बहुवरा, तथा नरोत्त्तम आदि ग्राम पंचायतो में बजंर परती बचत व आबादी भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद तूल पकडता जा रहा है जो किसी भी समय खूनी संघर्ष का रुप ले सकता है ।
सूत्रो के अनुसार प्रतापपुर, धरावां, गंजेहडी, हरखपुर, भण्डरा, नौगवांतीर, एवं हरखपुर ग्राम पंचायतो मे दबंगो के दबंगयी से त्रस्त कई परिवार पलायन कर गये और कुछ पलायन करने के प्रयास मे है । दिनो दिन बढते भूमि विवाद शासन प्रशासन दोनो के लिये चुनौती बनती जा रही है । ज्ञातव्य हो कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्य मंत्रित्व काल मे गांवो की हकीकत जानते हुए हकबन्दी प्रव्रिहृया लागू करने की पहल की परन्तु सपा बसपा मे टकराव के चलते सपा सरकार ज्यादा दिन तक स्थिर न रहने से सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के सपने अधूरे रह गये । अब जबकि प्रदेश मे पूर्ण बहुमत की सपा सरकार है और महत्वा कांक्षी मुलायम सिंह यादव के युवा लाडले अखिलेश यादव मुख्य मंत्री है वे अपने पिता के अधूरे सपने पूर्ण करने में कितना सफल होगें इन्ही बातो को लेकर क्षेत्र मे चर्चाओं की बाजार गर्म है जिन्हे मिशन २०१४ मे अपनी योग्यता की अग्नि परीक्षा देनी है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 July 2013 by admin
जनपद में पुलिस और दबंगो के गठजोड ने अब शरीफो और सम्मानित जनो का जीना दूभर कर दिया है । आखिर मुख्यमंत्री की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो पुलिस उत्पीडन को नही रोक पा रहे है ।
गौरतलब हो कि जनपद मे तमाम ऐसे वाकिये आये दिन अखबारो मे छपे रहते है जिसमें कोतवाली नगर की पुलिस की दबंगो, भूमाफियाओं, अराजकतत्वो को खुला सहयोग कर अपने पद ओहदे को नजरंदाज कर शरीफो के खिलाफ प्रथम सूचना दर्ज कर उत्पीडित करने की कोशिश की फिर भी नगर कोतवाली के जिम्मेदारो की कार्यशैली को पुलिस अधिक्षक, डी.आई.जी. आदि ने नजरंदाज कर दिया ।
कभी पत्रकार की पिटाई तो कभी चेयरमैन के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे गम्भीर धाराओं का मुकदमा तो कभी आयकरदाता ठेकेदार के पूरे परिवार के खिलाफ एक गैर जनपदीय अपराधी के कहने पर गंभीर धाराओं का मुकदमा । अब एक ऐसा ही मामला नगर के सिरवारा रोड मुहल्ले का सामने आया है । एक कुख्यात नर्सिंग होम के दबंग अतिक्रमणकारी मालिक द्वारा पालिका द्वारा निर्मित १२ फिट की सडक और सार्वजनिक नाली को जबरन लोहे का गेट लगाकर दबंगई से बंद कर दिया गया । यही नही इस दबंग नर्सिग होम मालिक ने अपने निजी उपयोग के लिए दो जहर उगलते जनरेटर भी बीच रास्ते मे रख लिये वही अपने पडोसी प्रोफेसर और सरकारी महिला चिकित्सक की खिडकी में जबरिया जहरीला धुआं फेकने वाले जनरेटर का पाईप भी लगा दिया ।
बोलने पर आये दिन इन शरीफ और पढे लिये डाक्टर दम्पति को अराजक तत्वो से धमकी भी दिलवाया जा रहा है यहां तक तो ठीक इस दबंग ने अब नगर कोतवाली को भी अपने साथ मिला कर बीते दिन फर्जी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर उत्पीडन शुरु करा दिया है । और तो और इस दबंग नर्सिग होम संचालक ने जनपद के कुछ नामचीन बडे अखबारो को भी अपनी इन मनगढंत कहानी से गुमराह कर प्रोफेसर साहब और सम्मानित चिकित्सक के खिलाफ खबर छपवा कर बदनाम करने की कोशिश की ।
आपको बता दे कि यह वही नर्सिंग होम है जो पूर्व में एक अविवाहित किशोरी के बच्चे को अवैध रुप से प्रसव कराने और बेचने मे चर्चित रहा है । इसके संचालक का आम लोगो से कहना है कि हम पुलिस पत्रकार और वकील सभी को पैसे से खरीदने का दम रखते है हम पैसे से चाहे हरिजन एक्ट लगवा दे चाहे हत्या जैसे संगीन जुर्म मे फंसवा दे नगर कोतवाली हमारी है हर एक सिपाही व दरोगा हमारे दरबार मे हुकुम बजाते है हमारे परिजन भी सी.ओ. है हम शरीफ को अपराधी और अपराधी को शरीफ पैसे से मीडिया से कभी भी बनवा सकते है ।
आखिर पूर्व में १६ मई २०१३ को डी.एम. ने इस दबंग की जांच का आदेश दिया अधिशाषी अधिकारी न.पा. ने अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई, विनियमित क्षेत्र नियंत्रक ने २ फरवरी १३ को धारा १५(२) उ०प्र० नि.का.वि. अधिनियम १९५८ के अन्तर्गत एक मेमो दिया मगर यह पैसे का कमाल है कि आज तक न अतिक्रमण हटा न जनरेटर हटा अब पुलिस प्रोफेसर के खिलाफ कपोल कल्पित हरिजन एक्ट तथा महिला के केवल एक आंख मे केमिकल फेकने का मुकदमा दर्ज कर प्रोफेसर को अपराधी बनाना चाहती है । मामला अब सपा नेत्री व महिला आयोग उपाध्यक्ष के अदालत मे चला गया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 July 2013 by admin
जिले मे एक सप्ताह पूर्व ये हो रही मूसला धार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है वही धम्मौर थाना क्षेत्र के मझना गांव में भोर मे कच्ची दीवाल ढहने से वृद्ध समेत कई पशुओं की मृत्यु हो गयी घटना की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार धम्मौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मझना गावं निवासी हीरा सिंह ६५ वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह घर की कच्ची दीवाल तेज मुसलाधार बारिश के चलते ढहजाने से उसमें बंधी गाय व भैंस की घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा वृद्ध को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com